Saturday , November 23 2024

देश

सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बों में अचानक लगी भीषण आग, हादसे में सुरक्षित बचे सभी यात्री

सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर में मेरठ के दौराला स्टेशन  पर शनिवार सुबह अचानक ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई. ट्रेन के दो कोच पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. रेलवे के अनुसार इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

उत्तर प्रदेश  के मेरठ जनपद के दौराला रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह आग लगने से हाहाकार मच गया. अचानक ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगने की जानकारी सामने आई. हालांकि यात्रियों ने समय रहते ही ट्रेन से उतरकर अपनी जान बचाई ली.

ट्रेन से निकलने वाले धुआं और आग की लपटों के चलते इस दौरान स्टेशन के आसपास पूरी अफरी-तफरी मच गई. आग लगने पर तुरंत ही यात्रियों ने अन्य कोच से बाहर निकलना शुरू कर दिया. हालांकि, कोच में आग पूरी तरह फैल गयी थी.

आग लगने की वजह से यात्री अपनी सुरक्षा के लिए दौड़ भाग करने लगे. कुछ यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. तेजी से भड़कती हुई आग और धुएं की वजह से यात्रियों को सांस लेने में परेशानी होने लगी.

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित है. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने से कोच में आग लगी है. गनीमत यह रही कि ट्रेन दौराला स्टेशन पर खड़ी थी. अगर चलती ट्रेन में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

UP Election 2022:अखिलेश यादव पर अमित शाह ने कसा शिकंजा कहा-“अखिलेश की आंखों पर काला चश्मा”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022  के लिए बीते दिन छठे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी शनिवार को जनसभा को संबोधित कहते हुए कहा कि आज मेरे चुनाव प्राचर की अंतिम सभा है.

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “यहां से सीधा दिल्ली जाऊंगा. मैंने तय किया था कि प्रचार के अंत में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मल्हनी जाऊंगा. पांच साल पहले हमने एक वादा किया था कि चुन चुनकर माफिया-अपराधियों को जेल भेजेंगे. अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, आजम खान आज कहां हैं? एक-दो बचे हैं. कमल खिला दो, वो भी कसर पूरी हो जाएगी.”

उन्होंने कहा, “कोरोना के दौरान अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि ये मोदी टीका है, इसे मत लेना और रात में चुपचाप खुद टीका लगवा आए. कोरोना आया तो मोदी जी ने देश के 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति को प्रति माह पांच किलो राशन देने का काम किया.”

 

राजस्थान में सीएम पद को लेकर भाजपा में जारी है खींचतान, ज्ञानदेव आहूजा ने कहा- ‘अब मुख्यमंत्री…”

राजस्थान में विधानसभा के चुनाव  2023 के अंत में होने हैं, लेकिन सियासी घमासान अभी से ही शुरू हो चुका है. अब हर राजनेता अपने आप को प्रोजेक्ट करने की तैयारी कर रहा है.

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के जन्मदिन से पहले प्रदेश भाजपा (BJP) में कलह सामने आ रही है. भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा  ने वसुंधरा राजे को वापस सीएम नहीं बनने की बजाय केंद्र में मंत्री बनने की सलाह दे डाली है.

ज्ञानदेव आहूजा ने वसुंधरा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि, ‘राजे को मुख्यमंत्री बनने का मोह त्याग देना चाहिए. उन्हें राज्य के बजाय केंद्र में मंत्री बनने का प्रयास करना चाहिए और राजस्थान में युवा और अन्य किसी को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए.’

ज्ञानदेव आहूजा अपने विवादास्पद बयान के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.  आहूजा का ये बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब राजे समर्थक आगामी 8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन बूंदी के केशोरायपाटन में भव्य तरह से मनाने की तैयारियां कर रहे हैं.

