Saturday , November 23 2024

देश

तीसरे चरण के मतदान से पहले BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में भरी हुंकार कहा-“सपा और बीजेपी को न दें वोट”

उत्तर प्रदेश में दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है.  तीसरे चरण  के लिए तमाम पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. इसी के तहत बीएसपी  सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस , बीजेपी  और समाजवादी पार्टी  पर जमकर निशाना साधा.

लखनऊ के समृति उपवन में मंच से हुंकार भरते हुए मायावती ने कहा कि इस चुनाव में फिर बीएसपी की सरकार बनाना जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना वोट कांगेस, बीजेपी और सपा में से किसी और न दें सिर्फ बीएसपी को दें.

मायावती ने आगे कहा कि, कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से वह केंद्र और कई राज्यों से सत्ता से बाहर है इसकी वजह कांग्रेस का जातिवादी होना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया.

मायावती ने समाजवादी पार्टी और बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा हो या भाजपा सरकार सभी में यूपी के लोग दुखी रहे. सपा के समय माफियाओ का राज रहा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सपा सरकार ने आरक्षण बंद कर दिया था.

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में दर्ज़ की शिकायत

बीजेपी  ने मैनपुरी के करहल  से अपने उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल  पर हुए हमले के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने इस मामले आईपीसी और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. केंद्र सरकार ने इस हमले के बाद बघेल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है. बघेल करहल में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने अन्य नेताओं के साथ लखनऊ में चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई. चुनाव आयोग से मिलने वाले बीजेपी नेताओं में पूर्व अध्यक्ष लक्ष्‍मीकांत बाजपेयी और अन्य नेता शामिल थे.

एसपी सिंह बघेल मैनपुरी के करहल में सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उनका आरोप है कि मंगलवार देर रात करहल थाना क्षेत्र के ग्राम अतीकुउल्लापुर गांव में खेतों से निकले कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया और फायरिंग की. इसमें केंद्रीय मंत्री की कार और अन्य गाड़ियों के शीशे टूट गए.

उज्जैन: खुदाई के दौरान मिला 1000 साल पुराना शिव मंदिर, जिसे देख पुरातत्व विभाग के भी उड़े होश

महाकालेश्वर मंदिर के बाद अब उज्जैन-बड़नगर रोड पर स्थित ग्राम कलमोड़ा में खुदाई के दौरान 1000 साल पुराना शिव मंदिर मिला है.पुरातत्व विभाग द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है. मंदिर के अवशेष को भी संभाला जा रहा है.

महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण के दौरान खुदाई का कार्य कई महीनों से चल रहा है. इस दौरान प्राचीन मूर्तियां और शिवलिंग के साथ-साथ मंदिर भी मिले हैं. इसी तरह खुदाई के दौरान 1000 वर्ष पुराने शिव मंदिर का भी पता चला है.

यहां पुरातत्व विभाग द्वारा लगातार खुदाई करवाई जा रही है. पुरातत्व विभाग के अधिकारी डॉ धुर्वेंद्र जोधा ने बताया कि शिव मंदिर का क्षेत्रफल काफी बड़ा है यहां प्रतिदिन 20 मजदूरों द्वारा खुदाई करवाई जा रही है अभी खुदाई में और वक्त लग रहा है.

उज्जैन का प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है जबकि उत्तर की दिशा देवताओं की दशा मानी जाती है. पुरातत्व विभाग के मुताबिक कलमोड़ा में मिला शिव मंदिर उत्तर मुखी मंदिर है.

पुरातत्व विभाग द्वारा यहां 45 फीट के दायरे में खुदाई कार्य करवाए जा रहा है. इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि अवशेष को पूरी तरह सुरक्षित निकाला जा सके.

चुनाव समाप्त होते ही भाजपा प्रत्याशियों के बदले सुर, चुनाव में भितरघात का दो विधायकों ने लगाया आरोप

उत्तराखंड विधानसभा का चुनाव निपट जाने के बाद अब सत्तारूढ़ भाजपा के प्रत्याशियों के तीखे तेवर सामने आ रहे हैं। लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर अपने चुनाव में हार की साजिश रचने का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी।

अब कुमाऊं मंडल से पार्टी के दो और विधायकों ने चुनाव में भितरघात का आरोप लगाया है।

बनबसा/काशीपुर में मतदान के बाद चंपावत से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े विधायक कैलाश गहतोड़ी ने भितरघात होने की बात कही है। उन्होंने संगठन के कुछ लोगों पर भाजपा के बजाय अन्य दलों के प्रत्याशियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में प्रमाण के साथ पार्टी नेतृत्व में शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही है।
 उन्होंने कहा कि काशीपुर में मतदान घटने का एक कारण कुछ भाजपा के गद्दारों का दुष्प्रचार रहा। चीमा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता ये आरोप लगाए। चीमा ने दुष्प्रचार करने वालों के नाम नहीं बताए। इतना कहा कि पार्टी हाईकमान उनके नाम जानती है। 
 संजय हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विधायक संजय गुप्ता के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि बयान की सत्यता की जांच की जा रही है।

हिजाब विवाद मामले में आया नया मोड़, छह मुस्लिम छात्राओं ने नई याचिका दायर कर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले हिजाब विवाद को लेकर नई खबर आई है। छह मुस्लिम छात्राओं की तरफ से एक नई याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि कुछ राज्यों में चुनाव हैं, इसलिए मामला राजनीतिक रंग ले रहा है और इसी वजह से छात्राओं को भी प्रताड़ित किया जा रहा है।

याचिका में आगे कहा गया है कि कुछ पार्टियां इस मुद्दे को हवा देकर चुनाव में फायदा उठाना चाहती है। इन छात्राओं की तरफ से वरिष्ठ वकील तनवीर अहमद मीर भी दलील रखेंगे।

कर्नाटक में कुछ स्थानों पर लड़कियों ने प्री परीक्षाओं का बहिष्कार किया है तो कहीं अभिभावक ही विवाद के बीच बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं। इनके सबके बीच कर्नाटक हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है।

शिवमोग्गा शहर के कर्नाटक पब्लिक स्कूल में कई छात्राओं ने कक्षा 10वीं की प्रारंभिक परीक्षा का बहिष्कार किया है। स्कूल की एक छात्रा हिना कौसर ने बताया कि मुझे स्कूल में प्रवेश करने से पहले हिजाब हटाने के लिए कहा गया था। मैं ऐसा नहीं कर सकती, इसलिए मैंने परीक्षा में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। ऐ

सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले इस राज्य के CM की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा समर्थकों ने दर्ज़ करवाया मुकदमा

पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  उनके खिलाफ भाजपा समर्थकों की शिकायत के बाद भारत विरोधी भावनाओं को उकसाने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा कि था कि, मैं आज भी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहा हूं। सरकार को सबूत पेश करने दो। उन्होंने कहा था कि भाजपा झूठा प्रचार करती है। उन्होंने आगे कहा था कि, सेना सीमा पर लड़ रही है। कोई मर रहा है, तो वह सेना के जवान हैं।
चंद्रशेखर राव का यह बयान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा की टिप्पणी के बाद आया था। शुक्रवार को बिस्वा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उनके नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
आज राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। क्या हमने आज तक सबूत मांगा है कि राहुल गांधी राजीव गांधी के ही बेटे हैं। उनको मेरे देश की सेना से सबूत मांगने का अधिकार किसने दिया।

Rajasthan: रीट पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर BJP ने शुरू किया बड़ा विरोध प्रदर्शन, देखे लाइव तस्वीरे

रीट पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान  में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा जयपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रही है.

इस बीच जयपुर में विरोध मार्च निकालने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन  का इस्तेमाल किया है.

इस बीच बता दें कि, रीट पेपर लीक मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग को राजस्थान सरकार खारिज कर चुकी है. सरकार ने शनिवार को सदन में कहा था कि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) पुलिस के विशेष बल (SOG) पर विश्वास रखे और मामले में ‘दूध का दूध पानी का पानी’ होकर रहेगा.

