Saturday , November 23 2024

देश

डीडीहाट विधान सभा सीट से पांच बार चुनाव जीतने वाले BJP के इस दिग्गज नेता के सामने अबकी होगी ये बड़ी चुनौती

पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधान सभा सीट सबसे अधिक चर्चाओं में है। लगातार पांच बार चुनाव जीतकर विधान सभा पहुंचने वाले भाजपा के दिग्गज नेता बिशन सिंह चुफाल छठी बार चुनावी रण में उतरे हैं।

2017 में प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस के प्रदीप पाल और निर्दलीय किशन सिंह भंडारी इस बार भी उनके सामने हैं। भाजपा प्रत्याशी चुफाल अब तक के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के साथ जनता के बीच हैं तो उनके दोनों प्रतिद्वंद्वी 25 वर्षों का हिसाब मांग रहे हैं।

1969 में गठित डीडीहाट विधानसभा में राज्य गठन से पहले बेड़ीनाग से लेकर मुनस्यारी और धारचूला तक का क्षेत्र शामिल था। तब यहां तीन बार कांग्रेस, एक बार जनता दल, दो बार यूकेडी और एक बार भाजपा रही।  2012 में हुए परिसीमन में कनालीछीना विस क्षेत्र फिर से डीडीहाट विधान सभा में ही विलीन हो गया।

वर्तमान में डीडीहाट, कनालीछीना और मूनाकोट विकासखंडों से मिलकर बनी डीडीहाट विधान सभा सीट पिथौरागढ़, गंगोलीहाट और धारचूला तीनों विधान सभा क्षेत्रों तक फैली हुई है।  ऐसे में डीडीहाट को भाजपा के गढ़ के रूप में देखा जाता है।

2017 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोंकने वाले किशन सिंह भंडारी फिर से चुनाव मैदान में हैं। पिछले चुनावों में निर्दलीय किशन सिंह ने बिशन सिंह चुफाल को कड़ी टक्कर दी थी.

उत्तराखंड की सत्ता से जुड़े इस मिथक को तोड़ने में जुटी भाजपा और कांग्रेस, घोषणापत्र में किये ये वादे

उत्तराखंड में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस के सत्ता में आने को लेकर बना मिथक इस बार भाजपा तोड़ने का दावा कर रही है। इस मिथक को तोड़ने के लिए उसके तरकश में जितने भी तीर थे, उसने उनका भरपूर इस्तेमाल किया।

शनिवार को चुनाव प्रचार थमने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता लागू करने का दांव भी चल दिया। बदले में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर दुपहिया वाहनों को पूरे प्रदेश में फ्री पार्किंग की घोषणा कर डाली। राज्य के करीब 82 लाख मतदाताओं को रिझाने के लिए सत्ता की पारंपरिक हिस्सेदार रही भाजपा और कांग्रेस के ये दोनों एलान घोषणापत्र जारी करने के बाद आए हैं।

इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के मध्य तीसरा विकल्प बनने की जद्दोजहद कर रही आम आदमी पार्टी ने घोषणाओं और चुनावी वादों को परोसने के अनूठे अंदाज से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की।

 लेकिन वह अटल आयुष्मान योजना, महिलाओं को भूमिधरी का अधिकार, गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने सरीखे फैसलों को जनता के बीच प्रभावी ढंग से नहीं उठा पाई।

जवाब में कांग्रेस का प्रचार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और खनन के मुद्दों पर केंद्रित रहा। चारधाम चार काम के नारे के साथ उसने तीन मुख्यमंत्री बदलने को लेकर तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा के नारे से भाजपा को असहज करने की कोशिश की।

चुनाव प्रचार के लिए इलेक्शन कमीशन ने पार्टियों को दी बड़ी राहत, रैलियों और रोड शो के लिए जारी की नई गाइडलाइंस

कोरोना वायरस  महमारी के बीच विधानसभा चुनाव प्रचार में बंदिशें कम हुई हैं. अब बड़ी रैलियों के  लिए बड़ी छूट मिल गई है. चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और पार्टियों को चुनाव आयोग  ने बड़ी राहत दी है.

क्या हैं नई गाइडलाइंस?

  • 50 फीसदी भीड़ के साथ रैली की अनुमति.
  • सीमित संख्या के साथ रोड़ शो को मंजूरी.
  • अब 1 हजार लोगों के साथ बैठक की मंजूरी.
  • 10 के बजाय अब 20 लोगों के साथ डोर-टू-डोर कैंपेन की इजाजत.
  • सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार की छूट.
  • इनडोर बैठकों में 300 की जगह अब 500 लोग हो सकेंगे शामिल.

