Saturday , November 23 2024

देश

श्रीलंका की मदद के लिए मुस्तैदी से खड़ा भारत अबतक भेज चुका 250 करोड़ डॉलर की सहायता

आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका के लिए भारत  संकटमोचक बनकर सामने आया है. श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले ने  बताया कि भारत इस साल जनवरी से अब तक श्रीलंका को 250 करोड़ डॉलर यानी करीब 19 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद भेज चुका है. उन्होंने कहा कि भारत, श्रीलंका की मदद के लिए मुस्तैदी से खड़ा हुआ है.

भारत ने आर्थिक और ऊर्जा संकट से जूझ रहे श्रीलंका  की जरूरतों की पूर्ति के लिए भारत से 40 हजार मीट्रिक टन डीजल की एक खेप श्रीलंका पहुंचाई. भारत की ओर से इस तरह की यह चौथी मदद है. गोपाल बागले ने बताया कि इन चार खेपों में 150,000 मीट्रिक टन से ज्यादा जेट फ्यूल, डीजल और पेट्रोल श्रीलंका पहुंचाया गया है.

इस बीच लंदन  के मौलिक अधिकारों की मानिटरिंग करने वाले एमनेस्टी वाचडाग ने श्रीलंकाई सरकार को चेताया कि जनता की सुरक्षा के नाम पर देश में इमरजेंसी की घोषणा मानवीय अधिकारों के उल्लंघन का बहाना नहीं बनना चाहिए.

श्रीलंका फिलहाल इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. ईंधन, रसोई गैस के लिए लंबी कतारें, आवश्यक वस्तुओं की कम आपूर्ति और बिजली की लंबी कटौती के कारण श्रीलंका में अशांति पैदा हो गई है.

उत्तर प्रदेश में और मजबूत होगी कानून-व्यवस्था, स्कूल-कॉलेज में तैनात रहेगी एंटी रोमियो स्क्वॉयड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  100 दिनों की कार्ययोजना को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी आस्था के केंद्रों और महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए.

इसके तहत नवरात्र में सभी पुलिसकर्मियों को पेट्रोलिंग के निर्देश भी दिए गए. राज्य में अब 2 अप्रैल से ‘मिशन शक्ति’ अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा को और प्रभावी ढंग से संचालित करने के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए स्कूल, कॉलेज, बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा.

– नवरात्र में सभी पुलिसकर्मियों को फूट पेट्रोलिंग करनी होगी.

– पुलिस के बड़े अधिकारी इस फूट पेट्रोलिंग में खुद मौजूद रहेंगे.

– अगले 100 दिन तक रोज फूट पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया.

– एंटी रोमियो स्क्वॉयड कल से महिलाओं के लिए कॉलेज और चौराहों पर मौजूद रहेगी.

– मंदिरों में साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था की जाने का निर्देश जिले लिए अधिकारी लगाए गए.

– प्रत्येक थाने और जनपद स्तर पर टॉप-10 अपराधियों को चिह्नित कर उनके प्रति कठोर कार्रवाई की जाए.

– ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम चौकीदारों से संवाद स्थापित किया जाए.

– पेशेवर अपराधियों सहित खनन, शराब, पशु, वन और भू-माफियाओं के प्रति किसी भी प्रकार की रियायत न बरती जाए:

– एंटी करप्शन यूनिट और विजिलेंस यूनिट की कार्य प्रणाली को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए कार्रवाई की जाए.

गुजरात में जीत के इरादे से पहुंचे CM केजरीवाल-मान, साबरमती आश्रम में चरखे पर सूत काटने का किया अभ्यास

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नजरें गुजरात पर हैं. आज से केजरीवाल गुजरात में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं. केजरीवाल दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंच चुके हैं.

मान ने कहा कि पंजाब में हर घर में चरखा होता है. उन्होंने कहा कि पंजाब में लोग गांधी जी का बहुत सम्मान करते हैं. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे यहां राजनीति पर चर्चा नहीं करेंगे.

