Saturday , November 23 2024

देश

AIMIM प्रवक्ता दानिश कुरैशी को किया गया अरेस्ट, ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर किया था कमेंट

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच AIMIM के नेता रह चुके दानिश कुरैशी को इस मामले पर कमेंट करना भारी पड़ गया है। दानिश कुरैशी ने ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

साइबर क्राइम के सहायक पुलिस आयुक्त जेएम यादव ने मीडिया को बताया कि दानिश कुरैशी नाम के ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट में दानिश कुरैशी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर सवाल उठाया था।

दानिश कुरैशी को IT एक्ट और IPC की धारा 153 A, ओर 295 A के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने की कार्रवाई की है। दानिश कुरेशी की टिप्पणी को लेकर वीएचपी समेत हिन्दू संगठनों ने विरोध कर पुलिस कार्रवाई की की मांग थी।इस पर उन्होंने अभद्र टिप्पणी की।उन्होंने बताया दानिश के खिलाफ दो पुलिस थानों में मामला दर्ज किया गया था।

गुजरात के मोरबी में हुआ बड़ा हादसा, नमक फैक्ट्री की दीवार ढहने से 12 मजदूरों की मौके पर हुई मौत

गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा हुआ है. मोरबी की एक नमक फैक्ट्री में दीवार ढह गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।

दीवार से सटाकर नमक की बोरिया जमाते वक्त यह हादसा हुआ। प्रशासन ने अब तक घटना में 12 लोगों के मौत की पुष्टि की हैं। हालांकि अब भी कई लोगों के मलबे और बोरियों के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं।

इसी दौरान दीवार भरभराकर गिर गई। कई मजदूरों की नमक की बोरियों के नीचे दबने से मौत हुई। दीवार गिरने से मलबे के भीतर करीब 30 मजदूरों के फंसे होने की खबर सामने आई है. हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. हादसे के बाद शासन प्रशासन के आला अफसर घटना स्थळ पर पहुचें हैं.

मायावती ने ज्ञानवापी मामले पर दिया बड़ा बयान कहा-“तीर्थस्थलों को बनाया जा रहा निशाना”

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ज्ञानवापी मामले को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है.लखनऊ में एक बयान जारी करते हुए मायावती ने कहा कि देश में निरंतर बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी ओर आसमान छूती महंगाई आदि से जनता का ध्यान बांटने केलिए भाजपा व इनके सहयोगी संगठनों द्वारा चुन चुन कर खासकर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है।

ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे और कोर्ट में सुनवाई को लेकर मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा के इस षड्यंत्र से सतर्क रहना होगा. धार्मिक भावनाओं को भड़काने से देश का भला नहीं होगा.”

इससे देश में शांति सद्भाव भाईचारा नहीं बल्कि आपसी नफरत और द्वेष की भावना ही पैदा होगी। इसे देश की आम जनता सतर्क रहे। इससे न देश का भला होगा और न ही आम जनता का भला होगा।

ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग का आखिर क्या हैं रहस्य ? शिवलिंग की गहराई नापने के लिए तोड़े जाएंगे तहखाने

Gyanvapi  Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर अब तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं. शिवलिंग मिलने और उसके सील की कार्यवाही पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों ने जोरदार बहस की।

वादी पक्ष के अधिवक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा, जहां शिवलिंग मिला है, वहां भीषण बदबू है और वजू किया गंदा जल जा रहा है। उसके नीचे का हिस्सा दीवारों में चुना गया है। इस स्थल पर बांस-बल्ली व मलबा-पत्थर है।

हिंदू पक्ष की तरफ से सोहनलाल ने कहा कि मस्जिद में बाबा मिल गए, वही बाबा जिनकी नंदी प्रतीक्षा कर रहे थे। सोहनलाल ने मीडिया के सामने कहा कि जैसे ही मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिला, वहां हर-हर महादेव के नारे लगने लगे। लोग खुशी से झूमने लगे। सोहनलाल ने यह भी कहा कि अब पश्चिमी दीवार के पास जो मलबा है, उसकी जांच की मांग उठाई जाएगी।

