Saturday , November 23 2024

देश

भारत दौरे पर आज स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बारेस ने एस जयशंकर से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई वार्ता

स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरस ब्यूनो  बुधवार को भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली पहुंचने पर स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरस का स्वागत किया। औपचारिक मुलाकात के पहले जयशंकर ने अल्बारेस का स्वागत किया।

दोनों नेताओं की बैठक के बाद जयशंकर ने कहा कि हमने भारत-प्रशांत, यूक्रेस जंग, अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया और उत्तरी अफ्रीका के हालात पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने बहुराष्ट्रीय मंचों पर मिलकर काम करने पर भी सहमति जताई।

विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा कि उन्होंने “भारत-प्रशांत, यूक्रेन संघर्ष, अफगानिस्तान, उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण एशिया पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बहुपक्षीय मंचों पर मिलकर काम करने पर सहमत हुए।

आत्मनिर्भरता और लचीली आपूर्ति व्यवस्था का समर्थन करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्पेन के विदेश मंत्री का नई दिल्ली में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। आज की हमारी चर्चा हमारी साझेदारी को आगे ले जाएगी।

CM केजरीवाल और भगवंत मान ने आम जनता को दी बड़ी राहत, वॉल्वो बसों को दिखाई हरी झंडी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बुधवार दोपहर को जालंधर से दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने वाली सरकारी वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखाई। इसके उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचे और उसके बाद सड़क मार्ग से शहीद-ए-आजम अंतरराज्यीय बस स्टैंड पहुंच गए हैं।

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस सहित अन्य आप नेता ने उनका स्वागत किया।सबसे पहले दोनों नेताओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को पुष्पांजलि दी और उसके बाद डीलक्स वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली के लिए रवाना किया।जालंधर बस स्टैंड के भीतर एक बड़ा मंच बनाया गया है। इस पर अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान के अलावा जालंधर के विधायक व परिवहन मंत्री मौजूद रहे।

टीम दिल्ली व कमिश्नर ने कहा कि फ्लाईओवर बंद नहीं किया जा सकता, खतरा भी अधिक है। फिर पानी की टंकी के पास कार्यक्रम रखा गया लेकिन वहां टंकी की हालत खस्ता होने के कारण वहां से भी हटाकर अब शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पास का स्थान तय किया गया है।

 

अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर बिहार में सड़क पर उतरे नाराज़ नौजवान, बक्सर में ट्रेन पर किया पथराव

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (अग्निपथ योजना) ने बिहार में विरोध शुरू कर दिया है। बिहार में मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बवाल हो गया है.सुबह करीब 9 बजे बड़ी संख्या में युवक बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रैक पर हंगामा करने लगे. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और ट्रैक पर ही बैठ गए. हंगामे के कारण जन शताब्दी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक खड़ी रही.

मुजफ्फरपुर के मादीपुर में टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया गया. इसके अलावा आरा में भी खूब बवाल हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर पहिया भी जाम कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस और जीआरपी के जवान सेना के उम्मीदवारों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती कर लिया जाएगा लेकिन सवाल यह हो रहा है कि दसवीं या बारहवीं पास करके अग्निवीर बने 75 फीसदी युवाओं के पास चार साल बाद क्या विकल्प होगा? भले ही सरकार उन्हें करीब 12 लाख रुपये सेवा निधि देगी लेकिन उन्हें दूसरी नौकरी दिलवाने के लिए सरकार के पास क्या स्कीम है?

लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हैं. बुधवार को सुबह बड़ी संख्या में युवक बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रैक पर हंगामा करने लगे. यहां उन्होंने नारेबाजी की और ट्रैक पर बैठ गए। युवक के हंगामे के कारण जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक वहीं खड़ी रही।

परिवार के सदस्यों के बीच अचल संपत्ति का बंटवारा अब होगा आसान, योगी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने संपत्ति अपनों के नाम करने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. अब प्रदेश में ब्लड रिलेशन में होने वाली रजिस्ट्री पर कोई भी स्टांप शुल्क नहीं देना होगा, मात्र 5 हजार के स्टाम्प पर रजिस्ट्री होगी और 1 हजार प्रोसेसिंग फीस लगेगी.परिवार के सदस्यों के बीच अचल संपत्ति का बंटवारा अब आसान होगा। इसके लिए दान विलेख पर स्टांप शुल्क में छूट दे दी गई है।

स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति बंटवारे की प्रक्रिया को सरल व निर्विवाद बनाने के लिए कैबिनेट में यह प्रस्ताव लाया गया है।

योगी सरकार ने अब अपनों के नाम संपत्ति करने के लिए गिफ्ट डीड (दान विलेख) में 6 हजार रुपये के स्टाम्प पर रजिस्ट्री की सुविधा प्रदान की है. सरकार ने इस कैटेगरी के मुताबिक परिवार के अंदर माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्र वधू, पुत्री-दामाद, सगा भाई-सगी बहन, पुत्र-पुत्री का बेटा-बेटी आएंगे.

