Thursday , November 21 2024

देश

‘हम PoK को भी साथ लेकर चलना चाहते हैं’, CM योगी के बंटेंगे नहीं तो कटेंगे नहीं नारे पर बोली कंगना

मुंबई:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे नहीं तो कटेंगे नहीं वाले बयान को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मच गई। सीएम योगी के इस नारे पर भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे एकता का आह्वान बताया और कहा कि बचपन से ही सिखाया गया कि एकता में बल होता है। कंगना ने आगे कहा कि उनकी पार्टी पीओके को भी साथ लेकर चलना चाहती है।

बंटेंगे नहीं तो कटेंगे वाले नारे पर कंगना ने दी प्रतिक्रिया
भाजपा नेता कंगना रनौत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “यह एकता का आह्वान है। हमें बचपन में सिखाया गया था कि एकता में बल है। अगर हम साथ हैं तो हम सुरक्षित हैं। अगर हम बंटेंगे तो कट जाएंगे। हमारी पार्टी एक सनातनी पार्टी है। हमारी पार्टी पीओके को भी साथ लेकर चलना चाहती है। यहां विपक्ष की फूट डालने की साजिश नाकाम हो रही है।”

महाराष्ट्र में एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव
बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।

‘बंटेंगे नहीं तो कटेंगे नहीं नारों से लोगों को भड़काया नहीं जा सकता’, राज बब्बर का BJP पर वार

मुंबई:महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को अब एक सप्ताह से भी कम समय शेष रह गया है। इस को लेकर राज्य में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों को वोट जिहाद और बंटेंगे तो कटेंगे जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ हैं वाले नारे पर भी कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें समझ आ गया है कि महाराष्ट्र के लोगों को कोई अलग नहीं कर सकता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा, “महाराष्ट्र के लोग हमेशा से एक हैं। उन्हें वोट जिहाद और बंटेंगे तो कटेंगे जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता है। जब देश का कोई नागरिक रोजी-रोटी के लिए मुंबई आता है तो कोई उससे उसकी जाति या धर्म के बारे में नहीं पूछता है।”

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का भाजपा पर निशाना
राज बब्बर ने बताया कि लोकसभा में भाजपा की सीटें कम करने में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने अहम भूमिका निभाई। अजित पवार और अशोक चह्वाण का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वोट जिहाद और बटेंगे तो कटेंगे जैसे नारों का विरोध उन लोगों ने भी किया जिन्होंने खुद को विपक्ष से अलग कर महायुति में शामिल हो गए थे। यहां तक कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी कहना पड़ा कि (उनके उत्तर प्रदेश समकक्ष) योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र का नहीं, बल्कि बांग्लादेश के विकास का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र के खिलाफ है।

बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।

अखिलेश बोले वस्त्रों से योगी हैं सीएम, विचारों से नहीं, सीएम ने कहा- दुष्कर्मियों के साथ खड़ी है सपा

लखनऊ:  उप चुनाव में करहल से सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घिरोर के चापरी मैदान पर जनसभा को संबोधित किया। उनके निशाने पर सीएम योगी और भाजपा रही। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ केवल वस्त्रों से योगी हैं, विचारों से नहीं। कहा कि सपा की जनसभा में उमड़ी जनता को देखकर अब योगी योग ही करेंगे। उन्होंने सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाकर नेताजी का सपना पूरा करने की बात कही।

पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उप चुनाव हो रहा है, लेकिन सरकार ने मान लिया है कि वे ये चुनाव नहीं जीतेंगे। इस बार सपा सौ प्रतिशत सीटें जीत रही है। उन्होंने कहा कि जीत का ये चुनाव ऐसा हो गया है कि भाजपा के लोग अब पीडीए की जगह डीएपी भी नहीं पढ़ पा रहे हैं। किसानों को आज डीएपी की आपूर्ति सरकार नहीं कर पा रही है। जिन सीटों पर चुनाव हैं, वहां थोड़ी बहुत डीएपी भेजी जा रही है, लेकिन करहल में बिल्कुल डीएपी नहीं भेजी जा रही है।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले पीडीए का फुल फॉर्म बताते थे अब वे डीएपी का भी फुल फॉर्म बता दें। खाद की बोरी का वजन कम करने पर तंज कसते हुए कहा कि पहले भाजपा सरकार बोरी में चोरी करती थी, लेकिन अब बोरी ही गायब कर दी है। पूर्व सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि डीएपी की आपूर्ति इसलिए नहीं की जा रही है ताकि बाद में उद्योगपति मित्रों से मिलकर बाहर से अनाज मंगाकर मोटा मुनाफा कमा सकें।

