Saturday , November 23 2024

देश

यदि आपको भी मिल रहा हैं मुफ्त में एयर इंडिया का टिकट तो जरा हो जाए सावधान, पढ़े ये खबर

कोरोना महामारी के बाद से देश और दुनिया के एविएशन सेक्टर पर बहुत बुरा असर पड़ा है. कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंटके मामलों में तेजी से कमी आ रही है. एक फ्रॉड के बारे में जानकारी एयर इंडिया  ने अपने ग्राहकों को ट्विटर द्वारा दी है.

टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने ट्वीट करके जानकारी अपने ग्राहकों को सावधान किया है कि कुछ जालसाज कंपनी के नाम पर ग्राहकों को फ्री टिकट का झांसा देकर लोगों को लूट रहे हैं.

 इसमें दावा किया जा रहा है कि एयर इंडिया के लिए Builder.ai नाम की कंपनी ने ऐप का प्रोटोटाइप डेवलप कर लिया है. इसके साथ ही एक QR Code भी विज्ञापन में दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने लोगों को ऐप डाउनलोड  करने के लिए कह रही है.

एयर इंडिया ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ग्राहक इस तरह के किसी ऑफर पर ध्यान न दें. कंपनी इस तरह का मुफ्त टिकट का अभियान नहीं चलाया है. Builder.ai कंपनी ने एयर इंडिया का कोई भी प्रोटोटाइप डेवलप नहीं किया है.

 

दिल्ली: शिक्षा-स्वास्थ्य में क्रांतिकारी बदलाव ला रही केजरीवाल सरकार, स्कूलों को 12,430 नई कक्षाओं की दी सौगात

दिल्ली सरकार ने राजधानी में 400 से अधिक स्कूलों को 12,430 नई कक्षाओं की सौगात दी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने राजधानी दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तनों की सराहना की.

उन्होंने कहा कि आज से 3 साल पहले दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में 11,000 क्लासरूम बनाने का लक्ष्य शुरू किया था. आज उस लक्ष्य को पूरा करते हुए दिल्ली के छात्रों के लिए 12,430 नई क्लासरूम बना दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाएं प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर हो गई हैं और इन्ही सुविधाओं को देखकर इस साल 3,70,000 निजी स्कूलों के छात्रों ने नाम हटाकर सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 12,430 नए क्लासरूम का मतलब है कि 250 नए स्कूल बनकर तैयार हुए हैं. इनमें सभी सुविधाओं से लैस लैब, मल्टीपरपज हॉल और कई डिजिटल क्लासरूम हैं जहां छात्रों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं जिससे वे अच्छे से शिक्षा ले सकें.

दिल्ली में दिल्ली सरकार ने ही अकेले कर दिखाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह का सपना था कि देश सही मायनों में आजाद तब होगा जब देश के हर एक बच्चे को सही शिक्षा मिले गरीब और अमीर के बच्चे को बराबर शिक्षा मिले.

यूपी के श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जेपी नड्डा बोले-“लोग जन धन खातों का मजाक उड़ाते थे”

यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पारा गर्म होता जा रहा है. एक तरफ आज चहां तीसरे चरण का मतदान चल रहा है, वहीं 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं.इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश के साथ-साथ, कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखे हमले किए.

जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस के राहुल और प्रियंका गांधी चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं. यही लोग जन धन खातों का मजाक उड़ाते थे. अब जाकर इन लोगों को जन धन खाते का मतलब समझ में आया है. जन धन खाते का मतलब है कि 2-2 हजार रुपये 10.50 करोड़ किसानों के खाते में हर तीन महीने में ट्रांसफर किए जाएंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी की केंद्र सरकार औऱ राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ही सरकारों ने बिना भेदभाव के सबका विकास किया है औऱ यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

 

सपा नेता डिंपल यादव का बड़ा बयान कहा-“सरकार ने वादे तो बहुत किए लेकिन उन पर काम नहीं हुआ “

 उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान तीसरे चरण का मतदान जारी है.इसी क्रम में समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद डिंपल यादव  ने कहा कि घोषणापत्र में जो चीजें हैं, वह अलग-अलग लोगों से सुझाव आए हैं.

डिंपल यादव ने कहा कि सरकार ने वादे तो बहुत किए लेकिन उन पर काम नहीं हुआ. यूपी में स्वास्थ्य के क्षेत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के दावे पर डिंपल यादव ने कहा कि जब वह सीएम बने थे.

आतंकवाद से संबंधित पर आरोपों पर डिंपल यादव ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं तो ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं. ऐसे मौकों पर रोजगार को लेकर बात नहीं होती है.

वहीं मुलायम परिवार की एक और बहू राजलक्ष्मी यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव सीएम होंगे. सपा की ऐतिहासिक जीत होगी. उन्होंने भी 400+ सीट के दावे को दोहराया.

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, राज्य में दिखा बहुकोणीय मुकाबला

यूपी विधानसभा चुनाव में राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है.तीसरे चरण में दो करोड़ 15 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं.

तीसरे चरण में राज्‍य के 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां सत्तारूढ़ बीजेपी से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमने-सामने हैं.

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज करीब 2.14 करोड़ मतदाता 117 सीटों पर किस्मत आजमा रहें 1,304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रत्याशियों में 93 महिलाएं भी शामिल हैं. मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा.

उनमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल प्रमुख हैं.

पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा-“मुझे लगता है कि हम चुनाव जीतेंगे”

पंजाब में आज 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.राज्य में हो रहे चुनाव में 93 महिलाओं सहित कुल एक हजार 304 उम्‍मीदवार मैदान में है. मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह  ने कहा है कि वह पटियाला विधानसभा सीट  से चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हम चुनाव जीतेंगे.  एक अलग दुनिया में रहते हैं और पंजाब में उनका सफाया हो जाएगा.’

अपनी नई पार्टी के बारे में बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा- “हमने दो महीने में पार्टी बनाई और हमारी पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है. हमें अच्छी रिपोर्ट्स मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरी प्रतिष्ठा का क्यों होगा. चुनाव… चुनाव ही होते हैं. लोगों को फैसला करना है…”

आम आदमी पार्टी के चुनावी संभावनाओं पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगा सकता है. 5-6 पार्टियां मैदान में हैं और मतगणना के दिन ही स्थिति साफ हो पाएगी.

 

हरदोई पहुंचे पीएम मोदी ने 40 मिनट चुनावी जनसभा को किया संबोधित, सपा पर कसा शिकंजा कहा ये…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपराह्न तीन बजे पुरवा विधानसभा के चंदनखेड़ा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हैं। भाजपा के लोग सोशल मीडिया से भी न्योता दे रहे हैं। बता दें कि मोदी करीब आठ साल पहले 27 अप्रैल 2014 को वह उन्नाव में आए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरदोई के सीएसएन कालेज में 40 मिनट चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। हरदोई के बाद प्रधानमंत्री उन्नाव के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले भी वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में भी मतदान के तीन दिन पहले 16 फरवरी को सीएसएन कालेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा कड़े इंतजाम हैं।  उनके वाहनों का काफिला जेल रोड, कचहरी रोड, सिनेमा चौराहा, लखनऊ चुंगी होते हुए सीएसएन कालेज पहुंचेंगी। दो किलोमीटर के इस वीआईपी मार्ग पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। मार्ग पर पडऩे वाले भवनों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात किया जाएगा।

“जिसमें होगा दम, उसके संग होंगे हम”, उत्तराखंड में इस बार नौकरशाही इस पार्टी के हाथ में सौपेंगे सत्ता की चाभी

उत्तराखंड में सत्ता की बागडोर प्रदेश के मतदाताओं ने किस दल को सौंपी है, इस प्रश्न का उत्तर बेशक 10 मार्च को मिलेगा, लेकिन राज्य के प्रशासनिक तंत्र को चलाने वाली नौकरशाही को वक्त रहते चुनावी हवा का रुख भांपने की कोशिश कर रही है।

प्रदेश के सरकारी तंत्र में नौकरशाही का यही ही सिद्धांत रहा है जिसमें होगा दम, उसके संग होंगे हम। राजनीतिक दलों के दफ्तरों व सचिवालय के गलियारों और सरकारी दफ्तरों में इन दिनों एक प्रश्न का उत्तर जानने की बेताबी और कसरत हो रही है।
मीडिया के लोगों से भी जानने का प्रयास हो रहा है कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। उत्सुकता इस को जाने की भी है कि भाजपा या कांग्रेस की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री बनने की संभावना सबसे ज्यादा किस नेता की होगी।सत्ता बदलते ही बदल जाता है नौकरशाहों का रसूख उत्तराखंड में सत्ता बदलते ही नौकरशाहों का रसूख बदल जाता है। भाजपा सरकार में तीन बार नेतृत्व परिवर्तन के दौरान नौकरशाही में हुआ बदलाव इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

भाजपा सरकार में नौकरशाही और लोकशाही कभी एक-दूसरे के आमने-सामने होती दिखी तो कभी एक-दूजे के लिए भी नजर आई। सरकार के ही मंत्रियों ने अपने विभागों में उन नौकरशाहों की तैनाती को तरजीह दी, जिनसे उनकी खूब पटरी बैठी।

राजनीतिक पार्टियों की चुनाव से पहले बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर की गई ये मांग

राजनीतिक पार्टियों को घोषणा पत्र के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।  याचिका में मांग की गई है कि राजनीतिक दलों को चुनावी वादों के प्रति जवाबदेह बनाने और घोषणापत्र को विनियमित करने के लिए निर्देश दिया जाए।

अधिवक्ता अश्विनी कुमार दुबे की ओर से दायर इस याचिका के तहत कहा गया है कि घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा न करने पर राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह को जब्त करने के साथ उनकी मान्यता को भी रद्द किया जाए।

याचिका में कहा गया है कि केंद्र और चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के घोषणापत्र को विनियमित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को हवा-हवाई वादे करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे वित्तीय संकट खड़ा होता है

याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि, आम आदमी पार्टी ने 2013, 2015 और 2020 के चुनावी घोषणापत्र में जनलोकपाल बिल का वादा किया था, लेकिन इसे अब तक लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी भी समान नागरिक संहिता को लागू करने का वादा बार-बार कर रही है।

आज से उत्तर प्रदेश में खत्म हुआ कोरोना कर्फ्यू, लेकिन रेड जोन में अभी भी तैनात रहेंगी 17 टीमें

उत्तर प्रदेश में शनिवार से रात के कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने की घोषणा कर दी गई है। जिससे दुकानों के खुलने पर लगी बंदिशें भी समाप्त हो गई हैं।

अभी तक रात के 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू जारी था। जिससे दुकानें और रेस्टोरेंट 11 बजे तक बंद हो जाते थे। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं जिसे देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है।

लखनऊ शहर में संक्रमण कम होने से स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम की तादाद भी आधी करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। वहां से मुहर लगते ही टीम घटा दी जाएगी।

अफसरों ने बताया कि लगातार मरीज मिलने से अलीगंज, इंदिरानगर, गोमतीनगर, आलमबाग व चिनहट को रेड जोन में रखा गया है। यहां अब भी 17 टीमें काम कर रही हैं। दिसंबर में इनकी संख्या चार से पांच ही थी।
अफसरों ने बताया कि लगातार मरीज मिलने से अलीगंज, इंदिरानगर, गोमतीनगर, आलमबाग व चिनहट को रेड जोन में रखा गया है। यहां अब भी 17 टीमें काम कर रही हैं। दिसंबर में इनकी संख्या चार से पांच ही थी।