Saturday , November 23 2024

देश

कार्ति चिदंबरम की बढ़ी मुश्किलें, 250 चीनियों को 50 लाख रुपये के बदले दिलाया था भारत का वीजा

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम के खिलाफ CBI ने एक नया मामला दर्ज कर लिया है.उन्होंने 50 लाख रुपये की घूस के बदले 250 चीनियों को भारत का वीजा दिलवाने में मदद की।

इस संबंध में सीबीआई ने उनके खिलाफ एक नया केस भी दर्ज कर लिया है। मंगलवार सुबह ही दिल्ली से चेन्नै तक सीबीआई ने कांग्रेस के सीनियर पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति के 7 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इस मामले में सीबीआई टीम ने मंगलवार को कार्ति चिदंबरम के घर और ऑफिस समेत 9 ठिकानों पर छापे मारे. ये छापेमारी चेन्नई, दिल्ली आदि में की गई थी.

मुंबई के तीन ठिकानों, कर्नाटक के एक और पंजाब और ओडिशा के एक-एक ठिकाने पर भी सीबीआई की रेड पड़ी है.सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि चीनी नागरिकों को ये वीजा किस दौरान दिलए गए थे।आरोप है कि कार्ति चिदंबरम ने 260 चीनियों का वीजा बनवाने में मदद के लिए 50 लाख रुपये की घूस हासिल की थी।

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में बारिश ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की मुश्किलें, 800 तीर्थयात्रियों को पांडुकेश्वर बैरियर पर रोका गया

उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा का आगाज हो गया इस बीच भारी बारिश ने चारधाम यात्रा में बाधा पैदा कर दी।मौसम विभाग  ने उत्तरकाशी (गंगोत्री-यमुनोत्री), चमोली (बदरीनाथ) और रुद्रप्रयाग (केदारनाथ) में मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी  .

बदरीनाथ धाम से लेकर जोशीमठ तक भारी बारिश बारिश हो रही है।   बदरीनाथ और लामबगड़ क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश हो रही है। शाम छह बजे से लामबगड़ के समीप खचड़ा नाले में पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ सहित अन्य पर्वतीय स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तेज बारिश भी हो सकती है.

चारधाम यात्रा पर रोजाना लाखों लोग आ रहे हैं. प्रतिदिन लोगों की संख्या बढ़ रही है, इससे यात्रा मार्गों से लेकर चारों धामों में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. जगह-जगह घंटों तक जाम लग रहा है. रुकने तक के लिए लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1,569 नए मामले आए सामने 19 लोगों ने गवाई जान

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,569 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,25,370 हो गई.एक्टिव मरीजों की संख्या 16,400 रह गई है.

देश में 28 दिन बाद दो हजार से कम दैनिक मामले दर्ज हुए हैं.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,260 हो गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 917 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था.

20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे.देश में कोविड-19 के उपचाराधीन ( एक्टिव ) मरीजों की संख्या घटकर 16,400 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है.

ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले के सर्वे पर रोक की मांग वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

बनारस के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानव्यापी मस्जिद के सर्वे पर रोक की मांग वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगी। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी.

निचली कोर्ट व इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर हो रहे मस्जिद के सर्वे को अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने शीर्ष कोर्ट में चुनौती दी है।

याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील हुजेफा अहमदी ने सीजेआई के समक्ष मामले का उल्लेख किया था। इसके बाद प्रधान न्यायाधीश रमण ने इसे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।

ज्ञानवापी विवाद मामले में याचिकाकर्ता अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने ज्ञानवापी में सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है.

ज्ञानवापी मस्जिद कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट  में मस्जिद के सर्वे को चुनौती दी है और इस पर रोक लगाने की मांग की है.

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी अर्जी में कहा है कि 1991 में दाखिल किए गए ऑरिजिनलसूट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही रोक लगा चुका है.

पीठ ने मामले में यथास्थिति प्रदान करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि उसे इस मुद्दे की जानकारी नहीं है, क्योंकि पीठ ने तब कागजात नहीं देखे थे।

 

 

त्रिपुरा के नए सीएम माणिक साहा ने आज नई कैबिनेट का किया गठन, 11 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

त्रिपुरा के नए सीएम माणिक साहा के मुख्यमंत्री बनने के बाद त्रिपुरा के 11 विधायकों ने सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली।इनमें से 9 पुराने चेहरे हैं।  माणिक  साहा त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री बने हैं। वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

 

राज्यपाल एसएन आर्य ने मुख्यमंत्री माणिक साहा, पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राजभवन में एक समारोह में कैबिनेट मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जमातिया पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव की सरकार में फिशरीज मिनिस्टर रह चुके हैं। जमातिया भाजपा के एसटी मोर्चा के दिग्गज नेता हैं। वहीं प्रेम कुमार रियांग आईपीएफटी विधायक हैं। व ह कंचनपुर विधानसभा से चुनकर आए थे। जिश्नु वर्मा उपमुख्यमंत्री के  पद पर बने रहेंगे।

ग्यारह विधायकों में भाजपा के 9 और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के 2 विधायकों ने त्रिपुरा के कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली। इससे पहले रविवार को साहा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई राकेश टिकैत की BKU, लाल किला मामले में ही हो गया था इसका फैसला

चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का भारतीय किसान यूनियन उनकी पुण्यतिथि पर ही दो हिस्सों में बंट गई हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत अलग-थलग पड़ गए हैं। किसान यूनियन से जुड़े आंदोलनकारियों के मुताबिक अब जब भारतीय किसान यूनियन में टूट के साथ नया संगठन बन गया है.

