Saturday , November 23 2024

देश

गोरखपुर विधानसभा सीट पर टिकी जनता की निगाहें, क्या सीएम योगी की फिर से होगी सत्ता में वापसी

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर कमल खिलेगा, साइकिल चलेगी, हाथी लड़ाई में रहेगी या फिर कांग्रेस के दिन वापस लौटेंगे? जैसे सवाल ही बेमानी हैं।

ऐसा सवाल जो कर रहा है वह न शहर को जानता है और न ही यहां की वर्तमान सियासत को। गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र है यह। यहां जीतेंगे तो योगी ही, चाहे वह खुद लड़ें या किसी को लड़ाएं।

जीत के अंतराल का नया रिकार्ड बनने की। आंकड़े बताते हैं कि शहर सीट पर मतदान प्रतिशत बढ़ने के साथ ही भाजपा की जीत का मार्जिन भी बढ़ता गया है। चूंकि इस सीट के लिए इस बार अब तक का सर्वाधिक मतदान हुआ है।

लिहाजा नतीजे की चर्चा से अलग मतों के अंतराल पर भी अनुमान लगाए जाने लगे हैं। अनुमान के मुताबिक शहर सीट के लिए जीत-हार का अब तक का सबसे बड़ा अंतर सामने आएगा और यह रिकार्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम दर्ज होगा।

दुर्गा प्रसाद पुराना गोरखपुर में जब कुछ वोटों के न मिलने का समीकरण बैठाने लगे तो गोविंद नारायण उन्हें यह समझाने लगे कि वहां के बहुत से मुस्लिमों का वोट भी योगी को मिल रहा है।

भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए आज पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा

यूक्रेन में जारी रूसी सैन्य कार्रवाई और वहां से भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं।

सूत्रों ने कहा, ”प्रधानमंत्री यूक्रेन से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।” यह बैठक ऐसे समय में हो रही है.

जब रूसी बलों ने यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में हमले तेज कर दिए हैं और इसी क्रम में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुई गोलाबारी के बाद आग लग गई है। संयंत्र में आग लगने के बाद वहां से विकिरण फैलने का खतरा पैदा हो गया है।

Operation Ganga के तहत यूक्रेन से अबतक 18 हजार भारतीयों को लाया गया वापस, निकासी अभियान में आई तेजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों को निकालने की जारी प्रगति की समीक्षा के लिए पांचवीं उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

बैठक के दौरान, जयशंकर और श्रृंगला ने पीएम मोदी को निकासी मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि कीव में भारतीय दूतावास द्वारा जारी की गई प्रारंभिक सलाह के बाद से 18,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है.  सूमी रूसी सीमा के पास स्थित है और वहां मुठभेड़ जारी है.

पीएम मोदी रविवार शाम से लगभग हर दिन बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान के बावजूद लोगों को निकालने पर चर्चा कर रहे हैं.

Uttarakhand: युवक का शव बरामद होने से लोगों के बीच मचा सनसनी का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

मल्लीताल क्षेत्र में स्थित गोपाला सदन में एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। युवक के सीने में गोली लगी है। शव के समीप से पुलिस ने तमंचा और एक खोखा बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह गोपाला सदन में विजिलेंस विभाग देहरादून में सेवारत अनिल पांडे के घर के बाहर लोगों ने युवक के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाल प्रीतम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक राजस्थान का रहने वाला है और उसका नाम सौरभ पांडे है। यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है। युवक यहां कैसे पहुंचा पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।  आसपास के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनाई देने की बात से इंकार किया है।

अंतिम चरण की वोटिंग के लिए आज जौनपुर में पीएम मोदी ने किया चुनाव प्रचार कहा-“यूपी के लोगों ने घोर…”

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सातवें तथा अंतिम चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं।

भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट अपील करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद जौनपुर के टीडी कॉलेज में जनसभा कर रहे हैं।
सीएम योगी के बाद पीएम मोदी ने मंच संभाला। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत मां शीतला को प्रणाम कर किया। पीएम मोदी ने कहा कि, कहते हैं कि सुंगधित इत्र और जौनपुर के मित्र, बड़ी किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जात-पात में बंट जाए। लेकिन यूपी के लोगों ने घोर परिवारवादियों की चालाकी को समझ लिया। आज यूपी एकजुट, एकमत खड़ा हो गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की नीयत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। भाजपा की नीति है जो भी योजनाएं बने वो हर लाभार्थी तक पहुंचे और बिना बिचौलिए के पहुंचे।माफियावादियों की नीयत क्या रही है, ये जौनपुर के लोग अच्छे से जानते हैं।

सपा-बसपा पर अमित शाह ने साधा निशाना कहा-“अखिलेश बाबू, आपके समय में मऊ में सात-सात महीने कर्फ्यू रहा था”

उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है.सातवें और आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होगा. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री ने आज जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित किया और सपा-बसपा पर जमकर बरसे.

शाह ने दावा किया कि पांच चरण के चुनाव में भाजपा ने बहुमत प्राप्त कर लिया है. सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है. छठे और सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की जनता 300 पार की लड़ाई लड़ेगी. बीजेपी उत्तर प्रदेश में 300 सीटें पार करने वाली है.

शाह ने आगे कहा, आज अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी जेल में हैं. भाजपा की योगी सरकार ने माफियाओं को चुन-चुनकर उत्तर प्रदेश से खदेड़ने का काम किया है.

