Saturday , November 23 2024

देश

चार धाम यात्रियों की संख्या बढाने पर CM धामी करेंगे विचार, तय सीमा बढ़ाने के दिए संकेत

उत्तराखंड : प्रदेश  के CM पुष्कर सिंह धामी ने  चार धाम यात्रियों की 38 हजार की सीमा को बढ़ाने के कुछ संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वार्ता में ये भी कहा कि -“ऐसी कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है। तीर्थयात्रियों की संख्या अधिक बढ़ेगी तो इस पर विचार किया जाएगा।”

चार धाम यात्रा 3 मई से शुरू हो गई हैं ,  गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल गए हैं . केदारनाथ के कपाट 6 और बद्रीनाथ के 8 मई को खुल जाएंगे. इससे पहले ऋषिकेश में बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन मुख्यालय में ऑनलाइन पंजीयन कराने वालों ने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

 शासन की ओर से तय की गई सीमा का पहले दिन से ही चौतरफा विरोध हो रहा था।  मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद थोड़ी भ्रम की भी स्थिति बनी है क्योंकि उन्हीं के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मंगलवार को शासनादेश के हिसाब से यात्रियों की सीमित संख्या का हवाला देते नजर आए थे।

बायोमेट्रिक अधिकारी प्रेमानंद के अनुसार इस बार देश विदेश से दो लाख से ऊपर श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. कियोस्क का भी उपयोग किया जा रहा है.

 

Eid ul Fitr 2022: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में आज पुलिस व्यवस्था सख्त, जहांगीरपुरी में ड्रोन के जरिये रखी जा रही नजर

देशभर में आज ईद-उल-फितर की धूम है. एक महीने की इबादत के बाद आई मीठी ईद पर सुबह से ही रौनक दिख रही है. रमजान के 30 रोजों के बाद ईद का त्योहार सबके चेहरों पर खुशियां लेकर आया है. सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर ईद  की नमाज पढ़ने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है

 दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा चौक पर भारी पुलिस बल तैनात है. चौराहे पर चारों तरफ बैरिकेड लगाए गए हैं. ड्रोन के जरिये मस्जिद और उसके आसपास नज़र रखी जा रही है.

ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के कारण हर साल बदलती है. ये कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है इसमें चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की गिनती की जाती है. जब एक नया चांद दिखाई देता है.

इस दिन लोगों के घरों में सेवईं या फिर खीर के साथ-साथ कई बेहतरीन पकवान बनाए जाते हैं और फिर लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद पेश करते हैं. ईद उल-फितर यानी मीठी ईद रमजान के रोजा की समाप्ति पर सुबह से शाम तक मनाई जाती है और महीने भर के रोजा के दौरान शक्ति और धीरज प्रदान करने के लिए अल्लाह को धन्यवाद देने के लिए मनाया (eid takbeer) जाता है.

कल NTAGI की मीटिंग में होगा तय आखिर कब 12 साल से छोटे बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका

कोविड संकट के बीच एक अहम मीटिंग होने वाली है. जिसमे बूस्टर डोज के गैप को कम करने के साथ 12 साल से छोटे बच्चों को कोविड का टीका कब से लगेगी इसपर चर्चा होगी .

इसके तहत NTAGI बूस्टर डोज या प्रीकॉशन डोज को लेकर अहम फैसले कर सकता है। जिसमें बिजनेस, खेल, शिक्षा, रोजगार, के लिए विदेश जाने वालों को कोविड-19 टीके की बूस्टर डोज कब दी जाय, इस पर फैसला हो सकता है।

अभी सरकार ने दूसरी डोज के बाद बूस्टर डोज के लिए 9 महीने का अंतराल तय कर रखा है। बीते सोमवार को देश भर में 3 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस आए थे। दो माह बाद संक्रमण दर एक फीसदी (1.07 फीसदी) को पार कर गई थी।

 NTAGI की मीटिंग में तीसरी चर्चा इस बात को लेकर होगी कि 5-12 साल के बच्चों को कोरोना टीका कब से लगाया जाए. दरअसल, बीते दिनों ही बच्चों के लिए दो कोरोना टीकों को मंजूरी मिली थी. बताया गया था कि 5-12 साल के बच्चों को Corbevax और 6-12 साल के बच्चों को Covaxin का टीका लगेगा. DCGI ने इनको आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.

 

पीएम मोदी का जर्मनी में हुआ जोरदार स्वागत, भगवा रंग के झंडे को देख विपक्ष ने खड़े किये ये बड़ी सवाल

देश में तो ऐसे नजारे आम हैं लेकिन विदेश में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा कुछ कम नहीं। बर्लिन में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे तो लोगों का जोश देखने लायक था।

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यालय  के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो को लेकर तमाम विपक्षी नेता सवाल उठा रहे हैं. वहीं बीजेपी नेता इसके पक्ष में दिखाई दिए.जयश्री राम की गूंज, मोदी-मोदी के नारे के बीच जर्मनी में बसे भारतीयों ने दिल खोलकर मोदी का वेलकम किया।

 पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे थे, जहां बर्लिन में उनका जोरदार स्वागत हुआ. भारतीय समुदाय के लोगों ने पूरे उत्साह से पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान कुछ लोग भगवा रंग के झंडे के साथ झूमते-गाते नजर आए. पीएमओ की ओर से इसी वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘Brandenburg Gate पर भारत का फ्लेवर, एक नजर देखिए.’