तो न सिर्फ सरकार नए संगठन को तवज्जो देगी, बल्कि उसी संगठन को असली संगठन मान करके आगे भी बढ़ सकती है। हालांकि राकेश टिकैत के नेतृत्व वाली भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि उनका संगठन टूटा नहीं है बल्कि कुछ लोगों को उन्होंने निकाल कर बाहर कर दिया है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में नई भाकियू (अराजनैतिक) बनाई गई है।

खुद राजेश सिंह चौहान इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेश टिकैत और राकेश टिकैत राजनीति करने वाले लोग हैं। विधानसभा चुनाव में एक दल का प्रचार करने के लिए कहा गया था।

पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि राकेश टिकैत को BKU से निकाल दिया गया है और उनके भाई नरेश टिकैत को अध्यक्ष पद से हटाया है। बाद में राजेश सिंह चौहान ने नया संगठन बनाने की ऑफिशियल जानकारी देकर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया।

कांग्रेस के चिंतन शिविर का यूपी में देखने को मिला असर, ये होंगे पार्टी के अगले प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश : राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस  पार्टी  ने तीन दिवसीय नवसंकल्प चिंतन शिविर में अपनी संगठनात्मक कमजोरियों पर मैराथन माथापच्ची और चर्चा-परिचर्चा के बाद भविष्य  के लिए कई  बड़े फैसले लिए हैं.

वही अब खबर आ रही हैं की यूपी में पीएल पुनिया या प्रमोद कृष्णम को अगला प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाएंगे, जिन्हें अलग-अलग जोनों की जिम्मेदारी दी जाएगी।

चिंतन शिविर में 50 साल से कम उम्र के लोगों को ज्यादा प्रतिनिधित्व देने के साथ ही पार्टी में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने का भी निर्णय किया गया। कांग्रेस के जिम्मेदार नेता कहते हैं कि इससे साफ हो गया है कि अब कांग्रेस ’50’ के फार्मूले पर चलेगी।

कांग्रेस ने प्रस्ताव पास किया है कि संगठन में 50 फीसदी युवाओं को महत्व दिया जाएगा. कांग्रेस की कार्यसमिति, राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश, जिला, व मंडल पदाधिकारियों में 50 प्रतिशत पदाधिकारियों की आयु 50 वर्ष से कम हो. इतना ही नहीं चुनाव में भी 50 फीसदी टिकट युवाओं को देने का लक्ष्य रखा गया है.

अतिक्रमण अभियान पर CM केजरीवाल का सख्त विरोध कहा-“63 लाख लोगों को बेघर करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”

दिल्ली : देश की  राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ जारी एमसीडी के एक्शन का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विरोध किया है। उन्होंने आगे कहा की -“63 लाख लोगों की दुकानों या मकानों पर बुलडोजर चल सकता है। ये आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा.”

प्रेसवार्ता के दौरान केजरीवाल ने कहा कि बीते कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा शासित नगर निगम का बुलडोजर चल रहा है। उनका कहना है कि हम आने वाले कुछ महीनों तक यह अभियान चलाएंगे और दिल्ली से अतिक्रमण हटाएंगे।

केजरीवाल बोले, हम खुद भी अतिक्रण के खिलाफ हैं। हम नहीं चाहते कि दिल्ली खराब दिखे।  उसमें से एक है कि दिल्ली पिछले 75 सालों में जैसा बसा है वह प्लान्ड तरीके से नहीं बसा। दिल्ली जिस तरह से बनी उसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा दिल्ली एन्क्रोच्ड(अतिक्रमण कर बनी) कही जा सकती है। तो प्रश्न उठता है कि क्या 80 प्रतिशत दिल्ली को तोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि 15 साल से नगर निगम में बीजेपी का राज रहा इस दौरान उन्होंने खुद गैरकानूनी ढंग से कई बिल्डिंग बनवाईं।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सामने आया बड़ा बयाना, 1992 के पहले मंदिर-मस्जिद की जगह था ये…

वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट के फैसले के बाद सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है.सर्वे टीम में एडवोकेट कमिश्नर के साथ दो सहायक भी शामिल हैं.अलावा वादी और प्रतिवादी के साथ ही दोनों पक्षों के वकील भी मस्जिद परिसर में सर्वे टीम के साथ मौजूद हैं.

इस बीच खबर ऐया हैं की काशी करवत मंदिर के महंत पं. गणेश शंकर उपाध्याय बीते दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि 1992 के पहले तो कोई मंदिर-मस्जिद का विवाद नहीं था। मुझे आज भी याद है कि हम लोग बड़े आराम से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में खेलने कूदने के लिए जाया करते थे।

ज्ञानवापी पहुंच गए थे ज्ञानी जैल सिंह महंत परिवार के महेश उपाध्याय ने बताया कि उनको वह वाकया आज भी याद है जब ज्ञानी जैल सिंह बतौर गृहमंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए थे। जब उन्होंने छत्ताद्वार से प्रवेश किया तो वह मस्जिद को ही मंदिर समझकर अंदर आ गए थे।

काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद अयोध्या बाबरी मस्जिद के विवाद से मिलता जुलता है. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और डीएम कौशल राज खुद मौके पर मौजूद हैं.

बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर आज हरिद्वार में लगी भक्तों की भारी भीड़, भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

उत्तराखंड : बुद्ध पूर्णिमा के पवन अवसर पर आज जहाँ देशभर में ख़ुशी देखने को मिल रही हैं वही हरिद्वार में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है।आज श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर देश की खुशहाली की कामना की

बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया था।हरिद्वार के हर की पैड़ी घाट पर आस्था का जनसैलाब दिखा। ब्रह्मकुंड में स्नान करने की होड़ श्रद्धालुओं में दिखाई दी।

सोमवार की सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सुबह से ही गंगा नदी में श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिखा। बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा नदी में उतर कर स्नान किया।यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन भगवानपुर से इमलीखेड़ा से बहादराबाद होते हुए हरिद्वार आएंगे।