Saturday , November 23 2024

देश

देश में एक दिन में 3,157 नए मामले आए सामने, कोरोना की चौथी लहर से क्या होगा कोई बड़ा खतरा ?

देश में दो महीने से भी ज्यादा समय के बाद कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक प्रतिशत के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे बताया गया की, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,157 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,82,345 हो गई।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,38,976 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,38,976 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 189.23 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

पेंशन व ग्रेच्युटी भुगतान के लिए सीएम योगी ने लांच किया ई-पेंशन पोर्टल, UP बना ऐसा करने वाला पहला राज्य

उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन व ग्रेच्युटी का समय से भुगतान करने के लिए बनाए गए पोर्टल का शुभारंभ लोक भवन में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के 11 लाख पेंशनधारकों को बधाई। यूपी देश का पहला राज्य है जिसने ई-पेंशन पोर्टल लांच किया है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यह पेंशन पोर्टल वित्त विभाग ने तैयार किया है।
शासन स्तर से समय से पेंशन प्रकरणों का निस्तारण करने आदेश थे, लेकिन व्यवहार में लोगों को बहुत दिक्कतें होती थीं। अब उन्होंने भटकना पड़ेगा। क्योंकि यह दावा किया जा रहा है कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद सेवानिवृत्त होने पर आसानी से पेंशन और ग्रेच्युटी का भुगतान हो जाएगा।
गौरतलब है कि अब तक लागू व्यवस्था में पेंशनर को ही सारे अभिलेख जुटाने पड़ते थे और भागदौड़ करनी पड़ती थी। पेंशनर के पेंशन प्रपत्र और सेवा संबंधी अभिलेख डाक द्वारा पीपीओ निर्गत करने वाले प्राधिकारी को भेजे जाते थे।

बिजली संकट पर CM योगी का अफसरों को निर्देश कहा-“परशुराम जयंती और ईद के अवसर पर…”

यूपी में जारी बिजली संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया है कि अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद के अवसर पर बिजली आपूर्ति सुचारू रखें।

रविवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक में उन्होंने अफसरों को बताया कि विगत दिवस दिल्ली यात्रा के दौरान मेरी माननीय गृह मंत्री, ऊर्जा मंत्री और रेल मंत्री के साथ बिजली आपूर्ति के सम्बंध में सकारात्मक बातचीत हुई।

बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है। बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह ज़िम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करे। ऊर्जा विभाग/विद्युत निगमों को बिल के समयबद्ध संकलन के लिए ठोस प्रयास करना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो सप्ताह से एनसीआर के जनपद गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में केस बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 269 नए केस की पुष्टि हुई, जिसमें, गौतमबुद्ध नगर में 117, गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26 और आगरा में 15 नए केस शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकासखंड स्तर पर 2000-2500 गोवंश क्षमता वाले गो आश्रय स्थल स्थापित करने की योजना बनाएं। प्रदेश के सभी गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था सुचारु रखी जाए। गोवंश को गर्मी अथवा धूप से सुरक्षित रखने के प्रबंध किए जाएं।

हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह आज देश को मिले नए विदेश सचिव, 1988 बैच के IFS अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

वरिष्ठ राजनयिक विनय मोहन क्वात्रा ने रविवार को भारत के नए विदेश सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, विनय क्वात्रा ने रविवार सुबह विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी क्वात्रा ने ऐसे समय में पदभार संभाला है, जब भारत के पड़ोसी देश संकट से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान में हाल ही में सियासी उथलपुथल के बाद नई सरकार गठित हुई है और श्रीलंका आर्थिक संकट झेल रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान तीनों देशों के लिए व्यापक एजेंड को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि, जर्मनी में प्रधानमंत्री मोदी चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे।

क्वात्रा को भारत के पड़ोसी देशों के साथ ही साथ अमेरिका, चीन और यूरोप विशेषज्ञ भी माना जाता है। उन्हें विदेश सेवा में 32 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने फ्रांस के राजदूत समेत कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।

क्वात्रा के विदेश सचिव बनने के अगले ही दिन पीएम मोदी तीन दिवसीय विदेश दौरे पर जा रहे हैं। रविवार को पीएम के विदेश दौरे की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मई से चार मई तक तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर होंगे।

 

तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर कल रवाना होंगे पीएम मोदी, 25 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा जो भारत के लिए होगा ख़ास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मई से जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान वह 25 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उन देशों में वह लगभग 65 घंटे बिताएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि अपनी व्यस्तताओं के माध्यम से, मैं यूरोपीय भागीदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूत करने का इरादा रखता हूं। भारत में शांति और समृद्धि की खोज में यूरोपीय साझेदार महत्वपूर्ण साथी हैं।

अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी सात देशों के आठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वह 50 वैश्विक व्यवसायियों से भी बातचीत करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं डेनमार्क,आइसलैंड,फिनलैंड,स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लूंगा। पीएम मोदी ने कहा कि अपनी वापसी की यात्रा के दौरान मैं अपने मित्र और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने के लिए पेरिस में रुकूंगा। इससे हमें भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी के अगले चरण की रूपरेखा तैयार करने का अवसर भी मिलेगा।

चारधाम यात्रा: उत्तराखंड सरकार ने प्रतिदिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या की तय, देखिए यहाँ

बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में प्रदेश सरकार ने क्षमता के अनुसार प्रतिदिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या तय कर दी है।

