Saturday , November 23 2024

देश

PM Cares for Children योजना के तहत पीएम मोदी ने अनाथ बच्चों के बैंक खातों में भेजी छात्रवृत्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को जारी किया।इस योजना के तहत अनाथ बच्चों के बैंक खातों में पीएम केयर्स फंड से छात्रवृत्ति भेजी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सरकार अनाथ बच्चों के साथ है। हम बच्चों की हर तरह से मदद करेंगे।अगर किसी को प्रॉफेशनल कोर्स के लिए, हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन चाहिए होगा, तो पीएम केयर्स उसमें भी मदद करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन्स, कोरोना प्रभावित बच्चों की मुश्किलें कम करने का एक छोटा सा प्रयास है। यह इस बात का भी प्रतिबिंब है कि हर देशवासी पूरी संवेदनशीलता से आपके साथ है।

रोजमर्रा की दूसरी जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं के माध्यम से उनके लिए 4 हजार रुपए हर महीने की व्यवस्था भी की गई है। ऐसे बच्चे जब अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करेंगे, तो आगे भविष्य के सपनों के लिए और भी पैसों की जरूरत होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन्स, कोरोना प्रभावित बच्चों की मुश्किलें कम करने का एक छोटा सा प्रयास है। यह इस बात का भी प्रतिबिंब है कि हर देशवासी पूरी संवेदनशीलता से आपके साथ है।

तेलंगाना के श्रम मंत्री एम. मल्ला रेड्डी पर हुआ हमला, केसीआर की तारीफ करना पड़ा भारी हुआ ये…

तेलंगाना के श्रम मंत्री एम. मल्ला रेड्डी उस समय बाल-बाल बचे, जब उनके काफिले पर घाटकेसर में एक जनसभा के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया।यह हमला उस वक्त हुए जब मल्ला रेड्डी एक सभा को संबोधित करने के बाद पुलिस की सुरक्षा में वापस लौट रहे थे।

एक अराजनीतिक सामुदायिक बैठक में जा रहे मंत्री के काफिले पर जूते, पत्थर और कुर्सियां ​​फेंकी गईं, जिसके चलते अचानक उन्हें बैठक छोड़नी पड़ी।मंत्री को ‘रेड्डी सिम्हा गर्जना’ की बैठक में कुछ प्रतिभागियों के गुस्से का उस समय सामना करना पड़ा जब उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की प्रशंसा की।

बताया जा रहा है कि तेलंगाना मंत्री ने रविवार को घाटकेसर में एक सार्वजनिक सभा में भाग लिया था। यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक संगठन रेड्डी जागृति द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौरान रेड्डी ने राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की तारीफ करना शुरू की दी, जिससे वहां मौजूद लोग नाराज हो गए और ‘मल्ला रेड्डी डाउन डाउन’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।

 

सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने से किया मना, अंतरराष्ट्रीय स्तर से हैं मर्डर का कनेक्शन

सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने सिंगर की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में मूसेवाला के अंतिम संस्कार में देर हो सकती है.सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पंजाब कांग्रेस के तेवर तल्ख हो गए हैं।

सीबीआई और एनआईए से जांच के कराए जाने की मांग होने लगी है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन के लिए आज कांग्रेसी भी राज्यपाल से मिलेंगे।मूसेवाला के पिता ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग कीसिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर साहिब ने अपने बेटे की हत्या की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग की है।

परिजानों का कहना है कि इस हत्याकांड के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ हुए हैं, इसलिए मामले में एनआईए जांच होनी चाहिए.परिजनों का कहना है कि बीते 9 दिनों से सिद्धू को लगातार सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. लेकिन मूसेवाला ने इस संबंध में न तो जिला पुलिस को कोई शिकायत दी और न ही अपने सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी थी.

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार

पंजाब के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से हर कोई सकते में है. मूसेवाला की हत्या के बाद सियासत गर्म हो गई है।सिंगर पर  मानसा के जवाहर गांव के पास कुछ लोगों ने फायरिंग की थी. गंभीर अवस्था में उन्हें मानसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया वही इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

 पंजाब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वारदात के लिए आप सरकार जिम्मेदार है। गायक की सुरक्षा घटाने का मुद्दा भी स्थानीय कांग्रेस ने उठाया है।उनकी हत्या की खबर से पूरे पंजाब में सनसनी फैल गई.  बीच एक सीसीटीवी (CCTV) वीडियो सामने आया है, जिसमें सिद्दू मूसेवाला की गाड़ी का दो कार पीछा करती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो वारदात के ठीक पहले का है.