केजरीवाल ने साबरमती में दर्शन के बाद वहां विजिटर्स पुस्तिका पर लिखा, “यह आश्रम एक आध्यात्मिक स्थान है. एसा प्रतीत होता है जैसे यहां गांधी जी की आत्मा बसती है. यहां आकर आध्यात्मिक अनुभूति होती है. मैं स्वयं को को धन्य मानता हूं कि उस देश में पैदा हुआ जिस देश में गांधी जी पैदा हुए.”

रोड शो को लेकर दोनों नेताओं ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है. आम आदमी पार्टी के कैपेंनिंग कमेटी के अध्यक्ष गुलाब सिंह यादव ने कहा कि गुजरात में बीजेपी का शासन है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ता केजरीवाल का विरोध या हमला कर सकते है. इसकी जानकारी अहमदाबाद पुलिस को भी दी गई है.

खाने के संकट से जूझ रहे इस पडोसी देश के लिए भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, 40000 टन चावल किये रवाना

पड़ोसी देश श्रीलंका पिछले कुछ समय से महंगाई और गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। विदेशी मुद्रा भंडार लगभग समाप्त हो जाने और कई देशों के कर्ज से दबे पड़ोसी देश के ऊपर दिवालिया होने का संकट उत्पन्न हो गया है।

श्रीलंका को इस संकट से उबारने के लिए कई देश आगे आए हैं लेकिन भारत इसमें सबसे अधिक भूमिका निभा रहा है। भूखमरी को खत्म करने के लिए भारत ने श्रीलंका के लिए 40000 टन चावल का सप्लाई किया है।
चावल की सप्लाई श्रीलंका में एक प्रमुख त्योहार से पहले की जा रही है। उम्मीद है कि भारत द्वारा की गई इस मदद से श्रीलंका को कुछ राहत मिलेगी।पेट्रोल पंप पर फ्यूल के लिए दो-दो किलोमीटर लंबी लाइनें लग रहीं। खाने की चीजें इतनी महंगी हो गईं कि लोग भूखे सोने को मजबूर हैं। आलम ये है कि पेट्रोल से भी महंगा दूध बिक रहा है।
फ्लूल की कमी का असर बिजली उत्पादन पर भी पड़ा है। अब कई शहरों में 12 से 15 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। ऐसी स्थिति में भारत ने फौरी तौर पर श्रीलंका को एक अरब डॉलर की मदद दिया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए अंतरिम व्यापार समझौते के तहत अब भारतीय निर्यातकों के लिए ये वस्तुएं शून्य आयात शुल्क पर होंगी उपलब्ध

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम व्यापार समझौता हस्ताक्षर शुरू हो गया है. इस हस्ताक्षर के साथ ही कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी समेत 6,000 से ज्यादा व्यापक क्षेत्रों के भारतीय निर्यातकों को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में तुरंत शुल्क मुक्त पहुंच मिलेगी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर वर्चुअल हस्ताक्षर समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, ‘भारत-ऑस्ट्रेलिया नेचुरल पार्टनर हैं, जो लोकतंत्र, कानून के शासन और पारदर्शिता के साझा मूल्यों से जुड़े हैं. 2 भाइयों की तरह इन 2 राष्ट्रों ने भी महामारी में एक-दूसरे का सहयोग किया है.’

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये रिश्ते भारत-ऑस्ट्रेलिया मित्रता का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, ये समझौता हमारे बीच छात्रों, प्रोफेशनल और पर्यटकों का आदान-प्रदान आसान बनाएगा. जिससे ये संबंध और मजबूत होंगे.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि, ‘इतने कम समय में इतने महत्वपूर्ण समझौते पर सहमति बनना दिखाता है कि दोनों देशों के बीच कितना आपसी विश्वास है. ये हमारे द्विपक्षीय रिश्तों के लिए सचमुच एक ऐतिहासिक क्षण है.’

उसने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पहले दिन से निर्यात के लगभग 96.4 प्रतिशत मूल्य पर भारत को शून्य शुल्क की पेशकश कर रहा है. इसमें ऐसे कई उत्पाद शामिल हैं, जिन पर वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में चार से पांच प्रतिशत का सीमा शुल्क लगता है.

