Saturday , November 23 2024

देश

यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत पर बोले अजय मिश्रा टेनी-“यूपी में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होती तो क्या हमें बहुमत मिलता ?”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी  ने प्रचंड जीत हासिल की है. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने भी इसे यूपी की सुधरी कानून व्यवस्था का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होती तो क्या हमें बहुमत मिलता?

यूपी चुनाव में मिली जीत को लेकर अजय टेनी ने कहा कि “हम लोग शुरू से ही कह रहे थे कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकारें प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में काम कर रही हैं, हम बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे.

इसके साथ ही उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होती, तो हमें बहुमत ही नहीं मिलता.” यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है जबकि सपा गठबंधन 125 सीटों पर ही सिमट कर रह गया.

अजय मिश्रा टेनी उस वक्त विवादों में आ गए थे जब उनके बेटे आशीष मिश्रा पर लखीमपुर में प्रदर्शन कर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया था.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बोली सोनिया गांधी-“अमरिंदर सिंह को काफी समय तक रखना एक गलती थी”

 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान सोनिया गांधी ने बड़ा खुलासा किया, सोनिया ने कहा कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ कई शिकायतों के बावजूद उनकी रक्षा करती रही और बाद में उन्हें  पद से हटाया गया.

सोनिया ने यह बात तब कही थी जब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) पंजाब के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर को सितंबर 2021 से बहुत पहले हटा दिया जाना चाहिए था.

इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने यह भी कहा कि पंजाब में मिली हार से चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर जो राहुल गांधी ने पंजाब और लोकसभा चुनाव के लिए योजना बनाई थी वह भी फेल हो गई है.

अजय माकन नेक कहा कि पंजाब में कांग्रेस की मुख्य हार का कारण क्या रहा. इस सवाल पर वहां पर मौजूद नेताओं ने कहा कि 2017 से 2021 तक अपने चुनावी वादों के अनुसार कांग्रेस ने नशीली दवाओं जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं किया था.

पंजाब: आज लोकसभा से इस्तीफा देंगे ‘आप’ नेता भगवंत मान, जल्द होगा राज्य में नई सरकार का गठन

पंजाब में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम पद के लिए चुना है. भगवंत मान ने पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में सीएम पद की शपथ लेने का एलान किया है.

भगवंत मान संगरूर से लोकसभा सांसद भी हैं. हालांकि सीएम पद की शपथ लेने से पहले भगवंत मान दिल्ली पहुंचे हैं. भगवंत मान ने एलान किया है कि वह सोमवार को लोकसभा स्पीकर से मिलकर सांसद के पद से इस्तीफा दे देंगे. 2014 में पहली बार भगवंत मान संगरूर से लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब हुए.

आम आदमी पार्टी की ओर से 16 मार्च को भगवंत मान के सीएम पद की शपथ लेने की जानकारी दी गई है. 16 मार्च को हालांकि भगवंत मान अकेले ही सीएम पद की शपथ लेंगे. पार्टी की ओर से बताया गया है कि बाकी मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी.

भगवंत मान सीएम बनने के बाद पंजाब कैबिनेट में 16 मंत्रियों को जगह दे सकते हैं. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद में पार्टी की ओर से अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

शपथ ग्रहण से पहले दिखी सीएम योगी के बुलडोजर की ताकत, सरगना के गोदाम को पुलिस ने ढहाया

 यूपी में भाजपा सरकार की दोबारा वापसी के बाद अब शपथ ग्रहण से पूर्व ही माफ‍िया और अपराधियों पर बुलडोजर चलने लगा है। लूट और चालक को मारपीटकर फेंकने के मामले में अंरराज्‍यीय लुटेरा गैंग के सरगना का गोदाम पुलिस ने बुलडोजर से ढहा दिया।

इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई के भय से आरोपित फरार भी हो गया है। सरिया लदे ट्रेलर को वाराणसी में लूटने व चालक को मार पीटकर प्रयागराज में फेंकने के मामले में अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग के सरगना समेत पांच के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को सरगना के गोदाम को बुलडोजर से ढहा दिया।

गाजीपुर के जखनिया ब्लाक थानांतर्गत इब्राहिमपुर निवासी ट्रेलर चालक रामदरस चौहान सात मार्च, 2022 को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाइबासा से 40 लाख रुपये कीमत की 32 टन सरिया लादकर नोएडा, गाजियाबाद के लिए निकले थे। 10 मार्च को वाराणसी में बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर सरिया लदा ट्रेलर लूट लिया था। इसके बाद चालक को प्रयागराज में नशीली चाय पिलाकर फेंक दिया था।

