Saturday , November 23 2024

देश

UP MLC 2022: सपा के बाहुबली नेता रमाकांत यादव क्या बीजेपी में होंगे शामिल, बेटे ने चुनाव से पहले दिया बड़ा बयान

एमएलसी चुनाव 2022 से पहले आजमगढ़ मऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुणकांत यादव ने अपने पिता रमाकांत यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. अरुण कांत ने कहा कि रमाकांत यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

रमाकांत यादव बाहुबली नेता कहे जाते हैं और फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक भी हैं. अरुण कांत यादव आज कोपागंज ब्लाक के बीएसएस महाविद्यालय में हुई जिला पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में शामिल हुए थे, इस बैठक में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा भी पहुंचे थे.

इस बैठक में आजमगढ़ मऊ निकाय चुनाव के मद्देनजर चर्चा हुई. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अरुण कांत ने विपक्षी निर्दलीय प्रत्याशी पर धनबल का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव में ऐसा करना उचित नहीं हैं.

रमाकांत यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं इसे लेकर जानकारों का कहना है कि अरुण कांत अपने आप को फंसा हुआ देखकर जानबूझकर समर्थन प्राप्त करने के लिए इस तरह का माहौल बना रहे हैं.

रमाकांत यादव के बीजेपी के शामिल होने के बयान को लोग राजनीतिक चश्मे से देख रहे हैं. अब क्या रमाकांत अपना पाला बदलेंगे या फिर सपा का दामन थामकर रखेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

715 दिनों में पहली बार कोविड-19 के 1,000 से कम केस हुए दर्ज, मरीजों की संख्या में 416 मामलों की कमी दर्ज

भारत में 715 दिनों में पहली बार कोविड-19 के 1,000 से भी कम नये मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,29,044 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,000 से भी नीचे पहुंच गयी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 714 दिनों में सबसे कम है. आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है.

जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है. भारत में 18 अप्रैल 2020 के बाद से पहली बार कोविड-19 के मामले 1,000 से कम दर्ज किए गए हैं.

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 416 मामलों की कमी दर्ज की गयी है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 0.29 प्रतिशत दर्ज की गयी है और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत दर्ज की गयी.

देश में जिन 13 और लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई है, उनमें से आठ लोगों की मौत केरल में हुई. अभी तक देश में कोरोना वायरस से कुल 5,21,358 लोगों की मौत हो चुकी है.

इनमें से महाराष्ट्र में 1,47,789, केरल में 68,074, कर्नाटक में 40,054, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,153, उत्तर प्रदेश में 23,496 और पश्चिम बंगाल में 21,199 लोगों की मौत हुई है.

बिजली फ्री करने के मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी ने मान सरकार को घेरा कहा-“जब चन्नी सीएम थे तो…”

पंजाब की भगवंत मान सरकार बिजली फ्री करने के वादे को लेकर निशाने पर आ गई है. विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने पर पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री करने का वादा किया था.

कांग्रेस पार्टी ने भगवंत मान की सरकार पर बिजली दरों में बढ़ोतरी करने का आरोप भी लगाया है. कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि जब चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सीएम थे तो राज्य में बिजली के रेट 100 यूनिट तक 1.19 रुपए, 101 से 300 यूनिट तक 4.01 रुपए और 301 से ऊपर 5.76 रुपए प्रति यूनिट थे.

बीजेपी ने भी इस मामले को लेकर भगवंत मान की सरकार पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल जिस राज्य में जाते हैं वहां झूठे वादे करते हैं. बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार अपने किसी वादे को पूरा नहीं करती है.

चरणजीत सिंह ने कहा, ”हमारी सरकार अपने हर वादे को पूरा कर रही है. बिजली को फ्री करने का वादा इसी महीने से लागू होगा और हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. कैबिनेट की मीटिंग में इस पर फैसला होना है. बिजली फ्री करने को लेकर बजट भी तय किया जाएगा.”

 

मुंबई: बैंक फ्रॉड मामले में आज अपना बयान दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने पहुंचे ये बीजेपी नेता

बैंक फ्रॉड मामले में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर एमआरए पुलिस थाने पहुंचे. पुलिस ने उन्हें नोटिस कर सोमवार को अपने बयान दर्ज करवाने के लिए तलब किया था. बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर मुंबई बैंक का चुनाव लड़ने के लिए जाली दस्तावेजों का एक कथित मामले को लेकर अपना बयान देंगे.