सदन में चर्चा का सरकार की ओर से जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा था कि विपक्षी दल अपनी जिद छोड़कर मामले की जांच कर रहे पुलिस के विशेष बल (SOG) पर विश्वास रखें. उन्होंने कहा था कि एसओजी ने विभिन्न प्रकरणों में मुख्यमंत्री से लेकर अनेक विधायकों को नोटिस जारी किए हैं तो वो किसी से डरने वाला नहीं.

फतेहपुर में चुनावी सभा के दौरान बोले अखिलेश यादव-“सपा दोनों चरणों के चुनाव में बीजेपी से आगे हैं”

फतेहपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है.उन्होंने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन दोनों चरणों के चुनाव में बीजेपी से काफी आगे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन दोनों चरणों के चुनाव में बीजेपी से काफी आगे हैं. बीजेपी अभी तक पीडब्ल्यूडी समेत सरकार के पैसे पर रैलियां कर रही थी, अब पता चला है कि लोगों को उनकी रैलियों में शामिल होने के लिए बाहर से बुलाया जा रहा है.’

अखिलेश यादव ने बीजेपी निशाना साधते हुए कहा, ‘कोरोना के समय में अगर सरकार सही समय पर दवाई दिला देती, इलाज करा देती तो जाने बच जाती. बीजेपी सरकार दोषी है जिन्होंने हमारे गरीबों को अनाथ छोड़ दिया.

Uttarakhand Election: प्रदेश में इस बार 65.10 प्रतशित मतदान हुए रिकॉर्ड, आज जारी होंगे अंतिम आंकड़े

उत्तराखंड में इस बार मतदान लगभग पिछली बार जैसा ही है। चुनाव आयोग के अनुसार  प्रदेश में करीब 65.10 प्रतशित मतदान रिकॉर्ड किया गया। हालांकि अंतिम आंकड़े आज मंगलवार को आएंगे।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव इतिहास के पुराने पन्नों को पलटें तो मतदान प्रतिशत तीन चुनावों में ऊपर चढ़ने के बाद पिछले चुनाव में नीचे गिर गया था।
इस बार निर्वाचन कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 65.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। हालांकि अभी इस मतदान प्रतिशत में संशोधन हो सकता है।
मतदान के बाद देर रात तक 9,385 मतदान पार्टियां लौटी मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक मतदान के बाद देर रात 11, 697 मतदान पार्टियों में से 9,385 पार्टियां संग्रह केन्द्रों पर लौट गई हैं।

जिन्होंने कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान में प्रतिभाग कर, मतदाता के रूप में अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का निर्वहन किया। वह निर्वाचन ड्यूटी में तैनात उन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों का भी आभार व्यक्त करती है।

उत्तराखंड: 22 से ज्यादा दलों ने चुनावी मैदान में उतारे उम्मीदवार, पहली बार बूथों पर देखने को मिला ये…

उत्तराखंड के सियासी मैदान में वैसे तो 22 से ज्यादा दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन बूथों पर उनकी गैर मौजूदगी लोगों को खलती रही। जिन विधानसभा सीटों पर निर्दलीय मजबूत थे, वहां उनके बस्तों पर भी उनके कार्यकर्ता मजबूती से डटे नजर आए।

विकासनगर, सहसपुर, चकराता, धर्मपुर से लेकर कैंट तक वैसे तो 20 से ज्यादा दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे हुए थे, लेकिन सोमवार को जब मतदान शुरू हुआ तो कोई इनका नाम लेने वाला नजर नहीं आया। बूथों के बाहर या तो भाजपा, कांग्रेस, आप के बस्ते थे या फिर उस विधानसभा में मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी के।

कांग्रेस, भाजपा, आप, बसपा, सपा, सीपीआई, सीपीआई एम, सीपीआई एमएल-लिबरेशन, एआईएमआईएम, न्याय धर्मसभा, उत्तराखंड जनता पार्टी, उत्तराखंड जनएकता पार्टी, आरएलडी, आजाद समाज पार्टी(कांशीराम), उत्तराखंड क्रांति दल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, जय महाभारत पार्टी, सैनिक समाज पार्टी, राष्ट्रीय समाज दल(आर), भारतीय जन जागृति पार्टी, राष्ट्रीय आदर्श पार्टी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)।