Saturday , November 23 2024

देश

संजय राउत ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दी प्रतीक्रिया कहा-“भाजपा के समर्थक इस फिल्म को देखेंगे ही…”

कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सुपरहिट साबित हो रही है लेकिन डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है.

भारतीय जनता पार्टी  के नेता जहां फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कांग्रेस समेत कई पार्टियों का कहना है कि इसमें पूरी सच्चाई नहीं दिखाई गई है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने फिल्म पर तीखी प्रतीक्रिया दी है.

संजय राउत ने कहा तंज कसते हुए कहा “कश्मीर पर एक फिल्म बनी है, लेकिन सच छुपाया गया है और बहुत सारी झुठी कथाएं दी गई हैं. भाजपा इस फिल्म का प्रचार कर रही है तो भाजपा के समर्थक इस फिल्म को देखेंगे ही, फिल्म को राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया जाएगा, फिल्म के निर्देशक को पद्मश्री दिया जाएगा.”

संजय राउत ने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को केन्द्र सरकार की ओर से Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने पर आगे कहा कि “उन्हें Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. कश्मीरी पंडितों को वहां बहुत तकलीफ झेलनी पड़ी है, कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का वादा तो PM ने किया था तो अब तक क्यों नहीं हुआ.”

 

 

कर्नाटक: हिजाब विवाद पर फैसला सुनाने वाले हाईकोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा

हिजाब पर फैसला सुनाने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के जज को जान से धमकी मिलने के बाद उन्हें सरकार ने कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हमने हिजाब पर फैसला देने वाले तीनों जजों को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. इसके साथ मुख्यमंत्री ने डीजी और आईजी को विधानसौधा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत की गहन जांच करने का निर्देश दिया है.

वकील उमापति ने शनिवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें व्हाट्सऐप पर एक वीडियो मिला, जहां एक व्यक्ति खुलेआम चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी को धमाकी देता हुआ नजर आया. इस दौरान वो झारखंड के जज की हुई कथित हत्या का भी जिक्र कर रहा है.

शख्स ने जज के परिवार के सदस्यों के साथ उडुपी मठ की यात्रा की भी बात कही है. इसके अलावा हिजाब मसले पर अदालत के फैसले को लेकर गलत भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद राज्य सरकार ने जजों को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है.

चक्रवात ‘आसनी’ के कारण प्रशासन ने की मछुआरों को 22 मार्च तक समुद्र में न जाने की अपील

चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तट तक पहुंचने के अनुमान के साथ, प्रशासन द्वीपसमूह में स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्था कर रहा है।

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी और उससे सटे अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के दक्षिण इलाकों में मौजूद भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने सभी नाविकों और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है।

अंडमान और निकोबार प्रशासन ने शनिवार सुबह ट्वीट किया था, “चक्रवात ‘आसनी’ की अवधि के दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है।” भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान में कहा गया है कि बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर निम्न दबाव वाले क्षेत्र के 21 मार्च के आसपास एक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।

नारायण ने निर्देश दिया कि खराब मौसम को देखते हुए नौ-परिवहन सेवाओं को तुरंत स्थगित कर दिया जाए और मछली पकड़ने वाली किसी भी नाव को समुद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाए।

उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से लोगों के बीच इस संबंध में जागरूकता फैलाने को कहा। मौसम विभाग ने 20 मार्च को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है।

25 मार्च को पीएम मोदी की मौजूदगी में दूसरी बार सीएम योगी लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, ये हो सकती हैं New Cabinet

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

यूपी के राजनीतिक इतिहास में पहली बार होगा जब कोई मुख्यमंत्री अपना पहला कार्यकाल पूरा क रने के बाद लगातार दूसरी बार शपथ लेंगे। योगी के साथ दो उप मुख्यमंत्री सहित करीब चालीस से अधिक मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री संगठन बीएल संतोष, सिंह, चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। सरकार की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा जाएगा।

केशव इस वर्ग के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं, लिहाजा पार्टी ने वोट बैंक को साधे रखने के लिए केशव को फिर मंत्रिमंडल में रखने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। वहीं, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की भूमिका बदली जा सकती है।

भारत में कोरोना की तीसरी लहर का कहर हो रहा कम, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड हुए 1,761 नए मामले

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की भारत में तीसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है। देश में दिन-ब-दिन कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के1,761 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 127 लोगों की मौत भी हुई है। देश का वर्तमान में रिकवरी रेट 98.73 फीसद यानी कि 4,24,65,122 है।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,761 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब एक्टिव केस घटकर 26,240 हो गए हैं। इन कुल सक्मारिय मामलों का दर 0.06 फीसद है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर अब 5,16,479 हो गई है।

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी जारी है। देश में 181 (1,81,21,11,675) करोड़ से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में कोरोना की पहली खुराक लगभग 97 करोड़ लोगों को लग चुकी है।

उत्तराखंड चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी आखिर किसके हाथो में सौपेगी सत्ता की चाभी

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत मिला है। इसके बाद से भाजपा में मुख्यमंत्री के चयन के लिए माथापच्ची का दौर जारी है।

मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बने सस्पेंस के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक अचानक दिल्ली कूच कर गए।

उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पार्टी नेता मदन कौशिक और रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सरकार गठन पर चर्चा करने पहुंचे हैं।

 चर्चाओं में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे हैं। उनके अलावा विधायकों में कद्दावार नेता सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत और ऋतु खंडूड़ी के नाम की भी चर्चा है। एक नाम लैंसडौन के विधायक दिलीप सिंह रावत का भी चर्चाओं में शामिल हुआ है।

यूपी: सीएम योगी के शपथ लेने से पहले गरीबों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 2024 तक मुफ्त राशन देने की तैयारी में सरकार

यूपी में प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण लोकसभा चुनाव 2024 तक करने की तैयारी है। यह योजना होली के बाद बंद होने वाली थी पर इसे विस्तार देने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है।

 जनता को होली व दिवाली पर महंगाई से राहत देने के लिए एक-एक गैस सिलेंडर भी देने की तैयारी है। इसका प्रस्ताव खाद्य व रसद विभाग ने शासन को भेज दिया है।प्रदेश में कोरोना काल के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की गई थी जिसे नवंबर 2021 तक जारी रखना था पर चुनाव और कोरोना के कारण लोगों की आमदनी पर पड़े प्रभाव को देखते हुए योगी सरकार ने मार्च के अंत तक इस योजना के जारी रखने का एलान किया था।

योगी सरकार ने प्रदेश में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का एक बड़ा समूह तैयार किया। इस समूह में महिलाएं, आदिवासी, दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक शामिल हैं। प्रदेश में 15 करोड़ से अधिक लोगों को योगी सरकार ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत घर, खाद्यान्न योजना के तहत मुफ्त राशन, शौचालय व उज्ज्वला योजना का लाभ मुहैया कराया। 

होली के चलते उत्तर प्रदेश में इतने दिनों के लिए रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सूचना हुई जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने होली के अवसर पर 18 मार्च के साथ ही 19 को भी होली की छुट्टी घोषित कर दी है। शासन की तरफ से जारी शासनादेश में कहा गया है कि 18 मार्च को होली के अवसर पर पहले से ही अवकाश घोषित था लेकिन उप्र में 19 को भी होली मनाई जाएगी।

यूपी सरकार ने होली के उपलक्ष्य में 18 व 19 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
18 मार्च को होली का अवकाश था पर अब 19 मार्च को भी अवकाश रहेगा।

इस संबंध में यूपी सरकार की ओर से बुधवार को एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें कहा गया कि उत्‍तर प्रदेश में होली का त्‍योहार 18 मार्च, 2022 के साथ-साथ 19 मार्च, 2022 को भी मनाया जाएगा। इसलिए प्रदेश में 19 मार्च, 2022 (शनिवार) को भी अवकाश रहेगा।

 

हरदोई: सिपाही और होमगार्ड के बीच इस बात को लेकर हुई झड़प, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के गुरुरज्जा गांव में एक सिपाही और होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट  का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक सिपाही के साथ कुछ दबंग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस बारे में जानकारी देते हुए शहर कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि गुरुरज्जा गांव के पास डायल 112 के पुलिसकर्मी जा रहे थे. इसी बीच इनकी व्यापारियों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद हमलावर व्यापारियों ने उन पर हमला बोल दिया और सिपाही राहुल गौतम व होमगार्ड नीरज अवस्थी के साथ मारपीट शुरू कर दी.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली शहर पुलिस हरकत में आ गई और इसके बाद कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि व्यापारियों के साथ विवाद क्यों हुआ इस बात की छानबीन की जा रही हैं. इसके साथ ही ये जानने की भी कोशिश की जा रही है कि वो ये विवाद क्यों और कैसे हुआ.

क्या एक बार फिर देखने को मिलेगी चीन भारत के बीच मित्रता, जल्द भारत दौरे पर आ सकते हैं चीन के विदेश मंत्री

चीन के विदेश मंत्री वांग यी इस महीने के अंत में भारत के दौरे पर आ सकते हैं. हालांकि वह किस दिन आएंगे, दौरे का क्या प्रारूप रहेगा यह तय नहीं है.

अगर प्लान के मुताबिक यह दौरा रहा तो वांग पहले ऐसे वरिष्ठ चीनी नेता होंगे, वो जो लद्दाख सेक्टर में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत-चीन की सेनाओं की झड़प के बाद भारत आएंगे.जून 2020 को गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे.

फिलहाल विदेश मंत्रालय की ओर से वांग के भारत आने की रिपोर्ट्स पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है लेकिन सब कुछ तय होना बाकी है.

काठमांडू पोस्ट ने मंगलवार को कहा कि वांग यी 26-27 मार्च को नेपाल आ सकते हैं. राष्ट्रपति बिंदिया देवी भंडारी , प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और नेपाली विदेशी मंत्री नारायण खडका से मुलाकात कर सकते हैं. जब से एलएसी पर दोनों देशों के बीच तनाव शुरू हुआ है, भारत और चीन के शीर्ष नेतृत्व ने विभिन्न बैठकों में वर्चुअल हिस्सा लिया है.