सरिया लदे ट्रेलर का नंबर नगालैंड का था, लेकिन नंबर प्लेट बदलकर बदमाशों ने झारखंड की लगा रखी थी। पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट कब्जे में ले ली है। स्वाट प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया, सरगना कोलकाता में तीन वर्ष पूर्व वाहनों से तेल चोरी का काम करता था।

Gujarat: आम आदमी पार्टी की प्राइमरी मेम्बरशिप से 150 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा व दी यह धमकी

अपने-अपने पदों से इस्तीफा सौंपने के छह महीने बाद लगभग 150 पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने आणंद जिले में आम आदमी पार्टी (आप) की प्राइमरी मेम्बरशिप से इस्तीफा दे दिया.

समूह ने पार्टी के राज्य नेतृत्व की मनमानी का आरोप लगाया और धमकी दी कि वह पूरे गुजरात में आप के सभी कार्यकर्ताओं से प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की अपील करेगा.

आप की किसान शाखा की राज्य इकाई के प्रमुख रवि पटेल के मुताबिक छह महीने पहले, जब हमने सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा दिया था, हमने पार्टी नेतृत्व से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था. चूंकि पार्टी नेतृत्व ने उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है.

पटेल ने आरोप लगाया कि स्थानीय इकाई को विश्वास में लिए बिना राज्य नेतृत्व ने किसान विंग को भंग कर दिया था और आणंद जिला इकाई के प्रमुख दीपवल उपाध्याय के साथ दुर्व्यवहार भी किया था. 12 महीने तक एक अभियान चलाएंगे क्योंकि राज्य नेतृत्व स्थानीय इकाइयों को विश्वास में नहीं ले रहा है.

लगातार दूसरी बार यूपी की सत्ता में वापसी का इतिहास बनाने वाली बीजेपी को इस वजह से मिली प्रचंड जीत

 उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से पूर्ण बहुमत हासिल किया है। भारतीय जनता पार्टी की इस जीत में केंद्र में भाजपा सरकार की भूमिका काफी अहम है।

यूपी के मतदाताओं की शीर्ष प्राथमिकताओं की बात करें तो राम मंदिर, हिंदुत्व जैसे मुद्दों ने भाजपा की जीत में खास योगदान नहीं दिया बल्कि केंद्र में मोदी सरकार के प्रति लोगों के विश्वास ने योगी सरकार की प्रचंड बहुमत से वापसी का रास्ता खोला।

चुनाव बाद लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि जिन नए लोगों को किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना और मुफ्त राशन मिला है उसका पार्टी को सबसे अधिक फायदा हुआ है।

सरकार के कामकाज से संतुष्ट लोगों की संख्या में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रैलियों में पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ कभी भी पक्के मकानों के लाभार्थियों की संख्या का जिक्र करने से नहीं चूकते थे, वह अपनी रैलियों में पक्के मकान के लाभार्थियों, मुफ्त राशन पाने वालों की संख्या के लाभार्थियों का जिक्र जरूर करते थे।

सर्वे के अनुसार भाजपा को 89 फीसदी ब्राह्मणों का वोट मिला, जोकि 2017 की तुलना में 6 फीसदी अधिक है। वहीं सपा के पक्ष में ब्राह्मण वोटरों की संख्या में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मायावती का दलित-ब्राह्मण फॉर्मूला पूरी तरह से फेल हो गया, पार्टी को इस बार दोनों का ही समर्थन नहीं मिला। वहीं एससी वोटर्स का भी इस बार भाजपा को समर्थन मिला है।

उत्तराखंड: लालकुआं विधानसभा सीट में छह माह के भीतर फिर होगा उपचुनाव, हरीश रावत की हार बनी वजह

उत्तराखंड चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश में सुर्खियों में रहनी वाली लालकुआं विधानसभा सीट पर छह माह के भीतर एक उपचुनाव होगा। कांग्रेस  के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रिकार्ड मतों से हराने वाले भाजपा के डा. मोहन सिंह बिष्ट जिला पंचायत सदस्य भी हैं।

उत्तराखंड मेंं 2019 में पंचायत चुनाव हुए थे। बरेली रोड क्षेत्र से तब जिला पंचायत सदस्य के दावेदार के तौर पर निर्दलीय मैदान में उतरे डा. मोहन ङ्क्षसह बिष्ट ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। इसके बाद से वह विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए।

तब सीएम पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करवाई थी।  तमाम तरह के सर्वे में मजबूत साबित होने व क्षेत्र में जमीनी पकड़ को आधार मानते हुए सीटिंग विधायक नवीन दुम्का के अलावा अन्य दावेदारों को दरकिनार कर पार्टी ने डा. बिष्ट पर दांव खेला।

