Saturday , November 23 2024

देश

गेहूं की कीमतों को संभालने के लिए केंद्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, यूक्रेन-रूस युद्ध से गेहूं आपूर्ति प्रभावित

देश में इस समय आटा 12 साल में सबसे महंगा बिक रहा है, केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर लगातार बढ़ती गेहूं की कीमतों को संभालने के लिए शनिवार को बड़ा फैसला किया।

ये फैसला इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं के बेतहाशा बढ़ रहे दाम के मद्देनजर लिया गया है. इसके साथ ही, हीट वेव यानी लू के कारण गेहूं के पैदावार में गिरावट की आशंकाओं और घरेलू खाद्य दामों में तीव्र बढ़ोतरी भी इस फैसले की वजहों में शामिल है.

गेहूं की कीमत में कमी आने के बाद दूसरा बड़ा फायदा ये होगा कि इसकी कीमत निर्धारित 2,015 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी के करीब पहुंच जाएगी।डीजीएफटी की अधिसूचना में कहा गया कि सभी तरह के गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा रही है।

दिल्ली के बाजार में गेहूं की कीमत लगभग 2,340 रुपये प्रति क्विंटल थी, जबकि निर्यात के लिए बंदरगाहों पर 2575-2610 रुपये प्रति क्विंटल की बोली लगाई गई थी।

रूस-यूक्रेन तनाव के चलते वैश्विक बाजारों में गेहूं के दाम काफी प्रभावित हुए हैं. दरअसल, दोनों ही देश गेहूं के बड़े उत्पादक हैं. लेकिन, जब से युद्ध शुरू हुआ है, तभी से इसकी आपूर्ति बाधित हो गई है.

भारत में जारी हैं कोरोना का कहर, 24 घंटे में इतने नए कोरोना केस आए सामने, देखिए लाइव अपडेट

देशभर में पिछले 24 घंटे में 3207 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,410 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।इसके अलावा इस दौरान 3355 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।

इन 24 घंटों के दौरान 11 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्‍या फिलहाल 18096 है। वहीं यदि डेली पाजीटिविटी रेट की बात करें तो ये 0.59 फीसद है।

  देश में कोरोना के एक्टिव मामले 20,403 पहुंच गए हैं।  देश में कोरोना के 2,827 मामले सामने आए थे और 24 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो अपडेट जारी किया था कि उसके मुताबिक कोरोना के कुल 2841 नए मामले सामने आए थे

दिल्ली के बाद हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस हैं। इन राज्यों में कुल 78 फीसदी मामले हैं। दिल्ली में 799, हरियाणा में 371, उत्तर प्रदेश में 218 और महाराष्ट्र में 121 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं।

आईआईटी कानपुर एक बार फिर हॉटस्पॉट बन गया है। यहां लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 10 दिनों में लगातार 25 नए केस सामने आए हैं। 3,295 लोग रिकवर भी हुए थे। कुल मामले 4 करोड़ 25 लाख के पास पहुंच गए हैं। कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 5 लाख 24 हज़ार के पास पहुंच गया है।

दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर में नवनीत राणा ने पढ़ी हनुमान चालीसा, संजय राउत बोले-“आज मिलेगा करारा जवाब”

हनुमान चालीसा विवाद : दिल्ली कनॉट प्लेस में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में आज  सांसद नवनीत राणा पहुंची. महाराष्ट्र सरकार की घेराबंदी तेज कर रही हैं. नवनीत आज सुबह अपने पति रवि राणा के साथ दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंची.

सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को अप्रैल में तब गिरफ्तार कर लिया गया था जब उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. फिलहाल दोनों जमानत पर रिहा हो चुके हैं.

सुबह 8.30 बजे पैदल ही घर से कनाट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र से शकुनि और अपशकुनी के संकट को दूर करने के लिए हनुमान चालिसा का पाठ करने आई हूं.

राणा दंपति को 23 अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) और 124-ए के तहत गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने घोषणा की थी कि वे बांद्रा स्थित सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

 

उदयपुर में आज से हुई कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत, गहलोत को मिली तवज्जो

Congress Chintan Shivir: राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर की आज से शुरुआत हो गई है।जिसमे सीएम अशोक गहलोत समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।

इसके अलावा देश के कई मुद्दों पर फोकस भी किया जाएगा। चिंतन शिविर की शुरुआत कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन से होगी। इसके बाद सभी छह ग्रुप के सदस्य अपने विषय के एजेंडे पर चर्चा शुरू करेंगे।

कांग्रेस के चिंतन शिविर से संकेत मिले हैं कि सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।  बस में राहुल गांधी और अशोक गहलोत एक ही सीट पर बैठक होटल के लिए रवाना हुए।

कल यानी 14 मई को पूरे दिन चर्चा होगी। इसके बाद हर समूह अपने निष्कर्षों का मसौदा तैयार करेगा। 15 मई को सुबह साढ़े 11 बजे कार्यसमिति की बैठक होगी। जिसमें इन मसौदा प्रस्तावों पर विचार कर मंजूरी दी जाएगी।

 

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में जारी हैं भीषण गर्मी का कहर, IMD ने जारी किया तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान

देश में इस समय दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के दफ्तर ने बताया है कि इस बार साउथवेस्ट मॉनसून देश में जल्दी दस्तक देने जा रहा है.

15 मई को अंडमान और निकोबार में मॉनसून की पहली बारिश के आसार हैं.वेदर ऑफिस ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में व्यापक रूप से व्यापक रूप से हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। 15 मई के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है व कुछ जगहों पर गंभीर स्तर की लू चलने की संभावना जताई है।

24 घंटे में अधिकतम पारा 44 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। द्वीपसमूह में 14 मई से 16 मई तक अलग-अलग क्षेत्र में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने बयान जारी कर कहा, ”साउथवेस्ट मॉनसून के 15 मई, 2022 के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में बढ़ने की संभावना है.”

