Saturday , November 23 2024

देश

लम्बे समय से बीमार चल रहे समाजवादी पार्टी के इस वरिष्ठ नेता का आज लखनऊ में हुआ निधन

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का आज लखनऊ में निधन हो गया. उन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आखिरी सांस ली.

इससे पूर्व भी उन्हें उत्तर प्रदेश विधानमंडल  के सत्र के दौरान 16 दिसंबर को सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद केजीएमयू के लॉरी कॉडियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था, जहां उनसे मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पहुंचे.

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में जन्मे अहमद हसन के पिता बिजनेसमैन और मशहूर धार्मिक विद्वान थे. अहमद हसन ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कानून की पढ़ाई की. यूपीएससी की परीक्षा पास करके भारतीय पुलिस सेवा  के अधिकारी बने.

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का निधन अत्यंत दुखद है. उनकी आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले.

 

जानिए आखिर कौन हैं इंदौर का ये लड़का जिसे Google ने दिए 232 खामियां निकालने के 65 करोड़ रुपये

भारत का एक और इंजीनियर इन दिनों खूब सुर्खियों में है .गूगल से 65 करोड़ रुपये का इनाम मिलना है. इनाम की वजह और रोमांचित करने वाली है. दरअसल, इंदौर के टेक्निकल एक्सपर्ट अमन पांडे  ने गूगल के एंड्रॉयड में 232 खामियां निकालीं.

अमन पांडे साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर और Bugsmirror के फाउंडर और CEO हैं. वह 2019 से गूगल की कमियों को तलाश रहे हैं और उन्हं रिपोर्ट कर रहे हैं. वह अब तक 280 से ज्यादा वैलिड कमियों की पहचान कर चुके हैं.

गूगल ने अमन पांडे को पिछले साल यानी 2021 में अपने वल्नेरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत टॉप रिसर्चर (Top Researcher) घोषित करते हुए 65 करोड़ रुपये का इनाम दिया है. उन्होंने 2021 में एंड्रॉयड (Android) में 232 कमियां निकाली थीं.

उन्होंने NIT भोपाल (Bhopal) से बीटेक में ग्रेजुएशन की थी. वह मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, Java, सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट को डेवलप करने में एक्सपर्ट हैं. वह करीब 4 साल से सिक्योरिटी रिसर्च पर काम कर रहे हैं.

80% वयस्क आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज, तीसरी लहर की रफ्तार में देखने को मिली गिरावट

देश में कोरना की तीसरी लहर की रफ्तार कम होने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ा दी गई है. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने एक हालिया ट्वीट में बताया कि देश ने 175 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया गया है.

 मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22 हजार 270 नए केस सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. कल 25 हजार 920 मामले दर्ज किए गए थे. यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं. देश में पिछले दिन 66 हजार 298 लोग ठीक हुए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2 लाख 53 हजार 739 हो गई है.

छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि बोले-“जब सच्चाई और न्याय के मूल्यों…”

देशभर में आज छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज शिवाजी महाराज को उनकी जयंती के मौके पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

शिवाजी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनका उत्कृष्ट नेतृत्व और समाज कल्याण पर जोर पीढ़ियों से लोगों को प्रेरणा देता रहा है. जब सच्चाई और न्याय के मूल्यों के लिए खड़े होने की बात आई तो वह समझौता नहीं कर रहे थे. हम उनके विजन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

डिप्टी सीएम अजित पवार, मंत्री आदित्य ठाकरे और दिलीप वासले ने भी शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. जयंती के मौके पर सभी नेता पुणे जिले स्थित शिवनेरी किले में गए थे . आपको यहां बता दें कि इसी किले में शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था. अब इसे एक टूरिस्ट प्लेस बना दिया गया है.

बीजेपी नेता और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आज छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. सीएम पोंडा स्थित फरमागुडी में श्रद्धांजलि देने गए.

 

मणिपुर चुनाव: 173 उम्मीदवारों में से 21 फीसदी के खिलाफ पहले से दर्ज आपराधिक मामले, एडीआर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

 मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 173 उम्मीदवारों में से 21 फीसदी से अधिक के खिलाफ आपराधिक मामले हैं और 16 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं, जबकि 53 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 24 उम्मीदवारों (14 फीसदी) के पास पांच करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति है.

एडीआर ने सभी 173 उम्मीदवारों के स्वयं घोषित किए गए शपथ पत्रों का विश्लेषण करने के बाद रिपोर्ट जारी की और कहा कि 37 उम्मीदवारों (21 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं और 27 (16 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का विधानसभा चुनाव के पहले चरण के उम्मीदवारों के चयन में पार्टियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, क्योंकि वे आपराधिक मामलों वाले लगभग 21 प्रतिशत उम्मीदवारों को टिकट देना जारी रखे हुए हैं.

28 फरवरी को पहले चरण के चुनाव में लड़ने वाले 173 उम्मीदवारों में से 91 (53 फीसदी) करोड़पति हैं. 24 उम्मीदवारों (14 फीसदी) के पास पांच करोड़ रुपये और उससे अधिक की संपत्ति है.

UP Elections: करहल सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे अखिलेश यादव, ये होगा ख़ास

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण के लिए रविवार यानी कल वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में राज्‍य के 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मैनपुरी जिले की करहल (Karhal) विधानसभा सीट भी शामिल है.

मैनपुरी जिले के साथ ही हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

अखिलेश मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. साल 2017 में बीजेपी की लहर में भी सपा के सोबरन सिंह यादव ने इस सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी थी. अखिलेश के मुकाबले केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के बीजेपी उम्मीदवार के रूप में सामने आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

देहरादून पहुंचे हरक सिंह रावत ने चुनाव में पीएम मोदी का क्रेज होने की बात को किया स्वीकार व कहा ये…

मतदान के बाद जहां कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आने के दावे कर रही है।  चुनाव के बाद देहरादून पहुंचे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज होने की बात को स्वीकार किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और प्रत्याशियों को लोगों ने व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं किया, लेकिन खास तौर पर पहाड़ों में मोदी का क्रेज दिखाई दिया है।

हरक सिंह ने कहा कि मोदी के नाम पर ही लोगों ने वोट दिए हैं। चुनाव से ठीक पहले भाजपा से निष्कासित होने के बाद कांग्रेस में शामिल पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को भी लोगों में पीएम मोदी का क्रेज नजर आया है।

मतदान के बाद देहरादून पहुंच कर हरक सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ ही अपने अनुभवों को साझा किया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस 40 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है।

 चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने देखा कि भाजपा सरकार और प्रत्याशियों को लोग व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज बरकरार है। पहाड़ों में लोगों ने मोदी के नाम पर ही वोट डाले हैं।

देहरादून में सामने आई दिल देहला देने वाली घटना, तवे से ताबड़तोड़ लड़ाई कर पति-पत्नी की हत्या

देहरादून के पटेलनगर डबल मर्डर की घटना सामने आई है। तवे से लड़ाई कर रहे एक महिला और एक पुरुष की तवे से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गईं। मृतक महिला और पुरुष दोनों पति-पत्नी बताए जा रहे हैं।

सीओ पाटेलनगर नरेंद्र पंत ने बताया कि देवर्षि एनक्लेव स्थित एक मकान में दिहाड़ी मजूरी करने वाली एक महिला सपना और दो पुरुष बबलू और हरिद्वारी रहते थे। बबलू और हरिद्वारी सपना पर अपना अधिकार जमाते थे। लड़ाई थी कि सपना ने उनसे शादी की है।

शुक्रवार रात को हरिद्वारी और बबलू ने शराब पी थी। इसी बीच दोनों में विवाद हो गया। हरद्वारी ने रोटी बनाने वाला तवा उठाया और दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। दोनों के चेहरे को इस कदर कुचला गया कि पहचानना भी मुश्किल हो गया। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं। हरिद्वारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Election 2022: बीजेपी के 80 नेता उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार में लेंगे हिस्सा, ये होगा खास

प्रदेश भाजपा के 80 नेता उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार में जाएंगे। प्रदेश संगठन ने पार्टी केंद्रीय नेतृत्व को चुनाव प्रचार के लिए भेजे जाने वाले नेताओं के नामों की सूची भेज दी है।

प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के नेतृत्व में चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले दल में मंत्रियों, विधायकों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं।

अब केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि सभी नेताओं को उत्तरप्रदेश में किन विधानसभा सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी संभालनी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के को राज्य से बाहर होने पर सियासी अटकलों का बाजार गर्म रहा।  दोनों ही नेताओं के किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने की खबर है।

राजधानी में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कि पार्टी के भीतर नाराजगी और विवाद के बीच दोनों नेताओं ने नई दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की और चुनाव को लेकर अपनी-अपनी रिपोर्ट सौंपी। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नई दिल्ली में होने की खबर सही थी।

पंजाब चुनाव 2022: चुनाव से पहले कम हुई कांग्रेस की मुश्किलें, आंतरिक कलह की खबरों के बीच साथ दिखे CM चन्नी और सिद्धू

पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक पहले कांग्रेस की मुश्किल थोड़ी कम होती नज़र आ रही है. आंतरिक कलह की खबरों के बीच पार्टी का सीएम चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी  और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक साथ दिखाई दिए.

अमृतसर पूर्व से कांग्रेस विधायक सिद्धू के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया मैदान में हैं. कांग्रेस समर्थकों ने दावा किया कि अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने चन्नी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

सिद्धू भी इस पद के दावेदारों में शामिल थे, लेकिन पार्टी ने चन्नी को चुना, जो अनुसूचित जाति समुदाय से पंजाब के पहले मुख्यमंत्री हैं. बाद में चन्नी ने सीमावर्ती निर्वाचन क्षेत्र अटारी (सुरक्षित) में पार्टी प्रत्याशी तरसेम सिंह सिलकला के पक्ष में भी प्रचार किया.

अमृतसर ईस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू को बेहद कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया को अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. सिद्धू की चुनौती को स्वीकार करते हुए बिक्रम मजीठिया ने अपनी मजीठा सीट को छोड़कर अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ने का फैसले किया.