Saturday , November 23 2024

देश

हनुमान जन्मोत्सव पर हुए विवाद को लेकर कांग्रेस के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में किया कूच

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन कूच किया। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य सरकार के मात्र एक माह के कार्यकाल में हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। राज्य की जनता भयभीत है, आमजन विशेषकर महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
हरिद्वार जिले में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हुए पथराव और तनाव के हालात के बीच कांग्रेस के राजभवन कूच पर भाजपा ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने सलाह दी कि ऐसे मौके पर राजनीति के बजाय संयम और सौहार्द स्थापित करने में विपक्ष को भी आगे आने की जरूरत है।

हरिद्वार में हुए घटनाक्रम के बाद प्रशासन और पुलिस शांति स्थापित करने के प्रयास में जुटी है। कानून अपना कार्य कर रहा है और अराजकता फैलाने वालों पर कानून का शिकंजा कसने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की हमेशा आदत रही है कि वह हर ऐसी घटना को राजनीतिक चश्मे से देखती रही है।

UPSC के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल, राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक गलियारों में हचचल मच गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को इस नियुक्ति को लेकर सरकार को घेरा।

इतना ही नहीं, उन्होंने यूपीएससी का नाम तक बदल दिया है। इससे एक दिन पहले उन्होंने कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर सरकार को घेरते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की थी।

संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष मनोज सोनी को बनाया गया है।  उन्होंने एक समाचार पत्र का स्क्रीनशाट पोस्ट करते हुए यूपीएससी को नया नाम दिया। उन्होंने यूपीएसी को ‘यूनियन प्रचारक संघ आयोग’ करार देते हुए, सरकार पर आरोप लगाया कि भारत के संविधान को नष्ट किया जा रहा है।

गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष मनोज सोनी वडोदरा के महाराजा सैयाजीराव विश्वविद्यालय के वीसी रह चुके हैं। साथ ही राहुल गांधी ने जिस रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया है.

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा-“दोषी के खिलाफ बिना किसी धर्म, जाति के भेदभाव…”

दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर सोमवार को पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

कमिश्नर अस्थाना ने कहा, हम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। कोई शख्स जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ बिना किसी धर्म, जाति आदि के भेदभाव के कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक मामले में 23 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एक नागरिक और पुलिसकर्मियों समेत कुल 9 लोग हिंसा में घायल हुए। सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मीडिया का आध्ययन किया जा रहा है।

अस्थाना ने कहा कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग की कोशिश कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और उन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी जो गलत जानकारी फैलाने की कोशिश करेंगे।

आज सीएम योगी ने की उत्तर प्रदेश के जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा, फिर मास्क लगाना हुआ अनिवार्य

उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर के जिलों और लखनऊ में मास्क पहनना जरूरी करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआर के जनपदों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) तथा लखनऊ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए। इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए।

विगत 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन क्षेत्रों में स्थिति पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए।

प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 695 है। विगत 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 115 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 29 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने पर ओम प्रकाश राजभर ने दी ये प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर दी है और इसके साथ ही इस मामले की नए सिरे से सुनवाई के लिए केस को इलाहाबाद हाईकोर्ट में वापस भेज दिया है. जिसे लेकर अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है. राजभर ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.

SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, क्योंकि 8 लोगों की हत्या मामले में आरोपी को जमानत मिलना अन्याय है. इसके साथ ही राजभर ने कहा कि किसानों को तभी न्याय मिलेगा जब दोषी को सज़ा मिलेगी.

आपको बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी. इस हादसे में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में आशीष मिश्रा का नाम सामने आया था. यूपी एसआईटी ने इस मामले में जो चार्जशीट दाखिल की थी उसमें आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया गया था.

योगी सरकार की महिला सामर्थ्य योजना के तहत अब यूपी में महिलाओं को रोजगार के लिए किया जाएगा प्रेरित

उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए एक योजना की शुरूआत की है. इस योजना का नाम है यूपी महिला सामर्थ्य योजना है. इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के लिए प्रति प्रेरित तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.

यूपी सरकार महिला सामर्थ्य योजना 2022 के जरिए महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा. स्थानीय संसाधनों के आधार पर होम एंड कॉटेज उद्योगों के माध्यम से उनके जीवन स्तर ममें सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा.

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को अपनी उजज बेचने के लिए सरकार द्वारा बाजार भी उपलब्ध करवाया जाएगा. यूपी महिला सामर्थ्य योजना 2022 को सरकार ने उत्तर प्रदेश के बजट 2021-22 की घोषणा करते हुए 22 फरवरी 2021 को शुरू कर दिया है.

इस योजना के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के प्रति प्रेरित किया जाएगा. यूपी महिला सामर्थ्य योजना के माध्यम से महिला द्वारा संचालित किए जाने वाले उद्यमों का उत्थान किया जाएगा.