Manipur Election 2022: अंतिम चरण के लिए आज मतदान जारी, 6 जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग

मणिपुर में विधानसभा चुनाव  के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में छह जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।

मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा। इस चरण के राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके ओ इबोबी सिंह और पूर्व उप मुख्यमंत्री गैखंगम गंगमेई भी चुनावी मैदान में हैं। दोनों कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

इसके साथ बीजेपी के कई मंत्रियों और मौजूदा विधायक भी चुनावी मैदान में हैं। 74 वर्षीय वयोवृद्ध नेता सिंह थौबल जिले की थौबल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं ।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने थौबल के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम इस बार थौबल में 10 में 9 सीट जीत रहे हैं और हम मणिपुर में पूर्ण बहुमत से जीतने वाले हैं।

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को कराया जा चुका है। सोमवार को राज्य की कुल 60 सीटों में से 38 सीटों पर वोट डाले गए।

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जब पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए ट्रैक पर कूद गए यात्री, देखें ये तस्वीरें

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर देर रात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बीच पाकर रेल यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर निकले पीएम मोदी कैंट स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे।

उन्होंने एग्जीक्यूटिव लाउंज की व्यवस्था देखी और यात्रियों की सुविधाओं और उनके सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली चीजों के बारे में जानकारी ली। देर रात को यात्रियों ने जब पीएम को अचानक सामने देखा तो सभी ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।

लाउंज के निदेशक कुशाग्र ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पूरे लाउंज का भ्रमण किया और तस्वीरें देखीं।लाउंज के कर्मचारी से बात की और ग्राहकों की पसंद के बारे में पूछा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल में लगाई गई बनारसी साड़ी और लकड़ी से बने खिलौने देखे।

घाट पर पर्यटकों के लिहाज से बनने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। कुछ दूर तक प्रधानमंत्री ने पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

पीएम के लिए गोल्फ कार्ट लाई गई थी, लेकिन वह उसमें नहीं बैठे। पीएम ने कार्यदायी संस्था और मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से जानकारी ली। पीएम 11:40 बजे खिड़किया घाट से बरेका के लिए रवाना हो गए।

Russian Ukraine War: उत्तराखंड के छात्रों का मुख्यमंत्री ने जाना हालचाल, बच्चों ने बताई आपबीती

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए पौड़ी जिले के कोटद्वार और समीपवर्ती क्षैेत्रों के छात्र-छात्राओं के लौटने का सिलसिला जारी है।  रतनपुर कुंभीचौड़ निवासी रजत असवाल, देवीरोड डबराल कालोनी निवासी जयेश रावत और तड़ियाल चौक निवासी आयुष कुकरेती सकुशल अपने घर लौट आए हैं।

जबकि कोटद्वार की दो छात्राएं शिवानी शर्मा और आंचल नैथानी भी दिल्ली पहुंच गई हैं। अन्य कई छात्र शुक्रवार शाम को रोमानियां और हंगरी से मुंबई और दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जिनके शनिवार तक कोटद्वार पहुंचने की संभावनाएं हैं। घर पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।

यूक्रेन में भीषण युद्ध के बीच फंसे इन छात्र-छात्राओं का लगातार अपने घर वालों से संपर्क बना रहा। सभी अपने परिजनों से वहां के विकट हालात के बारे में बताते रहे। कई छात्र-छात्राओं को कई किमी पैदल चलकर बस और ट्रेन मिल पाई।

कोटद्वार पहुंचने पर रतनुपर कुंभीचौड़ निवासी पूर्व प्रमुख सुरेश असवाल के बेटे रजत असवाल के सकुशल अपने घर पहुंचने पर परिजनों, नातेदारों और क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। यूक्रेन के इवानोफ्रेक्विस नेशनल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के छात्र रजत असवाल ने घर पहुंचने पर आप बीती सुनाई।

दिल्ली की जनता के लिए आज आई बुरी खबर, इतने दिनों के लिए इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

दिल्ली में रहने वाले लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, दिल्ली जल बोर्ड  ने पहले से ही लोगों को इस संबंध में जानकारी दे दी थी, जिसके मुताबिक 4 मार्च यानी आज और 5 मार्च यानी शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में पीने वाले पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाएगी.

इसके साथ ही रोहिणी सेक्टर 17 बीपीएस में भी फ्लशिंग का काम चलने की वजह से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी, जिसकी वजह से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जल बोर्ड ने पहले से ही पानी इकट्ठा करके रखने की सलाह दी है.

