Saturday , November 23 2024

देश

उत्तराखंड में एक अप्रैल से पर्यटकों के लिए खुलेगा गंगोत्री नेशनल पार्क, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

गंगोत्री नेशनल पार्क एक अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए पार्क प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी माह में पार्क प्रशासन व्यवस्थाओं का जायजा लेने जायगा।

शीतकाल में गंगोत्री नेशनल पार्क पिछले वर्ष 30 नवंबर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।पार्क प्रशासन ने अब ग्रीष्मकाल में इसे पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्क प्रशासन का कहना है कि 25-26 मार्च को विभाग की टीम पूरे पार्क क्षेत्र की रैकी करेगी। इसके बाद इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

गरतांग गली में एक अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। इस बार गरतांग गली की यात्रा और अधिक सुरक्षित और रोमांचकारी होगी। विभाग गली के पैदल रास्ते पर रैलिंग लगाने जा रहा है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी को धनराशि भी दी गई है।

पिछले वर्ष गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन को पर्यटकों से 16 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ था, जिसमें 50 फीसदी राजस्व गरतांग गली से मिला था। यहां देशी पर्यटकों के लिए 150 रुपये व विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये पंजीकरण शुल्क तय किया गया है।

Ghaziabad Police के हाथ लगा फ्लैट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह, आरोपियों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह  को गिरफ्तार किया है जो लोगों को प्लॉट और फ्लैट दिलवाने के नाम पर ठगी करता था, पुलिस ने इस मामले में 100 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी राजकुमार जैन और उसके 4 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

लोगों को घर दिलवाने के नाम पर यह आरोपी फर्जी डायरेक्टर बनकर पहले नकली दस्तावेज तैयार करता था, और फिर लोगों को फ्लैट, प्लाट और उंची ब्याजदर देकर पैसे के निवेश का लालच देकर उनसे पैसे ले लेता था.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 29 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं, जिसमें धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है. दरअसल, आरोपी राजकुमार जैन का परिवार इस ठगी में उसका साथ देता था.

पांच लोगों की गिरफ्तारी में राजकुमार जैन के बच्चे और उसकी पत्नी भी शामिल है.  पुलिस ने फर्जी सिटिजनशिप कार्ड के साथ ही इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, चार लैपटॉप, 5 फोन बरामद किए है.

 

आजमगढ़ की धरती पर आज आमने सामने होंगे सीएम योगी और प्रियंका गांधी, दोनों नेता करेंगे चुनाव प्रचार

आजमगढ़ में आज सियासी पारा सातवें आसमान पर रहने वाला हैं क्योंकि एक तरफ जहां कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यहां पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

आजमगढ़ के सियासी समीकरण की बात करें तो आजमगढ़ में 2 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद हैं तो वही लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से बसपा की संगीता आजाद सांसद है. वहीं यहां कि 10 विधानसभा सीटों पर नजर डालें तो 10 में से 5 सीटों पर समाजवादी का कब्जा है.

प्रियंका गांधी वाड्रा की होने वाली जनसभा की बात करें तो उनकी जनसभा रानी की सराय में है. ये जनसभा कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. कांग्रेस यहां पर न तो लोकसभा और न ही विधानसभा में खाता खोल पाई हैं.

ये वोट जिसके खाते में जाते हैं जीत उनकी की तय होती है. यही वजह है कि तमाम राजनीतिक दल यहां पर अपनी जीत के लिए हुंकार भरते हुए नजर आ रहे हैं.

अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा-“छठे चरण के मतदान में मतदाताओं के हिसाब से बीजेपी को नुकसान होगा”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल किया है कि बीजेपी के शीर्ष नेता अपने चुनावी भाषणों में बढ़ती कीमतों पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने बीजेपी के इस दावे पर भी सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों और युवाओं के कल्याण के लिए 24 घंटे काम किया है. उन्होंने कहा कि अगर दावा सही है.

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने का दावा किया है. लेकिन उनके (बीजेपी) नेता यह नहीं बताते हैं कि जब गरीबों को सिलेंडर दिया जाता था.

अखिलेश ने मंगलवार शाम को बलिया में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कैसे जिले ने भारत में हुई हर क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि गुरुवार को छठे चरण के मतदान में मतदाताओं के हिसाब से बीजेपी को नुकसान हो सकता है.

UP Election 2022: अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, कुंडा में चुनाव रद्द करने की उठी मांग

समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बीच अब ट्विटर पर जंग छिड़ गई है.

अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि कुंडा विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटिंग हुई, जहां से राजा भैया उम्मीदवार हैं. अखिलेश ने सबूत के तौर पर एक फोटो ट्वीट कर कुंडा में चुनाव रद्द करने की मांग की.

सपा प्रमुख के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजा भैया ने ट्वीट किया कि ”अखिलेश द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो 2019 के हरियाणा चुनाव का था. राजा भैया ने कहा कि राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ राजनीतिक नेता होने के नाते अखिलेश जी राजनीति में ऐसी नफरत अच्छी नहीं है.”

लेकिन इस बार सपा ने राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को कुंडा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. माना जा रहा है कि इस सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि राजा भैया अब भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.