सिद्धू के गांव मूसा में गायक के घर के बाहर पुलिस का पहरा है। अपने गांव के नाम से पहचाने जाने वाले पंजाबी गायक की कल मानसा जिले में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी।

मानसा के गांव मूसा में गायक सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।जांच के दौरान जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं उनमें दिखाई दे रहा है कि वारदात से कुछ ही समय पहले मूसेवाला की कार का पीछा हमलावरों की दो गाड़ियां कर रही थीं।

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देकर मुश्किलों में फंसी BJP प्रवक्‍ता नुपूर शर्मा, महाराष्‍ट्र में रजा एकेडमी की श‍िकायत पर FIR

बीजेपी की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता नुपूर शर्मा  की मुश्‍किलें बढ़ती दिख रही हैं। उनके ख‍िलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ये मामला रजा एकेडमी ने दर्ज कराया है। नूपुर शर्मा एक निजी टीवी चैनल की डिबेट में हिस्सा लेने पहुंची थीं।

यह डिबेट वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर थी। आरोप है, उन्होंने इसी दौरान इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की। इसके बाद से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है।

वायरल वीडियों में यह दावा किया गया था कि टीवी शो पर ज्ञानवापी ढांचे पर बहस के दौरान नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद नुपुर को जान से मारने और दुष्कर्म तक की धमकियां भी मिलीं।

दूसरी ओर नुपुर ने वीडियो को गलत और एडिटिड बताया है।दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। 2008 में एवीबीपी की ओर से छात्र संघ चुनाव जीतने वाली एकमात्र उम्मीदवार थीं।

नुपूर पर आरोप है क‍ि उन्‍होंने हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान पैंगबर मोहम्‍मद पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की। धारा 295A, 153A, 505B के तहत केस दर्ज किया गया है।

आज से भारत-बांग्लादेश के बीच शुरू होगी पैसेंजर ट्रेन सर्विस, 2 साल पहले इस वजह से लगी थी रोक

भारत और बांग्लादेश के बीच पैसेंजर ट्रेन 29 मई 2022 से फिर शुरू होने जा रही है. कोविड-19 के प्रसार के खिलाफ एहतियात के तौर पर मार्च 2020 में कोलकाता और बांग्लादेश के शहरों के बीच ट्रेन सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया था।

पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, “भारत और बांग्लादेश दोनों के यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस 29 मई से फिर से शुरू हो जाएंगी.”

इस कदम का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है। एक जून को रेल भवन से भारत और बांग्लादेश के रेल मंत्रियों द्वारा मिताली एक्सप्रेस को डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाने के बाद एनजेपी-ढाका मिताली एक्सप्रेस की सेवाएं शुरू किए जाने की योजना है।

रेलवे अधिकारियों ने ये भी बताया कि मिताली एक्सप्रेस, भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली तीसरी ट्रेन सेवा, 1 जून को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए शुरू होने वाली है.  इन ट्रेनों में सफर के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है.

पीएम मोदी ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को दी बड़ी सौगात व सौपेंगे हेल्थ कार्ड की पासबुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 30 मई को कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत लाभ एवं सेवाएं देंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअली इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।इस दौरान आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हेल्थ कार्ड की पासबुक बच्चों को सौंपी जाएगी।

 इस योजना के लिए जिला बाल संरक्षण इकाइयों और नागरिक समाज के सदस्यों की सहायता से उपायुक्तों द्वारा बच्चों की पहचान की गई है। इन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु के कारण का उचित सत्यापन के बाद पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन पोर्टल पर विवरण अपलोड किया गया था।योजना के तहत दिए जाने वाले दस लाख रुपये बच्चों के खातों में किस्तों में डाले जाएंगे। हर उम्र व कक्षा के अनुसार किस्त तय की गई है।