 

धनबाद Judge मर्डर केस में Whatsapp कंपनी सीबीआई को सौपेगी मामले से जुड़े व्हाट्सएप चैट का पूरा विवरण

धनबाद  के न्यायाधीश उत्तम आनंद की सुबह की सैर के समय पिछले वर्ष जुलाई में ऑटो से टक्कर मारकर की गई हत्या के मामले को सुलझाने के लिए व्हाट्सएप  कंपनी मामले से जुड़े व्हाट्सएप चैट का पूरा विवरण जांच एजेंसी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को देने को तैयार हो गई है.

झारखंड उच्च न्यायालय  के मुख्य न्यायाधीश डॉ रविरंजन एवं न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ को व्हाट्सएप की ओर से पेश उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने ये जानकारी दी. सिब्बल ने कहा कि व्हाट्सएप धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या के राज को उजागर करने के लिए जो भी मदद आवश्यक होगी वो देने को तैयार है.

मामले की सुनवाई के दौरान पिछले सप्ताह जांच एजेंसी ने अदालत को बताया था कि हत्या के इस मामले में उसे एक महत्वपूर्ण व्हाट्सएप चैट का पता चला है लेकिन व्हाट्सएप कंपनी निजता की बात कह कर उसका विवरण देने को तैयार नहीं है, लिहाजा उसे ये विवरण देने के निर्देश दिए जाएं.

न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत पिछले वर्ष 28 जुलाई को सुबह की सैर के दौरान एक ऑटो के टक्कर मारने से हुई थी. राज्य सरकार ने इस घटना की सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी जिसके बाद सीबीआई ने पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी थी

अब तक इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता का पता नहीं चल सका है. सीबीआई ने आटो चालक और उसके सहयोगी लखन वर्मा एवं राहुल वर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अब तक उनसे हत्या के पीछे के कारण को नहीं उगलवाया जा सका है.

 

उत्तर प्रदेश में तेज़ी से बढ़ रही दिवालिया बिल्डरों की लिस्ट, सरकार ने खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए उठाया ये कदम…

यूपी में रियल एस्टेट सेक्टर के कई बड़े बिल्डरों के दिवालिया होने को प्रदेश सरकार ने संज्ञान में लिया है. अचानक इन बड़े बिल्डरों के दिवालिया होने की बात किसीको पच नहीं रही है. शायद सरकार को भी नहीं.

बिल्डरों के दिवालिया होने से फ़्लैट खरीददारों के समक्ष उत्पन्न हुई दिक्कतों का आंकलन के लिए सरकार ने तय किया है कि एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करने किया जाए, ताकि फ़्लैट बायरों के हितों की रक्षा की जा सके.

देश में रियल एस्टेट सेक्टर के कई नामी गिरामी बिल्डर दिवालिया होने की कगार पर खड़े हुए हैं. उत्तर प्रदेश में भी दिवालिया हो रहे बड़े बिल्डरों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. इसकी शुरुआत आम्रपाली समूह के दिवालिया होने से हुई थी.

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के एक दर्जन से अधिक बड़े -छोटे बिल्डरों को दिवालिया घोषित करने का आदेश जारी किया है. यूनिटेक, सहारा, जेपी जैसे बड़े बिल्डर देखते ही देखते दिवालिया घोषित हो गए.

राज्य में एक के बाद एक इन बड़े बिल्डरों के दिवालिया होने फ़्लैट खरीददारों को फ़्लैट पाने का सपना तो अधर में लटका ही उनकी मेहनत से कमाई धनराशि भी फंस गई.

मुख्यमंत्री ने फ़्लैट खरीददरों के हितों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों के साथ इस मसले पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने यह जानना चाहा कि जब घर खरीदने वालों के हितों को ध्यान के लिए रियल एस्टेट रेग्युलेशंस एक्ट (रेरा) जैसी व्यवस्था है .