उसे हटाकर तहखाने की दीवार तोड़कर उस स्थान की भी कमीशन कार्यवाही कराने पर बल दिया। उनका तर्क था कि इससे हकीकत का पता चल जाएगा कि शिवलिंग की गहराई कितनी है।

आज सुबह आकस्मिक निरीक्षण के लिए आरटीओ कार्यालय पहुंचे CM धामी, आरटीओ दिनेश पठोई को किया सस्पेंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार  यानी आज राजधानी देहरादून स्थित आरटीओ कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहाँ 80 फीसदी कर्मचारी अनुपस्थित मिले.

कर्मचारियों को समय पर दफ्तर आने का फरमान सुनाने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह अचानक आरटीओ पहुंचे, जहां 80 फीसदी कर्मचारी डयूटी से नदारद थे।  मुख्यमंत्री ने आरटीओ को सस्पेंड कर दिया।

सीएम के एक्शन से अन्य विभागों में भी हड़कंप है।  कर्मचारियों व अधिकारियों को सख्त हिदायत दी।   आरटीओ के साथ ही एआरटीओ के खिलाफ भी सस्पेंड की कार्रवाई की गई है।

परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नहीं हैं। उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा सुबह दस बजे दफ्तर नहीं पहुंचने वाले कई अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के आदेश किए गए.

बाबरी केस से जुड़े रहे हैं Gyanvapi मस्जिद के तार, 26 साल पहले हुई कार्यवाही में सामने आया था ये सच

ज्ञानवापी परिसर में 26 साल पहले हुई कार्यवाही में हिंदू मंदिरों के भग्नावशेष मिलने का सच सामने आया था। आज मंगलवार को इसपर सुनवाई होनी है.

सुप्रीम कोर्ट में जो जज आज ज्ञानवापी मस्जिद के मामले पर सुनवाई करेंगे वे जज अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस से भी जुड़े रहे थे.न्यायालय में पेश उनकी रिपोर्ट में साफ तौर पर मस्जिद परिसर में प्राचीन मंदिर के भग्नावशेष मिलने का दाव किया गया था। इसके साथ ही परिसर के पूरब तट पर हनुमान प्रतिमा, गंगा व गंगेश्वर मंदिर की भी पुष्टि की गई थी।

इसी रिपोर्ट के आधार पर वर्ष 2019 में न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को रडार तकनीक से सर्वे का आदेश दिया था। हालांकि इस मामले में उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी है।

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ पांच जजों की उस बेंच का हिस्सा थे जिन्होंने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई की थी. इस मामले में फैसला हिंदू साइड के पक्ष में गया था.

 

ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के बाद सामने आई 15 सौ तस्वीरें जिससे सामने आएगा ज्ञानवापी का सच

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में बिताए गए कमीशन की टीम के 12 घंटे बेहद अहम रोल निभाएंगे।सरकारी वकील ने मंगलवार को याचिका दायर करके एक और कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने की मांग की है.

इसके साथ ही वजूखाने और शौचालय को शिफ्ट करने की मांग की गई है.ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक सर्वे का काम चला.तीन दिनों में 12 घंटे से अधिक समय तक चली कार्रवाई में खींची गईं 15 सौ तस्वीरों में ज्ञानवापी का सच दर्ज हो चुका है।

ज्ञानवापी परिसर में चले तीन दिन तक सर्वे के बाद आज इस पूरे मामले की रिपोर्ट को कोर्ट में देना था, मगर रिपोर्ट तैयार नहीं होने की वजह से कोर्ट कमिश्नर आज मियाद बढ़ाने की मांग कर सकते हैं.

हिंदू पक्ष का दावा है कि ज्ञानवापी से ली गई तस्वीरें और वीडियो उनके दावे को और मजबूत करेगा। हालांकि, मुस्लिम पक्ष का दावा है कि वहां कुछ भी नहीं मिला है। 14 से 16 मई तक चली कमीशन की कार्रवाई की शुरुआत ज्ञानवापी परिसर के तहखाने की पश्चिमी दीवार से हुई थी।

अंतिम दिन के सर्वे में वजुखाने के नीचे तक सर्वे की प्रक्रिया के दौरान शिवलिंग मिलने के दावे के बाद अहम मोड़ आ गया है। मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि आज कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी थी उनको आज रिपोर्ट देनी चाहिए.