हरदा के लालकुआं से मैदान में उतरने की वजह से यह सीट चुनाव के दौरान खूब चर्चा में रही। दस मार्च को परिणाम पूर्व सीएम व कांग्रेस के लिए बेहद चौंकाने वाले रहे।

बिंदुखत्ता को अपना गढ़ मानने वाली कांग्रेस को यहां भी हार का सामना करना पड़ा। अपर मुख्य अधिकारी जिपं नैनीताल पीएस बिष्ट ने बताया कि नियमों के तहत जिला पंचायत की इस सीट पर अब उपचुनाव कराना पड़ेगा।

सीबीआई जांच में NSE के को-लोकेशन घोटाले को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, बोर्ड को नहीं थी इस बात की जानकारी

एनएसई की पू्र्व सीईओ एमडी चित्रा रामकृष्णा ने अपने सलाहकार आनंद सुब्रमण्यन को गोपनीय सूचनाओं तक पहुंच रखने के लिए एमडी के बराबर अधिकार दिए थे। चित्रा ने इस फैसले की जानकारी एनआरसी और बोर्ड को नहीं दी थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में हुए को-लोकेशन घोटाले को लेकर जारी सीबीआई जांच में यह जानकारी सामने आई।दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत में जारी इस मामले की सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी ने बताया कि एक अप्रैल, 2015 को चित्रा ने आनंद को अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर व एमडी का सलाहकार बनाया था।

सुब्रमण्यन की जमानत याचिका पर जवाब देते हुए सीबीआई ने कहा, आनंद और चित्रा पहले से परिचित थे। 2015 में आनंद को एनएसई एमडी का सलाहकार बनाए जाने से पहले आनंद की पत्नी सुनीता सुब्रमण्यन 2011 में चेन्नई में एनएसई के क्षेत्रीय कार्यालय की प्रमुख रह चुकी थी।

इससे पहले अदालत ने शुक्रवार को जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था। सीबीआई ने अदालत से कहा कि फिलहाल आनंद के स्थानीय और विदेशी संपर्कों की पुख्ता जांच व पहचान जरूरी है। आनंद को जमानत मिलने पर वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है।

उत्तर प्रदेश: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्रों को जलाने वाले इस युवक ने कहा-“अब नहीं है नौकरी की उम्मीद”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद मैनपुरी के करहल में एक युवक ने अपने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को जला दिया। युवक का एक वीडियो वायरल हुआ है।

करहल निवासी शीलरतन ने अपने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र और सनद को जला दिया। शीलरतन वीडियो में कह रहा है कि योगी सरकार में नौकरियां नहीं निकली थीं। उसे उम्मीद थी कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शीलरतन का कहना है कि अब नौकरी की उम्मीद डूब चुकी है।

शीलरतन की करहल कस्बे में ब्लॉक के सामने कंप्यूटर सेंटर की दुकान है। स्टेशन स्टेशनरी के साथ ही वह यहां जॉबवर्क का काम करता है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022 में 255 सीटों पर जीत दर्ज की है।

इनमें आठ सीटों पर रालोद और छह सीटों पर सुभासपा ने जीत दर्ज की। सपा का गढ़ कह जाने वाले मैनपुरी जिले में सपा के खाते में सिर्फ दो सीटें आई हैं।  यह उनका पहला विधानसभा चुनाव था।

उत्तराखंड चुनाव में मिली हार पर बोले हरीश रावत-“हार के लिए मैं खुद को भी जिम्मेदार मानता हूं”

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद विश्लेषण का दौर जारी है. इस हार के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है कि लगातार हो रही हार के कारणों की तलाश करनी होगी

हरीश रावत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ”हमें लगातार मिल रही हार के कारणों पर गौर करना होगा. उत्तराखंड में सकारात्मक माहौल होने के बाद भी मिली  हार के लिए मैं खुद को भी जिम्मेदार मानता हूं. सुधार के लिए कार्यसमिति की बैठक में आने वाले सुझावों पर हम काम करेंगे.”

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के गुरुवार को आए नतीजों में बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस को केवल 19 सीटें ही मिली हैं. दो सीट बसपा और दो सीट निर्दलियों ने जीती हैं. इस चुनाव में हरीश रावत को हार का सामना करना पड़ा है..

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनाव में कांग्रेस को यूपी को छोड़ 4 राज्यों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पार्टी कहीं भी सरकार बनाने लायक सीटें नहीं जीत पाई. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं का समूह जी-23 सक्रिय हो गया था.