पत्र के जरिए कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा कहा-“देश अब केवल वोटबैंक पॉलिटिक्स करने वालों की राजनीति को…”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखकर कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने इंदिरा गांधी सरकार में साधुओं की हत्याओं और राजीव सरकार में सिखों के नरसंहार की याद दिलाते हुए कहा है कि यह देश अब केवल वोटबैंक पॉलिटिक्स करने वालों की राजनीति को नकार रहा है।

पांच राज्यों के चुनावों में देश के अलग-अलग कोनों में भाजपा को मिली सफलता इस बात का प्रमाण है कि अब केवल जनता के हितों की राजनीति ही स्वीकार्य होगी।
नड्डा का यह पत्र सोनिया गांधी के उस पत्र का जवाब माना जा रहा है जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि सत्तारूढ़ दल विभाजनकारी सोच को ही राजनीति का स्थाई आयाम बना देना चाहता है।

इसी रिपोर्ट के आधार पर जेपी नड्डा ने दावा किया है कि भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की नीतियों को जनता पसंद कर रही है, जबकि उन लोगों की राजनीति को देश ने नकार दिया है जो अब तक केवल जाति-धर्म के आधार पर वोटबैंक की राजनीति करते रहे हैं।

सोनिया गांधी ने अपने पत्र में यूपीए सरकार के उस फॉर्मूले का भी जिक्र किया था जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि यदि जनता को सुरक्षा का वातावरण दे दिया जाए तो वह अपना विकास स्वयं कर लेती है।

जहांगीरपुरी हिंसा मामले का क्या सच में हैं अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन, बीजेपी सांसद ने किया ये बड़ा दावा

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने हिंसा की घटना को अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है.

उन्होंने कहा कि यह भारत को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. अंदर से कुछ लोग हैं, जो बाहरी ताकतों की मदद कर रहे हैं. यह पूरी तरह से प्लानिंग के तहत किया गया है.

इतना ही नहीं, बीजेपी सांसद हंसराज ने इस मामले की जांच NIA से कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में जो हिंसा हुई है, इसके लिए किसी भी धर्म को दोष नहीं दे सकते. यह अंतरराष्ट्रीय साजिश है.

रविवार को पुलिस ने अमन समिति के साथ बैठक की. बैठक में समिति के सदस्यों से कहा गया कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्र की जनता से शांति और सद्भाव बनाए रखने की गुजारिश करें. किसी भी अफवाह या फिर गलत सूचना पर भरोसा न करें.

वहीं गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में 5 और CRPF की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है. साथ ही 500 जवान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैनात होंगे. सुरक्षा-व्यवस्था में CRPF दिल्ली पुलिस का सहयोग करेगी.

तो क्या ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल होने के न्योते को ठुकराएंगे समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे आजम खान ?

उत्तर प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है. समाजवादी पार्टी से नाराज बताए जा रहे आजम खान को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम  ने अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है.

पार्टी ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान को चिट्ठी भेजी है. पार्टी प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आजम खान को चिट्ठी लिखी है. 3 पन्ने की चिट्ठी में लिखा गया है कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों की कतई हमदर्द नहीं है.

इस चिट्ठी में आजम खान से अपील की गई है कि एमआईएम में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओं की रहनुमाई करें. असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर मुसलमानों को सियासी पहचान दिलाएं. वहीं आज़म खान से जेल में मुलाकात का समय भी मांगा गया है. जानकारी के मुताबिक आज़म खान की मंजूरी मिलने के बाद एमआईएम के नेता जेल जाएंगे.

बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि AIMIM के बड़े नेता जेल में जाकर आज़म खान से मुलाकात करेंगे. वहीं जेल में आजम खान को पार्टी में शामिल होने का औपचारिक न्यौता भी दिया जाएगा.रामपुर के पार्टी नेताओं के जरिए आजम खान व उनके परिवार तक ये चिट्ठी पहुंचाई जाएगी.

कोरोना का XE वेरिएंट क्या फिर देशभर के स्कूलों पर लगाएगा ताला, वैज्ञानिक ने बच्चों में संक्रमण को लेकर कहा ये…

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है, ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंता सता रही है, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने माता-पिता से बच्चों को स्कूल भेजने की चिंताओं को खारिज करने का आह्वान किया है.

भारत के शीर्ष जैव चिकित्सा वैज्ञानिकों में से एक डॉ. गगनदीप कांग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आपको कोविड संक्रमण होना है तो इसके होने का सबसे अच्छा समय वह है जब आप एक स्वस्थ बच्चे हों। मूल रूप से, जो बच्चे संक्रमित होते हैं उनमें अधिकांश में लक्षण प्रकट नहीं होते हैं… हाल के सीरो सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि 80 प्रतिशत बच्चे पहले ही संक्रमित हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि माता-पिता को संक्रमणों की संख्या नहीं बल्कि इस बात पर गौर करने की जरूरत है कि कितने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जानकारी के अभाव में यह कहना गलत होगा कि कोरोना का XE वेरिएंट संक्रमण बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा ओमिक्रॉन के बारे में हम जो जानते हैं, उनके अनुसार, यह ऐसा वायरस है जो निचले श्‍वसन तंत्र की तुलना में ऊपरी श्‍वसन तंत्र को प्रभावित करता है, ऐसे में जो लक्षण नजर आते हैं वे ऊपर श्‍वसन तंत्र में संक्रमण, बुखार और बेचैनी के होंगे. हालांकि आपको पहले की तरह गंभीर संक्रमण नहीं होगा कि आपको अस्पताल जाना पड़े.