कोरोना अपडेट: देश में 5 लाख 24 हजार 190 लोगों की अबतक हुई मौत, पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में आई कमी

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में घट-बढ़ जारी है।वहीं, संक्रमण के चलते देश में 5 लाख 24 हजार 190 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में इस वक्त 18 हजार 604 एक्टिव केस हैं.

शुक्रवार सुबह समाप्त 24 घंटे में देश में 2841 नए संक्रमित मिले हैं। ये एक दिन पहले मिले संक्रमितों से 14 ज्यादा हैं।भारत की रिकवरी दर इस वक्त 98.74 फीसदी है.

पिछले 24 घंटे में 3 हजार 295 कोरोना संक्रमित महामारी से रिकवर हुए हैं.भारत में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 18 हजार 604 हैं. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 463 की गिरावट आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी सक्रिय केस 18,604 है। वैक्सीन की स्थिति के बारे में बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 14 लाख 03 हजार 220 वैक्सीन डोज लगाए गए हैं.

 

ज्ञानवापी मामले में आया बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट से वाराणसी कोर्ट के इस आदेश पर रोक लगाने की उठी मांग

वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। याचिका अंजुमन ए इंतेजामिया मस्जिद वाराणसी की प्रबंधन समिति की तरफ से लगाई गई है।ज्ञानवापी मस्जिद  सर्वे का मामला आज सुप्रीम कोर्ट  में उठाया गया.

इस मामले को लेकर एडवोकेट हुजेफा अहमदी की ओर दायर की गई याचिका में ज्ञानवापी के सर्वे  पर रोक लगाने की मांग की गई है.  वाराणसी की अदालत की सीनियर डिविजन के जज ने ज्ञानवापी का सर्वे कराने के बाद रिपोर्ट जारी करने की मियाद तय करते हुए इस मामले में मदद के लिए तैनात किए गए कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को बदलने की मांग खारिज कर दी थी.

याचिकाकर्ता के वकील हुजेफा अहमदी ने इसे प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट के खिलाफ बताया और सुप्रीम कोर्ट से तुरंत सुनवाई की मांग की। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि तुरंत कोई आदेश नहीं दे सकते। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दी ओवैसी ने कहा है कि एक मस्जिद वो खो चुके हैं ऐसे में दूसरी को नहीं खो सकते हैं.फाइल देखने के बाद ही सुनवाई पर निर्णय लिया जाएगा।

आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मरकर किया घायल, टारगेट किलिंग की दूसरी घटना से दहशत में लोग

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा हैं . आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को शुक्रवार को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलवामा में  दहशतगर्दों ने घर में घुसकर पुलिसकर्मी को गोली मार दी।इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया है।स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि रियाज अहमद ठोकर अपने घर गुदूरा में मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि दो बंदूकधारी चदूरा इलाके में स्थित तहसील कार्यालय में दाखिल हुए और लिपिक राहुल भट को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि भट की तैनाती प्रवसियों के लिए शुरू विशेष रोजगार पैकेज के तहत की गई थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने शुक्रवार सुबह गुडूरा में कांस्टेबल रेयाज अहमद ठाकोर के घर पर उन्हें गोली मार दी। उन्होंने बताया कि ठाकोर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

 

10 जून को होंगे 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव, उत्तराखंड में भाजपा का पलड़ा भारी

15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने  चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया हैं ।उत्तराखंड विधानसभा में 47 सदस्यों के साथ सत्तारूढ़ भाजपा का पलड़ा काफी भारी है।

इन सभी सीटों के सांसदों का कार्यकाल जून से अगस्त के बीच पूरा हो रहा है।उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट के लिए उत्तराखंड विधानसभा में चुनाव होगा।

BJP की नजर राज्यसभा में भी बहुमत हासिल करने पर है। 245 सीटों में से भाजपा के पास 101 सीटें हैं। चुनाव के बाद इनकी संख्या और बढ़ेगी।उत्तराखंड विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 47 विधायक हैं।  कांग्रेस के 19 विधायक हैं। दो बसपा और दो निर्दलीय विधायक हैं। इस हिसाब से राज्यसभा के चुनाव में पलड़ा भाजपा का भारी है।

इन 57 सीटों में से जिन सांसदों की वापसी होगी उनमें कर्नाटक से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, झारखंड से मुख्तार अब्बास नकवी और महाराष्ट्र से पीयूष गोयल का नाम शामिल होगा। कांग्रेस भी अंबिका सोनी, जयराम रमेश, विवेक तन्खा को वापस लाने की कोशिश कर सकती है।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश सरकार बड़े-बड़े ऐक्शन लेने में पीछे नहीं हट रही है।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश सरकार बड़े-बड़े ऐक्शन लेने में पीछे नहीं हट रही है।मदरसों में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा. इसके लिए आदेश जारी हो गए हैं.

रमजान की छुट्टियों के बाद आज से मदरसों में कक्षाएं शुरू हो रही हैं. 14 मई से मदरसा बोर्ड में परीक्षाएं भी है.जिसके लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इसके लिए मॉनिटर भी कर रहे हैं.

 आदेश में नियमित कक्षाओं के प्रारंभ के समय परिषद के उपर्युक्त निर्णय का अनुपालन प्रत्येक मान्यता प्राप्त, अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार की ओर से सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी के मुताबिक राष्ट्रीय गान सभी मदरसों में किया जाएगा. इसके लिए सभी को सूचित कर दिया गया है.