Saturday , November 23 2024

देश

मध्यप्रदेश: CM शिवराज सिंह की अगुवाई में वित्त मंत्री ने आज पेश किया राज्य का साल 2022 का बजट

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को राज्य का बजट पेश किया. मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा. वहीं बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई.

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद निरंतर बढ़ रहा है. वर्तमान दर 19.74% है, जो देश में सर्वाधिक है.

एक ट्वीट में सीएम ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि अब तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर मध्यप्रदेश की GSDP ग्रोथ रेट देश के राज्यों में सर्वाधिक है. वर्ष 2021-22 के अग्रिम अनुमानित आँकड़े दर्शाते है कि करेंट प्राइसेज पर GSDP में 19.74% की वृद्धि के साथ, आज हम देश में सबसे तेज बढ़ने वाला राज्य है.

आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि विकास के प्रमुख जैसे क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य शिक्षा शहरी ग्रामीण अधों संरचना का उपयोग में निरंतर प्रगति हो रही है. सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2021-22 के दौरान हर क्षेत्र में 10% की वृद्धि हुई है

आर्थिक सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि कोरोना संकट के बाद भी मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हुआ है. बताया गया कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 63 हजार रू हो गई है .

गाजियाबाद में विजय जुलूस को लेकर प्रशासन ने प्रत्याशियों और वोटिंग अधिकारियों के लिए जारी की ये गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान हुए हैं और 10 मार्च को इन चुनावों के परिणाम सामने आने वाले हैं. गाजियाबाद की 5 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में ही मतदान हुआ था, जिसके बाद अब प्रत्याशियों के जीत और हार पर कल मुहर लग जाएगी. 10 मार्च को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर प्रशासन ने प्रत्याशियों और वोटिंग करने वाले अधिकारियों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की है.

चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी थी की चुनाव को कोरोना गाइडलाइन के तहत करवाया जाएगा और कोई भी प्रत्याशी जीत के बाद विजय जुलूस नही निकाल सकता है, गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया की वोट की गिनती हो जाने के बाद विजयी प्रत्याशियों को विजय जुलूस नहीं निकालना है.

डीएम ने बताया की ईवीएम से पहले पोस्टल बैलेट की सुबह 8 बजे से गिनती होगी, उसके बाद आधे घंटे बाद ईवीएम की गिनती शुरू की जाएगी, इस दौरान वोटों की गिनती में शामिल कोई भी व्यक्ति अपनी टेबल से दूसरे टेबल नहीं घूम सकता है.

 

उत्तराखंड चुनाव: एग्जिट पोल के अनुमानों के बीच अगले 24 घंटे में तय होगा कांग्रेस और भाजपा का भविष्य

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर विभिन्न एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल के अनुमानों ने राज्य के लोगों को चकरा दिया है। कुछ एजेंसियों के अनुमानों में तो इतना अधिक अंतर है कि कोई भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जता रहा है तो कोई कांग्रेस की सरकार बना रहा है।

इसके चलते भ्रम की स्थिति बनती दिख रही है, जिसे टूटने में 24 घंटे और इंतजार करना होगा। 10 मार्च को मतगणना के बाद खुलासा हो जाएगा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्तराखंड में सत्ता की बागडोर किस दल के हाथों में सौंपी है।

यूपी, पंजाब, गोवा और मणिपुर से लेकर उत्तराखंड तक सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि किस दल की सरकार बनने की संभावना है। उत्तराखंड को लेकर एग्जिट पोल के अनुमानों ने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है।

दूसरी, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं और बुजुर्गों का मोदी के प्रति स्नेह और सम्मान माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि इस बात की संभावना है कि महिलाओं और बुजुर्गों ने मोदी के चेहरे पर मतदान किया हो।  सत्ता की बागडोर हाथों में आने के बाद से धामी चैन से नहीं बैठ पाए और लगातार दबाव में रहे।

उत्तराखंड चुनाव के नतीजे से पहले प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की किलेबंदी शुरू, जानिए आखिर कौन करेगा सत्ता पर कब्ज़ा

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही उत्तराखंड में बड़े सियासी ड्रामे की आहट शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने मोर्चों पर किलेबंदी में जुट गई है। भाजपा ने सरकार बनाने के अभियान पर जोड़-तोड़ की राजनीति के रणनीतिकार राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को देहरादून भेजा तो जवाब में कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी के कई क्षत्रपों को मोर्चे पर उतार दिया।

देहरादून में दस्तक के साथ विजयवर्गीय पार्टी के सभी क्षत्रपों के साथ गुप्त मंत्रणाओं में मशगूल हैं। इस बीच सियासी हलकों में यह चर्चा है कि दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल से मुलाकात की है।

निर्दलीय प्रत्याशियों से भाजपा नेताओं की मुलाकात को जोड़ तोड़ की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

इसमें नतीजे आने से पहले जिताऊ माने जाने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन हासिल कर लेना भी शामिल है। उधर, 2016 में सेंधमारी का जख्म झेल चुकी कांग्रेस भी फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है। सेंधमारी के रणनीतकार कैलाश विजयवर्गीय के दून पहुंचने के बाद से ही कांग्रेस के खेमे में खलबली है।
जिताऊ प्रत्याशियों के लिए अभेद्य कवच तैयार करने की रणनीति पर मंथन बुधवार को छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल के भी देहरादून पहुंचने की चर्चा है। इसे भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत, 145 लोगों की हुई मौत

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,75,883 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 46,962 रह गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 145 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 5,15,355 पर पहुंच गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,986 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत दर्ज की गयी।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

एग्जिट पोल के नतीजों पर ये क्या बोल गए जंयत चौधरी-“एग्जिट पोल केवल मानसिक दबाव बानने के लिए होते हैं”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ रहे हैं लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं.एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी सरकार एक बार फिर सत्ता बनाते दिख रही है.  एग्जिट पोल पर बात करते हुए राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नतीजों को गलत ठहराते हुए कहा कि, “पता नहीं कहां से इनको ये डेटा मिलता है.”

जंयत चौधरी ने कहा, “जब तक ईवीएम खुल नहीं जाता किसी को नतीजो का पता नहीं चलता. एग्जिट पोल की खास प्रक्रिया होती है. मैंने पोलिंग बूथ पर इन एग्जिट पोल के डेटा को इक्कठा करने वाले किसी व्यक्ति को नहीं देखा है.” जंयत ने आगे कहा, “पता नहीं इनको ये डेटा कहां से मिलता है. ये एक केवल नजरिया है. एग्जिट पोल केवल मानसिक दबाव बानने के लिए होते हैं.”

जयंत चौधरी ने आगे कहा कि, “10 मार्च को यूपी के नतीजे इन एग्जिट पोल से बहुत अलग होंगे और देखना गठबंधन की सरकार बनेगी.” उन्होंने आगे कहा कि, “हमने लोगों में गठबंधन को लेकर उत्साह देखा है. लोग बदलाव चाहते हैं ”

 

प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे गोवा के CM प्रमोद सावंत, 30 मिनट तक चली बातचीत

10 मार्च को आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम सावंत ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की.

दोनों नेताओं की ये मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली. सीएम सावंत ने एग्जिट पोल के बाद राजनीतिक हालातों को लेकर प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की.

पीएम से मुलाकात के बाद प्रमोद सावंत ने कहा कि 10 मार्च को परिणाम आएगा. बीजेपी राज्य में 20 से ज्यादा सीटें जीतेगी. ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी की ही जीत दिखा रहे हैं. जरूरत पड़ने पर हम एमजीपी का समर्थन ले सकते हैं.

 गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं. यहां पर बहुमत का आंकड़ा 40 है. एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि गोवा में 2017 वाला इतिहास दोहराने का ही अनुमान है. यानी यहां पर किसी को भी बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.

तमंचे के बल पर मुज़फ्फरनगर की लड़की को दिल्ली ले जाकर 5 लोगों ने जबरन किया गैंगरेप, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

मुज़फ्फरनगर में एक एमए की छात्रा का अपहरण कर दिल्ली ले जाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता मेरठ की रहने वाली है और एक कॉलेज में एमए फर्स्ट ईयर की छात्रा है. पीड़िता ने अपने ही गांव के 5 लोगों पर जबरन अपहरण कर तमंचे के बल पर गैंगरेप का आरोप लगाया है.

वो अपने घर से पेपर देने के लिए कॉलेज गई थी. जब वो पेपर देकर वापस आ रही थी तो गांव के ही युवक शिवा, वरुण, सुमित, तरुण और बंसी ने उसे बहला फुसला कर बस में बैठा लिया.

जिसके बाद सभी युवक छात्रा से बस में छेड़छाड़ करते हुए उसे डरा धमकाकर दिल्ली ले गये. जहां एक कमरे में ले जाकर सभी पांचों युवकों ने छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और पीड़िता को अगले दिन मोदीपुरम छोड़कर फ़रार हो गए.

पीड़िता ने बताया कि यहां से किसी तरह उसने अपने परिजनों से संपर्क किया और आप बीती बताई. जिसके बाद पीड़िता ने 5 मार्च को खतौली कोतवाली में परिजनों के साथ पहुंचकर नामज़द तहरीर देते हुए आरोपियोंं के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया है.

 

Transgender समुदाय के लिए एनडीएमसी इन 10 जगहों पर बनवाएगा स्पेशल शौचालय, मिलेंगी ये सुविधा

दिल्ली में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सार्वजनिक शौचालय नहीं होने की वजह से उन्हें रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हुमायूं रोड और डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड पर ट्रांसजेंडर के लिए स्पेशल शौचालय बनवाया गया था.

स्पेशल शौचालय का निर्माण लोधी गार्डन (गेट नंबर 1), लक्ष्मी बाई नगर, सफदरजंग अस्पताल, अकबर लेन, पंचकुइयां रोड, कॉपरनिकस मार्ग और कनॉट प्लेस के ए, बी, डी और एफ ब्लॉक में होगा. इनमें से 3 स्थानों पर काम शुरू हो गया है. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि स्पेशल शौचालय के निर्माण से ट्रांसजेंडर समुदाय को असमानता का सामना नहीं करना पड़ेगा.

सतीश उपाध्याय ने कहा कि जो लोग नहीं लिख सकते, वे हमारे अटेंडेंट से अपने विचारों को लिखने और उन पर हस्ताक्षर करने या अपने अंगूठे का निशान लगाने के लिए कह सकते हैं. प्रतिक्रिया के आधार पर अन्य साइटों पर भी आवश्यक परिवर्तनों को एकीकृत करेंगे.

इसके साथ-साथ नागरिक निकाय महिलाओं और लड़कियों के लिए अलग-अलग सुविधाओं के साथ गुलाबी शौचालय का निर्माण करवा रहा है. अब तक जीवन बीमा निगम (संसद स्ट्रीट), सुपर बाजार (कनॉट प्लेस), फैक्ट्री रोड (सफदरजंग अस्पताल), सरोजिनी नगर में बी एवेन्यू और सफदरजंग अस्पताल के पास पांच गुलाबी शौचालयों का निर्माण हो चुका है.

उत्तराखंड चुनाव: मतगणना से पूर्व कांग्रेस ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, ये दिग्गज नेता लेंगे हिस्सा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना से पूर्व मंगलवार को कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। प्रदेश कार्यालय होने वाली इस रणनीतिक बैठक में प्रदेश के दिग्गज नेताओं के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) से जुड़े कई नेता, अन्य प्रदेशों के मंत्री-विधायक और पर्यवेक्षक भाग लेंगे।

10 मार्च को मतगणना से पूर्व मंगलवार को ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक है। 
इसके अलावा सांसद व सीईसी सदस्य दिपेंद्र हुड्डा, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री डीएम पाटिल, एमपी के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव, झारखंड की मंत्री बना गुप्ता के अलावा लोकसभा के पांचों पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ राष्ट्रीय नेता भी उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में पल-पल की खबरों पर नजर रख रहे हैं।