Saturday , November 23 2024

देश

सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन 2022 में बोले पीएम मोदी-“वैश्विक सेमी-कंडक्टर सप्लाई चेन में भारत को…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन 2022 की शुरुआत करते हुए अपना संबोधन दिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे खुशी है कि ऐसा सम्मेलन भारत में हो रहा है।

सेमी-कंडक्टर दुनिया में हमारी कल्पना से कहीं अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वैश्विक सेमी-कंडक्टर सप्लाई चेन में भारत को प्रमुख भागीदारों में से एक के रूप में स्थापित करना हमारा उद्देश्य है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत सेमी-कंडक्टर प्रौद्योगिकी का हब बन गया है जहां कि आप इन छह कारणों के चलते निवेश कर सकते हैं। उन्होंने पहला कारणा बताते हुए कहा कि हम 1.3 बिलियन से अधिक भारतीयों को जोड़ने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं।

भारत मजबूत आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है। हमारे पास दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्टार्टअप इको-सिस्टम है। भारत में सेमी-कंडक्टर की खपत 2026 तक 80 बिलियन डॉलर और 2030 तक 110 बिलियन डॉलर को पार करने की उम्मीद है।

हम 21वीं सदी की जरूरतों के लिए युवा भारतीयों के कौशल और प्रशिक्षण में भारी निवेश कर रहे हैं और छठा, हमने भारतीय विनिर्माण क्षेत्र को बदलने की दिशा में कई उपाय किए हैं

ग्लोबल पाटीदार व्यापार सम्मेलन में बोले पीएम मोदी-“देश में सामान्य परिवार का युवा भी उद्यमी बने”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज गुजरात के सरदारधाम द्वारा आयोजित ग्लोबल पाटीदार व्यापार सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने अपना संबोधन दिया।

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले सरदार पटेल की याद दिलाई। पीएम मोदी ने कहा कि देश को जब आजादी मिली थी तब सरदार साहब ने जो कहा था कि भारत में संपदा की कोई कमी नहीं है।

हमें बस अपने दिमाग और संसाधनों को इनके सदुपयोग के लिए लगाना होगा। आने वाले 25 सालों के लिए जब हम एक संकल्प के साथ निकले हैं तो हमें सरदार साहब की इस बात को भूलना नहीं चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल की अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद देश में MSME सेक्टर आज तेजी से विकास कर रहा है। लाखों करोड़ रुपये की मदद देकर MSME से जुड़े करोड़ो रोजगार बचाए गए और आज ये सेक्टर नए रोजगार का तेजी से निर्माण कर रहा है।
मुझे खुशी है कि इस बार के समिट में आप इस विषय पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं।

हनुमान चालीसा विवाद के बीच बोले राज ठाकरे-“मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं”

देश में हनुमान चालीसा विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है।

इसके अलावा उन्होंने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “धार्मिक स्थलों, खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और उनका आभारी हूं।”

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के 2018 के आदेश का अनुपालन कराए जाने के लिए शासन के निर्देश पर की गई है। अभियान के तहत अब तक 40 हजार बैठकें धर्मगुरुओं व धर्मस्थल की समितियों के साथ थाने स्तर पर की गई हैं। इन बैठकों में हुए आपसी समन्वय के तहत धार्मिक स्थलों पर लगे 10,923 अवैध लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं और 35,221 की ध्वनि मानक के अनुसार निर्धारित कराई गई है।

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर राज्य भर के अपने स्थानीय मंदिरों में ‘महा आरती’ करेंगे। ये आरती लाउडस्पीकर से की जाएगी।

सपा पर जमकर बरसी मायावती कहा-“अब SP सत्ता में नहीं आएगी, विदेश भाग सकते हैं अखिलेश”

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बृहस्पतिवार को सपा पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि अब समाजवादी पार्टी कभी सत्ता में आने वाली नहीं है और अखिलेश यादव खुद विदेश भागने की फिराक में है।