बरनाहल में प्रस्तावित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा पर भी अखिलेश ने भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम को जब पता चला कि जनसभा में कोई नहीं है तो उन्होंने सभा निरस्त कर दी। कहा कि सीएम योगी बारूद की सुरंग खोद रहे हैं और उनके अपने उनकी कुर्सी छीनने के लिए सुरंग खोद रहे हैं।

यूपी में बड़ा सड़क हादसा, बिजनौर में कार ने ऑटो को मारी टक्कर; दूल्हा-दुल्हन समेत सात की मौत

बिजनौर:  उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।

जानकारी के अनुसार, बिजनौर जिले के थाना धामपुर के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ है। घने कोहरे के कारण कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, इनमें दूल्हा और दुल्हन शामिल हैं। मृतक धामपुर के गांव तीबड़ी के रहने वाले हैं।

हादसे में चार पुरुष, दो महिलाएं और एक लड़की की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन के साथ दूल्हे की मौसी, दूल्हे का भाई, ऑटो ड्राइवर समेत सात लोग शामिल हैं। हादसे का शिकार हुआ परिवार बिहार से निकाह करके मुरादाबाद आया था। वहां से घर आने के लिए ऑटो बुक किया था।

जैसे ही ऑटो हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास पहुंचा। कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गांव के प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि धामपुर थाना इलाके के गांव तीबड़ी निवासी खुर्शीद अंसारी अपने पुत्र विशाल (25) का बिहार से खुशी (22) के साथ निकाह कर लाया था। वह मुरादाबाद से ऑटो से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान ऑटो में कुल सात लोग सवार थे, जैसे ही वह फायर स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रही क्रेटा कार ने ऑटो को टक्कर मार दी ।

ऑटो भीषण टक्कर के बाद सामने खड़े बिजली के पोल से टकरा गया। जिसकी वजह से ऑटो में सवार सातों लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब क्रेटा कार चालक घने कोहरे में ओवरटेक कर रहा था।

इन लोगों की हुई सड़क हादसे में मौत
गांव के प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि मृतकों में खुर्शीद (65) पुत्र सद्दीक, दूल्हा विशाल(25) पुत्र खुर्शीद, दुल्हन खुशी (22), हल्दौर थाना इलाके के गांव खारी निवासी मृतक खुर्शीद के साढ़ू मुमताज(32), साली रूबी (28) पत्नी मुमताज, बुशरा(11) पुत्री मुमताज, जिला मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के गांव कासमपुर निवासी ऑटो चालक अजब सिंह (45) पुत्र धर्मपाल सिंह शामिल हैं। इन सभी की सड़क हादसे में मौत हुई है। बताया गया कि सड़क दुर्घटना में आरोपी कार चालक शेरकोट के कोटरा मोहल्ला निवासी अमन पुत्र इमरान, सुहेल पुत्र हबीब अली घायल हुए हैं। दोनों घायलों का नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

एम योगी ने बिजनौर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

अहमदाबाद की 21 मंजिला आवासीय इमारत में लगी आग; एक बुजुर्ग महिला की मौत, 22 लोग अस्पताल में भर्ती

अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद के बोपल इलाके में बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस दौरान 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बोपल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 21 मंजिला ‘इस्कॉन प्लेटिना’ इमारत की आठवीं मंजिल पर शुक्रवार रात करीब 10.40 बजे आग लग गई। आग जल्द ही इमारत की 21वीं मंजिल तक फैल गई।

अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि इमारत से 200 से अधिक निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग बुझाने के लिए कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि इमारत की आठवीं मंजिल पर ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी, लेकिन वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुजुर्ग महिला मिलाबेन शाह ने दम तोड़ दिया। शनिवार तड़के 3.40 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा।

श्रद्धा वाकर का बदला लेना चाहता था बाबा सिद्दीकी केस का मास्टरमाइंड; कोर्ट की रेकी भी की थी

सूत्रों के अनुसार, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टरमाइंड और वांछित आरोपी शुभम लोनकर ने कथित तौर पर श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी अफताब पूनावाला की हत्या की योजना बनाई थी। सूत्रों ने बताया कि, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित तौर पर जुड़े शुभम लोनकर ने 2022 में दिल्ली के साकेत कोर्ट में अफताब पूनावाला की हत्या करने के लिए एक महीने तक रेकी की थी।

तिहाड़ जेल नंबर 4 में बंद है अफताब पूनावाला
बता दें कि महाराष्ट्र के वसई की रहने वाली श्रद्धा वाकर की हत्या का आरोपी अफताब पूनावाला जो मौजूदा समय में तिहाड़ जेल नंबर 4 में बंद है। जानकारी के मुताबिक लॉरेंस के गुर्गों ने अफताब पूनावाला को खत्म करने के लिए एक महीने तक लगातार रेकी की, लेकिन दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के सामने यह योजना विफल हो गई।

मुंबई से दिल्ली बुलाया गया था शुभम लोनकर
सूत्रों ने बताया कि अफताब को खत्म करने के लिए शुभम लोनकर को मुंबई से दिल्ली बुलाया गया था और उसने एक महीने तक साकेत इलाके में रेकी की। शुभम लोनकर वर्ष 2022 में गिरफ्तारी के बाद से ही अफताब की कोर्ट में पेशी के दौरान दो शूटरों के साथ कोर्ट के आसपास मौका तलाश रहा था।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
इस बीच, शुक्रवार को तिहाड़ जेल प्रशासन ने मीडिया रिपोर्ट्स पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अफताब पूनावाला के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी। इससे पहले बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार शिव कुमार गौतम ने कथित तौर पर पुलिस के सामने एक खौफनाक बयान दिया, जिसमें उसने अफताब पूनावाला की हत्या करने की मंशा जताई थी। साथ ही, सूत्रों ने पुष्टि की है कि अफताब अब लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर है, जो जेल के भीतर उसकी हत्या की साजिश रच रहा है। इसके बाद से जेल अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं।

सरकार ने निजी विधेयक पर चर्चा को दी मंजूरी, स्वतंत्र मीडिया के लिए प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव

नई दिल्ली:राज्यसभा की ओर से एक निजी सदस्य विधेयक पर विचार करने के लिए मंजूरी दी है, जो देश में मीडिया सेवाओं के लिए एक स्वतंत्र प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव करता है। इस विधेयक को भारतीय मीडिया सेवा (विनियमन और लाइसेंसिंग) विधेयक 2024 कहा जा रहा है। इस विधेयक को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद वी. शिवदासन ने पेश किया है। उच्च सदन के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक, यह विधेयक एक स्वतंत्र निकाय ‘भारतीय मीडिया सेवा बोर्ड’ बनाने की बात करता है, जिसका काम मीडिया सेवाओं का नियमन और लाइसेंस जारी करना होगा। इस बोर्ड का मकसद देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया सेवाओं को बढ़ावा देना होगा। विधेयक के मुताबिक, कानून बनने के बाद केंद्र सरकार को छह महीने के भीतर इस बोर्ड स्थापित करना होगा। इस बोर्ड को मीडिया सेवाओं की देखरेख करने के लिए धन भी मुहैया किया जाएगा।

इस विधेयक को लेकर शिवदासन ने कहा, स्वतंत्र मीडिया लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह जनता तक निष्पक्ष जानकारी पहुंचाता है। उन्होंने कहा, ‘जब मीडिया लाइसेंस का अधिकार सरकार या प्रशासन के पास होता है, तो यह मीडिया को डराता है और मीडिया सरकार की आलोचना नहीं कर पाता। इसलिए एक स्वतंत्र और स्वायत्त निकाय की जरूरत है, जो मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने की आजादी दे और बिना किसी दबाव के लाइसेंस जारी और कर सके।’