केदारनाथ धाम में 12 हजार, बदरीनाथ में 15 हजार, गंगोत्री में सात हजार, यमुनोत्री धाम में एक दिन में चार हजार श्रद्धालुओं को दर्शन कर सकेंगे। तीन से 31 मई तक चारधाम यात्रा के लिए 2.29 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यात्रा मार्गों पर रात 10 बजे से सुबह चार बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा।

इस संबंध में शासन ने आदेश जारी किए हैं। यह व्यवस्था यात्रा सीजन के पहले 45 दिनों के लिए बनाई गई है। कोविड महामारी के दो साल बाद चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है।

सचिव धर्मस्व हरिचंद्र सेमवाल ने चारधामों में प्रतिदिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या तय करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक तीन मई से शुरू हो रही चारधाम में पहले 45 दिनों के लिए श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई है।

 

पटियाला हिंसा पर बोले आईजी-“घटना से जुड़े 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया जाएगा पेश”

पंजाब। पटियाला में हुई हिंसा पर बोलते हुए आईजी मुखबिंदर सिंह चीना ने कहा कि हिंसा की घटना के मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना को गिरफ्तार करने के साथ ही उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

बरजिंदर को पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार किया है.  अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बरजिंदर परवाना को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी और उसकी पुलिस हिरासत में रखने की मांग करेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शंकर भारद्वाज को भी गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो वीडियो देखा है उसमें कई लोग शामिल थे. सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक वीडियो या कमेंट करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

 

उत्तर भारत की भीषण गर्मी से लोगों का हुआ बुरा हाल, बढ़ते तापमान ने पहुँचाया अस्पताल

देश की राजधानी दिल्ली  में आसमान से बरसती आफत ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी.

इस दौरान अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. इसी के साथ ‘लू’ की स्थिति बनी रहेगी, जिसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

एक डॉक्टर ने बताया कि हमारा शरीर पसीना निकालकर गर्मी से लड़ता है, ज्यादा गर्मी की स्थिति में हमारा शरीर तापमान का प्रबंधन नहीं कर पाता, जिससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. हीटस्ट्रोक यानी तापघात का शिकार बूढ़े, बच्चे और मधुमेह से पीड़ित लोग ज्यादा आसानी से हो जाते हैं.

सफदरजंग अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि डायरिया और उलटी होने के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. इससे हमारे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का लेवल प्रभावित होता है, जिसके कारण अचेत होने का खतरा बढ़ जाता है.

 

कल औरंगाबाद में मेगा रैली का आयोजन करेंगे राज ठाकरे, लाउडस्पीकर बजाकर करेंगे महाआरती

औरंगाबाद में रविवार को एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे की रैली होनी है. इससे पहले शनिवार को पुणे में छत्रपति संभाजी महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने 400 वाहनों के साथ औरंगाबाद का रुख किया.

औरंगाबाद में राज ठाकरे को 16 शर्तों के साथ सभा करने की इजाजत मिली है. सभा स्थल की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. वहीं लाउडस्पीकर विवाद में राज ठाकरे को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का साथ मिला है.

3 मई को MNS के साथ महाआरती करेंगे और लाउडस्पीकर भी बजाएंगे. MNS अध्यक्ष राज ठाकरे 5 मई को अयोध्या भी जा सकते हैं. माना जा रहा है कि उससे पहले उनकी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो सकती है.

वहीं महाराष्ट्र में नई राजनीति कर रहे राज ठाकरे पर शिवसेना ने हमला किया है. संजय राउत ने कहा है कि राज ठाकरे को बाल ठाकरे की चिंता करने की जरूरत नहीं है. संजय राउत ने ये भी कहा कि राज ठाकरे ने शिवसेना के साथ गद्दारी की.

इससे पहले शिवसेना ने शुक्रवार को कहा था कि वह किसी भी तरह की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दे सकती है. संजय राउत ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम मतों के विभाजन के लिए एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का इस्तेमाल करती है .

 

शिवसेना सांसद संजय राउत ने की CM योगी की तारीफ कहा-“योगी हिंदुओं की राजनीति करते हैं यूपी में विकास कार्य किए हैं”

जब से महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की राहें जुदा हुई हैं, तब से आए दिन शिवसेना सांसद संजय राउत भाजपा पर तीखे हमले करते रहे हैं, लेकिन हाल ही में एक मीडिया चैनल से हुई बातचीत में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ की दिल खोलकर तारीफ की.

 संजय राउत से पूछा गया कि यूपी में लाउडस्पीकर को लेकर तेजी से कार्रवाई हो रही है, राज ठाकरे सीएम योगी ती कारीफ कर रहे हैं. इस पर राउत ने कहा कि वह सीएम योगी का बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ हिंदुओं की राजनीति करते हैं और उन्होंने यूपी में विकास कार्य किए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जब भी वे अयोध्या जाते हैं और यदि इस बीच उनकी सीएम योगी से मुलाकात हो जाती है तो वे बेहद सम्मान और आदर के साथ एक-दूसरे से मिलते हैं.

राज ठाकरे को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि वह पहले यूपी के मुख्यमंत्रियों को काफी कुछ ऊल-जलूल कहते थे, यहां तक की वह पहले सीएम योगी को टकलू कहकर संबोधित करते थे और उनकी कार्यशैली का मजाक उड़ाते थे.