Saturday , November 23 2024

देश

अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ BJP पर जमकर साधा निशाना कहा-“सरकार हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई…”

 समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा की सरकार हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई सैर कराने की बात करती है.

शहर से 30 किलोमीटर दूर हंडिया विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार देश की मुनाफे वाली परिसंपत्तियां भी बेच रही है ताकि उसे लोगों को ना आरक्षण देना पड़े और ना नौकरी देनी पड़े।

रोजगार के मुद्दे पर भाजपा सरकार को आंड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले तीन साल से ना तो फौज में और ना ही पुलिस में भर्ती निकाली। नौजवानों का पांच साल इंतजार में कट गया और अब वे और इंतजार नहीं करना चाहते।

जिले का नाम इलाहाबाद से प्रयागराज किए जाने पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा कि नाम बदलने के बाद यह जिला ही बदनाम हुआ है।  विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी हाकिम चंद्र बिंद के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि जब से वोट पड़ा है, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं।

आम आदमी पार्टी ने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम की चुनाव आयोग से की मांग

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद आम आदमी पार्टी  की ओर से ईवीएम  मशीनों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया है

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग  को लिखे अपने लेटर में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम की मांग की है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो फिर ईवीएम मशीनों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ मुमकिन नहीं होगी.

आम आदमी पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी राघव चड्डा की ओर से चुनाव आयोग को लेटर लिखा गया है. राघव चड्डा ने अपने लेटर में कहा है कि कई उम्मीदवारों ने ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त की है.

आम आदमी पार्टी का दावा है कि अगर चुनाव आयोग उनकी इन मांगों को स्वीकर कर लेता है तो विधायकों के मन में उठ रहे सभी तरह के सवाल खत्म हो जाएंगे. कई विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर धरने भी लगाए गए हैं.

 

पांचवें चरण की चुनावी रैली के लिए अमेठी पहुंचे पीएम मोदी कहा-“आज दशकों बाद यूपी में ऐसा चुनाव हो रहा है, जब कोई…”

यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान खत्म हो गया है.  पांचवें चरण के चुनाव के लिए मैदान में हैं और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेठी के गौरीगंज में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

पीएम मोदी ने कहा, ”आज दशकों बाद यूपी में ऐसा चुनाव हो रहा है, जब कोई सरकार अपने किए विकास कार्यों के आधार पर, गरीब के हित में किए कार्यों के आधार पर वोट मांग रही है. सालों बाद ऐसा हुआ है जब यूपी की सरकार, सुधरी हुई कानून व्यवस्था पर वोट मांग रही है.”

पीएम मोदी ने कहा, ”ये जो परिवारवादी लोग होते हैं, वो सत्ता में इसलिए आना चाहते हैं, ताकि अपनी और अपने परिवार की ताकत बढ़ा सकें. हमें किसी ताकत के लिए सत्ता नहीं चाहिए. हमारी ताकत उत्तर प्रदेश की जनता है, यहां के गरीब हैं, यहां की माताएं-बहनें हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा, ”तीन साल से पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में जा रहा है. अमेठी के किसानों को भी 450 करोड़ रुपये से ज्यादा इस योजना से सीधे बैंक खाते में मिला है..”

पीएम ने कहा, ”मैंने जीवन में कभी सोचा नहीं था कि मैं कभी चुनावी दंगल में जाऊंगा. जिस रास्ते में जाने का मैंने कभी सोचा नहीं था. जनता का सेवक बनकर उनके लिए काम करने का संकल्प हर दिन के साथ और सशक्त हुआ है.”

UP Election: मायावती ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर दी पहली प्रतिक्रिया, कहा ये…

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक  की गिरफ्तारी पर बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती  अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आज सुबह मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए नवाब मलिक के गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने आज सुबह अपनी ट्वीट में नवाब मलिक का नाम लिए बिना कहा कि कभी आतंकवाद तो कभी महाराष्ट्र में चल रही जांच एजेंसियों की गतिविधियों को लेकर उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभावित करने की कोशिश हो रही है.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में हो रहे, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण. जनता जरूर सतर्क रहे.’

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से देश की सियासत में उबाल आया है. दरअसल, ED ने नवाब मलिक को बुधवार को मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के मामले में अरेस्ट किया है.