 पीएम और सीएम बनने का सपना देख सकती है। वह उत्तर प्रदेश की राजनीति में है और रहेगी बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में बयान जारी करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उनके बारे में अफवाह फैला रही है।

मायावती ने कहा कि मुस्लिम दलितों के वोट में बहुत ताकत है यह लोग जुड़ जाएं तो मुझे सीएम बना सकते हैं। मायावती ने कहा कि प्रदेश का मुसलमान समाजवादी पार्टी से बेहद नाराज हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने एक पत्र लेकर अपने राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और विधान मंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह को मुख्यमंत्री के पास भेजा हैजिसमें स्मारकों की बदहाली का मामला उठाया गया है ।

सपा सरकार में भी और अब भाजपा सरकार में भी यह स्मारक और पार्क बदहाली का शिकार है ।वर्तमान सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलने गया।

असम: आज दीफू में ‘शांति, सद्भाव और विकास’ रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी, 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम का दौरा करेंगे और वहां के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में ‘शांति, सद्भाव और विकास’ रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही वह शिक्षा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री सात कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे और पूरे असम में सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। दोपहर लगभग 01:45 बजे प्रधानमंत्री असम मेडिकल कॉलेज डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे और डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

हाल ही में भारत सरकार और असम सरकार द्वारा हाल ही में छह कार्बी उग्रवादी संगठनों के साथ शांति समझौते (एमओएस) पर हस्ताक्षर किए गए थे। प्रधानमंत्री पशु चिकित्सा महाविद्यालय (दीफू), डिग्री कॉलेज (पश्चिम कार्बी आंगलोंग) और कृषि महाविद्यालय (कोलोंगा, पश्चिम कार्बी आंगलोंग) की भी आधारशिला रखेंगे।

असम कैंसर केयर फाउंडेशन, जो कि असम सरकार और टाटा ट्रस्ट्स का एक संयुक्त उद्यम है, पूरे राज्य में फैले 17 कैंसर केयर अस्पतालों वाला दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा किफायती कैंसर केयर नेटवर्क बनाने की एक परियोजना कार्यान्वित कर रहा है।

इस परियोजना के प्रथम चरण के तहत 10 अस्पतालों में से सात अस्पतालों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि तीन अस्पताल निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। इस परियोजना के दूसरे चरण में सात नए कैंसर अस्पतालों का निर्माण होगा।

यूपी में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान के तहत, 72 घंटे के अंदर हटवाए गए 10923 अवैध लाउडस्पीकर

योगी 2.0 सरकार के सत्ता में आते ही अवैध अतिक्रमण और ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. इस क्रम में धर्मस्थलों पर तय मानकों का उल्लंघन करने वाले अवैध लाउडस्पीकर को हटवाने का सिलसिला लगातार जारी है.

धर्मस्थलों पर तय मानकों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ समान कर्रवाई की जा ही है, फिर चाहे वह धार्मिक स्थल किसी भी धर्म से जुड़ा क्यों न हो. सीएम योगी ने निर्देश दिया कि लाउडस्पीकर के प्रयोग के लिए जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

उनका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए. अनावश्यक रूप से लगाये गए लाउडस्पीकर तत्काल उतार लिए जाएं. लाउडस्पीकर की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए. नए स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति न दें.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद श्रीकृष्णजन्मभूमि मथुरा में लगाए गए लाउडस्पीकर हटाए गए थे. इसके बाद गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लाउडस्पीकर की आवाज तय मानक के अनुसार कम की गई. सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है .

तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जाएंगे CM योगी, गोरखनाथ महाविद्यालय में गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन मई को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। उप्र में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार उत्तराखंड आ रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि तीन मई को पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक में बिथ्याणी स्थित गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में आयोजित समारोह में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत से उनके आवास पर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भेंटकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर उनसे भेंट करने वालों में मेयर सुनील उनियाल गामा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, विधायक खजान दास समेत कई नेता शामिल थे।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने राज्य आंदोलन के बलिदानियों का अपमान करने वालों पर कानून की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की है। बुधवार को भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार से भेंट की।

पंजाब में जीत के बाद हरियाणा में सत्ता बनाने का केजरीवाल ने बनाया प्लान, 29 मई से चुनाव अभियान की होगी शुरुआत

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की आगामी रणनीति पूरे उत्तर भारत में पार्टी को शीर्ष पर ले जाने की है।  उन्होंने हिमाचल और हरियाणा को लेकर खास रणनीतियों पर काम शुरू कर दिया है।

केजरीवाल 29 मई को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कुरुक्षेत्र में बड़ी रैली कर हरियाणा में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी की हरियाणा विंग ने केजरीवाल की रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी है।

पार्टी की हरियाणा विंग का प्रयास है कि एक बड़ी रैली के जरिए राज्य में आम आदमी पार्टी की उपस्थिति दर्ज करवाई जाए। इसके लिए सदस्यता अभियान को भी तेज कर दिया है। 29 मई को केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान दोनों दिल्ली से सड़क मार्ग से कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे।

देश में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने मांगा केंद्र सरकार से हिसाब-“मोदी का संघवाद सहयोगी नहीं है…”

पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों को लेकर जहां एक ओर देश की जनता परेशान है, तो वहीं दूसरी ओर सरकार और विपक्ष के बीच भी घमासान छिड़ा हुआ है। एक ओर जहां प्रधानमंत्री ने जनता को महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत देने के लिए राज्यों को नसीहत दी, तो अब कांग्रेस नेता ने सरकार पर जबरदस्ती का आरोप लगाते हुए पलटवार किया है।

 राहुल गांधी ने कहा है सरकार हर चीज के लिए सिर्फ राज्यों को जिम्मेदार ठहराते हुए अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश करती है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि ईंधन की ऊंची कीमतों के लिए राज्य दोषी, कोयले की कमी के लिए राज्य दोषी और ऑक्सीजन की कमी के लिए भी राज्य दोषी।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य सरकारों द्वारा वैट वसूलने के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी ईंधन करों का 68 फीसदी तो केंद्र सरकार द्वारा लिया जाता है। फिर भी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जिम्मेदारी से बचते हैं।

प्रधानमंत्री की इस नसीहत के तुरंत बाद ही सियासी घमासान शुरू हो गया। कांग्रेस ने तो केंद्र सरकार से उत्पाद शुल्क से जुटाए पैसों का हिसाब तक मांग डाला। कांग्रेस ने कहा कि यूपीए शासल काल में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.48 रुपये और डीजल पर 3.56 रुपये था। जो कि अब भाजपा सरकार में बढ़कर पेट्रोल पर 27.90 रुपये और डीजल पर 21.80 रुपये हो गया है।

दिल्ली में कल होगी बीजेपी-RSS की बड़ी बैठक, मध्य प्रदेश के आगामी चुनाव पर होगी विशेष चर्चा

 बीजेपी-संघ की समन्वय बैठक कल दिल्ली में बुलाई गयी है.बैठक में संघ के पदाधिकारी और मध्य प्रदेश बीजेपी कोर ग्रूप के नेता मौजूद होगे. बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बुलाई गयी है.

इस बैठक में राज्य में वर्तमान हालत और चुनाव की दृष्टि से संघ-बीजेपी के समन्वय पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश का दौरा करके लौटे है.

इस बैठक में मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज और उसके सीधे प्रभाव का आलोचनात्मक आकलन और सकारात्मक प्रभाव पर भी विस्तार से चर्चा होगी. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते है.

बैठक के ज़रिए संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय और प्रबंधन को लागू करना होगा. अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर संकेत दे चुके हैं कि समान नागरिक संहिता को जल्द लागू किया जाएगा ऐसे में केंद्र सरकार की इन नीतियों के ज़रिए मध्य प्रदेश पर इसके असर के आकलन पर भी चर्चा होगी.