जात-पात में आकर अगर गलती से साइकिल की सवारी की, तो ये जेल में नहीं रहेंगे. यूपी में 15 साल सपा-बसपा का शासन चला, प्रदेश में बिजली कभी भी 24 घंटे नहीं आती थी. पूरे उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बजली पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है.

 

मां के साथ घर में सो रही थी किशोरी युवक ने पिस्तौल दिखाकर कर दिया ऐसा काम जिससे सब हुए हैरान

भोजपुर जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़िता ने आरा के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें गांव के ही बिट्टू रजक नाम के युवक को आरोपी बनाया गया है.

किशोरी अपनी मां के साथ घर में सो रही थी तभी आरोपी युवक पिस्तौल लेकर सीढ़ी वाले कमरे के रास्ते चहारदीवारी फांद कर घर में घुस गया. इसके बाद किशोरी को पिस्तौल दिखाकर उसका मुंह बंद कर उसे छत पर लेकर चला गया.

इस घटना के बाद परिजन किशोरी को लेकर महिला थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गांव के ही बिट्टू रजक नामक युवक पर आरोप लगा है

पुलिस मेडिकल रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में पुलिस ने गांव के एक युवक को हिरासत में भी लिया है.

 

यूक्रेनियन नागरिको ने की भारतीय लोगों के साथ बदसलूकी भारतीय छात्रा का दावा, कहा- ‘ट्रेन में चढ़ने पर गोली…”

रूस और यूक्रेन के बीच आठ दिनों से भीषण युद्ध जारी है. रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर हमला तेज कर दिया है जिस कारण वहां के लोगों में शहर छोड़ने की होड़ मची है.

खारकीव से निकली यूक्रेन-रूस बॉर्डर पर पहुंची सेजल ने  यूक्रेनियन नागरिक भारतीय लोगों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. उनका कहना है कि हमें खारकीव छोड़ने को कहा था जिसके बाद हमने ट्रेन से निकलने की कोशिश की लेकिन हमें मारपीट कर ट्रेन से बाहर निकाल दिया.

सेजल ने कहा कि, हम 30 किलोमीटर पैदल चलकर किसी तरह यूक्रेन-रूस बॉर्डर पर एक सुरक्षित स्थान पर आ पहुंचे हैं लेकिन खारकीव में यूक्रेनियन लोगों ने भारतीयों को बहुत परेशान किया. उन्होंने कहा कि, इन लोगों के हाथों में बंदूक थी और खुले में कहा जा रहा था कि कोई भी भारतीय लड़के ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की तो गोली मार देंगे तो वहीं भारतीय महिलाओं को मार-मारकर ट्रेन में चढ़ने से रोका जा रहा था.

रूस अपना हमला तेज करता जा रहा है. कीव समेत खारकीव में सड़कों पर खतरे का अलार्म लगातार बज रहा है. इस बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक बार फिर रूस के सामने हार ना मानने वाला बयान दे दिया है

 

झारखंड: वित्त मंत्री ने आज पेश किया राज्य का बजट, फ्री बिजली को लेकर किया ये बड़ा एलान

 झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को राज्य का बजट पेश किया.बजट में गरीब और किसानों पर बिजली का बोझ कम करने के लिए ऐसे प्रत्येक परिवारों को मासिक 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने का प्रस्ताव किया गया है.

रामेश्वर उरांव ने झारखंड सरकार का वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1,01,101 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया.बजट में पूंजीगत व्यय में 59 प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्ताव है.

बजट में कहा गया है कि झारखंड सरकार के स्टेट फंड से एक अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए 50,000 रुपये प्रति आवास दिया जाएगा. शिक्षा क्षेत्र में बजट में Guruji Credit Card Scheme शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है.

इससे पहले बुधवार को झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का 2698.14 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पारित हुआ था. झारखंड विधानसभा में तीसरे अनुपूरक बजट पर विस्तृत चर्चा हुई और विपक्ष द्वारा लाये गये कटौती के सभी प्रस्तावों को सभा ने ध्वनिमत से खारिज कर 2698.14 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को पारित कर दिया.

उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद लोगों को मिलेगा पूरे साल मुफ्त राशन, अखिलेश यादव ने किया दावा

यूपी विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर इस बात को दोहराया है कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद लोगों को दूध, चीनी, तेल और घी के साथ-साथ पूरे साल मुफ्त राशन दिया जाएगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में लोगों को सिर्फ मार्च तक ही राशन मुफ्त मिल रहा है लेकिन सपा की सरकार में लोगों को पूरे साल भर के लिए 1 किलो तेल, घी और दूध पाउडर के साथ मुफ्त राशन मिलेगा.

अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ  पर भी निशाना साथा और कहा कि उनकी सरकार गरीबों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और मुफ्त चिकित्सा उपचार की सुविधा देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर योगी बेचैन हो गए हैं. जब वो अपने घर को पटरी पर नहीं ला पा रहे हैं तो दूसरों के घरों को कैसे बेहतर बना सकते हैं.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया और कहा कि “भाजपा नेता झूठे हैं. किसी किसान की दोगुनी आय नहीं हुई और किसी को फसल का पूरा भुगतान भी नहीं मिला. उन्होंने 10 किलो राशन के बैग से 5 किलो चुरा लिया और सिलेंडर की कीमत 400 से 1,000 रुपये तक पहुंच गई. 24 घंटे बिजली देने का दावा करते हैं, लेकिन बिजली इकाइयां सपा सरकार द्वारा बनाई गई थीं.”