Saturday , November 23 2024

देश

Loudspeaker विवाद के बीच Pune में पांच मस्जिदों के लोगों ने उठाया ये बड़ा कदम, सुनकर उड़ जाएंगे होश !

मुंबई में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद के बीच पुणे में पांच मस्जिदों की इंतेजामिया समिति और समुदाय के कुछ अन्य वरिष्ठ लोगों ने ईद के दौरान डीजे नहीं बजाने का और इसके लिए एकत्रित की गई राशि का इस्तेमाल गरीबों और जरूरतमंदों के बीच करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा, ” इसलिए हमने इलाके की पांच मस्जिदों की एक कोर समिति बनाई है और उनके इमामों तथा अन्य सदस्यों तथा समुदाय के अन्य वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक की है और ईद के दौरान डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया है.”

सभी पांचों मस्जिदों में ध्वनि प्रदूषण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देश का पालन हो रहा है और अजान के वक्त आवाज हमेशा कम रखी जाती है.

इसी कोर समिति के सदस्य एवं उर्दू के शिक्षक यूनुस सलीम शेख कहते हैं कि इस प्रकार की समिति का गठन सामाजिक मसलों से निपटने की दिशा में अच्छा कदम है.

स्थानीय निवासी और पूर्व पार्षद युसूफ शेख ने कहा कि ईद के जश्न के दौरान डीजे नहीं बजाने के फैसले को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और उन्हें उम्मीद है कि शहर के अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही किया जाएगा.

हरियाणा में Aam Aadmi Party को हासिल हुई बड़ी कामयाबी, बंताराम वाल्मिकी ने पार्टी से मिलाया हाथ

पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी को हरियाणा में इसी कड़ी में एक और बड़ी कामयाबी मिली है.

इंडियन नेशनल लोकदल और कांग्रेस में भी रहे बंताराम दो दशक पहले हरियाणा की रादौर विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहे थे. वह अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. आम आदमी पार्टी ने बंताराम के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान आप के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता ने बंताराम का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में वाल्मिकी के अनुभव और समाज में उनकी छवि से आप को हरियाणा में और मजबूती मिलेगी.

बता दें कि आम आदमी पार्टी की नज़रें 2024 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव पर हैं. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल खुद भी हरियाणा के भिवानी जिले से संबंध रखते हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी को अगले विधानसभा चुनाव में कामयाबी मिलने की उम्मीद है.

Uniform Civil Code पर बोले दानिश अंसारी-“बीजेपी की सरकार सभी पक्षों से बातचीत करके…”

देश में समान नागरिक संहिता को लेकर चर्चा और विरोध के बीच उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मामलों के राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार सभी पक्षों से बातचीत करके और जनता की राय से ही समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेगी.

अंसारी ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में समान नागरिक संहिता का मामला तूल पकड़ने से जुड़े एक सवाल पर कहा, ”समाज के आगे बढ़ने के साथ चीजें भी बदलती है. मगर हमारे लिए जनता की राय सबसे महत्वपूर्ण है. हम सभी पक्षों से बातचीत कर और जनता से पूछ करके ही समान नागरिक संहिता की तरफ आगे बढ़ेंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री ने कहा, ”हम जमीनी स्तर पर जाकर लोगों को, खासकर मुस्लिम समाज को समान नागरिक संहिता के बारे में बताएंगे. हम कौमी चौपाल के माध्यम से सरकार की मंशा को लोगों के सामने रखेंगे.  बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता का राग अलापना फ़िज़ूल बयानबाजी के अलावा और कुछ नहीं है.

पिछले कुछ समय से देश में समान नागरिक संहिता का मुद्दा चर्चा में है. यह बीजेपी के एजेंडे में शामिल एक प्रमुख मुद्दा भी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गत 23 अप्रैल को भोपाल में भाजपा की एक बैठक के दौरान कहा था कि सीएए, राममंदिर, अनुच्छेद-370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों के फैसले हो गए हैं.

आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए लाठजार्च के विरोध में हरीश रावत ने रखा एक घंटे का मौन उपवास

सेवा बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे पूर्व आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए लाठजार्च के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कड़ी धूप में एक घंटे का मौन उपवास रख कर अपना विरोध दर्ज कराया।

इससे पूर्व उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगार नौजवानों को जिस तरीके से निर्मम लाठीचार्ज कर पीटा जा रहा है, वह निंदनीय है।
जिन लड़के-लड़कियों ने कोरोनाकाल में मानवता की सेवा की, जिनको सबने कोरोना योद्धा कहा, उनको पीटा जाना कहां तक उचित है।

उन्होंने सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर हम अपने ही बच्चों के साथ संवाद नहीं बना पा रहे हैं तो इससे ज्यादा दुख की बात क्या हो सकती है।

पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तेजनापूर्ण क्षणों में कांग्रेस पार्षद की ओर से अमर शहीद राजेश रावत को पत्थरबाज कहना अत्यधिक दु:खद और निंदनीय है। वह कांग्रेस पार्षद के इस आचरण के लिए सारे राज्य के लोगों और राज्य आंदोलनकारियों से माफी मांगते हैं।

सावधान! देश के इन राज्यों में मई-जून तक आएगी कोरोना की चौथी लहर, IIT Kanpur ने दी चेतावनी

भारत में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना की चौथी लहर की सुगबुगाहट भी तेज हो चली है. विशेषज्ञों की मानें तो यूपी, हरियाणा दिल्ली में फिलहाल खतरा सबसे ज्यादा है, लेकिन ये तेजी से दूसरे राज्यों की तरफ भी बढ़ रहा है.

कानपुर आईआईटी के विशेषज्ञों की मानें, तो देश में कोरोना की चौथी लहर जून महीने में आ जाएगी. हर रोज लाखों लोग संक्रमित होंगे. कोरोना की चौथी लहर जून से शुरू होकर सितंबर-अक्टूबर तक रह सकती है. इसका पीक अगस्त महीने में आ सकता है.  इसके अलावा कोरोना के बाकी स्ट्रेन भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

कोरोना वायरस की चौथी लहर से बचने का बचाव सबसे बेहतर तरीका कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है. आपको मास्क पहनना चाहिए. समय-समय पर सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा वैक्सीन की सभी डोज लगवानी होगी. कोरोना की चौथी लहर में वो लोग ज्यादा खतरे में होंगे, जो अभी तक कोरोना से बचे हुए हैं कोरोना की वैक्सीन भी नहीं लगवाई है.

इस बीच बच्चों के लिए भी वैक्सीन को न सिर्फ मंजूरी मिल चुकी है, बल्कि उन्हें वैक्सीन लगाने की शुरुआत भी हो चुकी है.  देश की 61 फीसदी से ज्यादा आबादी को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. वैक्सीनेशन के मामले में भारत चीन के बाद दूसरे नंबर पर है. चीन ने अपने 88 फीसदी नागरिकों को वैक्सीन दे दी है. वहीं, दुनिया भर में ये आंकड़ा 59.5 फीसदी है.

भतीजे अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच बोले चाचा शिवपाल-“सपा में अपमान के सिवाय कुछ नहीं मिला”

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव  अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से काफी नाराज चल रह हैं. चाचा-भतीजे की नाराजगी अब जगजाहिर हो चुकी है.

शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी में लगातार उनकी उपेक्षा हो रही है. शिवपाल ये भी कहते हैं कि अगर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सबको साथ लेकर चलते तो 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आसानी से सत्ता से हटाया जा सकता है

शिवपाल यादव ने कहा कि उनका सपा के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ था,उन्होंने सिर्फ सपा में शामिल होकर चुनाव लड़ा था. शिवपाल ने तंज कसते हुए कहा कि अग अखिलेश उन्हें गठबंधन में मानते थे तो फिर चुनाव से पहले हुई गठबंधनों की बैठकों में क्यों नहीं बुलाया गया.

शिवपाल यादव आगे कहते हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले रथयात्रा निकालकर वे प्रदेश के सभी जिलों में गए थे. कार्यकर्ताओं की चाह थी कि सपा-प्रसपा का मिलन हो जाए. अखिलेश को भी नेता मान लिया था.