सरकार का मानना है कि परिवार का मुखिया अपने जीवनकाल में ही भाई, पुत्री, बहन, पिता, बहू, पुत्र, पौत्री या आर्थिक व शारीरिक रूप से कमजोर सदस्यों को पारिवारिक संपत्ति दान करना या उसका बंटवारा चाहता है, लेकिन स्टांप शुल्क अधिक होने की वजह से रजिस्ट्री से परहेज करता है।

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज बजट पर होगी चर्चा, CM धामी ने कहा-“बजट आम जनता का…”

आज बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बजट पर परिचर्चा शुरू हो गई है।बजट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का बजट आम जनता का उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने वाला है।  विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्तावों में सर्वाधिक सुझाव कृषि को लेकर हुए हैं.

सरकार का फोकस किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का है. 5 लाख 63 हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जा चुके हैं. स्थानीय फसलों को जी आईटैग उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए बजट में 9.75 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

अभी सात रोपवे परियोजनाओं की प्रक्रिया चल रही है। इसके अतिरिक्त 35 नई परियोजनाओं को हम पर्वतमाला परियोजना में लेकर आ रहे हैं। नगरीय निकायों के बजट में लगभग 243 करोड़ और त्रिस्तरीय पंचायतों के बजट में लगभग 190 करोड़ की वृद्धि की गई है।

बजट में पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात 1216 पटवारियों को मोटरसाइकिल दी जाएगी. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जो बजट पेश किया उसमें सरकारी विभागों में नवपरिवर्तन पर सरकार के फोकस की बात कही है. कर्षि क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर भी सरकार का पूरा जोर रहने वाला है. बजट में पूंजीगत परियोजनाओं से राज्य का भविष्य सुनहरा बनाने की झलक है.

 

क्या आज सेना, NDRF और SDRF की टीम निकाल पाएगी राहुल को बाहर, 87 घंटे से चल रहा ऑपरेशन

चांपा जिले के मालखरौदा विकासखंड के पिहरीद गांव में  60 फीट गहरे बोरवेल में फंसे राहुल साहू को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. इसके बाद एंबुलेंस से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है.बच्चे को निकालने सेना, NDRF और SDRF की टीम लगी हुई है। रोबोटिक्स टीम को सफलता नहीं मिलने के बाद ड्रीलिंग मशीनों से खुदाई का काम जारी है।

लगभग 20 फीट का टनल बनाना था, लेकिन भारी पत्थर की वजह से रेस्क्यू काम की गति धीमी हो गई है। बिलासपुर से मंगाई गई छोटी ड्रील मशीन से खुदाई की गई। बोरवेल के गड्ढे के करीब पहुंचने के बाद अब हाथों से खुदाई हो रही है।

एक फीट के आसपास और ड्रीलिंग होनी है। बच्चे की हलचल ने उम्मीद बांध रखी है। कुछ घंटों बाद राहुल के बाहर आने की उम्मीद है।उन्होने वीडियो काॅल से कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से बातचीत कर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया. सीएम ने कहा पूरा प्रशासनिक अमला व रेस्क्यू टीम लगातार मेहनत करती रही, जिसके चलते राहुल सुरक्षित निकलने वाला है. पूरे प्रदेश की भावनाएं पूरी टीम के साथ है.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति पद का चुनाव, लिस्ट में सामने आया J&K के पूर्व CM का नाम

एनसीपी प्रमुख शरद पवार विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के पक्ष में नहीं हैं. शरद पवार ने एनसीपी नेताओं के साथ बैठक में साफ कर दिया कि वे विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं हैं.माना जा रहा था कि पवार इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। कई छोटे-बड़े सियासी दलों ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे हैं।

 एनसीपी के कैबिनेट सदस्यों के साथ पवार ने बैठक की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं दौड़ में नहीं हूं, मैं राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार नहीं बनूंगा।’ खास बात है कि इससे एक दिन पहले ही महाराष्ट्र कांग्रेस ने भी पवार के नाम पर समर्थन जताया था। वहीं, रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने उनसे मुलाकात की थी।

पवार ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद एनसीपी नेताओं से साफ कर दिया कि वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के इच्छुक नहीं हैं. शरद पवार ने कहा, मैं रेस में नहीं हूं. मैं विपक्ष का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं बनूंगा.पवार के इनकार करने की स्थिति में जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के नाम पर विचार किया जा सकता है।

