Saturday , November 23 2024

देश

EPF की ब्याज दरों में कटौती के बाद ममता सरकार ने साधा केंद्र पर निशाना कहा-“जनविरोधी और मजदूर विरोधी हैं सरकार”

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 फीसदी करने का फैसला किया.

रविवार को इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए इस फैसले को जनविरोधी और मजदूर विरोधी बताया. आइए जानते हैं ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर और क्या कहा.

ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘यूपी में जीत के बाद बीजेपी सरकार तुरंत अपना गिफ्ट कार्ढ लेकर आई है. केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को पिछले 4 दशक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया है. जब देश के मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के कामगार और कर्मचारी पहले से ही कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं’.

ममता बनर्जी ने ट्वीट में बीजेपी को जनविरोधी और मजदूर विरोधी बताया और कहा कि, ‘यह कदम सरासर मजदूर और जन के विरोध में है. यह केंद्र सरकार की उस क्रूर और एकतरफा सार्वजनिक नीति को भी उजागर करता है’.

यूपी: अलीगढ़ के इस कॉलेज में हिजाब को लेकर हुआ विवाद, मुस्लिम लड़कियों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

अलीगढ़  के एक प्रमुख कॉलेज ने हिजाब  पहनने वाली मुस्लिम लड़कियों  के प्रवेश पर प्रतिबंध  लगा दिया है. श्री वाष्र्णेय कॉलेज ने   छात्रों को निर्देश दिया कि वे कक्षा में शामिल होने के दौरान अपना चेहरा न ढकें..

बीएससी फाइनल ईयर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कहा कि कॉलेज के अधिकारियों ने पहले उसे बुर्का उतारने के लिए कहा, ”जो उसने कैंपस में प्रवेश करते समय पहना था और बाद में उन्होंने उसे हिजाब भी हटाने के लिए कहा है.”

छात्रा ने कहा कि, “मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें हमारे हिजाब से समस्या क्यों है. मैं हिजाब के बिना कहीं जाने के लिए तैयार नहीं हूं और कॉलेज हमें अब परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहा है.”

कॉलेज की प्रशासनिक अधिकारी बीना उपाध्याय ने कहा कि यह नोटिस छात्रों को एक रिमाइंडर है कि कॉलेज में एक ड्रेस कोड है और इसका पालन करना होगा. कॉलेज के प्रॉक्टर अनिल वाष्र्णेय ने कहा, प्रोस्पेक्टस में ड्रेस कोड का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है.

 

Punjab Election: चुनाव में मिली हार के बाद शिरोमणि अकाली दल को लगा एक और बड़ा झटका, देखिए यहाँ

शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त)  के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ढींढसा  ने पंजाब विधानसभा चुनाव  में मिली करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. सुखदेव सिंह ढींढसा ने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में अपना इस्तीफा सौंपा.

हालांकि सुखदेव सिंह ढींढसा के इस्तीफे को लेकर फैसला पार्टी की कोर कमेटी लेगी. गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने एनडीए गठबंधन के हिस्से के रूप में 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

पार्टी केवल लहरा से जमानत राशि बचा सकी, जहां से पार्टी नेता परमिंदर सिंह ढींडसा चुनाव लड़ रहे थे. पंजाब विधानसभा की लहरा सीट पर सबकी निगाहें लगी हुई थीं.

2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार लहरा सीट पर करीब 6.34 फीसदी कम मतदान हुआ और 79.60 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2017 विधानसभा चुनाव में 85.26 फीसदी मतदान हुआ था.

बीजेपी को 2, जबकि कांग्रेस को 18 सीट प्रप्त हुई. सबसे ज्यादा सीट इस बार आम आदमी पार्टी के खाते में गई है. आम आदमी पार्टी को कुल 92 सीटें मिली हैं.

 

Ukraine War: भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने बुलाई बड़ी बैठक

यूक्रेन में रूस के हमले का आज 18वां दिन है. अब तक तबाही जारी है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस की सेना का लगातार हमला जारी है. यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की.

