Saturday , November 23 2024

देश

कोरना अपडेट: देश में देखने को मिली कोरोना केस में बड़ी गिरावट, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए इतने केस

कोरोना अपडेट :  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले में सोमवार को 11.5% मामले की कमी दर्ज की गई है.Corona के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 375 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।

संक्रमण की दैनिक दर 0.74% और साप्ताहिक दर 0.59% है. देश में अब तक कुल 4,25,82,243 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 27 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,241 हो गई है.

देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है.भारत में पिछले 24 घंटों में 2,202 नए कोविड मामले सामने आए, 2,550 रिकवरी और 27 मौतें दर्ज़ की गई। कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 17,317 है।

मुश्किलों में फंसी शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली मराठी एक्ट्रेस, क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाली मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बयान आया है।अजीत ने कहा है कि एक अनुभवी नेता के खिलाफ इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यह महाराष्ट्र का दुर्भाग्य है।

 अजीत ने कहा, “संविधान ने हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार दिया है। लेकिन लोगों को यह ध्यान में रखना होगा कि वे जो बोल रहे हैं, उसका समाज पर क्या असर पड़ेगा।” राकांपा नेता ने कहा कि शरद पवार करीब 60 साल से राजनीति में हैं।

मराठी अभिनेत्री केतकी चितले के खिलाफ मुंबई के भोईवाड़ा थाने में आईपीसी की धारा 153ए, 500, 501 और 504, 506 और 34 के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ अब तक कुल 5 मामले दर्ज किए गए हैं।

उत्तराखंड: वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट जून में होगा पेश, वित्त मंत्री और CM धामी के बीच हुई वार्ता

उत्तराखंड के वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट तैयार करने को लेकर शीर्षस्तर पर कवायद शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जून महीने में पेश होने वाले बजट को लेकर विभिन्न वर्गों से सुझाव लेने आरंभ कर दिए हैं।

अब सरकार विधानसभा के पूर्ण बजट पेश करने की तैयारी में है। राज्य में हर बार बजट पेश होता है लेकिन स्टेक होल्डरों की शिकायत रहती है कि उनके सुझाव नहीं लिए गए।

सरकार के सामने खर्च संभालने की चुनौती भी है। वेतन और पेंशन का खर्च बढ़ रहा है। वेतन खर्च की सालाना आठ प्रतिशत और पेंशन खर्च सात प्रतिशत वृद्धि दर है। नए ऋणों पर आठ प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान अलग से है।

चुनिंदा स्टेक होल्डर के सुझाव लिए भी गए तो उनकी शिकायत रही कि उनको बजट में शामिल नहीं किया गया। इस बार सरकार इस धारणा को पूरी तरह समाप्त करना चाहती है। इसलिए देहरादून व नैनीताल में प्री बजट स्टेक होल्डर कंसल्टेशन प्रोग्राम तय किया गया है।

कल बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल की एक दिवसीय यात्रा करेंगे पीएम मोदी, मायादेवी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

बुद्ध  पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पीएम मोदी 16 मई को नेपाल का दौरा करेंगे।यात्रा पर जाने से पहले रविवार को पीएम ने कहा कि नेपाल के साथ हमारे संबंध अद्वितीय हैं। पीएम शेर बहादुर देउबा से फिर मिलने का उत्सुक हूं।

पीएम मोदी शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी), बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक सेंटर के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में शिरकत करेंगे।

लुंबिनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी को बौद्ध विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। ये उपाधि पाने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे। अंतरराष्ट्रीय सभागार भवन में लगभग पांच हजार लोगों को संबोधित करेंगे।

मालूम हो की साल 2014 के बाद से पीएम मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा होगी।  पीएम मोदी लुंबिनी में पवित्र मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे।

एक जून से दिल्ली सचिवालय में होगा ये बड़ा बदलाव, पर्यावरण मंत्री ने दी जानकारी व दिशा-निर्देश जारी

दिल्ली सचिवालय में एक जून से एकल प्रयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगेगा।दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी।इतना ही नहीं खाने के लिए प्रयोग होने वाली कटलरी पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.

 इसके तहत पहले चरण में दिल्ली सचिवालय के कार्यालय में एकल इस्तेमाल वाले पेन और पानी की बोतलों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
राय ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एकल प्रयोग प्लास्टिक के विकल्प जैसे कागज से बने प्लेट, कप, स्ट्रा का इस्तेमाल दिल्ली सचिवालय परिसर में हो।
पिछले साल अगस्त में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने एक जुलाई 2022 से पॉलीस्टाइनिन और विस्तारित पॉलीस्टाइनिन सहित पहचान की गई वस्तुओं के निर्माण, आयात, स्टॉकिंग, वितरण, बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी।
साथ ही एकल इस्तेमाल प्लास्टिक से बने बैनर, पोस्टर और खाने के लिए प्रयोग होने वाली कटलरी पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

त्रिपुरा: मुख्यमंत्री बिप्लब देब के इस्तीफा देते ही बीजेपी नेता माणिक साहा ने संभाला मुख्यमंत्री पद का कार्यभार

त्रिपुरा  में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बिप्लब देब के बाद आज, 15 मई को बीजेपी नेता माणिक साहा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में शपद ग्रहण कर ली है।

उन्हें राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शपथ दिलाई. डॉ. साहा राज्यसभा सांसद और राज्य में पार्टी के प्रमुख हैं। दंत शल्य चिकित्सा के प्रोफेसर डॉ. साहा से पूर्वोत्तर राज्य में बहुकोणीय मुकाबले के बीच विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत की ओर ले जाने की उम्मीद की जाएगी।

आनन-फानन में बुलाई गई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद देब ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में साहा के नाम की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह नए मुख्यमंत्री को हर तरह का सहयोग देंगे.