 

 

नेपाल के नाईट क्लब में लड़की के साथ नजर आए राहुल गांधी, इस विडियो के जरिए BJP ने घेरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों नेपाल के निजी दौरे पर हैं. राहुल गाँधी का एक नहीं 2 वीडियो वायरल हो रहा है। नेपाल के काठमांडू में रहने वाले भूपेन कुंवर ने इन दोनों वीडियो को फेसबुक पर  डाला।

काठमांडु में नाइटक्लब में नजर आ रहे हैं.एक वीडियो में राहुल गाँधी शराब की बोतलों के आगे फोन देख रहे हैं। दूसरी वीडियो में वो एक लड़की के साथ खड़े हैं और उनसे कानाफूसी करके बात भी करते हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो Lord of the Drinks, Nepal का है.

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है. लेकिन जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, राजस्थान जल रहा है.

उधर, बीजेपी के अन्य नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं है. उन्होंने पूछा, राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ? सवाल तो पूछे जाएंगे ? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का है.

 

CM योगी के बिजली बिल वाले बयान पर बोले Akhilesh-“गरीबों की सरकार से ये खास अपेक्षा है…”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बिजली के संकट पर राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर तंज कसा व अपनी मांग रखी। इस पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर तंज किया है।

उन्होंने ट्वीट लिखा, “यूपी की बीजेपी सरकार अगर सच में बेकारी से जूझ रही जनता के साथ है तो उसे ‘कोरोना काल 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022’ तक के बकाया बिजली बिल माफ करने चाहिए..”

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा था, “बीजेपी ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले पांच साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा पर अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करे, तभी आपूर्ति होगी.  सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी क्यों नहीं करी और जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा.”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली की समस्या के संदर्भ में कहा था- “बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है. बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह ज़िम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करें.”

यूपी में ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के बीच आई बड़ी खबर, CM योगी ने अफसरों को दिया ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 1621 एक्टिव केस हैं। इसमें 1556 लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 31 करोड़ 50 लाख डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 11 करोड़ 15 लाख से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं। 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 88.72 प्रतिशत वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।

पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 193 नए केस की पुष्टि हुई, जिसमें, गौतमबुद्ध नगर में 66, गाजियाबाद में 36, लखनऊ में 21, मेरठ में 18 और कानपुर नगर में 17 नए केस शामिल हैं। इसी अवधि 159 लोग स्वस्थ भी हुए।

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे से आज राजनाथ सिंह ने की मुलाकात, आगामी रणनीति पर हुई चर्चा

नवनियुक्त थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने आज (सोमवार) देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। बाते जा रहा हैं की  इस दौरान दोनों के बीच आगामी रणनीति को लेकर अहम बातचीत हुई।

जनरल मनोज पांडे ने पूर्व सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे की जगह ली है। वह कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं, जो सेना प्रमुख का पद संभाल रहे हैं। थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद जनरल मनोज पांडे ने कहा था कि मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मुझे थल सेना के नेतृत्व का दायित्व सौंपा जा रहा है.

उन्होंने कहा था, भू-राजनीतिक स्थिति तेजी से बदल रही है और हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, भारतीय सेना का कर्तव्य है कि वह सभी सहयोगी सेवाओं के साथ समन्वय में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहे। मेरा प्रयास रहेगा कि मेरे पूर्ववर्तियों के कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।

देश में जारी बिजली संकट के बीच अमित शाह ने आज बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, इन मुद्दों पर होगी वार्ता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के कई राज्यों में जारी कोयला व बिजली संकट को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।  इसमें ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी मौजूद हैं।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने दिल्ली में बिजली संकट को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा दी जारी जानकारी को गुमराह करने वाला बताते हुए नाराजगी जताई है। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन के एनटीपीसी के कुछ संयंत्र में कोयला भंडार की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए केंद्र को लिखे पत्र के जवाब में सिंह ने रविवार को पत्र लिखकर संयंत्रों में कोयले की सही स्थिति बताई है।

सिंह ने पत्र में जानकारी दी है कि दादरी संयंत्र में 202400 टन कोयला है, जो 8 दिन से अधिक के लिए पर्याप्त है। ऊंचाहार संयंत्र में 97620 टन कोयला है और इससे 4 दिन से अधिक काम चल सकता है।

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में बिजली का संकट गहराने लगा है। दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को कटौती भी की गई। हालांकि, केंद्र सरकार ने दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों से कहा है कि मांग के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाए।

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए किया प्रस्थान

श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली ने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। आज प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।

उत्तरकाशी में शीतकालीन पड़ाव मुखबा गांव स्थित गंगा मंदिर से मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई।सुबह 6 बजे से ही पंचकेदार गद्दीथल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी। केदारनाथ के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी टी. गंगाधर लिंग बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति को पंचकेदार गद्दीस्थल के गर्भगृह से सभामंडप में विराजमान किया।

6 मई को सुबह 6.25 बजे खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट ओंकारेश्वर मंदिर की परिक्रमा के बाद बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली धाम के लिए प्रस्थान किया। डोली पहले पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।

यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी मां यमुना की डोली उनके शीतकालीन पड़ाव खरसाली से मंगलवार सुबह 8.30 बजे यमुनोत्री के लिए रवाना होगी। उनके भाई शनि समेश्वर देवता की डोली भी उन्हें धाम तक छोड़ने जाएंगे।

बुधवार से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए सोमवार को ऋषिकेश और हरिद्वार से 40 बसें रवाना करने की तैयारी चल रही है। रोटेशन की कंपनियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।