 

TRAI के सिल्वर जुबली समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने लांच किया 5G टेस्ट बेड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के रजत जयंती समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की।इसके अलावा ये उनके प्रोडक्ट्स, प्रोटोटाइप और सॉल्यूशन को पांचवें जेनरेशन में वैलिडेट करेगा.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने डाक टिकट भी भेजा। इस कार्यक्रम में अन्य लोगों के साथ केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वाशिहानो भी उपस्थित थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में, प्रधान मंत्री मोदी ने IIT मद्रास के नेतृत्व में कुल 8 संस्थानों द्वारा बहु-संस्थागत सहयोग परियोजना के रूप में विकसित 5G परीक्षण बेड का भी शुभारंभ किया। परियोजना में भाग लेने वाले अन्य संगठनों में IIT दिल्ली, IIT हैदराबाद, IIT बॉम्बे, IIT कानपुर, IISc बैंगलोर, सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (SAMEER) और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन वायरलेस टेक्नोलॉजी (CEWiT) शामिल हैं।

आपको बता दें कि ट्राई की स्थापना 1997 में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 1997 के माध्यम से हुई थी. दूरसंचार पर कंट्रोल के लिए इसकी स्थापनी की गई थी.

बड़ी खबर : मथुरा की ईदगाह मस्जिद सील करने की उठी मांग, ज्ञानवापी मामले का दिया हवाला

ज्ञानवापी विवादित ढाँचे में शिवलिंग मिलने के बादवाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के बाद मथुरा के विवादित ईदगाह मस्जिद परिसर को सील करने के लिए अब मथुरा अदालत में याचिका दायर की गई.

इस याचिका में माँग की गई है कि न सिर्फ शाही ईदगाह मस्जिद में सुरक्षा कड़ी की जाए, बल्कि अंदर आने-जाने पर भी रोक लगे और इसके लिए एक विशेष सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जाए।

महेंद्र प्रताप का अगर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अवशेषों के साथ छेड़छाड़ की गई तो इस स्थल का चरित्र बदल जाएगा और फिर इसकी मुक्ति के लिए जो मामला न्यायालय में चल रहा है, उसका कोई आधार ही नहीं रह जाएगा।

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद उस जगह को सील कर दिया गया है, जहां मस्जिद का वजूखाना है. ज्ञानवापी में सीलिंग की कार्यवाही के बाद अब मथुरा के ईदगाह मस्जिद में भी सीलिंग की कार्यवाही करने की मांग की गई है.

जम्मू कश्मीर: राहुल भट्ट की हत्या के मामले में आज गृह मंत्रालय ने बुलाई अहम बैठक

जम्मू कश्मीर के बडगाम में हाल ही में हुई कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बीच गृह मंत्रालय ने मंगलवार को सुरक्षा को लेकर अहम बैठक बुलाई.आज के बैठक में संभावित ड्रोन हमले पर भी चर्चा की गई।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.इस बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा पुलिस महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अलावा सीमा सड़क संगठन के अधिकारी और सैन्य अधिकारी शामिल हुए।

खुद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा समीक्षा पर एक बड़ी बैठक की थी। गृह सचिव ने अर्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में LG जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा, गृह सचिव, IB चीफ, DGP जम्मू कश्मीर, मुख्य सचिव जम्मू कश्मीर, CRPF के डीजी कुलदीप सिंह, BSF के अधिकारी, ITBP के डीजी, DG BRO, सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद हैं. पहलगाम और बालटाल यात्रा मार्गों में जम्मू कश्मीर पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों के 10,000 जवानों (सौ कंपनी) को तैनात किए जाने की संभावना है। इस यात्रा में तीन लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।