आज नैनीताल में माता के दरबार पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश की सुख समृद्धि की करी कामना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को नैनीताल में माता के दरबार में पहुंचे। नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्होंने प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। सीएम धामी ने घोड़ाखाल गोलू देवता के दर्शन भी किए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों से राय मशविरा किया जाएगा। क्षतिग्रस्त मार्गों को सुधारा जाएगा।

उन्होंने सूखीढांग डांडा मिडार (एसडीएम) मोटर मार्ग का निर्माण कार्य आचार संहिता हटने के बाद करने का आश्वासन दिया। सड़कों की कमियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना किस कारण हुई है इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल में दुर्घटना के घायल प्रकाश राम (26) पुत्र हरीश राम का हाल जाना। प्रकाश राम को ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती कराया गया है। धामी ने बताया कि प्रशासन को हताहतों को पर्याप्त मुआवजा देने के साथ ही सभी इंतजाम कराने के लिए कहा गया है।

Russia-Ukraine के बीच जारी युद्ध का भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बुरा असर, यहाँ जानिए कैसे

रूस के यूक्रेन के हमले ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. इस हमले के अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जाते हुए 102 डॉलर प्रति बैरल के करीब जा पहुंचा है जो 2014 के बाद सबसे उच्चतम कीमत है.

रूस यूक्रेन के बीच युद्ध को थामा नहीं गया तो कच्चे तेल के दाम और बढ़ सकते हैं जिससे भारत की मुसीबत और बढ़ेगी. दरअसल रूस दुनिया के बड़े तेल उत्पादक देशों में शामिल है. रूस यूरोप को उसके कुल खपत का 35 फीसदी कच्चा तेल सप्लाई करता है.

रूस भारत के बड़े व्यापार साझीदारी में से एक है. भारत रूस से कच्चे तेल के अलावा, गैस, न्यूक्लियर प्लाट के साथ साथ एलएनजी और कई दूसरे कमोडिटी इंपोर्ट करता है. रक्षा क्षेत्र में भी रूस भारत के बड़े साझेदारों में से एक है.

तो रूस से भारत 5.48 अरब डॉलर का आयात करता है. 2025 तक दोनों देशों ने 50 अरब डॉलर का द्विपक्षीय निवेश करने का लक्ष्य रखा है तो 30 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार का लक्ष्य रखा हुआ है.

भारत ने रूस के पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए एक बिलियन डॉलर लाइन ऑफ क्रेडिट की घोषणा की है. साथ ही तेल और गैस के क्षेत्र में भारत ने अरबों डॉलर रूस में निवेश किया हुआ है. ऊर्जा क्षेत्र में एक तरह से भारत का रूस बड़े साझीदार देशों में से एक है.

जहाँ दिया चाकूबाजी की घटना को अंजाम वही पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालकर कराई उठक बैठक

 खजराना थाना पुलिस  ने चाकूबाजी कर जानलेवा हमला करने वाले तीन नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.साथ ही जहां चाकूबाजी की थी वहीं पर आरोपी का जुलूस निकालकर उठक बैठक भी कराई गई.

इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र में आए दिन गुंडों बदमाशो का आतंक बना रहता है जिससे खजराना क्षेत्र की आम जनता में दहशत का माहौल बना हुआ रहता है.

खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार चार आरोपियों द्वारा 22 फरवरी की रात करीब 11 बजे खजराना क्षेत्र के सूरज नगर में पुराने विवाद के चलते आरोपी जीवन राठौर व उसके तीन अन्य साथियों ने मिलकर विवाद करते हुए विजय के पेट मे चाकू मार दिया था जिससे वह घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक  खजराना पुलिस ने आरोपी जीवन का क्षेत्र में जुलूस निकाला व घटना स्थल पर ले जाकर कान पकड़कर ‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ कहलवाते हुए उठक बैठक भी लगवाई और आगे से अपराध न करने की बात भी कहलवाई.

बता दें कि इंदौर शहर में अपराध और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन शहर में गुंडे बदमाश आतंक मचा रहे हैं. कुछ दिन पहले भी खजाराना थाना पुलिस ने एक होटल में ले जाकर.