7 हजार फेक ट्विटर अकाउंट के जरिए भारत में हिंसा भड़का रहा पाकिस्तान, जानिए क्या था पाकिस्तानी प्रोपोगेंडा

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी मामले में पाकिस्तान सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद पाकिस्तान ने ट्विटर के जरिए मुल्क में हिंसा फैलाने की साजिश की थी.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के करीब 7 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट फेक न्यूज फैला कर देश में दंगा भड़काने और कराने की साजिश रच रहे थे.जिसमें दावा किया गया है कि इस मसले पर हैशटैग का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर यूजर्स पाकिस्तान से थे।

उनका ‘बॉयकॉट इंडिया’ट्रेंड शुरू करने का ये दावा भ्रामक है. इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व राजदूत अब्दुल बासित ने बीजेपी से निकाले गए नेता नवीन जिंदल को लेकर भी गलत दावा किया.

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस विवाद और हिंसा से जुड़े हैशटैग चल रहे थे. पता करने पर ये बात सामने आई है कि ये ज्यादातर हैशटैग पाकिस्तानी यूजर्स ने किए थे. अलग-अलग देशों के 60,020 नॉन-वेरिफाइड अकाउंट्स थे, जिन्होंने इस मुद्दे पर हैशटैग का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट के मुताबिक 7,100 खाते पाकिस्तान से थे।

AK-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह दोषी करार

पटना की बेऊर जेल में बंद मोकामा के विधायक अनंत कुमार सिंह के खिलाफ चल रहे प्रतिबंधित आधुनिक हथियार एके-47 और हैंड ग्रैनैड बरामदगी मामले में मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज त्रिलोकी दुबे ने मंगलवार को इस केस के फैसले की तारीख तय की थी.

बता दें कि गौरतलब है कि बिहार के बाहुबली विधायक माने जाने वाले अनंत सिंह के खिलाफ चल रहे इस मामले को बिहार सरकार ने विशेष कांड की श्रेणी में रखा था. आरोपी के खिलाफ ट्रायल के लिए विशेष लोक अभियोजक को नियुक्त किया गया था इस मामले का स्पीडी ट्रायल भी चलाया गया और अब फैसला भी आ गया है.
 इस कांड का अनुसंधान बाढ़ अनुमंडल की तत्कालीन ए एसपी लिपी सिंह ने किया था और विधायक अनंत कुमार सिंह और केयर टेकर सुनील राम के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर किया था।मोकामा से विधायक अनंत सिंह इन आरोपों को खार‍िज करत रहे हैं, लेकिन अब इसी मामले में विशेष अदालत ने उन्‍हें दोषी करार दिया है.

4 साल के लिए अब भारतीय सेनाओं में होगी सैनिकों की भर्ती, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ‘अग्निपथ’ स्कीम का ऐलान

भारतीय सेनाओं में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती वाली ‘अग्निपथ’ स्कीम का ऐलान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है। इन युवाओं को सेना में चार साल की नौकरी का मौका दिया जाएगा. रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने यह अग्निपथ योजनाशुरू करने का फैसला किया है.उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं की विश्व की बेहतरीन सेना बनाने के लिए रक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने एक बड़ा फैसला लिया है।

हम अग्निपथ स्कीम ला रहे हैं। इससे भारतीय युवाओं को ‘अग्निवीर’ के तौर पर सेवा का मौका दिया जाएगा। इससे देश की सुरक्षा मजबूत होगी और युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। देश का हर युवा जीवन में सेना की भर्ती का सपना देखता है।

अग्निपथ योजना के तहत, पुरुष और महिला (सेवा की जरूरत होने पर शामिल की जाएंगी) दोनों को अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा. 17.5 से लेकर 21 साल तक के युवा इस सेवा में शामिल होने के लिए योग्य होंगे. वर्तमान में सेना के जो मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही मान्य होंगे. 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा (सैन्य बलों की नियम और शर्तों के अनुसार) अग्निवीर बन सकते हैं.

यही नहीं सेनाओं को भी हाई स्किल रिसोर्स मिल सकेगा। अग्निवीरों के लिए एक अच्छा पे-पैकेज मिलेगा। इसके अलावा एग्जिट के वक्त अच्छी रकम दी जाएगी। इस स्कीम को समझाते हुए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि इस स्कीम से सेनाओं के पास युवा शक्ति होगी। इससे फिटनेस का लेवल और बेहतर हो सकेगा। फिलहाल भारत की सेनाओं की औसत आयु 32 वर्ष है।