यूक्रेन संकट का भारत पर पड़ा बुरा असर, वित्त वर्ष 2021-22 में आयात बिल बढ़कर 600 डॉलर के पार जाने की आशंका

यूक्रेन में जारी संकट के चलते चालू वित्त वर्ष में देश का आयात बिल बढ़कर 600 अरब अमेरिकी डॉलर हो सकता है. इसका कारण कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रत्न और आभूषण, खाद्य तेल और उर्वरक के आयात पर भारत की निर्भरता और रुपये के मूल्य में गिरावट है.

रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह कहा. रिपोर्ट के मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध से पैदा हुए भू-राजनीतिक जोखिम से खनिज तेल और गैस, रत्न और आभूषण, खाद्य तेल और उर्वरक जैसी वस्तुओं के दाम बढ़ जाएंगे.

इसके चलते वित्त वर्ष 2021-22 में वस्तुओं का आयात 600 अरब अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर सकता है, जो चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों में 492.9 अरब अमेरिकी डॉलर था.

इंडिया रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री देवेंद्र पंत ने रिपोर्ट में कहा कि इसके चलते मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी होगी, चालू खाता घाटा बढ़ सकता है और रुपये के मूल्य में गिरावट हो सकती है.

उत्तराखंड: इस बार बाबा केदारनाथ की यात्रा में दस हजार से अधिक श्रद्धालु कर सकेंगे धाम में रात्रि प्रवास

आगामी 6 मई से शुरू हो रही बाबा केदार की यात्रा में दस हजार से अधिक श्रद्धालु धाम में रात्रि प्रवास कर सकेंगे। साथ ही आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या के हिसाब से पड़ावों व धाम में व्यवस्थाओं का इंतजाम किए जाएगा।

यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। अगले दो-तीन दिनों में पैदल मार्ग व केदारनाथ में बर्फ सफाई का कार्य शुरू हो जाएगा। यहां 12 से 16 फीट तक बर्फ मौजूद है।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि यात्रा के पहले सप्ताह में दस हजार श्रद्धालुओं के केदारनाथ में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद, जैसे-जैसे यात्रा रफ्तार पकड़ेगी, एमआई-26 हेलीपैड सहित अन्य स्थानों पर टेंट कॉलोनी विकसित की जाएगी।

यहां 12 से 16 फीट तक बर्फ जमा होने की सूचना है। अगले दो-तीन दिनों में डीडीआरएफ की टीमें गठित कर बर्फ सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इसके अलावा पैदल मार्ग से लेकर केदारनाथ तक बिजली, पानी, संचार, सफाई और शौचालय व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।

हंगरी बॉर्डर पर पहुंची खटीमा की एक छात्रा, सीएम धामी ने परिजनों को बच्चों की वतन वापसी का दिलाया आश्वासन

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के बाद भारतीय छात्र-छात्राएं अपने वतन लौटने की जद्दोजहद में जुटे हैं। कई युवा यूक्रेन और पड़ोसी मुल्क हंगरी व रोमानिया के बॉर्डरों पर भूखे-प्यासे हैं।

खटीमा की एक छात्रा अपने साथियों के साथ हंगरी बॉर्डर के लिए सफर कर रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों के घर पहुंचकर परिजनों को बच्चों की वतन वापसी का भरोसा दिलाया।

सीएम ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार बच्चों को भारत लाने के लिए कार्य कर रही है। यूक्रेन के बोलटावा में मेडिकल की प्रथम वर्ष की छात्रा मिताली रविवार शाम पांच बजे हंगरी बॉर्डर के लिए रवाना हो गई थी। मिताली अमाऊं गांव की रहने वाली है।

अपने 25 भारतीय साथियों संग निजी खर्च पर बस से हंगरी बॉर्डर के लिए निकली है। फोन पर हुई बातचीत में मिताली ने अपने परिजनों को बताया कि यूनिवर्सिटी के बंकर में रह रहे मेडिकल छात्रों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

इधर, एलबीआईवी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में ही एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र लोहियाहेड रोड निवासी ऋषभ लोहिया यूक्रेन में बमबारी के बाद वतन वापसी के इंतजार में है। वह यूक्रेन से रोमानिया बॉर्डर पहुंच गया है। बॉर्डर पर एंट्री मिल गई है।

 

कोरोना अपडेट: भारत में बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 6.9 हजार मामले, 180 लोगों ने गवाई जान

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से घट रही है उससे लग रहा है कि कुछ ही दिनों में देश से कोरोना महामारी की समाप्ति हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 6,915 मामले सामने आए हैं।

इस दौरान 180 लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 92 हजार( 92,472) सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.23 करोड़ (4,23,24,550) हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 1 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है।

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9,01,647 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं देश में महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक कुल 76,83,82,993 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यूक्रेन संकट को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पीएम मोदी ने की मुलाकात, मौजूदा स्थिति से कराया अवगत

युद्धग्रस्त यूक्रेन से फंसे छात्रों और नागरिकों को वापस लाने के भारत के प्रयासों के बीच, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें मौजूदा स्थिति और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया, सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट पर कल दूसरी बार उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि पूरी सरकारी मशीनरी यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय सुरक्षित रहे।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह सहित ‘विशेष दूत’ यूक्रेन में चल रहे रूसी सैन्य अभियानों के बीच फंसे भारतीयों की निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।

इन सब के बीच यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को लेकर सातवीं फ्लाइट आज रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची। इससे पहले सोमवार को, विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश द्वारा शुरुआती सलाह जारी किए जाने के बाद से भारत ने 8,000 से अधिक नागरिकों को निकाला है।