यूक्रेन के राजदूत ने युद्ध की स्थिति के बीच मांगी पीएम मोदी से मदद, यूक्रेन मसले पर आखिर क्या होगा भारत का स्टैंड

यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव के बीच नई दिल्ली में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि नई दिल्ली और रूस के बीच विशेष संबंध हैं। ऐसे में नई दिल्ली हालात को नियंत्रित करने में अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकती है।

पोलिखा ने कहा है कि हम पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जल्द से जल्द हमारे राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क कराएं।

यूक्रेन-रूस विवाद पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने कहा है कि इस मसले का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालना जरूरी है। भारत ने कहा है कि कूटनीतिक हल समय की आवश्यकता हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा था कि हम एक ठोस समाधान खोजने की दिशा में काम कर रहे हैं जो तनाव को कम कर सकता है। भारत ऐसा समाधान खोज रहा है, सुरक्षा हितों का ध्यान रखे और इससे तनाव भी कम हो जाए।

बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर सामने आई बड़ी खबर, गाजीपुर में 2.15 करोड़ की बेनामी संपत्ति हुई कुर्क

यूपी विधानसभा चुनाव में गर्माती सियासत के बीच बाहुबली मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। गाजीपुर में 2.15 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क कर ली गई। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई बुधवार दोपहर हुई।

जिलाधिकारी एमपी सिंह ने पुलिस की रिपोर्ट आख्या पर आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की महुआबाग ( मुहम्मदपट्टी) स्थित 381 वर्ग मीटर भूमि को कुर्क करने आदेश जारी किया था।

डुगडुगी पिटवाकर 381 वर्ग मीटर भूमि कुर्क कर ली गई। इससे पहले बीते दिसंबर माह में गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा गजल होटल के प्रथम तल को ध्वस्त कराने के साथ ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद दुकानों को सील करने के साथ कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है।इतना ही नहीं लाल दरवाजा के पास स्थित निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स और उसकी भूमि को कुर्क किया जा चुका है। इस संबंध में सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया कि डीएम के निर्देश पर माफिया मुख्तार अंसारी की दो करोड़ 15 की बेनामी भू संपत्ति को कुर्क की गई है।

मऊ सदर विधानसभा सीट पर 1996 से 2017 तक मुख्तार अंसारी का कब्जा रहा है। अब मुख्तार ने अपनी सुरक्षित सीट बेटे के लिए छोड़ दी है।

तीन चरणों के चुनाव में कांटे की लड़ाई के बाद क्या आज चौथे चरण के मतदान से मिलेगी किसी पार्टी को बढ़त

यूपी के रण में चौथे चरण के मतदान के साथ ही विधानसभा चुनाव का कारवां आधे से अधिक रास्ता पूरा कर लेगा। तीन चरणों के चुनाव में कांटे की लड़ाई मानी जा रही है। विश्लेषकों का मानना है कि आगे तीन चरणों में जो जितनी अधिक सीटें निकाल पाएगा, उसके सत्ता में आने की संभावना उतनी ही ज्यादा बढ़ जाएगी।

18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए तीन चरण के चुनाव में 172 सीटों पर मतदान हो चुका है। चौथे चरण में 23 फरवरी को 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही 403 विधानसभा क्षेत्रों में से पश्चिमी यूपी, रुहेलखंड व बुंदेलखंड के साथ मध्य यूपी व अवध के कुछ क्षेत्रों की 231 सीटों पर चुनाव हो जाएगा।
पांचवें से सातवें चरण तक का चुनाव अपनी पार्टी बनाकर सियासत करने वाले प्रभावशाली क्षत्रपों व दलबदल करने वाले कद्दावर नेताओं के प्रभाव का भी इम्तिहान लेगा। पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया पहली बार अपनी पार्टी जनता सत्ता दल बनाकर मैदान में हैं। वे खुद कुंडा से चुनाव लड़ रहे हैं। राजा भइया की हार-जीत से ज्यादा लोगों की नजर पहले चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदर्शन पर है। कस्बा निवासी पत्रकार रमन कश्यप की भी तिकुनियां कांड में जान चली गई थी। कस्बे में सड़क से महज सौ मीटर पर स्थित घर में दो पुलिसकर्मी तैनात हैं। घर के दरवाजे के बाहर बनी बैठक में रमन के भाई मिलते हैं।

पांचवें चरण की 61 सीटों पर 27 फरवरी को, छठे चरण की 57 सीटों पर तीन मार्च तथा सातवें चरण की 54 सीटों पर 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, छठे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सातवें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सीधे प्रभाव वाले क्षेत्र शामिल हैं।