उत्तराखंड: नवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्णागिरि धाम पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, माता के किये दर्शन

नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्णागिरि धाम पहुंचे। यहां उन्होंने माता के दर्शन किए। पूर्णागिरि पहुंचे सीएम धामी का पुजारियों ने भव्य स्वागत किया।

दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले दौरे के लिए चंपावत विधानसभा  के बनबसा इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह अब भाजपा के लिए योद्धा बन गए हैं

यह बात वह हाईकमान को बताएंगे कि कैसे कार्यकर्ताओं ने उन्हें इस भूमिका में खड़ा कर दिया है. चंपावत सीट विधानसभा चुनाव जीतने वाले कैलाश गहतोड़ी वह ​पहले विधायक थे, जिन्होंने सीएम धामी के उपचुनाव के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की थी, इस बात पर धामी ने उनका आभार जताकर कहा कि चंपावत के लिए जो सबसे बेहतर किया जा सकता है, वह करेंगे.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह शुक्रवार को चंपावत के दौरे के लिए निकले थे। सबसे पहले वह बागपत पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा की। इसके बाद वह पूर्णागिरि धाम दर्शन के लिए पहुंचे। धामी के साथ उनकी पत्नी भी माता के दरबार में मत्था टेकने पहुंचीं।

 

यूपी की सियासत में फिर हो सकता हैं बड़ा फेरबदल, अखिलेश से नाराजगी के बीच शिवपाल का ये हो सकता हैं अगला कदम

पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात ने यूपी का सियासी तापमान बढ़ाया हुआ है.शिवपाल के अगले कदम को समझना इतना भी आसान नहीं है.

वो जिस तरह पिछले 2 दिन से बार-बार सही समय का इंतजार करने की बात कह रहे हैं. उससे साफ है कि वो कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. हालांकि भाजपा भी शिवपाल को साथ लाने पर अभी खुलकर कुछ बोलने का तैयार नहीं हैं.

 शिवपाल यादव चुनावी मौसम में भी ऐसे ही धर्मसंकट में दिखाई दे रहे थे. जब तक सपा के साथ उनके गठबंधन का औपचारिक एलान नहीं किया था तब भी उनके ऐसे ही बयान देखने को मिल रहे थे.

शिवपाल सिंह यादव के सामने एक विकल्प ये हैं कि वो जसवंतनगर सीट से इस्तीफा दे दें और अपने बेटे आदित्य को इस सीट से उपचुनाव लड़ाएं. उपचुनाव में वो भाजपा के साथ गठबंधन कर बेटे को मैदान में उतारें.

शिवपाल यादव भाजपा के कोटे से राज्यसभा जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश में इस साल 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव है. 4 जुलाई को ये राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं. बेटे को विधानसभा का उपचुनाव लड़वाकर वो राज्यसभा में एंट्री ले सकते हैं.
 

साइबर क्राइम पुलिस के हाथ लगा नाइजीरियाई युवक, महिला पत्रकार को शादी का झांसा देकर किया ये…

उत्तर प्रदेश की साइबर क्राइम पुलिस ने शुक्रवार को उस नाइजीरियाई  युवक को गिरफ्तार  कर लिया, जिस पर खुद को NRI बताकर एक अंग्रेजी अखबार की महिला पत्रकार को शादी का झांसा देने और उससे लाखों की ठगी  करने का आरोप है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उत्तर प्रदेश साइबर क्राइम के एसपी डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में रहने वाली एक महिला पत्रकार ने नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जीवनसाथी डॉट कॉम पर एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी.

महिला पत्रकार के मुताबिक, युवक ने अपना नाम योगेंद्र जैन बताया था और कहा था कि वह एनआरआई है और मौजूदा समय में लंदन में रहता है. महिला पत्रकार के अनुसार, युवक ने उससे शादी करने का वादा किया और कहा कि उसके माता-पिता भारत में रहते हैं, जिनसे मिलने के लिए वह भारत आ रहा है.

सिंह के अनुसार, आरोपी की पहचान ईस्तोर चर्चिल (37) के रूप में हुई है, जो नाइजीरिया का मूल निवासी है. उन्होंने बताया कि चर्चिल के पास से ठगी में प्रयुक्त 17 मोबाइल फोन, 46 सिम कार्ड, दो लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिक्स, छह इंटरनेट डोंगल, एटीएम कार्ड, नकदी व फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं.