Saturday , November 23 2024

देश

अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, दाऊद की बहन का भी आया नाम

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। ईडी ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास पर भी छापेमारी की है।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी के अनुसार कुल दस ठिकानों पर छापेमारी की गई है और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि एक राजनेता से जुड़े कुछ परिसरों को भी कवर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा हाल ही में दर्ज की गई एक प्राथमिकी और पूर्व एजेंसी को मिली कुछ खुफिया सूचनाओं पर आधारित है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इस मामले में एक बड़े राजनेता की बात सामने आने के बाद से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। हांलांकि अधिकारियों ने नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है। शिवसेना नेता संजय राउत भी आज एक प्रेस वार्ता कर भाजपा के चार नेताओ पर आरोप लगाने वाले हैं।

यूपी चुनाव को लेकर यहाँ मचा बवाल, वोट डालने पर हुआ विवाद सपा के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर हुए विवाद के बाद मंगलवार की सुबह सपा के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल व्यक्ति को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। फिलहाल गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और मौके पर फोर्स की तैनाती की गई है।

निगोही थाना क्षेत्र के विक्रमपुर चकोरा गांव के निवासी सुधीर कुमार सपा के बूथ अध्यक्ष थे। सोमवार को चुनावके दौरान उनका गांव के ही सर्वेश, शंतु आदि से वोट डालने को लेकर विवाद हो गया था।मंगलवार की सुबह जब सुनील शौच के लिए जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी। इस दौरान गोली लगने से सुनील की मौत हो गई।

उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

 

तीसरे चरण की चुनावी जंग के लिए आज ‘यादव भूमि’ और बुंदेलखंड में उतरेंगे अमित शाह और सीएम योगी

यूपी में तीसरे चरण की लडा़ई में पूरी चुनावी तस्वीर ही बदलने वाली है. तीसरे चरण में जिन इलाकों में मतदान (Voting) होना है, वहां के मुद्दे और समीकरण पहले के दोनों चरणों से बिल्कुल अलग है.

आज एक बार फिर सियासी दिग्गज तूफानी प्रचार में जुटने वाले हैं. यूपी का रण अब जाटलैंड से शिफ्ट होकर यादवलैंड और बुंदेलखंड  में पहुंच गया है, इसलिए चुनावी भाषणों का राग-रंग भी बदला नजर आने लगा है.

तीसरे चरण में बुंदेलखंड के झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा की 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसी चरण में यूपी के अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरेैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज और इटावा की कुल 27 सीटों के लिए मतदान होगा.

साथ ही पश्चिमी यूपी का फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस के मतदाता भी 19 सीट के लिए वोट डालेंगे. वहीं तीसरे फेज की लड़ाई अखिलेश के लिए इसलिए अहम है, आज बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज तीसरे चरण के लिए कहां-कहां प्रचार करने वाले हैं.

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश में मतदान के दौरान देखने को मिली कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, शाम 6 बजे तक चलेगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य की 55 सीटों के अलावा उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा. यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों के लिए आज मतदान होगा.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उत्तराखंड में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाये गये हैं.

दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कुल 12,538 मतदान केंद्र बनाए हैं. राज्य पुलिस ने बताया कि उसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 794.1 कंपनियां मिली हैं जिनमें से 733 को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है, जबकि तीन कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा में और 10 की तैनाती स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में की गई है.

दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे.

UP Election 2022: झांसी में जनसभा के दौरान बोले अखिलेश यादव-“जिनके पास परिवार नहीं है वह…”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बुंदेलखंड के चुनावी दौरे पर हैं . झांसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर बरसे. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में समाजवादी सरकार बनने पर अगर कोई अपराधी, कोई गुंडा, कोई माफिया गड़बड़ करने की कोशिश करेगा तो उसे दूर भेज दिया जाएगा. वह यूपी में दिखाई नहीं देगा.

सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपको पता है बाबा मुख्यमंत्री गुंडे, माफियाओं का नाम क्यों लेते हैं. क्योंकि वह सुबह-सुबह शीशे में किसी को देख लेते हैं. शीशे में वह सबसे पहले जिसे देख लेते हैं, फिर उसी की चर्चा पूरे दिन करते हैं.’

अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘डबल इंजन की सरकार ने लोगों की नौकरियां और रोजगार छीने. यही नहीं, इनके लोग बैंकों से पैसा लेकर भी भाग गए. ये चिल्लाते हैं परिवारवाले, परिवारवाले.. याद रखना जिनके पास परिवार नहीं है वह परिवारवालों का दुख दर्द नहीं समझ सकते. तभी इनके लोग 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गए.’

