Saturday , November 23 2024

देश

Aligarh से सामने आया हैरतंगेज मामला, सौतेली मां ने गुस्से में आकर बच्चे का मुँह गर्म प्रेस से जलाया

यूपी के अलीगढ़  के कवारसी इलाके  से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के रजा मगर में मंगलवार को सात साल के एक बच्चे को उसकी सौतेली मां  ने गर्म लोहे की प्रेस से जला दिया. पीड़ित के पिता मोहम्मद जाहिद के मुताबिक, उसके बेटे को उसकी पत्नी तबस्सुम ने उस वक्त जला दिया.

मोहम्मद जाहिद ने बताया कि, “मेरे बेटे के चेहरे और पीठ पर चोट के निशान हैं.” उन्होंने कहा कि घर लौटने पर उन्हें घटना के बारे में पता चला. वहीं बच्चे के के साथ थाने पहुंची उसकी मौसी साजिया ने बताया कि लड़के की सौतेली मां नहीं चाहती कि बच्चे उसके साथ रहें.

आरोपी सौतेली मां ने कथित तौर पर पहले लड़के की बहन को मारने का प्रयास किया था. लेकिन उसे उसकी मौसी के घर स्थानांतरित कर दिया गया और लड़का अभी भी अपने पिता के साथ रह रहा है. मौसी ने आरोप लगाया कि तबस्सुम अक्सर लड़के को प्रताड़ित करती थी, लेकिन वह चुप रहता था क्योंकि वह अपनी सौतेली मां से बहुत डरता था.

 

सुल्तानपुर की चुनावी रैली में बोले सीएम योगी-“12 बजे सोकर उठोगे… 2 बजे तक तैयार होगे…”

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांचवें चरण के चुनाव के लिए आज सुल्तानपुर में एक रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने अखिलेश यादव पर बड़ा जुबानी हमला करते हुए कहा कि ‘तुम 12 बजे सोकर उठोगे… 2 बजे तक तैयार होगे.. फिर शिवपाल जैसा आदमी समझाएगा. रटी रटाई बाते बोलोगे… कुछ समझ में आएगा क्या?’

सुल्तानपुर में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘सैफई खानदान जो हर बात पर लगातार अपना अधिकार जमाकर जबरदस्ती हड़पने की आदत डालता था, इस बार करहल के लोगों ने तय कर लिया है कि सपा मुखिया की जमानत ज़ब्त करेंगे.

अपने वादे दोहराते हुए योगी ने कहा, ‘कॉलेज जाने वाली मेधावी बेटी को स्कूटी फ्री में देंगे. होली-दिवाली में सिलेंडर फ्री में देंगे. 60+ महिला यूपी नगर निगम की बस में टिकट लेने के जरूरत नहीं पड़ेगी. यूपी के नौजवान के लिए वर्तमान में 1 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट दे रही है. ‘

इससे पहले अमेठी की तिलोई विधानसभा सीट पर एक रैली में सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सपा, कांग्रेस और बसपा ने जाति, मत और धर्म की राजनीति की है. सीएम ने पूछा कि आखिर आतंक से जुड़े इस मामले में साइकिल का हाथ क्यों है.

Uttar Pradesh: बाराबंकी में चुनावी रैली को पीएम मोदी ने किया संबोधित-“यूपी के लोगों का विकास…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेशस्थित बाराबंकी में चुनावी रैली संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे ये चुनाव यूपी के विकास के साथ ही देश के विकास के लिए ही उतने ही महत्वपूर्ण है. यूपी के लोगों का विकास, भारत के विकास को गति देता है.

हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं, यूपी के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इन्हें पता नहीं है कि भाजपा की जीत का झंडा आज यूपी के गरीब ने खुद इस झंडे को उठा लिया है.

उन्होंने कहा- “यही कोरोना वैक्सीन है जिनके कारण आज युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं. व्यापार-कारोबार चल पड़ा है. इसलिए यूपी कह रहा है… आएगी तो भाजपा ही! आएंगे तो योगी ही.”

बाराबंकी में पीएम ने कहा कि दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और परेशानियों पर बिल्कुल ही आंखें बंद कर ली थी. अगर उनके हृदय में जरा भी दर्द होता, तो क्या वो उन मनचलों को खुली छूट देते.

UPPSC ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड किये जारी, ऐसे करें डाउनलोड

​उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 5 मार्च 2022 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों  पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जायेगी.

