Saturday , November 23 2024

देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी से की तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात कहा-“पांच साल नहीं पूरे 15 साल तक…”

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी पांच साल नहीं पूरे 15 साल तक मुख्यमंत्री की पारी खेलेंगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी।

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री के पास जाना था। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। स्वाभाविक रूप से विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। तीरथ ने कहा कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव का नतीजा आ रहा है।
उन्होंने कहा कि धामी पांच साल ही नहीं अगले 15 साल तक मुख्यमंत्री की पारी खेलेंगे। उनके नेतृत्व में हम प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का उन पर हमेशा आशीर्वाद रहा है।
चुनाव के दौरान भितरघात के लगाए जा रहे आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की शिकायतें पार्टी फोरम पर रखी जानी चाहिए। पार्टी के सभी लोगों को इस बारे में पहले ही कहा जा चुका है।

उत्तराखंड के तीन छात्रों को सुरक्षित लाया गया यूक्रेन से वापस, वतन पहुँचते ही बोले-‘अब जान में जान आई’

यूक्रेन से लौटे उत्तराखण्ड के तीन छात्रों आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे।

उत्तराखंड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार संपर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।  दिल्ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना होती श्रीनगर की आकांक्षा और उसकी साथी ने वीडियो साझा किया।

दूसरी ओर यूक्रेन में फंसे टिहरी जिले के युवाओं ने अपने परिजनों को चिंता नहीं करने की बात कही है। उनका कहना है कि वहां हालात जरूर खराब हैं, लेकिन वह सभी होटल की बेसमेंट में सुरक्षित हैं।

दूसरी ओर, प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने विदेश मंत्री केंद्र सरकार को पत्र भेजकर यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को जल्द सकुशल वापस लाने की मांग की है।

एयर इंडिया का विमान 219 भारतीयों के साथ रोमानिया से मुंबई के लिए हुआ रवाना, छात्रों के चेहरे पर दिखी वतन वापसी की ख़ुशी

भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट भेजा गया एयर इंडिया का विमान वहां से भारत के लिये उड़ान भर चुका है. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है.

विदेश मंत्री ने बताया कि हम प्रगति कर रहे हैं. हमारी टीमें 24 घंटे ज़मीन पर काम कर रही हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं.यह विमान आज तड़के मुंबई से रवाना हुआ था.

ऐसे में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिये मुंबई में शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में आने वाले भारतीयों के लिए एक विशेष कॉरिडोर को ब्लॉक कर दिया गया है. उन्हें हवाई अड्डे पर अपने आगमन पर एक कोविड -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र / नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी.

टेस्टिंग के बाद नेगेटिव पाये गये यात्री हवाई अड्डे से बाहर जा सकेंगे लेकिन यदि किसी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो उसे सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उसकी चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जायेगी.

वहीं इस अभियान पर बोलते हुये रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन में फंसे लोगों को भारत सरकार अपने खर्च पर वापस लाएगी. वहां से कई लोग आ भी चुके हैं. हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बातचीत की है.

रूस-यूक्रेन युद्ध पर हरीश रावत ने जताई गहरी चिंता कहा-“भारत सरकार निश्चित तौर पर बातचीत कर रही होगी”

यूक्रेन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत सरकार निश्चित तौर पर बातचीत कर रही होगी, प्रधानमंत्री को देशवासियों को आश्वस्त करना चाहिए कि वहां फंसे नागरिकों को निकालने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यूरोपीय देश की धरती से तीसरे विश्व युद्ध की भूमिका बन रही है। यह अचानक नहीं हुआ है, लंबे समय से ऐसी स्थितियां बन रही थीं। पिछले कुछ हफ्तों से तो स्पष्ट लग रहा था कि युद्ध होगा।

वहां छात्र बहुत दिक्कत में हैं। केंद्र सरकार ही बातचीत कर वहां फंसे छात्रों को निकाल सकती है। कहा कि हमें अपनी अर्थव्यवस्था की भी चिंता करनी चाहिए।

भारत की अर्थव्यवस्था पर निश्चित तौर पर इस युद्ध का दुष्प्रभाव पड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री को देश को आश्वस्त करना चाहिए कि किस प्रकार से सरकार इस दुष्प्रभाव को रोकने के लिए कदम उठाने जा रही है।

उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में किया बड़ा बदलाव, 19 अप्रैल से शुरू होने की संभावना

उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के मुताबिक नौ अप्रैल 2022 को होने वाली परीक्षा अब 19 अप्रैल को होगीं।

अब नौ अप्रैल को होने वाली 10वीं संस्कृत एवं 12वीं की अंग्रेजी, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र, कृषि पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान विषयों की परीक्षाएं 19 अप्रैल को होगी। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होगी।दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी।

हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए सुबह 7.30 बजे परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना होगा। जबकि इंटर के छात्रों को दोपहर 1.30 बजे उपस्थित होना होगा। जिन्हें प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

UP Election: कटेहरी में गरजे सीएम योगी कहा-“तमंचा रखने वाले अब हनुमान गदा रखकर घूमने लगे हैं”

यूपी चुनाव में हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर आज सीएम योगी ने कटेहरी में एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया कहते थे कि एक सच्चे समाजवादी को संपत्ति से दूर रहना चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि ये लोग पहले दंगा कराकर राह चलते हुए लोगों और व्यापारियों से फिरौती और लूटपाट कराते थे. उनके राह चलते हुए गुर्गे हमेशा तमंचा रखते थे. आज वे हनुमान की गदा रखकर घूमने लग गए हैं.  उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया कहते थे कि सच्चे समाजवादी को संपत्ति से दूर रहना चाहिए है.