वे त्रिपुरा राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं.साहा के मुख्यमंत्री के रूप में नामित होने के बाद,बीजेपी ने शनिवार को कुछ नए चेहरों के साथ पार्टी की त्रिपुरा समिति का पुनर्गठन किया है. इस समिति में अब सात उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, छह सचिव और सात प्रवक्ता शामिल होंगे.

 

एक साल में कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा करेंगे राहुल गांधी, क्या पदयात्रा कांग्रेस को बना पाएगी मजबूत

कांग्रेस ने 2024 के आम चुनाव के लिए खास प्लान बनाया है. राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर के जरिए पार्टी को फिर से मजबूरी से खड़ा करने की कोशिश में लगी हुई है .

राहुल गांधी अगले एक साल में कश्मीर से कन्याकुमारी  तक यात्रा करेंगे. G23 नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पार्लियामेंट बोर्ड बनाने की मांग की है. जान लें कि उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज (रविवार को) तीसरा और आखिरी दिन है.

सोनिया गांधी ने कांग्रेस में आमूलचूल बदलाव की पैरवी करते हुए कहा था कि असाधारण परिस्थितियों का मुकाबला असाधारण तरीके से किया जाता है.

इस चिंतन शिविर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं.तो दूसरी तरफ एक के बाद एक करके नेता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं।पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से अलग होने का ऐलान किया। सुनील जाखड़ ने  अचानक फेसबुक लाइव के जरिए कांग्रेस छोड़ने की बात कही।

Mundka Fire: मुंडका हादसे में अबतक 27 लोगों की मौत, सीएम केजरीवाल ने आज किया घटनास्थल का दौरा

देश की राजधानी द‍िल्‍ली के मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में में लगी भीषण में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज घटनास्थल का दौरा किया है।

केजरीवाल ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के पर‍िजनों को द‍िल्ली सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान कि‍या। जबकि 12 लोग झुलस गए, जिन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संजय गांधी अस्पताल भेजा गया।

भाजपा सांसद ने किया घटनास्थल का दौरा सांसद प्रवेश वर्मा मुंडका घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने मौके का जायजा लिया और फिर राहत-बचाव कार्य का भी जायजा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुंडका अग्निकांड में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाने की घोषणा की है। कई लोगों के लापता होने के चलते परिजन उनकी तलाश कर रहे हैं।साथ ही उन्होंने घटना की न्यायिक जांच का भी आदेश दिया है।

उदयपुर में ‘नव संकल्प शिविर’ के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने पार्टी को कहा अलविदा

कांग्रेस पार्टी उदयपुर में पार्टी के पुनरुद्धार का रोडमैप तैयार करने के लिए तीन दिवसीय ‘नव संकल्प शिविर’ का आयोजन कर रही है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई हैं जिसने पार्टी के पैरों तले जमीन खिसका दी हैं, असल में  नेता सुनील जाखड़ ने दोपहर 12 फेसबुक पर लाइव होकर पार्टी को अलविदा कह दिया।

उन्होंने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस का नाम भी हटा दिया। फेसबुक लाइव के दौरान जाखड़ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी पर जमकर बरसे। उन्होंने सोनिया गांधी से भी कई सवाल किए।

उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद सीएम की नियुक्ति के मुद्दे पर पंजाब के एक खास नेता की बात सुनी गई. सुनील जाखड़ ने अंबिका सोनी का नाम लेते हुए सोनिया गांधी से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

जाखड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व चापलूसों से घिरा हुआ है। सिर्फ इसी वजह से कांग्रेस को नुकसान हो रहा है। उन्होंने पार्टी प्रधान सोनिया गांधी से अपील की कि वह पूरे देश में राजनीति करें लेकिन पंजाब को बख्श दें।

भारत में होगा एक दिन का राष्ट्रीय शोक, इस देश के राष्ट्रपति के निधन की वजह से लिया ये फैसला

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नहयान का निधन हो गया है।भारत ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस मौके पर देश भर में सरकारी इमारतों पर तिरंगा आधा झुका है.

 राष्ट्रपति जायद अल नहयान 73 साल के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। सरकार की ओर से जायद अल नहयान के निधन पर 40 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान को एक महान राजनेता और दूरदर्शी बताया, जिनके कार्यकाल में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच रिश्ते समृद्ध हुए. इसके अलावा देश के सभी निजी और सरकारी सेक्टर्स में तीन दिनों के लिए अवकाश रहेगा। दुबई मीडिया ऑफिस की ओर से राष्ट्रीय शोक के ऐलान की जानकारी दी गई है।