Saturday , November 23 2024

देश

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किसानो को दी बड़ी खुशखबरी, गेंहू की खरीद के लिए की ये ख़ास तैयारी

 पंजाब में रबी की फसल की कटाई का काम लगभग पूरा हो चुका है.पंजाब सरकार ने जानकारी दी है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रबी फसल सत्र के दौरान पंजाब में गेहूं खरीद के लिए अप्रैल के अंत तक 24,773.11 करोड़ रुपये की नकद ऋण सीमा को मंजूरी दे दी.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि नगद ऋण सीमा को समय पर जारी करने से राज्य में गेहूं की निर्बाध खरीद सुनिश्चित करने में काफी मदद मिलेगी.

इसमें कहा गया है कि इसके साथ ही इस सत्र के लिए 132 लाख टन गेहूं की खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा मांगी गई नगद ऋण सीमा का बड़ा हिस्सा केंद्रीय बैंक द्वारा जारी कर दिया गया है.

मान ने एक ट्वीट में कहा कि पंजाब सरकार किसानों द्वारा उत्पादित अनाज के एक-एक दाने की खरीद करेगी. केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है.

 

कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद रद्द हुआ इजराइल के PM का भारत दौरा, इजराइल दूतावास ने की पुष्टि

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट का 3 से 5 अप्रैल तक प्रस्तावित भारत का दौरा फिलहाल टाल दिया गया है. दरअसल यह फैसला उनके कोविड पॉजिटिव आने के बाद लिया गया है. नफ्ताली बेनेट की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को आई थी, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई.

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट 3-5 अप्रैल को भारत आने वाले थे. बता दें कि प्रधानमंत्री के रूप में बेनेट का यह पहला भारतीय दौरा था.

दोनों नेताओं ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी 26) में मुलाकात की थी. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच रिसर्च पर मिलकर काम करने और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर बात होती. इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच कृषि, जल, व्यापार, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर जोर देने की योजना थी.

 

आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए नहीं आ पाएंगे आजम खान, कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

यूपी की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दवार नेता आजम खान आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ नहीं ले पाएंगे. कोर्ट ने जेल प्रशासन की ओर से दी गई उस याचिका को खारिज कर दिया है. आजम खान ने रामपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं.

यूपी विधानसभा में चुनाव जीतकर आए सभी 403 नवनिर्वाचित विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है. सबसे पहले सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बतौर विधायक पद व गोपनीयता की शपथ ली थी, जिसके बाद सपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को भी विधायक पद की शपथ दिलाई गई.

आपको बता दें कि आजम खान यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने समेत कई मामलों में केस दर्ज हैं. उन्होंने रामपुर लोकसभा सीट से सांसद पद पर रहते हुए रामपुर शहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था.

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने MP वासियों को ‘गृह प्रवेशम’ योजना की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में ‘गृह प्रवेशम’ योजना का उद्घाटन किया. इसके तहत 5.21 लाख लोगों को आवास दिया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने इस योजना का उद्घाटन किया.

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज मध्य प्रदेश के 5.21 लाख परिवारों को घर मिलने जा रहा है. कुछ ही दिन में हिंदू कैलेंडर के अनुसार नया साल शुरू होगा. नए साल पर नए घर में प्रवेश बहुत शुभ है. मैं आपको इसकी शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने इस दौरान विपक्षी दलों पर भी हमला किया. पीएम ने कहा कि हमारे देश में कई दलों ने गरीबों के लिए नारे तो बहुत लगाए, लेकिन उनके सशक्तिकरण के लिए कुछ नहीं किया. एक ईमानदार सरकार और सशक्त गरीब जब साथ मिलते हैं तो गरीबी भी परास्त होती है.

हमने महिलाओं की परेशानी को दूर करने के लिए हर घर तक जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. ढाई साल में हमने देश भर के 6 करोड़ से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल कनेक्शन मुहैया कराया. योजना शुरू होने से पहले मप्र के 13 लाख ग्रामीण परिवारों के घर में पाइप से पानी आता था.

दिल्ली विधानसभा हंगामे पर स्पीकर रामनिवास ने अपनाया सख्त रुख, इन दो BJP विधायको को मार्शल के जरिए किया बाहर

दिल्ली विधानसभा में हंगामे के बाद आज स्पीकर रामनिवास गोयल ने BJP विधायक ओपी शर्मा और विजेंद्र गुप्ता को मार्शल के जरिए बाहर कर दिया. जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार ने सदन में दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया था.

आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने अपने इलाके में एक बच्चे की चाकू मारकर की गई हत्या का जिक्र करते हुए स्पीकर के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री से सवाल किया कि इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है. प्रवीण कुमार ने कहा कि राकेश अस्थाना की पुलिस कमिश्नर के रूप में ज्वाइनिंग के बाद से दिल्ली में क्राइम की घटनाएं बढ़ गईं हैं.

स्पीकर ने कहा, ”प्रवीण कुमार ने जो विषय उठाया है, वह काफी महत्वपूर्ण है. एलजी का 2018 का जो आदेश है, उसके अनुसार ऐसे विषय पर सदन को जवाब नहीं मिलते हैं. इस आदेश ने दिल्ली को बर्बाद करके छोड़ दिया है. . ऐसे ही आदेश से अब चंडीगढ़ में भी IAS को अलग कर दिया है. इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए और ऊपर भेजा जाना चाहिए. एलजी और केंद्र के आदेश से दिल्ली विधानसभा को नपुंसक बनाया जा रहा है. ऐसा विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ.”

 

 

उत्तराखंड: पांचवीं विधानसभा का प्रथम सत्र आज, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का प्रथम सत्र आज मंगलवार से शुरू होगा। राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र का आगाज होगा। आज शाम को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्तीय वर्ष 2022-23 का लेखानुदान सदन पटल पर रखेंगे।

सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में एक दिन का एजेंडा तय किया गया। हालांकि कार्यमंत्रणा में कांग्रेस की ओर से कोई विधायक शामिल नहीं हुआ।

सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरूआत होगी। इसी दिन शाम को सरकार की ओर से लेखानुदान पेश किया जाएगा। विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में पक्ष और विपक्ष ने सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही पर चर्चा की। कार्यमंत्रणा में एक दिन का एजेंडा तय किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में पहली बार सदन को संचालित करना उनके लिए गौरवपूर्ण क्षण है। साथ ही उनके लिए चुनौती भी है। उन्होंने सदन के सभी सदस्यों से सत्र शांतिपूर्वक एवं सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या में देखने को मिली गिरावट, 24 घंटों में सामने आए 1270 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से घट रही है उससे लग रहा है कि कुछ ही दिनों में देश से कोरोना महामारी की समाप्ति हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 1270 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई और 1567 लोग स्वस्थ भी हुए। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 15,859 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 71 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई।  संक्रमण दर 0.31 फीसदी दर्ज की गई।  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली है।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 140 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इस दौरान 106 लोग कोरोना मुक्त भी हुए। राज्य में अभी भी 926 सक्रिय मामले हैं.

प्रमोद सावंत ने आज ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैबिनेट में पांच नए चेहरों की हुई एंट्री

गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को लगातार दूसरी बार शपथ ले ली। सावंत के साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

नई कैबिनेट से चार पुराने चेहरों की छुट्टी हो गई। वहीं, तीन फिर से मंत्रिमंडल में शामिल होने में सफल रहे। सावंत कैबिनेट में पांच नए चेहरों को मौका मिला।

नई कैबिनेट में चार पुराने चेहरों को जगह नहीं मिली। इनमें जेनिफर मोनसेरेट, फिलिप रोड्रिग्स, माइकल लोबो और दीपक पौस्कर शामिल हैं। इन चारों में से तीन पार्टी छोड़ चुके हैं।

पिछली सरकार की इकलौती महिला मंत्री रहीं जेनिफर मोनसेरेट जीतने के बाद भी कैबिनेट में जगह नहीं बना पाईं। माइकल लोबो चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए गए थे।

सावंत की नई कैबिनेट में शामिल सभी मंत्री करोड़पति हैं। यहां तक कि किसी भी मंत्री की संपत्ति 2.67 करोड़ रुपये से कम नहीं है। गोविंद गौडे सावंत कैबिनेट के सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री हैं।

हरीश रावत ने कांग्रेसियों पर कसा तंज़ कहा-“कांग्रेस ने बेटी की हार का भी इंतजाम कर दिया…”

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और खुद की हार से आहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिना नाम लिए कुछ कांग्रेसियों पर भी निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोगों ने बाप (मेरा) का इंतजाम करने के बाद बेटी की हार का भी इंतजाम कर दिया था।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें और उनकी बेटी अनुपमा रावत को हराने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद काफी समय से सोशल मीडिया में उन पर बिना सिर-पैर के हमले करने वालों की बाढ़ सी आ गई है।

धामी की धूम पेज पर उन पर जुटकर प्रहार कर रहे भाजपाइयों के साथ-साथ कांग्रेस के एक नेता से जुड़े हुए कुछ लोग भी उन पर दनादन गोले दाग रहे हैं। उनको लगता है हरीश रावत को गिराकर मार देने का यही मौका है।एक विस्फोटक बात करने वाले व्यक्ति को हरिद्वार ग्रामीण में पर्यवेक्षक बनाकर किसने भेजा और किसके कहने पर भेजा, यह तथ्य अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। कुछ लोग बाप का इंतजाम करने के बाद बेटी की हार का भी इंतजाम करने में लग गए थे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदन के विधायक पद की आज अखिलेश यादव ने ली शपथ, पहली बार बने विधायक

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली. उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा. वह करहल विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

अखिलेश इससे पहले आज़मगढ़ से लोकसभा के सांसद थे. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने ये पद छोड़ दिया. अखिलेश अब यूपी विधानसभा में सपा विधायक दल के नेता के तौर पर विपक्ष की कमान संभालते नजर आएंगे.

यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की करारी हुई. हालांकि 2017 के चुनाव के मुकाबले में उसका प्रदर्शन बेहतर रहा. उसकी सीटों में इजाफा हुआ. सपा ने 125 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी को 255 सीटों पर जीत मिली.

दोनों नेताओं की मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी और अखिलेश यादव मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से हाथ मिला रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने आगे बढ़ने से पहले अखिलेश यादव के कंधे को भी थपथपाया.