Saturday , November 23 2024

देश

पश्चिम बंगाल: निकाय चुनाव में हिंसा व धांधली के बाद भाजपा ने आज 12 घंटे का बुलाया बंद, सरकार के खिलाफ किया आंदोलन का एलान

पश्चिम बंगाल के निकाय चुनाव में हिंसा व कथित धांधली के विरोध में भाजपा ने सोमवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है। पार्टी ने इन चुनावों को मजाक बताते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ आंदोलन का एलान किया।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चुनाव आयुक्त (SEC) सौरव दास को तलब किया है। बंगाल सरकार ने कहा कि दास दोपहर बाद राज्यपाल को रिपोर्ट देंगे।

बंद सोमवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। पश्चिम बंगाल में रविवार को 107 नगरपालिकाओं के चुनाव हुए। चुनाव में 76.51 फीसदी वोट पड़े।  पार्टी ने इन चुनावों को अमान्य करार देने का एलान किया।  सत्तारूढ़ तृणमूल ने इन आरोपों का खंडन किया है।

बंद के दौरान बैलूरघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों के बीच झड़प की खबर है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा गया। पुलिस टीएमसी कैडर के रूप में काम कर रही है.
बंगाल भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह मतदान नहीं बल्कि लोकतंत्र का मजाक है। दक्षिण से उत्तर बंगाल तक हर नगरपालिका में सत्ताधारी दल के गुंडों ने चुनावों को तमाशा बना दिया। इसके विरोध में सोमवार को 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया गया है।

यूक्रेनी सेना ने भारतीय छात्रों के साथ की बर्बरता, राहुल गांधी के इस विडियो को देख हर अभिभावक के उड़े होश यूक्रेनी सेना ने भारतीय छात्रों के साथ की बर्बरता, राहुल गांधी के इस विडियो को देख हर अभिभावक के उड़े होश

यूक्रेन और रूस में छिड़ी जंग के बीच भारतीय नागरिकों के साथ मारपीट की खबर सामने आई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और इस वीडियो को देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। किसी भी अभिभावक को इससे नहीं गुजरना चाहिए। भारत सरकार को तत्काल विस्तृत निकासी योजना को फंसे हुए लोगों के साथ-साथ उनके परिवारों के साथ साझा करना चाहिए। हम अपनों को नहीं छोड़ सकते।

इस तरह के आरोपों के साथ हुई इस घटना के बाद पोलैंड बॉर्डर जाने के लिए जा रहे सभी भारतीय अब रोमानिया व अन्य देश के बॉर्डर की ओर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं।

पोलैंड बॉर्डर तक जाने में हो रही परेशानी को लेकर एक भारतीय छात्रा ने वीडियो भी शेयर करते हुए ट्विटर पर भारत सरकार की अथॉरिटी को टैग किया है और जल्द से जल्द मदद पहुंचाने की मांग की है।

भारत सरकार ने यूक्रेन के साथ लगते देश पोलैंड, हंगरी, रोमानिया के बॉर्डर पर पहुंचने के बाद मदद के दावे किए हैं। लेकिन असल में यहां बॉर्डर पर भारतीय को उचित मदद मिल नहीं पा रही है।

ऑपरेशन गंगा के तहत अबतक यूक्रेन में फंसे 1100 से ज्यादा लोगों को लाया गया वापस, दिल्ली पहुंची पांचवी फ्लाइट

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग भयानक होती जा रही है। रूस की ओर से तेज होते हमलों ने अब यूक्रेन के रिहायशी इलाकों को भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है।

भारत ने अपने नागरिकों को वहां से निकालने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बीच खबर है कि 249 भारतीय छात्रों को लेकर पांचवी फ्लाइट भी दिल्ली पहुंच चुकी है।  पांचवी फ्लाइट सोमवार सुबह करीब 6:30 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई।
रूसी की ओर से तेज हमलों के बाद यूक्रेन में उड़ानें बंद कर दी गई थीं। इस बीच भारत ने अपने लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान की शुरुआत की। वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए रोमानिया का रास्ता चुना गया।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के बयान के मुताबिक, छात्रों व अन्य लोगों को मिलाकर करीब 20 हजार से ज्यादा भारतीय यूक्रेन में रहते हैं। भारत ने कहा था कि, सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी हमारा प्रयास है।  शनिवार को एडवाइजरी जारी कर सभी छात्रों को यूक्रेन के पश्चिमी इलाकों में जाने को कहा गया था।