​​ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक को क्लिक करेंगे.
  • यहां पर उम्मीदवार अपने से संबंधित जानकारी जैसे कि अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें.
  • जिसके बाद उम्मीदवार का प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा.
  • अपना प्रवेश पत्र चेक कर के डाउनलोड कर सकते हैं और आगे की जरूरत के लिए इसको प्रिंट भी करा लें.

UK में आयोजित होने वाले वायु अभ्यास ‘CobraWarrior’ में हिस्सा लेगी IAF, 50 से अधिक एयरक्राफ्ट होंगे शामिल

यूनाइटेड किंगडम  के वेडिंग्टन  रॉयल एयरफोर्स बेस में 6 से 27 मार्च तक होने वाले कई देशों के वायु अभ्यास कोबरा वॉरियर्स में भारतीय वायु सेना भी शामिल होगी. इसे लेकर बुधवार को जानकारी सामने आई है. भारतीय वायु सेना यूनाइटेड किंगडम जाने के लिए तैयार है.

इस वायु अभ्यास में कई देशों की वायु सेना भाग ले रही हैजिसे स्वीकार किया गया. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के 5 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस लड़ाकू विमान शामिल होंगे. वहीं, एक सी-17 एयरक्राफ्ट ट्रांसपोर्टे सपोर्ट मुहैया कराएगा.

इस कार्यक्रम में अलग-अलग तरह और अलग-अलग देशों के 50 से अधिक एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. कार्य़क्रम के लिए जर्मनी, इटली और इजराइल की वायु सेना वेडिंगटन पहुंच चुकी है.

इसके बाद सभी मिलकर युद्धाभ्यास शुरू कर देंगे. यह कार्य़क्रम इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसमें इजराइल, इटली औऱ जर्मनी जैसे मजबूत देश शामिल हो रहे हैं.

पांचवें चरण के चुनावी प्रचार में पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा कहा-“यूपी के गरीब बीजेपी के साथ खड़े हैं…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बाराबंकी में बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी के कामों की तारीफ की.

पीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कोरोना काल में करोड़ों गरीबों को राशन दिया, करोड़ों लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन लगवाकर सुरक्षा कवच किया. मोदी ने इस दौरान तीन तलाक कुप्रथा खत्म करने को बड़ा कदम बताया और कहा कि घोर परिवारवादी लोगों को इन मुस्लिम बेटियों का दर्द नहीं दिखता.

पीएम ने कहा, “यूपी के लोगों का विकास, भारत के विकास को गति देता है. यूपी के लोगों का सामर्थ्य, भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है. यूपी में इतने दशकों तक जिन घोर परिवारवादियों की सरकारें रहीं, उन्होंने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया.  हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं. ”

प्रधानमंत्री ने कहा कि “बीजेपी ने गरीबों के लिए तमाम योजनाएं लागू की हैं, इसलिए यूपी का गरीब भाजपा को जिताने के लिए प्रतिनिधि बनकर खड़ा है. मुझे विश्वास है कि एक बार फिर ये मोदी को आशीर्वाद देंगे. इस बार सभी कह रहे हैं कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही.”

प्रेम विवाह करने से बाप-बेटी का रिश्ता खत्म नहीं होता है, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान जारी किया आदेश

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान अपने अहम आदेश में कहा कि मर्जी से प्रेम विवाह करने से बाप-बेटी का रिश्ता खत्म नहीं होता है। शादी के बाद भी बेटी के लिए वह पिता ही रहेगा।

हाईकोर्ट जस्टिस शील नागू तथा जस्टिस एम एस भटटी ने बालिग होने के कारण न्यायालय में उपस्थित युवती को अपनी मर्जी के अनुसार रहने की स्वतंत्रता प्रदान की है।

दरअसल होशंगाबाद निवासी फैसल खान ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि उसकी प्रेमिका जो हिन्दु है, उसे जबरदस्ती नारी निकेतन में रखा गया है।

फरवरी में इटारसी पुलिस ने एसडीएम के समक्ष दोनों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, जहां से बिना किसी जानकारी के युवती को नारी निकेतन भेज दिया। फैसल खान ने इसके खिलाफ बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है। याचिका की सुनवाई के दौरान युवती ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर युवक के साथ रहने की बात कही थी।

हाईकोर्ट के निर्देश पर याचिकाकर्ता ने शिक्षा,आय तथा धर्म के संबंध में हलफनामा पेश किया था। हलफनामे में कहा गया था कि दोनों अपने धर्म को मानने स्वतंत्र हैं और वह स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करेंगे।

Russia-Ukraine के बीच बढ़ते संकट को देखते हुए उत्तराखंड के लोगों ने की सरकार से बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की गुहार

