Saturday , November 23 2024

देश

वाराणसी में लाउडस्पीकर मुद्दे को लेकर दिखे दो टूक, समाजवादी पार्टी के समर्थको ने लाउडस्पीकर से किया महंगाई का पाठ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी  में हनुमान चालीसा के जवाब में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता महंगाई का पाठ कर रहे हैं. अब वाराणसी में भी लाउडस्पीकर पर रार छिड़ गई है.

एक तरफ जहां बीजेपी समर्थक अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के समर्थक अपने घरों पर लाउडस्पीकर से महंगाई का पाठ कर रहे हैं.

बता दें कि इस समय लाउडस्पीकर से अजान के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. वाराणसी में ज्ञानव्यापी मुक्ति आंदोलन से जुड़े और बीजेपी नेता सुधीर सिंह ने अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाकर पांच वक्त हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है.

समाजवादी पार्टी के नेता रवि विश्वकर्मा ने कहा कि लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाकर देश से बढ़ती हुई महंगाई के मुद्दे को भटकाया जा रहा है.

केजरीवाल और सोनिया गांधी पर जमकर बरसे संबित पात्रा कहा-“केजरीवाल ने काम की फिक्र और जिक्र तो खूब किया”

बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर केजरीवाल के सभी दावे खोखले निकले हैं. केजरीवाल सिर्फ टीवी पर ही बात करते हैं.

संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल ने काम की फिक्र और जिक्र तो खूब किया, लेकिन काम नहीं किया. पहले कार्यकाल में हेल्पलाइन जारी किया गया. उस वक्त दावा किया कि कॉल आने पर कार्रवाई करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

बीजेपी के मुताबिक दिल्ली के सीएम ने पंजाब में सरकार बनने पर ट्वीट किया कि कट्टर ईमानदार सरकार आ गई है. सत्येंद्र जैन ने बड़ा कारनामा किया, जिसके चलते उनकी करोड़ों की सम्पत्ति को जब्त किया गया. पिछले कई सालों से उन पर जांच चल रही थी.

बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल सोनिया गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं ने साथ मिलकर चिट्ठी लिखी थी. यह चिंता का विषय है, क्योंकि देश के कुछ नेता सेलेक्टिव राजनीति कर रहे हैं. वो देश के लिए हानिकारक है.

उत्तराखंड: पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाने का प्लान बना रहे पर्यटन राज्य मंत्री

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ऊधमसिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाने के साथ एयरपोर्ट को आईएफआर (इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूल्स) के तहत आधुनिक उपकरण लगाने की पैरवी की है।

उन्होंने नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस संबंध में पत्र लिखा है।केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सरकार ने ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने भी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। नियमानुसार भूमि का हस्तांतरण भी हो चुका है।उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाने के लिए धनराशि जारी करने का आग्रह किया। इसके अलावा पंतनगर हवाई अड्डे को (वीएफआर) यानी विजुअल फ्लाइट रूल्स से बदलकर (आईएफआर) इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूस में तब्दील किए जाने का अनुरोध किया।

आज रामनगरी का दौरा करने पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रजेंटेशन के माध्यम से मंदिर निर्माण की ली जानकारी

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अयोध्या दौरे पर हैं। शुक्रवार को यहां पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया फिर प्रजेंटेशन के माध्यम से मंदिर निर्माण की जानकारी ली।

उपराष्ट्रपति ने रामलला का दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी पहुंचे।हनुमानगढ़ी के प्रवेश द्वार पर ही उनका वैदिक मंत्रोचारों के मध्य स्वागत किया गया । हनुमानगढ़ी में उन्होंने हनुमंत लला की आरती उतारी। हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन के बाद उपराष्ट्रपति का काफिला सीधे सरयू तक पहुंचा जहां उन्होंने मां सरयू की पूजा-अर्चना की और आरती भी उतारी।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ राजयपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, यूपी सरकार के मंत्री व भाजपा के कई नेता मौजूद हैं।

उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर रामजन्मभूमि परिसर को भव्यता पूर्वक सजाया गया है। परिसर में पूरे दर्शन मार्ग से लेकर गर्भगृह को फूलों से सजाया गया है। दर्शन मार्ग पर उपराष्ट्रपति के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया।

कोरोना के बीच इस राज्य में फैला बर्ड फ्लू, पशुपालन की टीम ने मुर्गे-मुर्गियों को नष्ट करने का काम किया शुरु

बिहार के सुपौल जिले में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है.जिले के सदर थाना क्षेत्र के छपकाही गांव के कुछ वार्डों से ली गई पक्षियों के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. फ्लू की पुष्टि के बाद पशुपालन विभाग द्वारा गांव के एक किलोमीटर की परिधि में मुर्गे-मुर्गियों को नष्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है.

लोगों ने कई कौवों को भी मरा हुआ पाया था, जिसके बाद पशुपालन की टीम ने गांव जाकर जांच की थी. उसके बाद पटना से टीम बुलाकर सभी कुछ इन्फेक्टेड पक्षियों का सैंपल लिया गया था. सैंपलों की जांच के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई.

इस बाबत जिला पशुपालन पदाधिकारी राम शंकर झा बताते हैं कि खबरों के माध्यम से जानकारी मिली, जिसके बाद मरे और जीवित पक्षियों का सैंपल लिया गया. जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. ऐसे में विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद पक्षियों को मारने का काम शुरू कर दिया गया है. सभी पक्षी पालकों को मुआवजा भी दिया जाएगा. वहीं, इससे निपटने के लिए जानकारी भी दी गई है.