चुनाव आयोग ने ये फैसला कोरोना के कम होते मामलों को देखने के बाद लिया है. 21 जनवरी तक देश में साढ़े तीन लाख मामले कोरोना के दर्ज हो रहे थे. वहीं आज की तारीख में केस गिरकर करीब 60 हज़ार तक पहुंच गए हैं.

अभियान के समय पर रोक रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बजाय रात 10 से 6 बजे के बीच होगी. राजनीतिक दल/उम्मीदवार सभी कोविड उपयुक्त व्यवहार और एसडीएमए के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकते हैं.

 

 

CM Himanta की राहुल गांधी पर टिप्पणी के बाद आज NSUI असम भवन पर करेगी प्रदर्शन, कांग्रेस को मिला समाजवादी पार्टी का समर्थन

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा  की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी  और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी पर विवाद बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी पर निजी हमले को लेकर NSUI आज असम भवन पर प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने कल बीजेपी ऑफिस के बाहर हिमंत बिस्व सरमा के खिलाफ प्रदर्शन किया तो आज असम भवन पर प्रदर्शन का प्लान है. लेकिन कांग्रेस ही नहीं दूसरी पार्टियों को भी हेमंत बिस्वा शरमा का बयान नागवार गुजरा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ट्विटर पर लिखा ”ऊपरवाला जिन्हें तहजीब न दे, उन्हें जीभ न दे. बीजेपी के एक मुख्यमंत्री का असभ्य कथन. बीजेपी की नारी विरोधी सोच का प्रतीक है. हर मां का अपमान है. दुर्भाग्यपूर्ण! घोर निंदनीय.”

उन्होंने कल कहा, ”आर्मी से सबूत मांगना ठीक नहीं था. राहुल गांधी ने आर्मी से सबूत मांगा था. मैनें राहुल गांधी को बोला तो लोग इतना भड़क क्यों रहे हैं. इस देश में गांधी परिवार की आलोचना होना चाहिए. इंडिया अब बदल गया है.”

 

पंजाब चुनाव: मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस सांसद ने दिया बड़ा बयान कहा-“सिद्धू को मिलेगा सुपर सीएम पद”

पंजाब विधानसभा चुनाव  से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.राहुल गांधी की घोषणा के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू  नाराज बताए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सिद्धू को सुपर सीएम का पद दिया जाएगा.

राहुल गांधी ने  लुधियाना की एक रैली में घोषणा की थी कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही राज्य में कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे. इस दौरान सिद्धू ने भी चन्नी का समर्थन किया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिद्धू के परिवार की तरफ से चन्नी को लेकर कई तरह के बयान सामने आए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस दौरान कांग्रेस सांसद आरएस बिट्टू ने प्रधानमंत्री मोदी को भी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि पीएम को हेलीकॉप्टर या विमान से ही रैली में जाना चाहिए क्योंकि उन्हें अभी भी सड़क पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

 

देशभर में तेज़ी से फैल रहा हिजाब विवाद, बंगाल के स्कूल में हेडमास्टर के इस फैसले से आक्रोश में आए लोग

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब मुद्दा अब पूरे देश में फैल गया है. देश भर में विवादित बयानों की झड़ी लग गई है. सियासी और धार्मिक नेताओं के दखल के चलते हिजाब पर हंगामा बढ़ता जा रहा है.  पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद का एक मामला सामने आया है जहां हेडमास्टर ने स्कूल में मुस्लिम बच्चियों को हिजाब और बुरका पहन कर आने से रोका.

इस वक्त जब पूरे देश को करोना के कारण खराब हुई आर्थिक स्थिति बेरोजगारी, गरीबी जैसी तमाम समस्याओं से निपटने पर बात करनी चाहिए. उस वक्त देश के अलग अलग राज्यों से हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

इसी बीच कई राज्यों से हिजाब प्रदर्शन में हंगामा और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. हंगामे की आग में नेताओं के विवादित बयान घी की तरह काम कर रहे हैं. नेताओं के बयानों से आम जनता की भावनाएं भड़काई जा रही हैं.

11 फरवरी को मालेगांव में हिजाब डे मनाया गया. मुस्लिम धर्मगुरू भी हिजाब के समर्थन में डटे नजर आ रहे थे. इस बीच बीजेपी की तरफ से हिजाब के मुद्दे को उठाकर समान नागरिक संहिता की चर्चा तेज हो गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने समान नागरिक संहिता की बात की जिसका समर्थन फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने किया. लेकिन सवाल जस का तस है.