महिला इंस्पेक्टर को सट्टेबाज ने ट्रेप करवाया, सट्टा चलाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत, ऐसे फूटा भंडा

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक महिला इंस्पेक्टर को सट्टेबाज ने ट्रेप करवा दिया. महिला इंस्पेक्टर सट्टा चलाने के लिए सट्टेबाज पर दबाव बना रही थी. इसके अलावा सट्टेबाज से सट्टा चलाने के नाम पर रिश्वत भी मांग रही थी.

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार द्वारा थाना क्षेत्र के सट्टेबाज रितेश राठौर पर सट्टा चलाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. उनके द्वारा ₹20000 मासिक बंदी की भी मांग की जा रही थी.

इसके बाद उनके खिलाफ ट्रेप की कार्रवाई की गई. जैसे ही रितेश राठौर ने ₹29000 इंस्पेक्टर मुन्नी परिहार को दिए, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर उन्हें पुलिस थाने पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने इंस्पेक्टर से ₹29000 की नकदी भी जब्त कर लिए है.

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि फरियादी रितेश राठौर गल्ले का काम करता था लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा. इसी के कारण वह सट्टे के कारोबार से जुड़ गया.

नवनीत राणा और रवि राणा को सेशंस कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत, 29 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीस पाठ करने के एलान के बाद विवादों में आई अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को सेशंस कोर्ट से मंगलवार को कोई राहत नहीं मिली है.

राणा की ज़मानत याचिका कर 29 तारीख़ तक पुलिस को उनका जवाब देने के निर्देश कोर्ट ने दिए गए हैं. कोर्ट ने कहा कि इसके बाद सुनवाई की तारीख़ रखी जाएगी.

इससे पहले, नवनीत राणा और रवि राणा की ज़मानत याचिका पर मुंबई के सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने राणा दंपत्ति की ज़मानत याचिका का विरोध किया. उन्होंने कहा कि निचली अदालत में अभी ज़मानत अर्ज़ी पर कोई फ़ैसला नही आया है.

इधर, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने नवनीत राणा और उनके पति पर मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया है. वह दोनों के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते भी नजर आ रहे हैं.

लाउडस्पीकर विवाद के चलते औरंगाबाद में 9 मई तक धारा 144 लागू, पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच औरंगाबाद में 9 मई तक धारा 144 लगा दी गई है. औरंगाबाद के पुलिस कमिश्नर की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया है.  इसको देखते हुए औरंगाबाद पुलिस ने 9 मई तक जिले में धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है.

राज ठाकरे जिले में धआरा 144 लागू होने से राज ठाकरे को झटका लगा है. ऐसे में राज ठाकरे की औरंगाबाद में सभा होगी या नहीं इस पर संदेह है. औरंगाबाद में शहर 1 मई को होने वाली रैली के मद्देनजर मनसे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि राज ठाकरे की सभा को रोकने के लिए धारा 144 लगाई गई है. हालांकि मनसे पदाधिकारियों ने कहा कि हम इन तमाम मुश्किलों के बावजूद ऐतिहासिक सभा का आयोजन करेंगे. हमें यह विश्वास है कि राज ठाकरे की इस जनसभा को पुलिस इजाजत जरूर देगी.

सीएम मान के दिल्ली दौरे पर दिल्ली और पंजाब की सरकारों के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर लगी मुहर

पंजाब के सीएम भगवंत मान दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. भगवंत मान के दिल्ली दौरे के दूसरे दिन दिल्ली और पंजाब की सरकारों के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए. भगवंत मान ने दावा किया है कि इस एग्रीमेंट के साथ पंजाब के विकास में मदद मिलेगी और यह राज्य के लिए काफी बेहतर अनुभव साबित होगा.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस एग्रीमेंट को अनोखा बताया है. उन्होंने कहा, ”दोनों राज्यों की सरकारों ने नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. मैं समझता हूं कि ये भारत के इतिहास में बहुत अनोखा मामला है जब किसी राज्य की सरकारें एक दूसरे से कुछ सीखने के लिए एग्रीमेंट साइन कर रही हैं.”

मोहल्ला क्लीनिक में, मान ने मरीजों से बातचीत की. मरीजों ने पंजाब के मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें डॉक्टर से मिलने और दवा लेने में सिर्फ 10 मिनट लगते हैं. मान ने कहा, ”दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की पूरी दुनिया ने तारीफ की है. हम भी पंजाब की बेहतरी के लिए इस मॉडल से सीखेंगे.”