 

शिवराज सरकार ने हनुमान जयंती 2022 के उपलक्ष्य में भोपाल में जुलूस निकालने की दी इज़ाज़त

लाउडस्पीकर और अजान को लेकर विवादों में आए महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर पुणे के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इस दौरान वे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार ने हनुमान जयंती 2022 के उपलक्ष्य में भोपाल में जुलूस निकालने की इजाजत दे दी है. इस दौरान करीब 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

यानी महाराष्ट्र में अजान को लेकर लाउडस्पीकर से शुरू हुआ विवाद अब धीरे-धीरे देशभर में फैल रहा है. जगह-जगह अजान के खिलाफ हनुमान जयंती 2022 पर लाउडस्पीकर से हनुमान चालीस पाठ करने की बात कही जा रही है.

भोपाल में हनुमान जयंती के मौके पर यानि 16 अप्रैल को पुराने शहर के इतवारा-बुधवारा से जुलूस निकालने की अनुमति पुलिस ने दे दी है. बुधवार को शहर काजी ने कहा था कि हिंदू संगठन इन इलाकों से जुलूस निकालने की चेतावनी दे रहे हैं.

वहीं जुलूस निकालने वाले आयोजकों को पुलिस की 16 शर्तों को पालन करना होगा. बता दें कि पुराने शहर के इतवारा-बुधवारा बेहद संवेदनशील इलाके हैं. यहां कुछ नियमों के तहत जुलूस निकालने की अनुमति प्रशासन ने दी है.

पंजाब: किसानों की बकाया राशि पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस पार्टी ने भगवंत मान की सरकार को घेरा

पंजाब में गन्ना किसानों की बकाया राशि को लेकर विपक्ष ने भगवंत मान  की सरकार को निशाने पर ले लिया है. पंजाब कांग्रेस विधायक दल ने नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला. प्रताप सिंह बाजवा ने राज्य सरकार से गन्ने की बकाया राशि आठ सौ करोड़ रुपये जारी करने की मांग की.

प्रताप सिंह बाजवा कादियान विधानसभा सीट से विधायक हैं.  कांग्रेस ने प्रताप सिंह बाजवा को विधायक दल का नेता चुना है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा था. बाजवा ने एक बयान में कहा, ”अभी तक मुझे इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.”

बता दें कि विपक्ष ने भगवंत मान की सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. सीएम भगवंत मान की गैरमौजूदगी में पंजाब के अधिकारियों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग की थी. इसको लेकर विपक्ष ने पंजाब की सरकार पर दिल्ली से चलने के आरोप लगाए. भगवंत मान ने इस मामले पर सफाई दी है.

Ambedkar Jayanti पर मायावती ने समाज में उपेक्षित वर्ग के विकास का मुद्दा उठाया व कहा-“जातिवादी सरकारें…”

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती  ने एक बार फिर यूपी के योगी सरकार पर निशाना साधा है. अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए मायावती ने समाज में उपेक्षित वर्ग के विकास का मुद्दा उठाया है

मायावती ने ट्वीट किया ”जातिवादी सरकारें उपेक्षित वर्ग के नेताओं को अपने समाज का भला करने की छूट नहीं देती हैं. यदि कोई कुछ करने का प्रयास करता है तो उसको दूध की मक्खी की तरह निकाल-बाहर कर दिया जाता है, जैसा कि अब तक यहां होता रहा है. इसीलिए इन वर्गों की हालत अभी तक मजबूर व लाचार, यह अति-दुःखद.”

उन्होंने बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी है. मायावती ने ट्वीट किया ”संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन। ”

गुजरात में हिंसा की घटनाओं का जिक्र करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने देश में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये हैं और उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा था.

 

 

बनासकाठा में तीन लाख महिलाओं को सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी व इन प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18,19 और 20 अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात रहेंगे, इस दौरे के दौरान पीएम बनासकाठा में तीन लाख महिलाओं को सम्बोधित करेंगे.

गुजरात विधानसभा के पहले पीएम का वहां जाना अहम दौरा माना जा रहे है. पीएम 18 अप्रैल शाम 5.30 बजे कर गुजरात में पहुंचेंगे. जिसके बाद शाम को 6 से 7 बजे के बीच वह कमांड एंड कन्ट्रोल सेन्टर के दौरे पर जाएंगे.

19 अप्रैल को पीएम गांधीनगर हेलीपैड से बनासकांठा की बनासडेरी के विभिन्न विभिन्न प्रोजेक्ट के लिये दियोदर जाएंगे, जहां वह तीन लाख में महिला पशुपलकों को संबोधित करेंगे, ये कार्यक्रम सुबह 9.40 से 11.40 तक दियोदर में होगा.

इसके बाद पीएम शाम साढ़े तीन से पांच बजे तक जामनगर कार्यक्रम में शामिल होंगे, फिर जामनगर से वापस गांधीनगर राजभवन आयेगे. 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री दाहोद और पंचमहाल के अलग-अलग प्रोजेकट का उद्घाटन करेंगे.

उससे पहले पीएम मोदी सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक महात्मा मंदिर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन में शामिल होगे, दोपहर 2 बजे राजभवन से दाहोद के लिए प्रस्थान करेंगे.

भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दी श्रद्धांजलि

देशभर में आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई जा रही है। उनकी जन्म स्थली मध्य प्रदेश के अंबेडकर नगर ‘महू’ समेत अनेक शहरों व कस्बों में उनकी स्मृति में कार्यक्रम रखे गए हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को संसद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मप्र के महू में हुआ था। वह वकील, अर्थशास्त्री, नेता, समाज सुधारक थे। उन्होंने महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिए काफी कार्य किए। उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया। उन्होंने 6 दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली।

इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश के पवित्र संविधान को सबसे मजबूत आधार प्रदान किया। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें मुंबई के दादर में श्रद्धांजलि दी।