सीएम ने कहा कि यहां पर अंबेडकर नगर में हम बड़े पैमाने पर इस विश्वास के साथ काम कर रहे थे. समय आयेगा, विकास होगा. कुछ परिवारवादी लोगों ने विकास नहीं होने दिया. 2017 से पहले बिजली की भी जाति और धर्म होती थी.

सीएम ने कहा कि सपा-बसपा गरीबों का अन्ना खा जाती थी. 10 मार्च के बाद हर उज्जवाला के पास होली दिवाली में फ्री में सिलेंडर मिलेगा. हम युवाओं को स्मार्टफोन दे रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के इस दांव से उत्तर प्रदेश में बैकफुट पर आई BJP, एक स्कीम ने बदला पूरा खेल

अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के लिए यह गेम चेंजर होने जा रहा है. इस मुद्दे ने राज्य सरकार के 16 लाख कर्मचारियों का ध्यान पार्टी की ओर खींचा है जो लंबे समय से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग कर रहे हैं.

चुनावों में इन कर्मचारियों के सहयोग की अपेक्षा करते हुए अखिलेश ने जनवरी में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी की सरकार आने पर वे फिर से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे और इसी के साथ वह विधानसभा चुनावों में राज्य सरकार के कर्मचारियों के सहयोग की उम्मीद भी कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान होने जा रहा है, तो समाजवादी पार्टी ने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की बहाली के मुद्दे पर एक जुट करने का प्रयास किया है.  इसके बाद से कर्मचारी आंदोलन कर रहे थे.

समाजवादी पार्टी के इस दांव से बीजेपी राज्य में बैकफुट पर है.दिलचस्प बात यह है कि बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी ओपीएस बहाली की मांग को अपना समर्थन दिया है. वहीं कांग्रेस ने दोनों योजनाओं के बीच संतुलन बनाकर समाधान देने का वादा किया है.

युक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षा पर कांग्रेस ने किया मोदी सरकार से सवाल कहा, “ये कदम यदि पहले उठा लेते तो…”

युक्रेन में फंसे हुए छात्रों को एयरलिफ्ट करने की खबर को कांग्रेस ने राहत भरी तो बताया लेकिन मोदी सराकर  पर जमकर हमला किया. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार कान में तेल डालकर बैठी हुई है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस  संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छात्रों को एयरलिफ्ट करने की खबर राहत भरी है. केंद्र सरकार को ये पहल पहले ही करनी थी. देशभर के परिजनों और प्रदेश भर के पालक भी मांग कर रहे थे लेकिन केंद्र सरकार कान में तेल डालकर बैठी हुई थी.

कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ये कदम यदि पहले उठा लेती तो आज जैसी भयावह स्थिति नहीं बनती. फिर भी देर आए दुरुस्त आए. हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि एयरलिफ्ट की संख्या और बढ़ाई जाए, ताकि जल्दी से जल्दी छात्रों को वापस लाया जा सके.

युक्रेन में फंसे बच्चे वहां से वीडियो जारी कर हालात बता रहे हैं और सरकार से देश वापसी की मांग कर रहे हैं. अब उन्हें खाने-पीने की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.

 

भगवा रंग के कपड़े पर डिंपल यादव के बयान से गरमाई सियासत, संत समिति के महामंत्री ने कही ये बड़ी बात…

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में कुल 692 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिनके समर्थन में अलग-अलग पार्टियों के दिग्गज जनसभाएं कर रहे हैं.

इस क्रम में सपा (SP) ने अपने स्टार प्रचारक पूर्व सांसद डिंपल यादव को मैदान में उतारा है. इस बीच डिंपल यादव द्वारा सीएम योग को लेकर दिए गए बयान पर संत समिति के महामंत्री जितेंद्र नंद सरस्वती ने पलटवार किया है.

डिंपल यादव ने शुक्रवार को कौशांबी जिले की सिराथू सीट से चुनावी मैदान में कदम रखा. यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन व अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है.

उन्होंने कहा कि कहा कि भगवा वस्त्र बलिदान का प्रतीक है. कफन बलिदान का प्रतीक नहीं होता है. डिंपल यादव को लाल कपड़ा और लाल झंडा मुबारक हो.संत समिति के महामंत्री जितेंद्र नंद सरस्वती ने कहा कि डिंपल यादव ने जो भगवा वस्त्र के लिए कमेंट किया है.

कोरोना महामारी की तीसरी लहर में देखने को मिली दैनिक मामलों में भारी कमी, पिछले 24 घंटे में आए 11 हजार केस

भारत कोरोना महामारी की तीसरी लहर की जद से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार जारी गिरावट राहत देने वाली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 499 नए केस दर्ज होने के बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा 4,29,05,844 पर पहुंच गया जबकि इस दौरान 255 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,13,481 हो गई।

मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.52 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.01 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.36 प्रतिशत दर्ज की गई।

देश में अब तक कुल 4,22,70,482 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 177.13 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।