Saturday , November 23 2024

देश

मोदी सरकार को होने वाले हैं आठ साल पूरे, देश भर में भव्य जश्न मनाने की तैयारी में भाजपा

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में 26 मई को सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर भाजपा देश भर में भव्य जश्न मनाने की तैयारी कर रही है.इस दौरान उन 73,000 बूथों पर पार्टी की खास नजर होगी

पार्टी 30 मई से 15 जून तक बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के जरिये आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग को साधेगी। कार्यक्रम के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी प्रदेशों को तीन सदस्यीय समिति बनाने का निर्देश दिया है।

लोकसभा और उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने खुद के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग का नया वोट बैंक बनाया है। मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर पार्टी की योजना इस वर्ग को साधे रखने की है।पार्टी नेतृत्व ने राष्ट्रीय स्तर से लेकर मंडल स्तर के नेताओं-कार्यकर्ताओं को बूथ, ब्लॉक, जिला, मंडल स्तर पर 15 दिनों तक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

यह जश्न किस अंदाज में, कैसे और कहां-कहां मनाया जाएगा, इसे लेकर सुझाव देने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में 12 नेताओं की एक समिति का गठन कर दिया है.

मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोज़र जिसपर मचा बवाल, हिरासत में विधायक अमानतुल्लाह खान

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.मदनपुर खादर इलाके में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उस वक्त तनाव बढ़ गया. तीन मंजिला इमारत ढहाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी कर दी।

पत्थरबाजी के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और आप विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

उधर, अमानातुल्लाह ने भड़काऊ बयान दिया और कहा, पूरा इलाका और पूरा दिल्ली गिरफतार होगा, हम मकान नहीं तोड़ने देंगे. अमानातुल्लाह का कहना था कि मैं यदि अतिक्रमण होगा तो मैं निगम का साथ दूंगा लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो मैं गरीब लोगों के घरों को बचाने के लिए जेल जाने के लिए भी तैयार हूं.

निगम द्वारा की गई कार्रवाई का स्थानीय निवासियों के एक वर्ग द्वारा विरोध किया गया जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी आए. एक वीडियो में देखा गया था कि जनकपुरी इलाके में एक व्यक्ति ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा, ”हमें पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था.”

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत ने लिया बड़ा फैसला, कोर्ट ने की कमिश्नर बदलने की मांग

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए कमिश्नर को नहीं बदला जाएगा .कोर्ट ने सर्वे कमिश्नर को बदलने की मांग को खारिज कर दिया है। आज वाराणसी लोअर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।

अदालत ने इस मामले में 17 मई को सर्वे रिपोर्ट मांगी है। यानी इससे पहले सर्वे पूरा करना होगा। मुस्लिम पक्ष ने इस मामले में कमिश्नर बदलने की मांग की थी। 3 दिन की सुनवाई के बाद कोर्ट ने बुधवार को इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

कोर्ट ने 17 मई को सर्वे रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। शासन प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई होगी। सुबह नौ से 12 तक सर्वे किया जाएगा। बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही कर रहे एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की मांग व तहखाने की वीडियोग्राफी कराने की वादी पक्ष की अपील पर बुधवार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत में बहस पूरी हो गई थी।

18 अगस्त 2021 को 5 महिलाएं ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मां श्रृंगार गौरी, गणेश जी, हनुमान जी समेत परिसर में मौजूद अन्य देवताओं की रोजाना पूजा की इजाजत मांगते हुए हुए कोर्ट पहुंची थीं।

 

29 मई को उज्जैन का दौरा करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, 59वें आयुर्वेद सम्मेलन में होंगे शामिल

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को उज्जैन जाएंगे और भगवान महाकाल के दर्शन के बाद कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें सत्र का उद्घाटन करेंगे.

