प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘वित्तपोषण और आकांक्षात्मक अर्थव्यवस्था’ विषय पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आप सभी को बधाई देता हूं।गौरव की बात है कि भारत की वित्त मंत्री भी एक महिला हैं जिन्होंने इस बार देश को बहुत प्रगतिशील बजट दिया है।
देश
UP Election 2022: आखिरी चरण के मतदान के बीच ओपी राजभर ने जीत को लेकर किया बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश में आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान सुबह से जारी है. इसी के साथ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतदान प्रक्रिया पूरी तरह संपन्न हो जाएगी. आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया है.
राजभर ने आज दावा किया है कि,” गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ अंबेडकर नगर और बिलया में एक भी सीट ने भाजपा को मिलेगी न ही बसपा को मिलेगी. बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे. पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे.”
इस चरण में 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे, जिसमें 11 अनुसूचित जाति के आरक्षित और दो अनुसूचित जनजाति के लिए लगभग 2.06 करोड़ मतदाता शामिल हैं.
यह अंतिम दौर भाजपा और समाजवादी पार्टी दोनों के छोटे जाति-आधारित दलों के साथ गठजोड़ की भी परीक्षा है. इस चरण में भी कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है.
दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आज मिला CM केजरीवाल की तरफ से बड़ा तोहफा, AC बसों के बेड़े में हुआ इजाफा
दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस बेड़े में सोमवार यानी आज 100 और बसें शामिल होने के बाद राजधानी में कुल बसों की संख्या 7,000 हो जाएगी जो काफी बड़ा आंकड़ा है.
बता दें कि इस बेड़े में 100 सीएनजी (CNG) से चलने वाली लो-फ्लोर, एसी सीएनजी बसें क्लस्टर योजना शामिल की गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी की दूसरी इलेक्ट्रिक बस भी सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के बेड़े में शामिल होने जा रही हैं.
गौरतलब है कि जनवरी के महीने में शहर के सार्वजनिक परिवहन बस बेड़े में 6,900 बसों थी. जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 100 एसी सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाई.
वहीं टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि सोमवार को 100 एसी सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाई जा रही है और निर्माता टाटा मोटर्स की दूसरी प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बस भी लॉन्च होने जा रही है.
शामिल की जा रही एसी सीएनजी बसें भारत स्टेज VI उत्सर्जन मानक के अनुरूप हैं, और हीटिंग वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) प्रणाली से सुसज्जित हैं. इनके अलावा इमरजेंसी होने पर इन बसों में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ ही महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और हूटर के साथ पैनिक बटन भी लगे हैं.
योगी आदित्यनाथ का कैसा है मुसलमानों से रिश्ता? इस बड़े सवाल पर यूपी के सीएम ने कही ये बड़ी बात…
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान चल रहा है. इस चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी बात कही है. योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों के साथ अपने रिश्तों को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मुसलमान उनसे प्यार करते हैं और वो भी मुसलमानों से प्यार करते हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को योगी आदित्यनाथ ने 80 बनाम 20 का चुनाव बताया था. उनके इस बयान की विपक्ष ने काफी आलोचना की थी. विपक्ष ने योगी के इस बयान को सांप्रदायिक बताया था. उत्तर प्रदेश में मुस्लिम आबादी करीब 20 फीसदी है.
योगी आदित्यनाथ ने एक टीवी इंटरव्यू में पूछा गया कि आपने कहा था कि मुसलमानों से मेरा रिश्ता वही है,जो उनका मुझसे है,इसका मतलब क्या है? इस सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा,”मेरा वही रिश्ता है, मुझसे उनका जैसा व्यवहार है, मेरा उनके साथ वही व्यवहार है. वह मुझसे प्यार करते हैं, मैं उनसे प्यार करता हूं.” देश में 135 करोड़ लोगों के लिए काम करना है. यह व्यक्तिगत कानून से नहीं चल सकता है. संविधान से ही चलेगा देश. गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी पूरा नहीं होगा. आज फिर मैं कह रहा हूं.”
ऑपरेशन गंगा के तहत हंगरी से भारतीयों के आखिरी बैच को लेकर आज देश वापस लौटे हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार को हंगरी से भारत लौट आए. ऑपरेशन गंगा के तहत हंगरी के बुडापेस्ट से उन्होंने 6711 भारतीयों को रेस्क्यू किया. इन रेस्क्यू किए गए भारतीयों के आखिरी बैच के साथ सोमवार को वह इंडिया लौटे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘बुडापेस्ट से हमारे 6711 छात्रों के अंतिम बैच के साथ दिल्ली पहुंचकर काफी खुश हूं. ये युवा जब अपने घर पहुंचेंगे और जल्द ही अपने माता-पिता और परिवारों के साथ होंगे तो उनके घर में खुशी, उत्साह और राहत का माहौल होगा.
वहां हालात खराब होते देख फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन गंगा’ की शुरुआत की थी. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 केंद्रीय मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, किरेन रिजिजू और वीके सिंह को हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड भेजा था. ये देश यूक्रेन से लगे हुए हैं.
यूक्रेन से फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए इंडियन एयर फोर्स की भी मदद ली गई थी. भारतीय वायु सेना के हिंडन एयरबेस से स्पेशल विमानों को भेजकर भी इंडियंस को रेस्क्यू किया जा रहा है.
तीसरे दौर की बातचीत के लिए आमने-सामने बैठेंगे रूस यूक्रेन, पीएम मोदी ने की जेलेंस्की से 35 मिनट तक फोन पर बातचीत
रूस यूक्रेन युद्ध के 12वें दिन आज पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में चल रहे हालातों को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की. दोनों के बीच फोन कॉल करीब 35 मिनट तक चली. इस दौरान पीएम ने जेलेंस्की से यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की.
मिली जानकारी के अनुसार फोन कॉल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की. पीएम ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया.
रूस-यूक्रेन के बीच का युद्ध आज 12वें दिन भी जारी है. रूस लगातार अपना हमला यूक्रेन पर तेज करता जा रहा है. अब तक यूक्रेन के कई शहर हमले में पूरी तरह तबाह हो चुके हैं साथ है सैकड़ों की जान जा चुकी है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्कि भी रूस के सामने हार मानने को तैयार नहीं है. रूस-यूक्रेन के बीच इस बढ़ते तनाव को देखते हुए अब इजरायल, फ्रांस और तुर्की समझौता कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
यूपी में आखिरी चरण के मतदान आज, 613 उम्मीदवारों का तय होगा भविष्य देखे LIVE Updates
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत आज वोट डाले जाएंगे. सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं.
सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय श्रेणी (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं.
सातवें चरण की 54 सीटों में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्ववर्ती छह चरणों में 349 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है.
Uttarakhand Election 2022:भाजपा विधायक ने किया सनसनीखेज दावा कहा-“कांग्रेस के कई जिताऊ…”
दस मार्च को ईवीएम से नतीजे निकलेंगे लेकिन इससे पहले ही सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ का शोर शुरू हो गया है। राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से अपनी सरकार बनाने की कसरत में जुट गए हैं।
किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो ऐसी स्थिति में बहुजन समाज पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और आम आदमी पार्टी समेत निर्दलीयों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि वैसे तो अभी इस बात को कहना काफी जल्दबाजी होगी।
उन्होंने कहा कि वे बसपा के साथ रहेंगे और उन्होंने किसी पार्टी से न तो कोई संपर्क किया है और न ही वह बिकने वाले प्रत्याशी हैं। उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश का एकमात्र क्षेत्रीय दल है और माना जा रहा है कि यूकेडी के भी कुछ विधायक इस बार जीत सकते हैं।
अंतिम चरण के मतदान से पहले बोले राकेश टिकैत-“ईमानदारी से परिणाम आए तो इस बार बीजेपी को…”
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छह चरण के मतदान हो चुके हैं. अंतिम चरण के मतदान से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि, इस बार बीजेपी को काफी नुकसान होगा, अगर ईमानदारी से परिणाम आए तो.
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवे और अंतिम चरण की वोटिंग 7 मार्च को कराई जाएगी, इस दौर में 54 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनपर 613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सातवें दौर में 2 करोड़ 6 लाख मतदाता है.
बीजेपी की सरकारी यूनिवर्सिटी जो नागपुर में है, वह बीजेपी हारे हुए छात्रों को भी जीत का सर्टिफिकेट दे देते हैं. इस बार भी जो प्रत्याशी हार जाएगा, उसे जीत का सर्टिफिकेट दिया जाएगा, क्योंकि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है.
उन्होंने आगे कहा कि, किसान किसी को समर्थन नहीं दे रहा, किसान सिर्फ आंदोलन से जिंदा रहेगा. जिस राज्य में किसानों का आंदोलन मजबूत रहेगा, वही किसान सर्वाइव कर सकता है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस लगातार जनता के बीच उतर वोट मांग रही है.
वहीं अपने विरोधियों पर जमकर निशाना भी साध रही है. अंतिम दौर के चुनाव में आजमगढ़, वाराणसी और विंध्याचल मंडल के 9 जिलों में मतदान कराया जाएगा. इस बार वह सपा के साथ मिलकर लड़ रही है, वहीं निषाद पार्टी ने पिछला चुनाव अकेले लड़ा था. जो कि अब बीजेपी की गठबंधन सहयोगी है.
जानिए आखिर कौन हैं वाराणसी के पप्पू जिनकी चाय के पीएम मोदी भी हैं दीवाने, जिनकी दूकान रातों-रात बनी सेल्फी प्वाइंट
भाजपा के सांसद, मंत्री और कार्यकर्ताओं में तो पप्पू के दुकान पर चाय पीने और फोटो खिंचवाने की तो होड़ सी मची रही। अस्सी स्थित पप्पू के चाय की दुकान शनिवार की सुबह मनोज और मनीष ने खोली तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि पीएम के चाय की चुस्की के बाद उनकी दुकान की शोहरत और ज्यादा बढ़ गई है।
इस दौरान अस्सी पर रहने वाले और रोजाना चाय के शौकीन लोगों ने पीएम मोदी द्वारा चाय के बाद पान खाने की तारीफ करते हुए कहा कि आ तुझे सुबह ए बनारसी शौक दिखाऊं, पहले कुल्हड़ वाली चाय फिर एक मीठा पान खिलाऊं…।