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, रोहिणी सेक्टर 1,2,3,4,15 और 17 के अलावा सुल्तानपुर डबास, मंगोलपुरी, रिठाला, रानी बाग, मोती नगर, राजौरी गार्डन, इंद्रपुरी, रमेश नगर, कीर्ति नगर और न्यू अवंतिका बीपीएस के क्षेत्र में पड़ने वाले इलाकों में पानी की समस्या रहेगी.

 

जौनपुर में गरजे मुलायम सिंह यादव  कहा-“जनता को सपा पर विश्वास है, सपा जो कहती है वो करती है”

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव  ने शुक्रवार को जौनपुर के  मल्हनी विधानसभा में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बिना धनंजय सिंह का नाम लिये कहा कि उधर अन्याय अत्याचार करने वाले हैं.

पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि नौजवान बेरोजगार है, किसान को पैदावार की मेहनत नहीं मिल रही है. सपा ने गरीब, नौजवान की बात कही है. किसान को उसकी कीमत नहीं मिल रही है. सपा नेता ने आरोप लगाया कि आज की सरकार में किसान की उपेक्षा हो रही है. 

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नौजवानों के सवालों को को सपा उठा रही है. जनता को सपा पर विश्वास है. सपा जो कहती है वो करती है. उन्होंने कहा कि कोई और राजनीतिक दल वादा पूरा नहीं करता. सपा नेता ने कहा कि आज के समय में व्यापारी को लाभ नहीं मिल रहा. सपा इसके लिए काम करेगी.

सपा नेता ने कहा कि हिंसा, अत्याचार, जाति के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार आई तो सभी इंसानों को साथ लेकर चलेंगे. लोगों को समाजवादी पार्टी से बड़ी उम्मीद है.

 

UP Election: बीजेपी के रंग में रंगा वाराणसी, पीएम मोदी के मेगा रोड शो से पहले सामने आया ये नज़ारा

यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए अब चुनाव प्रचार चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी में अपना मेगा रोड शो करेंगे, जिसके लिए खास तौर पर तैयारियां की गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो आज शाम 4 बजे से शुरू होगा. ये रोड शो जहां-जहां से गुजरेगा उस पूरे रूट को भगवा रंग से सजा दिया गया है. यही नहीं इस रोड शो में शामिल होने वाले लोग भी बीजेपी के ही रंगों में नजर आएंगे.

इस रोड शो की तैयारियों को लेकर जो तस्वीरें सामने आ रही हैं बड़ी संख्या में महिलाओं ने भगवा रंग की साड़ी पहनी है जिसपर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का प्रिंट है. वहीं कुछ ऐसे युवक भी नजर आए जिन्होंने बीजेपी के झंडे जैसे कपड़े, हैंडबैंड और टोपी पहनी है.

इसके बाद उनका रोड शो लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, बुलानाला, मैदागिन, चौक, विश्वनाथ धाम, बांसफाटक होते हुए गोदौलिया पर जाकर खत्म होगा. रोड शो वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी से होकर गुजरेगा.

मऊ में अखिलेश यादव ने कसा बीजेपी पर शिकंजा कहा-“बीजेपी के लोग गंगा मैया के पानी में स्नान…”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच आज मऊ में अखिलेश यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सपा प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी के लोग गंगा मैया के पानी में स्नान करने और छूने के बाद भी झूठ बोलते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा, ‘जब से सपा और छड़ी साथ आई है तब से विरोधियों के छक्के छूट गए हैं. हम लोग गंगा मैया का पानी उठाकर सच बोलने की कसम लेते हैं लेकिन बीजेपी के लोग गंगा मैया के पानी में स्नान करने और छूने के बाद भी झूठ बोलते हैं. हार से घबराई बीजेपी का बरताव बदल गया है.स्वामी प्रसाद मौर्य जी के ऊपर अटैक किया गया.

सपा प्रमुख ने आगे कहा, ‘नौजवान साथी जानते होंगे कि इतने वर्षों में आपको कोई नौकरी-रोजगार नहीं मिला. हम नौजवानों से कह कर जा रहे हैं कि फौज-पुलिस में भर्ती निकालने का काम करेंगे. सपा सरकार बनने पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे बुनकरों के लिए बड़ा बाजार बनाने का काम करेंगे, जिससे बड़े-बड़े व्यापारी उन तक पहुंच जाएं.’