DPIIT पोस्ट बजट वेबिनार को आज पीएम मोदी ने किया संबोधित, इन सभी मुद्दों पर की विशेष चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) के पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम गति शक्ति योजना समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कीं।

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल के बजट ने 21वीं सदी के भारत के विकास की गति शक्ति निर्धारित कर दी है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित विकास की ये दिशा हमारी अर्थव्यवस्था के सामर्थ्य में असाधारण वृद्धि करेगी। इससे रोजगार की अनेक संभावनाएं बनेगी।

उसमें पीएम गति शक्ति बहुत बड़ी आवश्यकता है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम गति शक्ति समन्वित तरीके से ढांचागत योजना, क्रियान्वयन और निगरानी का काम करेंगी।

आज जब देश इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को अभूतपूर्व गति दे रहा है उससे आर्थिक गतिविधि और रोजगार बढ़ेंगे।पीएम मोदी ने कहा कि पीएम गतिशक्ति हमारे निर्यात में भी मदद करेगी और हमारे एमएसएमई को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी।

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने अभी-अभी बुलाई बड़ी बैठक, सिंधिया-रिजिजू समेत चार केंद्रीय मंत्री जाएंगे यूक्रेन के पड़ोसी देश

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, वहां फंसे छात्रों की निकासी के लिए कुछ केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में भेजा जा सकता है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि पीएम की इस बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए कुछ फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजकर वहां से छात्रों को निकालने के काम की निगरानी करने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन की बीच लड़ाई पिछले कई दिनों से जारी है।

पीएम नरेंद्र मोदी की यूक्रेन के मसले पर रविवार को 2 घंटे से ज्यादा बैठक हुई थी। इस बैठक में पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने के लिए आदेश दिया है। उन्होंने बैठक में कहा कि छात्रों को वहां से निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू व जनरल वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा कर सकते हैं।

जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने किये रूस और यूक्रेन की मदद से जुड़े ये ट्वीट

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट आज सुबह 10 बजे हैक कर लिया गया। भाजपा नेता के ट्विटर अकाउंट से सिलसिलेवार रूस और यूक्रेन की मदद से जुड़े ट्वीट किए गए।

नड्डा के ट्विटर अकाउंट से कहा गया कि सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया था। ट्वीट में लिखा गया कि यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हों, क्रिप्टोकरेंसी दान स्वीकार करना। हालांकि कुछ देर बाद इसे फिर से रिकवर कर लिया गया। अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अकाउंट से कुछ समय के लिए छेड़छाड़ की गई थी। इसे अब रिकवर कर लिया गया है। हम सही कारण का पता लगाने के लिए ट्विटर से बात कर रहे हैं।  एमओएस इलेक्ट्रॉनिक्स राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमें हैक के बारे में जानकारी मिली है, हम इसकी जांच कर रहे हैं।

जानिए आखिर कौन हैं एयरइंडिया के भारतीय पायलट जिन्होंने सुरक्षित और साहसिक लैंडिंग के साथ यूक्रेन से निकाले फंसे छात्र

पिछले दिनों लंदन में आए भीषण तूफान में जब दुनिया की बाकी एयरलाइंस हिम्मत हार गई थीं, तब एयरइंडिया के भारतीय पायलट अंचित भारद्वाज ने सुरक्षित और साहसिक लैंडिंग कराकर सभी को चौंका दिया था।

अब यही कैप्टन अंचित यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस ले आए हैं। रविवार सुबह-सुबह यूक्रेन के बुखारेस्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1942 दिल्ली पहुंची।

विमान के पायलट-इन-कमांड कैप्टन अंचित ने बताया कि पाकिस्तान सहित सभी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने विशेष निकासी मिशन में साथ दिया।

अंचित भारद्वाज ने बताया कि, इस मिशन में सबसे दिलचस्प बात यह है कि, पाकिस्तान ने बिना कारण पूछे ही हमें सीधा हवाई मार्ग दिया। इससे समय की भी बचत हुई। एयर इंडिया के इस विमान में चालक दल के दो दर्जन से ज्यादा सदस्य सवार थे।

कैप्टन अंचित बताते हैं कि, आमतौर पर हम रोमानिया के ऊपर से उड़ान नहीं भरते। यूरोप के लिए ही रोमानिया का रूट इस्तेमाल किया जाता है। हमें एटीसी और सभी सरकारों का भरपूर सहयोग मिला।

आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान बोले पीएम मोदी-“भारत ने 200 से अधिक कीमती मूर्तियों को…”

रूस-यूक्रेन युद्ध और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान सबसे पहले उन्होंने भारत से चोरी हुईं मूर्तियों को देश में वापस लाने पर बात की।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले सात वर्षों में, भारत ने 200 से अधिक कीमती मूर्तियों को सफलतापूर्वक वापस लाया है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तमिलनाडु के वेल्लूर से भगवान आंजनेय्यर, हनुमान जी की प्रतिमा चोरी हो गई थी।

पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में बहुत सारी मूर्तियां चोरी होकर भारत से बाहर जाती रहीं। कभी इस देश में, तो कभी उस देश में ये मूर्तियां बेचीं जाती रहीं। न उनको उसके इतिहास से लेना देना था, श्रद्धा से लेना देना था।

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी कुछ लोग ऐसे मानसिक द्वन्द में जी रहे हैं जिसके कारण उन्हें अपनी भाषा, अपने पहनावे, अपने खान-पान को लेकर एक संकोच होता है, जबकि, विश्व में कहीं और ऐसा नहीं है।

साल 2019 में, हिन्दी, दुनिया की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे क्रमांक पर थी। आज के दिन, यानी, 27 फरवरी को मराठी भाषा गौरव दिवस भी है | ‘सर्व मराठी बंधु भगिनिना मराठी भाषा दिनाच्या हार्दिक शुभेच्छा।’

UP Election 2022: पांचवें चरण के लिए मतदान आज, 12 जिलों की विधानसभा सीटों पर जारी हैं वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 5वें चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में 12 जिलों की विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो रही है।

धीरे-धीरे पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतार लगना शुरू हो गई है। अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए युवाओं, संतों और महंतों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

सुबह महाराजा स्कूल में मतदान कर बाहर आते जनक दास फल्हारी व शत्रुघ्न दास।पांचवें चरण के मतदान के दौरान पहली बार चुनाव करने के लिए पहुंची युवतियां

श्री रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्री धराचार्य महाराज अशर्फी भवन पीठाधीश्वर व अन्य संत मतदान करने के लिए पहुंचे।सुल्तानपुर सदर विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय चौहानपुर में मतदान के लिए लगी लंबी कतार।

मतदान केंद्र पर जा रहे सपा प्रत्याशी पर 50 लोगों ने रस्ते में किया जानलेवा हमला, काफिले की तीन गाड़ियां तोड़ी

प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर जा रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर 50 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने गुलशन यादव के काफिले की तीन गाड़ियां तोड़ डालीं।

सपा प्रत्याशी गुलशन यादव रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे अपने समर्थकों के साथ कुंडा के पहाड़पुर में मतदान केंद्र पर जा रहे थे। मतदान केंद्र से कुछ दूर पहले ही 50 से अधिक लोगों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। उनकी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस दौरान पुलिस ने लाठियां लेकर उन्हें दूर तक दौड़ाया। रास्ते में मिली तीन स्कूटी और मोटरसाइकिल पूरी से तोड़ डालीं। बाद में पुलिस किसी तरह गुलशन को लेकर आगे के लिए रवाना हुई।

कुंडा के रैयापुर केंद्र पर गुलशन के एजेंट को उठा ले गए दबंग कुंडा विधानसभा के रैयापुर मतदान केंद्र पर भी वोटिंग के दौरान बवाल हो गया। तीन चार गाड़ियों से पहुंचे कुछ लोगों ने सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी को उठाकर गाड़ियों में ले लिया।

पिटाई से राकेश का सिर फट गया। कुछ दूर आगे जाने के बाद हमलावरों ने उसे छोड़ दिया। खबर पाकर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के साथी भारी फोर्स के साथ रैयापुर मतदान केंद्र पहुंचे।