Saturday , November 23 2024

देश

Punjab Election: बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी आम आदमी पार्टी, 88 सीट पर चल रही आगे

पंजाब में आम आदमी पार्टी इतिहास बनाने जा रही है. रुझानों में आम आदमी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. पार्टी को अब तक 88 सीट पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

रुझानों पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से आ रही है. जिन वंशवादियों ने पंजाब पर दशकों तक राज किया है, उनकी जड़ें हिल गई हैं.

जैसे ही पार्टी रुझानों में आगे निकली नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. संगरूर में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान के आवास के बाहर लोग जश्न मनाने पहुंच गए.

पंजाब की हॉट सीटों में से एक अमृतसर ईस्ट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर सबसे आगे चल रही हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस से नवजोत सिंह सिद्धू हैं. तीसरे नंबर पर अकाली दल के बिक्रमजीत सिंह मजीठिया हैं.

 

गोरखपुर सीट से सीएम योगी चल रहे आगे, यूपी चुनाव में रुझानों में बीजेपी को हासिल हुई बड़ी बहुमत

यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से ही मतगणना हो रही है और चुनावी नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्रियों पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं.  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी सिराथू विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.

योगी सरकार के कौन मंत्री किस सीट से आगे या पीछे

गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे

सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं

लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक आगे

मथुरा से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आगे

छाता से लक्ष्मी नारायण चौधरी आगे

इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह आगे

इलाहाबाद दक्षिण नंद गोपाल नंदी आगे

भोगांव विधानसभा सीट से आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री आगे

थाना भवन से कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा आगे

शिवपुर से अनिल राजभर पीछे

बता दें कि यूपी में विधानसभा की 403 सीटें हैं. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के साथ चुनाव की शुरुआत की गई थी और 7 मार्च को सातवें दौर के मतदान के साथ उस पर विराम लगा था.

यूपी के चुनाव परिणाम पर राकेश टिकैत ने खड़े किये सवाल कहा-“जनता ने तो वोट दिया नहीं ये तो मशीन का वोट हैं”

उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम आ रहे हैं निर्वाचन आयोग के अनुसार 284 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 172, कांग्रेस 4, सपा 81, सुभासपा 1, अपना दल सोनेलाल 9, बसपा 3 और जदयू 1 सीट पर आगे हैं.

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार तो किसी ना किसी की बनेगी. हमारा काम आंदोलन का है. आंदोलन की वजह से ही सभी राजनीतिक दलों किसानों को अपने एजेंडे में रखा. हमारा काम यही है राजनतीकि दल किसानों को ना भूलें.

पश्चिमी यूपी में बीजेपी के अच्छे प्रभाव पर राकेश टिकैत ने कहा कि जनता ने तो वोट दिया नहीं. क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है. ये तो मशीन का वोट है. अब चुनाव बैलेट से होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने का सकारात्मक असर पड़ा. अमित मालवीय ने कहा कि पश्चिमी यूपी के लोग दंगे और कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं भूले. योगी सरकार ने स्थितियां बेहतर की. उन्होंने कहा कि लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंची.

 

UP Election Result: श्री राम की नगरी मे 10.15 के ट्रेंड के अनुसार दो सीटों पर सामजवादी पार्टी के उम्मदीवार आगे

भगवान राम की नगरी अयोध्या में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती की जा रही है.अयोध्या की पांच में से दो सीटों पर सामजवादी पार्टी के उम्मदीवार आगे चल रहे है.

अयोध्या जिले में अयोध्या सदर, बीकापुर, गोशाईगंज, मिल्कीपुर और रुदौली सीट है. अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी से आरती तिवारी, समाजवादी पार्टी से अभय सिंह, बसपा से राम सागर वर्मा और शारदा जायसवाल चुनावी मैदान में हैं.

रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी सेंचुरी लगाई है. अबतक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 203 और सपा को 100 सीटों पर बढ़त है.

उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा-48, समाजवादी पार्टी-24 सीट, अपना दल-4 और अन्य-6 सीटों पर आगे हैं.

सपा, बसपा, कांग्रेस या बीजेपी जानिए आखिर किसके हाथ लगेगी कल यूपी की सत्ता की चाभी, एग्जिट पोल क्या होगा सच

देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे. पूरा देश यूपी के चुनावी नतीजों पर टिक टिकी लगाए बैठा है. इस चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं, जो करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. बड़ी बात यह है कि योगी की तरह अखिलेश का भी यह पहला विधानसभा चुनाव है.

अब एक और एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बन सकती है. लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी के हिस्से में 40% से ज्यादा वोट शेयर आ सकता है.

संजय कुमार ने कहा सीएसडीएस के अनुसार बीजेपी गठबंधन को 45 फीसदी, सपा गठबंधन को 35 फीसदी, बसपा को 15 फीसदी और कांग्रेस को 3 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. वहीं अन्य के हिस्से में 4 फीसदी वोट शेयर आ सकता है. उन्होंने अनुमान जताया है कि राज्य में बीजेपी की बड़ी जीत हो सकती है.

पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गढ़ गोरखपुर की शहरी सीट से चुनाव मैदान में है. बड़ी बात यह है कि सीएम योगी के खिलाफ खुद आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद चुनाव लड़ रहे हैं.

UP Election Result: प्रशासन ने राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए उठाया बड़ा कदम, शराब की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

उत्तर प्रदेश में कल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट  आ रहे हैं. ऐसे में चुनाव परिणाम आने से पहले प्रशासन ने राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है. कल मतगणना को देखते हुए राज्य में पूरे दिन शराब की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है.