रूस के तल्ख तेवर और यूक्रेन में उपजे संकट के बीच युद्ध के आसार बन गए हैं। ऐसे में यूक्रेन की राजधानी कीव, लिवीव, खारकीव जैसे शहरों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए देहरादून से गए छात्र और छात्राओं के परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

परिजन चाहते हैं कि जल्द से जल्द यूक्रेन में फंसे उनके बच्चों को भारत सुरक्षित लाया जाए। इसके लिए अभिभावकों ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से गुहार भी लगाई है।

हाथीबड़कला केंद्रीय विद्यालय में अध्यापिका रश्मि बिष्ट का बेटा सूर्यांश सिंह बिष्ट यूक्रेन के लिवीव मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच विवाद की खबरें मीडिया में आने के बाद रश्मि को बेटे की चिंता सताने लगी है।

एयर इंडिया की ओर से संचालित फ्लाइट का किराया बहुत ज्यादा होने से बच्चों और उनके परिजनों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। शिक्षिका रश्मि बिष्ट का कहना है कि बच्चों को भारत लाने के लिए 70 हजार रुपये किराया लिया जा रहा है, जो बहुुत अधिक है।
सूर्यांश की मां रश्मि बिष्ट ने बताया कि उन्होंने 70,000 रुपये का भुगतान करके बेटे के लिए हवाई यात्रा का टिकट लिया है जो 27 फरवरी को कीव से रवाना होगी। हवाई सेवा लिवीव से पहले राजधानी कीव और फिर दुबई के रास्ते भारत आएगी। रश्मि का कहना है कि जिस तरीके की परिस्थितियां बनी हुई हैं उसे देखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल सीधी हवाई सेवाओं का संचालन नई दिल्ली के लिए करना चाहिए।

गंगा पर बनने वाले उत्तराखंड के सबसे लंबे पुल को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने आखिरकार दे ही दी स्वीकृति

हरिद्वार के ड्रीम प्रोजेक्ट रिंग रोड की आखिरी चरण की बाधा भी दूर हो गई। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से गंगा पर बनने वाले प्रदेश के सबसे लंबे पुल को स्वीकृति दे दी है।

रिंग रोड के पहले चरण में 15 किमी 300 मीटर लंबे फोरलेन निर्माण के लिए रेल मंत्रालय के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का चयन हो गया है। अप्रैल से निर्माण शुरू हो जाएगा और करीब दो साल में पूरा होगा।

रुड़की से बिजनौर की आवाजाही के लिए वाया हरिद्वार होकर आनाजाना पड़ता है। इससे हरिद्वार में वाहनों का दबाव बढ़ता है। पर्व स्नानों पर चंडी पुल पर हर समय जाम लगता है। जाम की समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रिंग रोड निर्माण की दूरगामी योजना बनाई है।

एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक प्रदीप गुंसाई के मुताबिक रिंग रोड के पहले चरण के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का चयन हो गया है। इसकी लागत 1100 करोड़ होगी।
वाहनों की रिपेयरिंग की दुकानों के अलावा फास्ट फूड कार्नर खुलेंगे। इनका निर्माण और आवंटन एनएचएआई करेगी। कई गांवों से होकर रिंग रोड गुजरेगी। इसके लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Asia Economic Dialogue 2022: “भारत क्लीन और ग्रीन एनर्जी के मामले में दुनिया में अग्रणी बनेगा”:मुकेश अंबानी

छठा तीन दिवसीय एशिया आर्थिक वार्ता (एईडी) सम्मेलन बुधवार से शुरू हुआ। इसके पहले दिन बोलते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने कहा कि पुणे आईटी सेक्टर के लिए एक हब बन गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत का समय है। पिछले कुछ साल में जीवाश्म ईंधन का प्रयोग बढ़ा है और ग्रीन एनर्जी बेहतर जीवन की राह को आसान बनाने का काम करेगी।

मुकेश अंबानी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी के लिए एशिया आकर्षण का केंद्र है। 2020 में एशिया की जीडीपी पूरी दुनिया से ज्यादा तेजी से बढ़ी है। उन्होंने दावा किया कि साल 2030 में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा। अंबानी ने कहा कि डेमोग्राफी और डेवलपमेंट में आज बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा है।

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत दुनिया में क्लीन और ग्रीन एनर्जी के मामले में दुनिया में अग्रणी बनेगा। भारत ग्रीन एनर्जी में निवेश का बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि इसके लिए फंडिंग को लेकर केंद्र सरकार भी बेहद गंभीर है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के आम बजट 2022 में भी ग्रीन एनर्जी को लेकर बड़ी घोषणाएं की गई हैं।