‘यौन तस्करी के पीड़ितों के लिए मजबूत पुनर्वास ढांचे की कमी’, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यौन तस्करी के पीड़ितों के लिए एक मजबूत पुनर्वास ढांचे की कमी है। शीर्ष कोर्ट ने केंद्र से इस मामले पर विचार करने को कहा है और एक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है। जस्टिस जे.बी.पारदीवाला और जस्टिस पंकज मिथल की पीठ ने कहा, मानव और यौन तस्करी ऐसे अपराध हैं, जो लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हैं और उनके जीवन, स्वतंत्रता और व्यक्तिगत सुरक्षा का हनन करते हैं। खासतौर पर महिलाएं और बच्चे ऐसे अपराधों के शिकार होते हैं।

शीर्ष कोर्ट ने कहा, यौन तस्करी के पीड़ितों को शारीरिक और मानसिक रूप से कई प्रकार के नुकसान और हिंसा को सहना पड़ता है। उन्हें जानलेवा चोटें और यौन संचारित रोगों जैसी बीमारियों का शिकार होने का खतरा रहता है। कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसे पीड़ितों को चिंता, पीटीएसडी (पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर), अवसाद और नशे की आदत जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इन पीड़ितं को लगातार डॉक्टरों और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद की जरूरत हो सकती है।

पीठ ने कहा, समाज से बहिष्कार और अलगाव भी इन अपराधों से जुड़ा है। जो लोग तस्करी का शिकार होते हैं, उन्हें अक्सर अपने परिवार और समाज से अलग कर दिया जाता है, क्योंकि स माज उन पर शर्म और दोष का ठीकरा फोड़ता है। कोर्ट ने कहा यह अपराध पीड़ित को और अधिक अलग-थलग और समाज से दूर कर देता है। इसके अलावा, यह अपराध पीड़ित के आगे की शिक्षा और विकास की राह में भी गंभीर रुकावट डालता है।

‘प्रधानमंत्री मोदी वक्फ अधिनियम में करेंगे संशोधन’, विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा दावा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे नेताओं के विरोध के बावजूद वक्फ अधिनियम में संशोधन करेंगे। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के उमरखेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी वक्फ बोर्ड कानून बदलना चाहते हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे, शरद पवार और सुप्रिया सुले इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा, उद्धव जी, ध्यान से सुनिए, आप सभी जितना चाहें विरोध कर सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी वक्फ अधिनियम में संशोधन करेंगे।

महाराष्ट्र में ‘पांडव’ और ‘कौरव’ के बीच लड़ाई
अमित शाह ने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में दो खेमे हैं, एक ‘पांडव’ जिसका प्रतिनिधित्व भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति कर रही है और दूसरा ‘कौरव’ जिसका प्रतिनिधित्व महा विकास अघाड़ी कर रही है। उद्धव ठाकरे का दावा है कि उनकी शिवसेना असली है। क्या असली शिवसेना औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने के खिलाफ जा सकती है? क्या असली शिवसेना अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने के खिलाफ जा सकती है? असली शिवसेना भाजपा के साथ खड़ी है।

कांग्रेस ने अपने वादे पूरे नहीं किए- शाह
उन्होंने आगे कहा, ‘राहुल बाबा कहते थे कि उनकी सरकार लोगों के खातों में तुरंत पैसे जमा करेगी। आप हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना में अपने वादे पूरे नहीं कर पाए। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने वादा किया है कि लड़की बहन योजना के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और दुनिया की कोई भी ताकत इसे हमसे नहीं छीन सकती।