इससे पहले 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत जंग में फंसे अपने पड़ोसी और विकासशील देशों के लोगों की मदद जारी रखेगा. रूस-यूक्रेन जारी युद्ध के चलते भारत के नागरिक वहां फंसे हुए थे, जिसमें ज्यादातर छात्र थे.

रूस ने यूक्रेन का चौथा सबसे बड़ा शहर निप्रो जो मध्य यूक्रेन में है, को पूरी तरह तबाह कर दिया है. यहां भी रूस ने मिसाइलें दागीं. वहीं, दक्षिणी यूक्रेन का माइकोलीव इलाका में एक के बाद एक धमाके हुए.

 

साल 2017 के चुनाव के मुकाबले 2022 में बढ़ा बीजेपी का वोट शेयर, महज 2 सीटों पर ही मिली जीत

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब में बीजेपी फ्लॉप साबित हुई, हालांकि बीजेपी का पंजाब में साल 2017 के चुनाव के मुकाबले वोट शेयर बढ़ा है.

पंजाब में 73 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को महज दो सीटों पर जीत मिली, इस जीत के साथ बीजेपी का वोट शेयर 6.60 रहा जो साल 2017 के चुनाव में 5.43 था.

पंजाब में बीजेपी के साल 2017 के रिजल्ट पर नजर डालें तो बीजेपी ने सिर्फ 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस दौरान बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज करते हुए 5.43 प्रतिशत वोट शेयर अपने नाम किया था.

बीजेपी के पंजाब में वोट प्रतिशत की बात करें तो साल 1992 के चुनाव में बीजेपी को 16.48 प्रतिशत वोट मिले थे. इसके बाद 1997 में 8.33 प्रतिशत, 2002 में 5.62 प्रतिशत, 2007 में 8.21 प्रतिशत, 2012 में 7.18 प्रतिशत, 2017 में 5.43 प्रतिश और 2022 में 6.60 प्रतिशत रहा है.

तो क्या एक बार फिर उत्तराखंड में सीएम का पद संभालेंगे पुष्कर सिंह धामी या निशंक के हाथ लगेगी सत्ता

उत्तराखंड में मोदी-शाह और नड्डा की तिकड़ी मुख्यमंत्री के चुनाव के मामले में किसी भी चेहरे पर दांव लगाकर सबको चौंका सकती है। यह जानते हुए भाजपा में सीएम की कुर्सी के लिए दौड़ शुरू हो गई है।

 सियासी हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि भाजपा पुष्कर सिंह धामी को ही सत्ता की कमान सौंप सकती है। पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री रहते हुए चुनाव हारने के मिथक को नहीं तोड़ पाए।
महाराज और धन सिंह के नामों की चर्चा सीएम पद के लिए सिर्फ धामी का ही नाम गूंज रहा हो, ऐसा नहीं है। नव निर्वाचित विधायकों में से जिन्हें मुख्यमंत्री पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा है, उनमें एक नाम वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज हैं।

चर्चाओं में ब्राह्मण चेहरे वरिष्ठ विधायकों में ब्राह्मण चेहरे के तौर पर मदन कौशिक, गणेश जोशी और सुबोध उनियाल, विनोद चमोली के नामों की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुमाऊं से बंशीधर भगत और अरविंद पांडेय के नाम भी चर्चाओं में है।

भाजपा के हलकों में यह चर्चा भी गरमाती रही कि यदि केंद्रीय नेतृत्व ने गैर विधायकों में से किसी चेहरे पर दांव लगाया तो वह इन सियासी दिग्गजों में से हो सकता है।  केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का नाम चर्चाओं में है।

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने राज्यपाल को सौपा अपना इस्तीफा व कहा-“सरकार ने मुझे कार्यवाहक CM…”

 गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने आज अपना इस्तीफा राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई को सौंप दिया है. सीएम प्रमोद सावंत ने राज्यपाल को पणजी स्थित राजभवन में अपना पहला कार्यकाल समाप्त होने पर सौंपा है.

सीएम सावंत ने कहा कि मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. प्रदेश में प्रक्रिया पूरी होने तक सरकार ने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए अनुरोध किया है.

सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के सवालों पर जवाब देते हुये पिल्लई ने कहा कि 4 राज्यों में शपथ ग्रहण पर अभी फैसला नहीं हुआ है. केंद्रीय पर्यवेक्षक के आने के बाद यहां विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद तारीखें तय की जाएंगी.

आपको बता दें कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा सीट में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वह महज एक सीट से बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर रह गई है.

इतना ही नहीं गोवा बीजेपी अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने यह भी दावा किया है कि महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के विधायकों ने भी उन्हें समर्थन देने का फैसला किया है.

 

सीएम पद सँभालने से पहले भगवंत मान ने शासन में किया फेर-बदल, वेणु प्रसाद को नियुक्त किया प्रिंसिपल सेक्रेटरी

पंजाब में चुनाव जीतने के बाद सीएम पद की शपथ लेने जा रहे भगवंत मान ने शासन में कई फेर-बदल करने शुरू कर दिये हैं. इस बीच उन्होंने पहली नियुक्ति की है, जिसमें वेणु प्रसाद को प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया.

वेणु 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. बता दें कि इसी क्रम में पंजाब पुलिस ने पुराने मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा वापस ली है. मंत्रियों के पास 15-20 सुरक्षाकर्मी वापस लिए गये,  122 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में भारी कटौती की गई है.

राज्यपाल से मुलाकात कर भगवंत मान ने पंजाब में नई सरकार के गठन का दावा किया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद भगवंत मान ने बताया की, ” वे 16 मार्च को भगत सिंह के गांव खटकर कला में 12.30 बजे शपथ लेंगे.”

पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह के लिए नवांशहर में शहीद भगत सिंह के गांव खटकरकलां में जोरो-शोरों से तैयारियां की जा रही है. पहला बीजेपी के राष्ट्रवाद को जवाब देना और दूसरा आम लोगों से जुड़े होने की छवि को देशभर में पहुंचाना.

2 दिन के गुजरात दौरे पर निकले पीएम मोदी, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

 5 राज्यों में चुनाव परिणाम आने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  2 दिन के लिए गुजरात दौरे पर निकल गए. इसी दौरान आज पीएम गांधीनगर के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. वहां पीएम का भव्य स्वागत किया गया.

दीक्षांत समारोह में पीएम ने कहा कि जब न्याय तंत्र समय पर सजा दे सकता है तो गुनहगारों के अंदर भय होता है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हमारे देश के कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर काम होना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण हम इसमें पीछे रह गए. आज भी आम लोग पुलिस से दूर रहना चाहते हैं.

उन्होंने क्राइम और तकनीक की बात करते हुए कहा कि हम ऐसे वक्त में हैं जहां किसी भी अपराधी को पकड़ने के लिए तकनीकी ज्ञान होना एक बड़ी चुनौती है. अगर हम टेक्नोफ्रेंडली नहीं है तो जो काम समय पर हो जाना चाहिये उसे पूरा करने में ज्यादा समय लगता है.

पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया में कहीं भी चिल्ड्रेन यूनिवर्सिटी नहीं है. भारत अकेला ऐसा देश है जहां ऐसी दो यूनिवर्सिटी है. उन्होंने कहा आज शिक्षा के क्षेत्र में भी गांधीनगर वाइब्रेंट एरिया बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी पूरी दुनिया में कहीं पर नहीं है.

ईवीएम मीशन में धांधली को लेकर वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग वाले चुनाव अधिकारी के लिए अखिलेश यादव ने मांगी सुरक्षा

 यूपी चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और इसी के साथ बीजेपी एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है.चुनावी नतीजो के दौरान समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ईवीएम मीशन में धांधली को लेकर कई आरोप लगाए थे.

दरअसल अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, ” ईवीएम बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात करने की जो ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है. मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दें.”

बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 403 सीटों में से 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है.

उन्होंने कहा कि हर एक छात्र, बेरोजगार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, पुरानी पेंशन समर्थक, महिला, किसान, मजदूर और सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद जिन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रति विश्वास जताया है.