इस कार्यक्रम में अंबाला से हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और जींद से महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा वर्चुअली जुड़ेंगी।इन बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना और 23 वर्ष की आयु तक वित्तीय सहायता के साथ आत्मनिर्भर बनाना है।

यूपी में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत 11 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए है। जिसमें 11 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है।बुलंदशहर, देवरिया, अम्बेडकरनगर, कानपुर आउटर, हमीरपुर, मैनपुरी और रायबरेली में नए पुलिस कप्तान की तैनाती की गई है।

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट, श्लोक कुमार को एसएसपी बुलंदशहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आलोक प्रियदर्शी को एसपी रायबरेली, अजीत कुमार सिन्हा को एसपी अंबेडकर नगर, तेज स्वरूप सिंह को एसपी कानपुर आउटर का जिम्मा दिया गया है., IPS अफसर संकल्प शर्मा एसपी देवरिया बने। शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बने। अशोक कुमार राय एसपी संबद्ध पुलिस मुख्यालय बनाए गए।

पुलिस मुख्यालय पर एसपी तेज कुमार स्वरूप अब कानपुर आउटर के एसपी होंगे। एसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन पा चुके श्रीपति मिश्रा का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें पीएसी मुख्यालय पर डीआईजी के पद पर तैनाती दी गई है।

 

Jamiat Ulema-e-Hind: जमीयत ने किया एलान-“कॉमन सिविल कोड किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं होगा”

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की मीटिंग में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। आज जलसे के दौरान कई अहम प्रस्ताव पेश किए गए. प्रस्ताव में कहा गया कि समान नागरिक संहिता लागू करने को मूल संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने की कोशिशों की जा रही है.

मुस्लिम पर्सनल लॉ में शामिल शादी, तलाक, खुला (बीवी की मांग पर तलाक), विरासत आदि के नियम-कानून किसी समाज, समूह या व्यक्ति के बनाए नहीं हैं. नमाज, रोजा, हज की तरह ये भी मजहबी आदेशों का हिस्सा है. जो पवित्र कुरान और हदीसों से लिए गए हैं.

जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा कि देश में नकारात्मक राजनीति के अवसर निकाले जा रहे हैं। मंदिर-मस्जिद के विवाद से देश की शांति को नुकसान होगा। सबको साथ लेकर चलने से ही राष्ट्र निर्माण होगा।

अनेक राज्यों में सत्तारूढ़ लोग पर्सनल लॉ को खत्म करने की मंशा से ‘समान नागरिक संहिता क़ानून’ लागू करने की बात कर रहे हैं  संविधान व पिछली सरकारों के आश्वासनों और वादों को दरकिनार कर के देश के संविधान की सच्ची भावना की अनदेखी करना चाहते हैं. निचली अदालतों ने बाबरी मस्जिद के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की भी अनदेखी की है.

चारधाम यात्रा, स्टार्टअप सहित इन मुद्दों पर आज पीएम मोदी ने की मन की बात कार्यक्रम में विशेष चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में स्टार्टअप की संख्या लगातार बढ़ रही है।साथ ही कहा कि आगे स्टार्टअप से नई उड़ान देखने को मिलेगी.

मन की बात में पीएम मोदी ने चार धाम यात्रा का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा केदारनाथ में फैलाई जा रही गंदगी से श्रद्धालु दुखी हैं. कई लोगों ने गंदगी के ढेर के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. हम पवित्र यात्रा में जाएं वहां गंदगी का ढेर हो, ये ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि देश में स्टार्टअप की संख्या लगातार बढ़ रही है। वैश्विक महामारी के समय में भी देश में स्टार्टअप की संख्या बढ़ी है। देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के पार जा चुकी है।

उत्तराखंड के जोशीमठ की कल्पना का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि, कल्पना आज अपनी मेहनत से हम सबके लिए एक उदाहरण बन गई है. वो पहले टीवी से पीड़ित रही तीसरी कक्षा में उसकी आंखों की रोशनी भी चली गई. कल्पना ने कर्नाटक में अपनी 10वीं की परीक्षा पास की है. उन्होंने 3 महीने में कन्नड़ भाषा सीखी और 92 अंक प्राप्त किए.