यूपी में कल आ रहे चुनाव परिणामों से पहले राज्य में कानून व्यवस्था सख्त करने की पूरी तैयारी चल रही है. कानून व्यवस्था सख्त करने के लिए हुए निर्णय में शराब पीने वालों के लिए एक बुरी खबर है.

राज्य सरकार के आबकारी विभाग ने एक बड़ा फैसला किया है. विभाग ने कल आ रहे चुनाव परिणामों और मतगणना को देखते हुए राज्य में पूरे दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सात मार्च को राज्य में अंतिम चरण का मतदान हुआ था. कल सभी 403 सीटों के नतीजे आने वाले हैं. इस दौरान जीतने वाले उम्मीदवारों के जश्न का माहौल होगा.

जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ दर्ज मामले के बाद एनआईए ने कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ दर्ज मामले में बुधवार को कश्मीर घाटी में कई जगहों पर छापेमारी की. बारामूला, शोपियां और पुलवामा जिलों में जमात कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

छापेमारी के दौरान कम से कम तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और एजेंसी ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए हैं.एजेंसी के अधिकारियों ने प्रतिबंधित संगठन जमात ए इस्लामी के खिलाफ दर्ज एक मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से कई स्थानों पर छापेमारी की.

एनआईए ने अपने बयान में कहा था, “संगठन के सदस्य देश और विदेश में विशेष रूप से ज़कात, मौदा और बैत-उल-मल के रूप में दान के माध्यम से और अन्य कल्याणकारी गतिविधियों के लिए पैसा इकट्ठा कर रहे हैं, लेकिन इन फंड्स का इस्तेमाल हिंसक और अलगाववादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है.

एनआईए के मुताबिक, जमात के जुटाए पैसों को हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और अन्य जैसे आतंकवादियों को जमात कैडरों के सुव्यवस्थित नेटवर्क के माध्यम से भी भेजा जा रहा है. जमात कश्मीर के प्रभावशाली युवाओं को भी प्रेरित कर रहा है .

 

 

11 मार्च को पीएम मोदी करेंगे गुजरात का दो दिवसीय दौरा, सरपंच सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे कल यानी कि 10 मार्च को आ रहे हैं. नतीजों के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे रहेंगे.

11 मार्च को पीएम मोदी करीब 10.30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वो कोबा रीजन ऑफिस कमलम जाएंगे. प्रदेश कार्यालय कमलम में पार्टी की ओर से पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे जिसकी तैयारी में वो जुटे हैं.

पीएम मोदी करीब डेढ़ से दो घंटे का समय कमलम में ही बिताएंगे और उसके बाद वो राजभवन के लिए निकलेंगे. दोपहर भर पीएम राजभवन से लेकर जीएमडीसी सेंटर अहमदाबाद तक सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे.

दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक राजनीतिक यात्राओं और सभाओं के लिए आरक्षण होगा समय. जिसके बाद शाम को पीएम मोदी अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में राजभवन से खेल महाकुंभ 2022 का उद्घाटन करेंगे.

 

अखिलेश यादव ने चुनाव के नतीजे से पहले EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप व एग्जिट पोल पर उठाए सवाल

देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे.  पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर प्रशासनिक मशीनरी के जरिए वोटों की चोरी का आरोप लगाते हुए दावा किया कि यहां के अधिकारी डीएम को निर्देश दे रहे हैं कि जहां बीजेपी हार रही है, वहां मतगणना धीमी कर दी जाए.

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वाराणसी में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. साथ ही एग्जिट पोल पर भी सवाल उठाये हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ईवीएम को हटाना है तो प्रत्याशी को बताएं. मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें.

अखिलेश के इन सभी आरोपों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और यूपी में चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा, “10 मार्च का इंतजार करें..अखिलेश (यादव) ने नतीजे आने से पहले ही कहना शुरू कर दिया है कि ईवीएम में गड़बड़ी है. चुनाव के दौरान अखिलेश यादव को एहसास हुआ कि लोग उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. सपा के ‘चाल, चरित्र और चेहरा’ का पदार्फाश हो गया है.

इस पूरे मामले में चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम प्रशिक्षण के लिए ले जाई जा रही थीं, जिसको कुछ राजनीतिक लोगों ने रोककर चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम कहकर अफवाह फैलाई. चुनाव आयोग ने बयान जारी करके कहा किकुछ मीडिया चैनलों की ओर से यह संज्ञान में लाया गया है कि वाराणसी में आज कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें गाड़ी में ले जायी जा रही थीं.

दिल्ली में आज राज्य चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगा नगर निगम चुनाव की तारीख का एलान

देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की घोषणा होने वाली है. राज्य चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करेगा. दिल्ली की तीन नगर निगम उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम में अप्रैल में चुनाव होने हैं.

चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियों पूरी कर ली है. इस चुनाव में लगभग एक लाख कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया पूरी करने में लगाए जाएंगे. उन सभी कर्मचारियों को लेकर आयोग ने अपना प्लान तैयार कर लिया है. आयोग इस चुनाव के लिए 20 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व भी रखेगा. 272 वार्डों के लिए होने वाले चुनावों के लिए 72 रिटर्निंग ऑफिसर बनाए जाएंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी संहिता दस्तावेज के अनुसार, ”कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों के लिये स्टार प्रचारकों की ज्यादा से ज्यादा संख्या 10 और और गैर-मान्यता प्राप्त दलों के लिये पांच निर्धारित की गई है.”