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अधिवेशन के संयोजक वैद्य एसएन पांडे और समन्वयक वैद्य विनोद बैरागी ने बताया कि अधिवेशन में निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ की वैज्ञानिक कान्फ्रेंस होगी।

वैज्ञानिक सत्र में आयुर्वेद आहार स्वस्थ भारत का आधार, आयुर्वेदिक औषधियों का मुक्त व्यापार आदि विषय पर विद्वानों के व्याख्यान होंगे।

राष्ट्रपति का पूरा कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन उज्जैन में आ गया है और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह भी प्रोटोकॉल के मद्देनजर सभी विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

विषय विशेष को प्रमाणित रूप से प्रतिष्ठापित करने को 27 मई से 30 मई तक अकादमी परिसर में राष्ट्रीय आरोग्य मेला लगाया जाएगा, जिसमें भारत की ख्यात आयुर्वेद फार्मेसी कंपनियां अनुभूत औषधियों का प्रदर्शन करेंगी।

 

 

 

यूपी कैबिनेट ने होम बार लाइसेंस को दिखाई हरी झंडी, व्यावसायिक लाइसेंस के नियमों में भी दी गई ढील

अब घर पर ही अपने आप खुदका निजी बार बना सकेगा। यूपी कैबिनेट ने आबकारी के ढेर सारे नियमों में संशोधन को मंजूरी दी है। 12000 रुपए फीस देकर शराब के शौकीन ‘होम बार’ बना सकेंगे।

कैबिनेट की बैठक में इस नियमावली में संशोधन को मंजूरी दे दी गई। अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि उप्र आबकारी (बार लाइसेंस की स्वीकृति) नियमावली (प्रथम संशोधन) 2022 और (आसवनी स्थापना) सोलहवां संशोधन नियमावली के प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।

अब सहायक दस्तावेजों के साथ प्रमाण पत्र या शपथ पत्र नहीं देना होगा। बल्कि इसकी जगह संबंधित विकास प्राधिकरण या स्थानीय निकाय से पास नक्शे की कॉपी देनी होगी।

घर में बार खोलने का लाइसेंस लेने के लिए 100 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होगी। पहले 40 लोगों के एकसाथ बैठने की अनुमति थी। अब इसे घटा दिया गया है। अब सिर्फ 30 लोग होम बार में बैठकर शराब पी सकते हैं।

अपर मुख्य सचिव आबकारी के मुताबिक पहले घर में चार बोतल (750 मिली) तक शराब निशुल्क रखने की मंजूरी थी।  इसमें अब घर में 15 कैटगरी की छोटी-बड़ी 71 बोतलें तक रखी जा सकेंगी।

8 Years of BJP: आठ साल पूरे होने की ख़ुशी में पूरे देश में मनाया जाएगा जश्न, जेपी नड्डा ने दिए ये निर्देश

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर पार्टी सेवा सुशासन गरीब कल्याण के तौर पर मनाएगीवही देशभर में जश्न मनाने की तैयारी चल रही है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरे देश में बूथ स्तर तक 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं.रिपोर्ट टू नेशन नाम के कार्यक्रम के तहत बुकलेट प्रकाशित किया जाएगा.

30 मई को राष्ट्रीय स्तर पर इस बुकलेट का विमोचन टॉप लीडर्स करेंगे.राष्ट्रीय स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मिल कर काम करने के लिए कहा गया है.

अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.31 मई 1 जून को राज्य स्तर पर बुकलेट का विमोचन किया जाएगा.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरे देश में बूथ स्तर तक 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं.

CM ममता बनर्जी को साहित्य क्षेत्र के लिए मिला विशेष पुरस्कार तो बंगाली लेखिका ने विरोध में उठाया ये कदम

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर सियासत शुरू हो गई हैं,  सीएम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी को साहित्य क्षेत्र योगदान को लेकर विशेष पुरस्कार देने पर कड़ा ऐतराज जताया है.

विरोध स्वरूप लेखिका रत्ना राशिद  ने पश्चिम बांग्ला अकादमी द्वारा ‘अन्नद शंकर स्मारक सम्मान’ का  2019 में मिला अकादमी  पुरस्कार वापस कर दिया हैं .

बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को एक खत भी लिखा.  लेखक के रूप में मैं मुख्यमंत्री को साहित्यिक पुरस्कार प्रदान करने के कदम से अपमानित महसूस कर रही हूं। यह गलत मिसाल कायम करेगा।

अकादमी के अध्यक्ष ब्रत्य बसु, जो शिक्षा मंत्री भी हैं, को लिखे एक पत्र में बनर्जी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री को जन्म पर एक नया साहित्यिक पुरस्कार प्रदान करने के अपने फैसले के मद्देनजर यह पुरस्कार उनके लिए ‘कांटों का ताज’ बन गया है। रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती।

 

 

 

चक्रवात ‘असानी’ ने इन राज्यों में मचाई तबाही, कही चल रही तेज़ हवाएं तो कही भारी बारिश का अलर्ट जारी

देश के दक्षिणी इलाकों में चक्रवात असानी का असर देखा जा रहा है।साइक्लोन के चलते 13 मई के तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं.

भारतीय मौसम विभाग ने इन राज्यों में अलर्ट जारी किया है. इससे पहले आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि 9 से लेकर 12 मई तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में बारिश की संभावना है और येलो अलर्ट जारी किया था.

अगले 48 घंटों में यह चक्रवात कमजोर हो जाएगा।IMD के मुताबिक साइक्लोन असानी का असर सबसे अधिक कार निकोबार से लगभग 610 किमी उत्तर-पश्चिम में, पोर्ट ब्लेयर से 500 किमी पश्चिम में, विशाखापत्तनम से 810 किमी दक्षिण-पूर्व और पुरी से 880 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में देखने को मिलेगा।

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में असानी चक्रवात के कारण तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों के लिए चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आंध्र प्रदेश तट के करीब बंगाल की खाड़ी में पश्चिम-मध्य तक पहुंचने की संभावना है।

आईएमडी भुवनेश्वर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास के मुताबिक अगले 48 घंटों में यह चक्रवात कमजोर पड़ जाएगा, लेकिन तब भी कई राज्यों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी.

 

Champawat Bypoll: कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी ने आज दाखिल किया नामांकन

उत्तराखंड : चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार बनाई गई निर्मला गहतोड़ी आज बुधवार को नामांकन दाखिल किया।इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल भी मौजूद रहे।

अब उपचुनाव को लेकर प्रचार की जंग छिड़ेगी। भाजपा और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जल्द केंद्र और प्रदेश के सियासी दिग्गज प्रचार में उतरेंगे।

चंपावत उपचुनाव को लेकर रण पूरी तरह से सज चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस की ओर से निर्मला गहतोड़ी ने बुधवार को नामांकन कराया है।

ह​रीश रावत ने कहा कि उन्हे भगीरथ भट्ट सहित स्थानीय नेतागणों ने राय दी है कि वे 20 तारीख के बाद जिस समय चुनाव-प्रचार उठान पर होगा, उस समय दो-तीन दिन के लिए चंपावत आएं।

माहरा ने उपचुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की है। समिति की कमान अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी को सौंपी गई है, जबकि खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल को संयोजक बनाया गया है।

दिल्ली द्वारका सेक्टर 3 में आज अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी, कई इलाकों में चला बुलडोजर

दिल्ली में शाहीन बाग और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के बाद आज फिर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ हैं, आज  दिल्ली के द्वारका में बुलडोजर चल रहे हैं।

ईस्ट दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा है कि जब जहांगीरपुरी में बुलडोजर चला था तब लोगों की शिकायतें आनी शुरू हुई थी। लोगों को खुले रोड़ चाहिए। मंगलवार को हमने नंद नगरी और सुंदर नगरी में बुलडोजर चलाया था।

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया और सड़को पर लगे दुकानों को खाली किया गया है। इस बुलडोजर अभियान का वहां के लोगों द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया है।

ऐसे में द्वारका के साथ साथ न्यू सीलमपुर में भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है। ऐसे में यह भी बात सामने आ रही है कि आज नजफगढ़, मधु विहार समेत दिल्ली के कई और इलाकों में भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे।इसके साथ ही आज नजफगढ़, मधु विहार समेत दिल्ली के कई इलाकों में अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी।