Saturday , November 23 2024

देश

सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में भी छा गए हैं सीएम योगी, धामी के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर लगे ‘बुलडोजर बाबा’ के नारे

राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में पुष्कर सिंह धामी की मुख्यमंत्री के पद पर ताजपोशी के दौरान पीएम मोदी, यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम धामी के समर्थन में जमकर नारे लगे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होते ही जैसे ही धामी और योगी मंच पर आए, पूरा पंडाल उनके समर्थन में नारों से गूंज उठा। धामी-धामी के साथ ही बुलडोजर बाबा के नारों के जरिये उत्साह जाहिर किया। उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव हुए हैं।

25 मार्च को योगी आदित्यनाथ एक बार पुन: यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वह उत्तराखंड के सीएम की ताजपोशी के कार्यक्रम में बतौर मेहमान पहुंचे। उनकी लोकप्रियता का जादू एयरपोर्ट से ही देखने को मिला।

योगी 2.0: सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे देशभर के ये 50 बड़े उद्योगपति

योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के साथ देश के बड़े उद्योगपतियों को न्योता भेजा गया है।

यूपी शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल होने वाले उद्योगपति

टाटा ग्रुप- एन चन्द्रशेकरन
अम्बानी ग्रुप- मुकेश अम्बानी
आदित्य बिरला ग्रुप-कुमार मंगलम बिरला
अडानी ग्रुप- गौतम अडानी
महिन्द्रा ग्रुप आन्नद महिंद्रा
हीरान्नदानी ग्रुप- दर्शन हीरा न्नदानी
लुलु ग्रुप- यूसुफ अली
टोरेंट ग्रुप सुधीर मेहता
गोयनंका ग्रुप- संजीव गोयंका
लोढ़ा ग्रुप अभिनंद लोढ़ा

योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में राजधानी लखनऊ के सभी चौराहों, भाजपा दफ्तर, एयरपोर्ट से ग्राउंड तक के सभी रास्तों को सजाया गया है और लखनऊ को दुल्हन की तरह तैयार कर दिया गया है.

हिजाब विवाद के बाद कर्नाटक में अज्ञात लोगों ने बैनर लगाकर मंदिरों में मुसलमानों की दुकानों पर बैन लगाने की करी मांग

कर्नाटक में अभी हिजाब मामले पर बवाल खत्म नहीं हुआ कि एक और धार्मिक विवाद पैदा करने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तटीय कर्नाटक में कुछ अज्ञात लोगों ने एक विवादित बैनर लगाकर मंदिरों में लगने वाले मेलों में मुसलमानों की दुकानों पर बैन लगाने की मांग की है।

 भारी विरोध के बीच इन मेलों की आयोजन समितियों ने इस अनुचित मांग के आगे घुटने टेक दिए हैं। दक्षिणपंथी हिंदू समूहों का कहना है कि हिजाब पर आए फैसले के बाद मुस्लिम संगठनों ने अपनी दुकानें बंद रखने का एलान किया था। इ

दक्षिण कन्नड़ जिले में कुछ जगहों पर विवादित पोस्टर देखे गए जिसमें लिखा था कि ऐसे लोगों को यहां व्यापार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, जो कानून का सम्मान नहीं करते और एकता के खिलाफ हैं। जो लोग उन गायों को मारते हैं, जिनकी हम पूजा करते हैं। हिंदू अब जागरूक हो चुके हैं।

20 अप्रैल को होने वाले महालिंगेश्वर मंदिर के वार्षिक उत्सव के आयोजकों ने नीलामी में मुसलमानों के भाग लेने पर रोक लगा दी है। आमंत्रण में, आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च को बोली में भाग लेने के लिए केवल हिंदू ही पात्र हैं।

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शहीदी दिवस के मौके पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर किया जारी

शहीदी दिवस पर बुधवार को पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया। नंबर जारी करते हुए मान ने कहा कि आज शहीद दिवस के अवसर पर हम एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं।

अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है, तो मुझे 9501 200 200 पर एक ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग भेजें। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा, ‘मैं आपको गारंटी देता हूं कि मेरा दफ्तर इसकी पड़ताल करेगा और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा। भगवंत मान ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली में आप की सरकार बनने पर केजरीवाल ने भी इसी तरह की मुहिम शुरू की थी, जिसे भरपूर समर्थन मिला था और दिल्ली में भ्रष्टाचार बिल्कुल खत्म हो गया है।

मु्ख्यमंत्री ने कहा कि वह किसी अधिकारी या कर्मचारी को धमकी नहीं दे रहे, क्योंकि 99 फीसदी मुलाजिम बहुत ईमानदार हैं, अपना काम ईमानदारी और वफादारी से निभाते हैं। केवल एक फीसदी लोग ऐसे हैं जो गलत और बेईमान हैं और जिनके कारण तालाब गंदा हो रहा है।बुधवार को भगवंत मान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में एक बड़ी जनसभा के सामने पंजाब के 28वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।  आज से ही काम शुरू होगा।

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने चुनाव में हारे हुए इन मंत्री और विधायकों को सौपी बड़ी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को जब लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसके साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और पांच उप मुख्यमंत्री भी बनेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव, विभिन्न मठों और मंदिरों के महंत भी मौजूद रहेंगे। यूपी में उद्योग स्थापित करने वाले और उद्योग संचालित करने वाले सभी प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है।

विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार में मंत्री रहे सुरेश राणा, राजेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सतीश द्विवेदी, आनंद स्वरूप शुक्ला, छत्रपाल गंगवार, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व लाखन सिंह राजपूत चुनाव हार गए हैं।

त्रिकोणीय मुकाबले या जातीय समीकरण में ये प्रमुख चेहरे भले ही चुनाव हार गए, लेकिन उनका अपने समाज और क्षेत्र में प्रभुत्व हैइसका उपयोग करने के लिए उन्हें संगठन, राज्यसभा, निगम, आयोग और बोर्ड में जगह दी जाएगी।

उत्तराखंड: सामने आई धामी मंत्रिमंडल की लिस्ट, पुष्कर सिंह धामी के साथ ये 9 मंत्री भी लेंगे शपथ

उत्तराखंड में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण होगा.इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ 9 और लोग कैबिनेट पद की शपथ लेंगे.

धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, सौरव बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल , चंदन राम दास और सतपाल महाराज भी शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

बता दें नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में 23 मार्च को दोपहर ढाई बजे होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य कई केंद्रीय नेता और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे.

बीजेपी विधायक की मीटिंग में नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी राजभवन गए, जहां उन्होंने राज्यपाल लेफिटनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह से मिलकर नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया.

 

31 मार्च से कोविड प्रतिबंध हटाने की सरकार ने बनाई योजना, लेकिन इन दो नियमों का करना पड़ेगा पालन

कोरोना के घटते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.सरकार ने 31 मार्च से तमाम कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है.  फेस मास्क और दो गज की दूरी का नियम बरकरार रहेगा.

इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 23,087 रह गई है. पिछले 24 घंटों में 62 लोगों ने दम तोड़ा है. इस घातक वायरस के संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 5,16,605 तक पहुंच गई है.

संक्रमण की दैनिक दर 0.26 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.36 प्रतिशत दर्ज की गई है. देश में अभी तक कुल 78.42 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 6,77,218 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

 

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी ने दो पदयात्राओं की बनाई योजना, ये रहेगा शेड्यूल

गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई है. कांग्रेस पार्टी ने दो पदयात्राओं की योजना बनाई है.गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, विपक्ष के नेता सुखराम राठवा, जीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया और अन्य नेता अगले महीने पार्टी की भारत की स्वाधीनता के 75 साल की पदयात्रा पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में थे.

कांग्रेस पार्टी ने दो पदयात्राओं की योजना बनाई है- पहली आजादी गौरव यात्रा, जो गुजरात के गांधी आश्रम से दिल्ली तक 6 अप्रैल से 1 जून के बीच होगी और 1200 किमी की दूरी तय करेगी.दूसरी पदयात्रा गांधी संदेश यात्रा होगी जो बिहार के चंपारण से पश्चिम बंगाल के बेलियाघाटा तक 17 अप्रैल से 27 मई के बीच होगी.

लगभग 800 किमी की दूरी तय करेगी.उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी के साथ आज की बैठक आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हमारी आगामी पदयात्रा पर चर्चा करने के लिए थी. पदयात्रा अगले महीने गुजरात और बिहार से शुरू होगी, इसका जश्न मनाने के लिए, हमने एक समिति बनाई थी और बैठक के दौरान इसके विवरण पर चर्चा की गई थी.

अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर शिकंजा कहा-“पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम का कारण सरकार की गलत नीतियां है”

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी  पर निशाना साधा है.अखिलेश ने सीधे तौर पर कहा है कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम का कारण सरकार की गलत नीतियां है.

आज लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ‘महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और सरकार कहती है कि पेट्रोल-डीज़ल पर उसका नियंत्रण नहीं है लेकिन सरकार की गलत ​नीतियों की वजह से पेट्रोल-डीज़ल लगातार महंगा हो रहा है. उद्योगपतियों और कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ये फैसला ले रही है.’

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया पार्क में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए और यूपी चुनाव के परिणाम के ऊपर बात करते हुए कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी को संघर्ष का जनादेश दिया है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गैस सिलेंडर के बढ़ दाम पर भी सरकार को घेरा था. उन्होंने ट्वीट कर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार ने जनता को दिया महंगाई का एक और उपहार.

एम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव, RJD का दावा-“केंद्र और बिहार सरकार मिलकर लालू यादव की हत्या कराना चाहती है”

राजद के मुख्य प्रवक्ता व विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि-” केंद्र सरकार और बिहार सरकार मिलकर लालू यादव की हत्या कराना चाहती है. लालू जी का इलाज न इसलिए दिल्ली एम्स ने उन्हें एडमिट करने से मना कर दिया है. ”

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार मिलकर लालूजी के खिलाफ साजिश कर रही है उनके इस काम के लिए जनता माफ नहीं करेगी. वीरेंद्र ने कहा लालू यादव बीमार हैं. उनका किडनी काम नहीं कर रहा.

बता दें कि उन्हें डोरंडा कोषागार से करीब 139.35 करोड़ अवैध निकासी के मामले में रांची के सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था और पांच साल की सजा सुनाई थी. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई थी.

हालांकि सूत्रों के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर अचानक उनकी तबियत हई खराब, उसके बाद एयरपोर्ट से एम्स अस्पताल पहुंचे लालू यादव ,एम्स अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है.