Friday , November 22 2024

देश

गुरुग्राम: मकान में ग्रेनाइट बम मिलने की खबर से लोगो में मचा हडकंप, मौके पर बम को किया गया डिफ्यूज

गुरुग्राम सेक्टर-31 के एक मकान में ग्रेनाइट बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बम निरोधी दस्ते ने बम को निष्क्रिय (डिफ्यूज) कर दिया है।

सीएनजी पंप पर तीन लोगों की हत्या के बाद आसपास के मकानों व पार्क की सीआईए पुलिस की ओर से तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान पंप के ठीक पीछे इस खंडहर नुमा मकान की तलाशी ली गई, जहां बम मिला।
दिल्ली के शाहदरा जिले के पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान में 17 फरवरी की दोपहर बैग में मिले आईईडी को एनएसजी ने अपने कब्जे में ले लिया। दरअसल दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में 14 जनवरी को मिले आईईडी की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल चार युवकों की तलाश में पुरानी सीमापुरी पहुंची थी।

पुलिस ने पूरे इलाके को खाली कराकर घेराबंदी कर दी। शाम को एनएसजी की टीम बम निरोधक दस्ते की मशीन में रखकर आईईडी को दिलशाद गार्डन स्थित एक पार्क में ले गई।

महाशिवरात्रि 2022: लखनऊ स्थित सिहारी शिव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लखनऊ के मंदिरों में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लोग तड़के ही दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों के बाहर लाइन में लग गए।

शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज होती रही। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बेहसा, लखनऊ स्थित सिहारी शिव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

मंगलवार को शहर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्घालु लाइन में लगे रहे और अपनी बारी का इंतजार करते रहे। शहर के मंदिरों को महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार शाम को ही सजा लिया गया था। मंदिरों में भगवान शिव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। आगे देखें तस्वीरें…

दर्शन करने के बाद प्रियंका गांधी ने मंदिर के बाहर बच्चों से मुलाकात की। वह इन दिनों यूपी चुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं। यहां से वह सिद्घार्थनगर में जनसभा के लिए रवाना हो गईं।

 

UP Election 2022: मायावती का बड़ा दावा कहा-“पूर्वांचल में BSP ही नंबर वन रहेगी और बहन जी 5वीं बार CM बनेंगी”

आजमगढ़  मंडल की विधानसभा सीटों के लिए जनसभा को पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव को उनके घर में ही जबरदस्त चुनौती दी.  मायावती ने दावा किया कि यहां पर मौजूद लाखों की भीड़ यह बता रही है कि पूर्वांचल में बीएसपी ही नंबर वन रहेगी और बहन जी पांचवी बार मुख्यमंत्री बनेंगी.

बसपा प्रमुख ने अखिलेश यादव पर खास तौर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में बीएसपी के गठबंधन के बल पर यहां से सांसद बन गए थे. लेकिन इसके बाद नजर नहीं आए. 
सपा की बसपा को बी टीम बताए जाने के आरोप पर उन्होंने जवाब दिया कि सपा ही बीजेपी की बी टीम है. सपा के लोग जहां विधानसभा सीट में वह कमजोर है वहां पर प्रचार कर रहे हैं कि बीएसपी को वोट ना कर बीजेपी को ही वोट करें.
मायावती ने कहा कि सपा का इतिहास भी रहा है जिस प्रकार से मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया था. जिस प्रकार से अखिलेश यादव ने कल्याण सिंह को गले लगाया था.

Uttarakhand: भूस्खलन से ग्रामीणों के बीच मचा अफरा-तफरी का माहौल, दो परिवारों ने स्कूल में ली शरण

ग्राम पंचायत सारी के राजस्व ग्राम झालीमठ के ठीक पीछे कावेरी गदेरे की ओर अचानक हुए भूस्खलन से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों पर भागकर  जान बचाई।

भूस्खलन से कई मकानों पर दरारें आ गई है। घटना से सहमे नौ परिवारों ने रिश्तेदारों व दो परिवारों ने प्राथमिक स्कूल में शरण ले रखी है। रविवार सुबह लगभग नौ बजे झालीमठ तोक में कावेरी गाड से लगी पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन शुरू हो गया।

जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक दो गोशाला व दो शौचालय भरभराकर मलबे के साथ सीधे कावेरी गदेरे में समा गए। साथ ही दो आवासीय मकानों पर जगह-जगह दरारें पड़ गई। ग्रामीणों में भय बना हुआ है।

आवासीय मकान भी दरारों से पटे होने से खतरे की जद में आ गए हैं। इन दोनों परिवारों को प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि बीरेश चंद्र, उमेश चंद्र, रमेश चंद्र, दिनेश, प्रेम लाल, धीरज लाल सहित 9 लोगों के मकानों के लिए खतरा बना हुआ है।

MahaShivratri 2022: 60 किलो सोने से सजा श्री काशी विश्वनाथ धाम का गर्भगृह

देशभर में आज महाशिवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं लेकिन इस बार महाशिवरात्रि पर भक्तों के बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के स्वर्णमयी आभा से युक्त दर्शन हो रहे हैं.

लगभग 60 किलो सोना बाबा के दरबार की शोभा में चार चांद लगा रहा है. इससे पहले बाबा का स्वर्ण शिखर 1835 में महाराजा रणजीत सिंह के द्वारा दिये गए सोने से कराया गया था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. वैसे तो वो जब भी वाराणसी आते हैं बाबा के दरबार में माथा जरूर टेकते हैं. इस बार भी महाशिवरात्रि से पहले पीएम मोदी काशी पहुंचे थे और उन्होंने बाबा के दर्शन किए थे.