पुलिस के अनुसार, आम आदमी पार्टी के नेता धनंजय शिंदे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, जिन्होंने आरोप लगाया था कि दरेकर ने मजदूर बनकर और बैंक का चुनाव लड़कर सरकार और मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को धोखा दिया है.

शिंदे ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दरेकर ने कई वर्षों तक बैंक के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. शिंदे ने आरोप लगाया कि 1997 की शुरुआत में, उन्होंने प्रतिष्ठा श्रम सहकारी समिति में एक मजदूर के रूप में खुद को पंजीकृत कराया और बाद में बैंक में पंजीकृत हो गए.

शिंदे ने शिकायत में कहा, “श्रम सहकारी समितियों के उपनियमों के अनुसार, एक मजदूर को सदस्यता दी जाती है, एक व्यक्ति जो एक मैनुअल मजदूर है.”

विदेश मंत्री और पीएम मोदी के बीच जारी बड़ी उच्च स्तरीय बैठक, पाकिस्तान और श्रीलंका के मुद्दे पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच उच्च स्तरीय बैठक चल रही है.  इस बैठक में पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका में मचे उथल-पुथल को लेकर बने हालात पर चर्चा हो सकती है. श्रीलंका में पीएम को छोड़कर पूरी कैबिनेट ने ही अपना इस्तीफा दे दिया है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर कहा कि इमरान खान कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति होने तक मुल्क के प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे.

इससे पहले, कैबिनेट सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि खान ”तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद छोड़ते हैं.” हालांकि, संविधान के अनुच्छेद 94 के तहत राष्ट्रपति ”अपने उत्तराधिकारी के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने तक निवर्तमान प्रधानमंत्री को पद पर बने रहने के लिए कह सकते हैं.” राष्ट्रपति अल्वी ने प्रधानमंत्री खान की सलाह पर नेशनल असेंबली (एनए) को भंग कर दिया है.

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने  देश के सभी विपक्षी दलों से एकता मंत्रिमंडल में शामिल होने की अपील की. राष्ट्रपति के इस आमंत्रण को, भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका के लोगों के गुस्से को शांत करने की सरकार की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

हिजाब के बाद अब कर्नाटक में शुरु हुआ हलाल मीट विवाद, केंद्रीय मंत्री ने कहा-“हिंदुओं को खाने की जरूरत नहीं…”

कर्नाटक में बुर्का विवाद के बाद अब हलाल मीट पर शुरू हुआ विवाद बढ़ता दिख रहा है. बीजेपी ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए ये कह दिया है कि हिंदुओं पर हलाल मीट थोपने की जरूरत नहीं है. राज्य में दक्षिणपंथी संगठनों ने हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

मामले पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि, ‘हलाल मीट समाज के कुछ लोग ही खाते हैं, इसे हिंदुओं को खाने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर मुस्लिम लोग हलाल मीट खाते हैं तो उससे हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन ये हमें खाने के लिए फोर्स ना करें. हलाल मीट के लिए सर्टीफिकेट की मांग बढ़ रही है.’

मामले में मुख्यमंत्री बोम्मई ने बयान जारी कर कहा था कि, ‘ये हलाल मीट का मुद्धा अभी शुरू हुआ है. ये एक प्रथा है जो चल रही है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हलाल मीट के खिलाफ गंभीर रूप से आपत्तियां उठाई जा रही है जिसके बार में राज्य सरकार गौर करेगी.’

कर्नाटक में हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेजी से उठ रही है. दक्षिणपंथी संगठनों का कहना है कि जानवरों को तड़पाकर मारा जाता है जिस तरह उनका मांस अशुद्ध होता है.

 

सुपरबाइक्स की रेस पर लगाम लगाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर तैनात रहेगी पुलिस, विशेष अभियान के तहत उठाया ये कदम

यमुना एक्सप्रेसवे पर होने वाली सुपरबाइक्स की रेस को अक्सर आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा, लेकिन इन एक्सप्रेसवे पर होने वाले रेस में दुर्घटना का खतरा होता है.