राहुल गांधी को दी चुनौती
वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वीर सावरकर और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के बारे में ‘अच्छे’ शब्द बोलने की चुनौती दी। अमित शाह ने हिंगोली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘उद्धव जी, अगर आपमें हिम्मत है तो राहुल बाबा से वीर सावरकर और बालासाहेब के बारे में दो अच्छे शब्द बोलवाएं। अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा की कांग्रेस पार्टी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। राहुल बाबा, ध्यान से सुनिए, आप ही नहीं, आपकी चौथी पीढ़ी भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती।

उद्योग विभाग के सचिव ने कहा- झारखंड को आगे बढ़ाने में केंद्र से मिला पूरा सहयोग

नई दिल्ली:  इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 में झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया है। हमारे संवाददाता ने झारखंड के उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात कर यह जानने की कोशिश की कि कोयले और स्टील की खान कहे जाने वाले इस राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और आदिवासियों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए क्या किया जा रहा है। प्रस्तुत है वार्ता के प्रमुख अंश-

प्रश्न- जितेंद्र कुमार सिंह जी, अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया है। यहां से आपको क्या उम्मीदें हैं?

उत्तर- अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने से हम बहुत उत्साहित हैं। यह वैश्विक स्तर पर पहुंच बनाने के लिए बहुत बड़ा मंच है। यहां आने के बाद हम पूरी दुनिया से आने वाले पर्यटकों, निवेशकों और उद्यमियों के सामने झारखंड की ऐसी तस्वीर पेश कर सकते हैं जो उन्हें हमारे यहां (झारखंड में) निवेश के लिए प्रेरित करे। हम लोगों को यह भी बताना चाहते हैं कि झारखंड अब बहुत बदल गया है। यहां देश और दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से अनेक कंपनियां काम कर रही हैं, उत्पादन कर लाभ कमा रही हैं। अन्य निवेशकों को भी झारखंड आकर निवेश कर लाभ कमाना चाहिए।

प्रश्न- आप निवेशकों को अपने यहां बुला रहे हैं। झारखंड में निवेश के लिए क्या अवसर हैं?

उत्तर- देखिए, झारखंड को प्रकृति का उपहार मिला हुआ है। हमारे यहां पूरे देश का लगभग 40 प्रतिशत प्राकृतिक सोर्स उपलब्ध है। 30 प्राकृतिक मिनरल हमारे यहां है। कोयला उत्पादन में हम देश में नंबर एक पर हैं, आयरन में नंबर दो पर हैं। देश का 25 प्रतिशत स्टील झारखंड से ही पैदा हो रहा है। स्टील उपलब्धता के कारण आठ से ज्यादा बड़ी ऑटो इंडस्ट्री हमारे यहां काम कर रही हैं। भौगोलिक स्थिति निवेश के लिए बहुत बेहतर है। देश के पूर्वी हिस्से में बसे इस राज्य में निवेश करने से उद्यमी अपने उत्पादों को देश के किसी भी कोने तक पहुंचा सकते हैं। हमारे यहां से 33 राष्ट्रीय राजमार्ग गुजर रहे हैं। रेलवे और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की कोई समस्या नहीं रह गई है। ऐसे में निवेश की दृष्टि से झारखंड सबसे बेहतर राज्य हैं। टाटा की तरह दूसरे उद्योगपति भी हमारे यहां आकर देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।

प्रश्न- क्या आप निवेशकों को यह भरोसा दिलाते हैं कि उन्हें झारखंड में लालफीताशाही का सामना नहीं करना पड़ेगा?

उत्तर- लालफीताशाही अब गुजरे जमाने की बात है। अब राज्य आगे बढ़कर निवेशकों का स्वागत कर रहे हैं। हमने अलग-अलग क्लस्टर बनाकर लोगों को निवेश के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराए हैं। सभी आवश्यक क्षेत्रों में नियमों में विशेष बदलाव कर निवेशकों को सहूलियत दी जा रही है। हम मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भी लगातार काम कर रहे हैं। अब झारखंड में आईआईएम, आईआईटी और अन्य संस्थानों के जरिए नए-नए युवाओं को अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। इससे हमारे यहां निवेश की बेहतर परिस्थितियां बन रही हैं। इसका लाभ झारखंड के साथ-साथ पूरे देश को मिल रहा है।