महाशिवरात्रि के मौके पर हर बार भक्तों की बाबा के दरबार में भारी भीड़ होती है. पूरी काशी दुल्हन की तरह सजती है और भक्त महादेव के गण के रूप में उनके विवाह उत्सव में शरीक होते हैं.

Dimple Yadav के भगवाधारी वाले बयान पर सीएम योगी का पलटवार कहा-“सनातन धर्म और संत समाज का अपमान”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव द्वारा लोहे में लगे जंग के रंग को भगवा से मिलाये जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि यह सनातन धर्म और संत समाज का अपमान है.

योगी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हां मैं भगवाधारी हूं.’ ट्वीट में टैग किये गये वीडियो में योगी ने एक जनसभा में डिम्पल के गत शुक्रवार के बयान का जिक्र करते हुए किसी का नाम लिये बगैर कहा ”एक बात मुझे बहुत खटकी है.”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव ने पिछले शुक्रवार को कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से सपा गठबंधन की उम्मीदवार पल्लवी पटेल के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोहे में लगने वाले जंग को भगवा से जोड़ा था. उन्होंने कहा था ”यह जो डबल इंजन की सरकार है.

ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने का समय आ गया है.” डिम्पल ने कहा था ”ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने के लिए जनता तैयार है और ऐसे इंजन को लाने के लिए जो उत्तर प्रदेश को एक संपन्न प्रदेश बनाएगा.”

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उज्जैन में 21 लाख दीप को किया जाएगा प्रज्वलित, ऐसे होगा भव्य आयोजन

भगवान श्री महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर 1 मार्च को ‘शिव ज्योति अर्पणम’ महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत मां क्षिप्रा के तट पर, देवस्थानों, मंदिरों और नगर में घर-घर दीप प्रज्वलित किए जाएंगे.  21 लाख दीप प्रज्वलित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी रहेगी.

क्षिप्रा नदी के तट पर दोनों ओर 13 लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे.पिछले वर्ष अयोध्या में 9.41 लाख दीप प्रज्वलित कर रिकॉर्ड बनाया गया था.महोत्सव के पश्चात् दीयों का होम कम्पोस्टिंग, मटके, कुल्लड़ आदि बनाने उपयोग किया जाएगा. कार्यक्रम पश्चात बचे हुए तेल का गौशाला आदि में इस्तेमाल किया जाएगा.

मणिपुर: पहले चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान आज 38 सीटों पर होगा मतदान, दो राजनीतिक दलों के बीच हुई झड़प

मणिपुर में आज पहले चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान 38 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. राज्य के मतदाता 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. पहले चरण में 6,29,276 महिला मतदाताओं सहित 12,22,713 मतदाता 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, त्रिपुरा में उनके समकक्ष बिप्लब कुमार देब, राष्ट्रीय पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) प्रमुख कोनराड के संगमा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने हिस्सा लिया और अपने-अपने पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते देखे गए.

आज होने वाले मतदान में मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी एन.बीरेन सिंह, उनके कैबिनेट सहयोगी थोंगम विश्वजीत सिंह, एनपीपी प्रत्याशी व उपमुख्यमंत्री युमनाम जॉयकुमार सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता थोकचोम सत्यब्रत सिंह, कांग्रेस के रतनकुमार सिंह, लोकेश्वर सिंह, शरतचंद्र सिंह और मौजूदा पार्टी विधायक अकोइजम मीराबाई देवी की किस्मत दांव पर है.

छठे चरण के मतदान से पहले बोले सीएम योगी-“आज प्रदेश में दंगा नहीं होता, क्योंकि दंगाइयों को पता है”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  के छठे चरण का मतदान 3 मार्च को कराया जाएगा. चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने सोमवार को देवरिया  के सलेमपुर में एक जनसभा को संबोधित किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2012-2017 के बीच प्रदेश में जगह-जगह दंगे हो रहे थे.उन्होंने कहा कि लार में मूर्ती विसर्जन का जलूस रोक दिया गया था.लेकिन 5 साल में कहीं दंगा नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि पहले तो प्रदेश में बिजली का भी मजबह होता तथा.उन्होंने कहा कि ईद और मोहर्रम पर तो बिजली आती थी, लेकिन होली-दिवाली पर गायब हो जाती थी. हमने सबको पर्याप्त रूप से बिजली दी है. बिजली देने में सरकार ने कोई परहेज नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के समय अगर प्रदेश में सपा-बसपा की सरकार होती तो सारा वैक्सीन बाजार में बिक जाता है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सबको मुफ्त में वैक्सीन दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में गरीबों को राशन के साथ-साथ दाल,नमक और तेल दिया है और अंत्योदय कार्ड धारकों को एक किलो चीनी भी दी गई है.

उत्तराखंड के विकासनगर में हुआ बड़ा हादसा, पेड़ से टकराई स्कूल बस मौके पर 1 बच्ची की मौत

उत्तराखंड के विकासनगर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल बस के पेड़ से टकराने के कारण एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि पांच बच्चों के घायल होने की सूचना है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

विकासनगर के बाडवाला वन चैकपोस्ट बैरियर के पास एक स्कूल बस के पेड़ से टकरा जाने से बस सवार एक छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना में पांच अन्य छात्र-छात्राओं को भी चोट आई हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

सोमवार की सुबह बाड़वाला स्थित एक निजी स्कूल की बस छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। वन विभाग के चैकपोस्ट बैरियर के पास सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के लिए बस चालक ने बस को सड़क के किनारे की ओर किया।