पुलिस लगातार अभियान चला कर एक्सप्रेसवे पर होने वाली इन रेस को होने से रोक रही है, इसी क्रम में 3 अप्रैल की सुबह भी काफी सारे बाइकर्स अपनी बाइक ले कर एक्सप्रेसवे पहुंचे थे, जहां इन सुपरबाइक्स की रेस को पुलिस ने विशेष अभियान चला कर रोका और लोगों को समझा कर वापिस भेज दिया.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक अपडेट जारी किया गया है, जिसमे बताया की सुपरबाइक्स की रेस करने आए लोगों को समझा बुझा कर वापिस भेज दिया गया, बता दे रविवार को छुट्‌टी का दिन होता है और इस दिन बाइक चलाने वाले लोग अपना शौक पूरा करने के लिए रेस करते है, यह रेस यमुना एक्सप्रेसवे और इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर होती है.

नोएडा पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया कि पुलिस ने सुपरबाइक्स ले कर पहुंचे युवाओं को एंट्री ही नहीं दी, जैसे ही लोग बाइक ले कर पहुंचे तभी उन्हें चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी पर रोक दिया गया.

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री मयंकेश्वर शरण ने बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े का किया शुभारंभ

बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता अगर स्वस्थ रहेगी तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कई स्टॉल भी लगाए गए थे, जिसे स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बारी-बारी देखा.  कार्यक्रम के दौरान बाराबंकी के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बृजेश, डॉ. राजीव सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि आजादी के समय तीन साहब हुआ करते थे. डाक्टर साहब, मास्टर साहब और वकील साहब क्योंकि जनता इन तीन लोगों को भगवान के रूप में मानती थी, लेकिन तीनों ही क्षेत्रों में बीते दिनों काफी गिरावट आई थी. जबसे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तबसे स्वास्थ्य विभाग में बहुत परिवर्तन हुआ है.

इस मौके पर बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत की वैक्सीन ने देश में तो सभी को सुरक्षित किया ही, साथ ही बाहर के देशों में भी हमारी वैक्सीन काम कर रही है. उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बाराबंकी जिले में आजादी के बाद से एक भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना नहीं हो सकी थी जबकि तमाम दलों की प्रदेश में सरकारें रहीं.

अंतरिक्ष में एलियंस से जुड़ने के प्रयास में लगे वैज्ञानिक, आकर्षित करने के लिए भेजेंगे ऐसी तस्वीरें

मनुष्य 150 से अधिक वर्षों से अंतरिक्ष में एलियन से जुड़ने का प्रयास कर रहा है।  वैज्ञानिक दो नग्न लोगों की तस्वीरों को अंतरिक्ष में भेजना चाहते हैं ताकि एलियन इसे देखकर आकर्षित हो जाए।

नासा के वैज्ञानिकों के एक समूह ने एक नया संदेश विकसित किया है, जो आकाशगंगा में मौजूद बुद्धिमान एलियंस को भेजा जा सकता है।
वैज्ञानिकों का समूह संभावित एलियंस की जिज्ञासा को और बढ़ाने और संचार को प्रोत्साहित करने के लिए पृथ्वी के वायुमंडल से दो नग्न लोगों की तस्वीरें भेजकर ब्रह्मांड में अन्य जीवन रूपों से संपर्क करने की उम्मीद कर रहा है।
 उन्होंने इन छवियों को विदेशी प्रजातियों के साथ संवाद करने की चुनौतियों के कारण चुना है, जो मानवता के लिए भाषा का एक पूरी तरह से अलग रूप हो सकता है।

वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे नेपाल के पीएम व उनकी पत्नी, सीएम योगी ने किया भव्य स्वागत

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने दल के साथ रविवार सुबह वाराणसी पहुंचे। दिल्ली से विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे नेपाल के पीएम का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भव्य स्वागत किया।

इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी और नेपाल के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया।

बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद नेपाल के पीएम और उनकी पत्नी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे। बाबा दरबार के गर्भगृह में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ नेपाल के पीएम ने बाबा काशी विश्वनाथ का अभिषेक किया।

नेपाली मंदिर के सदस्यों के साथ नेपाली पीएम ने बातचीत की और मंदिर संचालन के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद नेपाल के पीएम और सीएम योगी का काफिला लहुराबीर होते हुए नदेसर स्थित होटल के लिए निकला। यहां विश्राम और लंच के बाद नेपाल के पीएम और सीएम योगी बैठक कर रहे हैं।
बाबतपुर एयरपोर्ट से नेपाली मंदिर तक जगह-जगह दोनों देशों के बच्चे हाथ में झंडे लेकर खड़े हैं। नेपाल के पीएम जिन-जिन मंदिरों में गए, उन सभी को फूल-मालाओं से सजाया गया। नेपाली मंदिर को भी प्रशासन अपनी ओर से सजाया गया।