चीन में टेस्ला गाड़ियों का निर्माण और भारत में बिक्री करने के एलन मस्क के इस सुझाव पर नितिन गडकरी ने कहा ये…

टेस्ला और भारत सरकार के बीच मामला सुलझने के बजाय और उलझता जा रहा है. टेस्ला भारत सरकार से टैक्स में रियायत चाहती है और सरकार का कहना है कि टेस्ला भारत आकर ही अपने गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग करे, जिससे देश में रोजगार भी पैदा हों.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि चीन में टेस्ला गाड़ियों का निर्माण और भारत में बिक्री हम सभी के लिए पचने योग्य नहीं है, एलन मस्क देश में अपनी इलेक्ट्रिक कार बेचने के लिए कर छूट की मांग कर रहे हैं.

नितिन गडकरी ने कहा कि भारत की सड़कों पर टेस्ला कारों को उतारने के लिए मस्क को पहले यहां आकर (भारत) करना होगा. उन्होंने बयान में स्पष्ट किया कि अगर टेस्ला की रुचि चीन में कार निर्माण करने और इसे भारत में बेचने की है, तो ये ठीक नहीं है और यदि भारत में शुरू करते हैं, तो आपका स्वागत है, लेकिन चीन में निर्माण और भारत में बिक्री हम सभी के लिए ये पचाने योग्य नहीं है.

एलन मस्क ने हाल ही में ट्वीट किया था कि भारत में टेस्ला के प्रोडक्ट को लाने में कंपनी को सरकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. मस्क ने पोस्ट में लिखा कि सरकार के साथ चुनौतियों के कारण टेस्ला अभी तक भारत में नहीं आई है.

 

दूसरे चरण के चुनाव पर होगा 55 विधानसभा सीटों पर मतदान, मैदान में उतरने वाले इतने उम्मीदवार हैं सिर्फ आठवीं पास

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों में से 114 आठवीं कक्षा तक पढ़े हैं जबकि 12 ने खुद को ‘निरक्षर’ घोषित किया है.

चुनाव सुधारों की वकालत करने वाले समूहों उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 102 उम्मीदवार स्नातकोत्तर हैं

यह रिपोर्ट दूसरे चरण का चुनाव लड़ने वाले 586 उम्मीदवारों में से 584 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों के विश्लेषण पर आधारित है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दो उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि वे या तो सही से स्कैन नहीं किए गए थे या अधूरे थे.

यूपी सहित पांच राज्यों विधानसभा हो रहे हैं.  यूपी में 14 फरवरी को नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूँ, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा उसी दिन उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों पर वोटिंग होगी.

 

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण की दर में दिखी कमी, एक्टिव केस घटे व 684 मरीजों की मौत

भारत में लगातार कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 44,877 मामले सामने आए हैं और 684 लोगों की मौत हो गई।

इस दौरान 684 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 5.37 लाख (5,37,045) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4.15 लाख( 4,15,85,711) रही।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब दैनिक संक्रमण दर 3.17 प्रतिशत है। कल के मुकाबले इसमें मामूली कमी है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर भी 4.46 प्रतिशत रह गया है।

पिछले 24 घंटे में एक लाख 17 हजार 591 लोग बीमारी से ठीक या डिस्चार्ज हुए हैं। ऐसे में बीमारी से देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 41585711 पहुंच गई है।

 केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,184 नए मामले सामने आए हैं।  महाराष्ट्र में 4,359 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3,202 मामलों के साथ कर्नाटक तीसरे स्थान पर है।

Election Live: पश्चिम बंगाल में नगर निगम के लिए मतदान जारी, राज्य के विभिन्न हिस्सों में किये गए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

पश्चिम बंगाल के विधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगमों के लिए मतदान जारी है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

 साल 2015 में टीएमसी ने मारी थी बाजी साल 2015 में चारों नगर निगमों में तीन पर टीएमसी को जीत मिली थी जबकि एक पर वाम मोर्चा को जीत मिली थी।  41 वार्डों में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार विधाननगर के 41 वार्डों में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

घंटों में चारों नगर निगम में मतदान का प्रतिशत बंगाल निकाय चुनाव में पहले दो घंटों में मतदान की बात करें तो सिलीगुड़ी में पहले दो घंटों में 12.73 फीसदी, चंदन नगर में 11.62 फीसदी, विधाननगर में 13.65 फीसदी और आसनसोल में 13.60 फीसदी मतदान हुआ।

बंगाल में निकाय चुनाव की वोटिंग जारी, सुबह नौ बजे तक 12.9 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल के विधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगमों के लिए मतदान जारी है।