 

तमिलनाडु: छात्रा की मौत के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर रोक लगाने से किया इंकार

तमिलनाडु के तंजावुर की छात्रा लावण्या की मौत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया। इसके अलावा अदालत ने तमिलनाडु सरकार की सीबीआई जांच के खिलाफ दी गई याचिका पर नोटिस भी जारी कर दिया।

अदालत ने पुलिस से कहा कि वह अपनी तरफ से जुटाए गए सबूत सीबीआई को सौंप दे और मद्रास हाईकोर्ट के आदेश का पालन करें।
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए तमिलनाडु के डीजीपी द्वारा दायर अपील पर नोटिस जारी किया।
मृत किशोरी तमिलनाडु के तंजावुर जिले के क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल में पढ़ती थी। वहां उसका कथित तौर पर उत्पीड़न किया गया और जिस हॉस्टल वार्डन उससे जबरन घरेलू काम करवाती थी। सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में किशोरी ने आरोप लगाया था कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है।

उत्तराखंड चुनाव में आज तय होगी 632 प्रत्याशियों की किस्मत, CM पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी और मां के साथ खटीमा में डाला वोट

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस बार चुनाव आयोग ने मतदान की अवधि एक घंटा बढ़ा दी है।

मतदान शाम के छह बजे तक चलेगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत राज्य कई बड़े दिग्गज परिवार के साथ पना वोट डालने पहुंचे।

आज प्रदेश के करीब 82 लाख मतदाताओं के वोट न सिर्फ 632 प्रत्याशियों की किस्मत तय कर रहे हैं, बल्कि राज्य का भविष्य भी लिख रहे हैं। 2022 का विधानसभा चुनाव बदलाव के लिहाज से कुछ मायनों में अहम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी और मां के साथ खटीमा में वोट डालने पहुंचे। प्रदेश में इस बार 94 हजार 471 सर्विस वोटर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि सभी 11 हजार 697 मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां रविवार देर शाम तक पहुंच गईंं।

पूर्व मुख्यमंत्री व एचआरडी मिनिस्टर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी बेटी आरुषि निशंक से साथ वोट डालने पहुंचे। इस बार के चुनाव में 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता हैं, जिनमें 42 लाख 38 हजार 890 पुरुष, 39 लाख 32 हजार 995 महिला और 288 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

उत्तराखंड में आज मतदान के दौरान पोलिंग बूथ से सामने आई तस्वीर, मतदान करने में दिव्यांगों और बुजुर्गों ने दिखाया उत्साह

उत्तराखंड में सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। मतदान करने में लोगों का उत्साह नजर आ रहा है। वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।

चुनाव मैदान में उतरे 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व पर आज कुमाऊं-गढ़वाल और राजधानी के मतदान केंद्रों से सामने आ रही तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि लोग अपनी सरकार बनाने के लिए उत्साहित है।

वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। अलग-अलग जिलों बुजुर्गों के उत्साह वाली तस्वीरें नजर आ रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि 13 हजार 910 पीठासीन अधिकारी13 हजार 910 मतदान अधिकारी प्रथम, इतने ही मतदान अधिकारी द्वितीय और इतने ही मतदान अधिकारी तृतीय लगाए गए हैं। पुलिस जवानों के साथ स्वयंसेवी भी बुजुर्गों व दिव्यांगों को पोलिंग तक पहुंचा रहे हैं।

इलेक्शन लाइव: UP में दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर आज होगा मतदान, उत्तराखंड और गोवा में भी शुरू हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड की कुल 165 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है. उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55, उत्तराखंड में 70 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए विधायक चुनने के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

सात चरण में हो रहे यूपी विधानसभा चुनाव के केदूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों  लिए मतदान होगा. पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं. मतदान की शुरुआत सात बजे सुबह से होगी और शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.

यूपी सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले की 55 विधानसभा सीटों के लिए 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 1.08 करोड़ पुरुष और 94 लाख महिलाएं हैं.

यूपी के साथ उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होना है. बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होनी है. यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान हुआ था.

‘मनरेगा’ को सख्त बनाने की तैयारी में लगी सरकार, लाभार्थी और बिचौलियों के बीच में दिखी साठगांठ

गड़बड़ियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) को सख्त बनाने की तैयारी कर रही है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मनरेगा में पिछले दो साल में कई गड़बड़ियां देखने को मिली हैं।

केंद्र सरकार ने 2022-23 के लिए मनरेगा के तहत 73,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान (आरई) में दिए गए 98,000 करोड़ रुपये से 25 फीसदी कम है। 2022-23 के लिए आवंटन चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान (बीई) के बराबर है।

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण सीधे व्यक्ति तक धन पहुंचाने में सफल रहा है। फिर भी ऐसे बिचौलिये हैं, जो लोगों से कह रहे हैं कि मैं आपका नाम मनरेगा सूची में डाल दूंगा।

अधिकारीका कहना है कि लाभार्थी और बिचौलियों के बीच यह साठगांठ है। लाभार्थी बिचौलिये को कुछ हिस्सा दे रहा है, इसलिए वह काम पर भी नहीं जाएगा और इसलिए कोई काम नहीं हो रहा है। सरकार पिछले दो साल में मनरेगा कोष आवंटित करने में बहुत उदार रही है।