Saturday , November 23 2024

देश

सपा के बागी नेता इलियास अंसारी ने बसपा से किया नामांकन, स्वामी प्रसाद मौर्य को देंगे चुनौती

सपा के बागी नेता और 32 सालों तक समाजवादी पार्टी की ओर से राजनीति करने वाले पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी ने बसपा से नामांकन किया है. उन्होंने बसपा से नामंकन करते हुए सपा के फाजिलनगर विधानसभा के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ा दी है.

टिकट कटने से नाराज इलियास अंसारी ने बगावत करके कुशीनगर की फाजिलनगर से बीएसपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर दिया है. नामांकन करने के बाद इलियास ने कहा कि अब फाजिलनगर की धरती से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को भगाकर ही दम लूंगा.

सपा से बगावत करके बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे इलियास अंसारी पिछले 30 साल से समाजवादी पार्टी की सक्रिय राजनीति करने वाले नेता रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया था लेकिन अंतिम समय में उनका टिकट काट दिया गया था. इस चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने इलियास अंसारी को टिकट न देकर भाजपा छोड़कर आए स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रत्याशी बना दिया.

स्वामी प्रसाद मौर्य भी सपा का वोटर (यादव+मुस्लिम) जो लगभग 21 प्रतिशत है और कुशवाहा के 13 फीसद को देखकर ही यह सीट चुने हैं. अब बसपा प्रत्याशी के रूप में सपा से बगावती नेता इलियास अंसारी ने मुस्लिम मतदाताओं को अपनी तरफ करने में जुट गए हैं.

समाजवादी पार्टी नेता के खेत में मिला दलित युवती का शव, लापरवाही के चलते कोतवाल अखिलेश चंद्र को किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में समाजवादी पार्टी  के एक नेता के खेत में दलित युवती का शव मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सपा  सरकार के पूर्व मंत्री के बेटे पर युवती के अपहरण और हत्या का आरोप है. बीजेपी इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमलावर है.

उन्नाव मामले पर बीजेपी सांसद अशोक वाजपेई ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं का चरित्र रहा है और वह अपने रसूख और सांठगांठ के चलते इतने दिनों तक बचने की कोशिश जरूर करते रहे लेकिन पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई है

वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने कहा, ‘ श्री अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद , जब बेटी की मां आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे .  जाँचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे . ‘

घटना पर दुख जाहिर करते हुए बहुजन समाज पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा , ‘ उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति – दुःखद व गंभीर मामला है .

 

एनसीआरबी की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, वर्ष 2020 में देश में 11 फीसदी बढ़ा साइबर क्राइम

देश में साइबर क्राइम में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में साइबर क्राइम 11 फीसदी बढ़े हैं। यह जानकारी गृह मंत्रालय ने संसदीय समिति को यह जानकारी दी है।

मंत्रालय ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में वर्ष 2017 में 21,796 साइबर अपराध दर्ज हुए थे। इसके बाद 2018 में 27,248 केस हुए, 2019 में 44,735 और 2020 तक आते-आते तो ये बढ़कर 50,035 तक पहुंच गए।

रिपोर्ट के अनुसार इस श्रेणी में अपराध दर 2019 में 3.3 फीसदी थी, जो 2020 में बढ़कर 3.7 फीसदी हो गई। 2020 में दर्ज साइबर अपराधों में से 60.2 फीसदी का उद्देश्य धोखाधड़ी करना था। धोखाधड़ी से जुड़े साइबर अपराधों की संख्या 2020 में कुल साइबर क्राइम 50,035 में से 30,142 रही।

समिति ने मंत्रालय से कहा है कि वह सभी राज्यों के सभी जिलों में पुलिस साइबर प्रकोष्ठ बनाने की सिफारिश करे। राज्यों को अपने यहां साइबर अपराध के हॉटस्पॉट तलाश करना चाहिए, ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके।इसके अलावा समिति ने मौजूदा साइबर प्रकोष्ठों को उन्नत बनाने, डार्क वेब निगरानी प्रकोष्ठ और सोशल मीडिया निगरानी प्रकोष्ठ बनाने का भी सुझाव दिया है।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिजाब विवाद तो SC ने खड़े किये हाथ, मामले में तत्काल सुनवाई करने से किया इंकार

कर्नाटक के स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने की मांग को लेकर शुरू हुआ विवाद एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में  कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अंतिम फैसला आने तक स्कूल और कॉलेजों में धार्मिक कपड़े नहीं पहनने का अंतरिम आदेश दिया था.

हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह देख रहा है कि कर्नाटक में क्या हो रहा है और हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई हो रही है।गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने राज्य में कर्नाटक एजुकेशन एक्ट-1983 की धारा 133 लागू कर दी है। इसके तहत सभी स्कूल-कॉलेज में यूनिफॉर्म अनिवार्य कर दी गई है। ऐसे में सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में तय यूनिफॉर्म ही पहननी होगी।

इस याचिका को एकल पीठ ने चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी की अध्यक्षता वाली बड़ी बेंच को भेज दिया, जिस पर गुरुवार को भी सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने स्कूल-कॉलेज खोलने का अंतरिम आदेश जारी किया।

आज मुंबई के राजभवन में नए दरबार हॉल का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, लता मंगेश्कर को किया याद

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को मुंबई के राजभवन में नए दरबार हॉल का उद्घाटन किया। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ने स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को याद किया।

कोविंद आज दक्षिण मुंबई के राजभवन में नवनिर्मित दरबार हॉल का उद्घाटन करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि, लता दीदी के गीत अमर हैं, जो संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करते रहेंगे।

आगे कहा कि लता दीदी सादगी के साथ रहती थीं, वह शांत स्वभाव की थीं। उनकी स्मृति हमारे मन में बनी रहेगी। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

राजभवन ने एक बयान में कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड पर राष्ट्रपति और प्रथम महिला की अगवानी की।

 

उत्तराखंड: आज आम आदमी पार्टी जारी करेगी अपना चुनावी घोषणा पत्र, अजय कोठियाल गंगोत्री करेंगे जारी

आम आदमी पार्टी अपना चुनावी घोषणा पत्र 11 फरवरी को जारी करेगी।  घोषणा पत्र में उत्तराखंड नवनिर्माण का विजन दिखाई देगा। केजरीवाल की गारंटी समेत उत्तराखंड के जल, जंगल समेत कई मुद्दों को लेकर आप अपना विजन घोषणा पत्र के माध्यम से जनता के सामने रखेगी।

आप के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र जारी करेंगे।  आप नेता कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से घोषणा पत्र जारी करेंगे। गत दिनों हरिद्वार दौरे पर आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी बता कर घोषणा पत्र का ट्रेलर दिया था।

आप के घोषणा पत्र में प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 24 घंटे फ्री बिजली, एक लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी, रोजगार न मिलने तक पांच हजार रुपए भत्ता, महिलाओं को एक हजार रुपए की सम्मान राशि, शहीदों के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी में आरक्षण, मुफ्त तीर्थ यात्रा, भ्रष्टाचार खत्म करना, स्कूल ठीक करना, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की गारंटी दे चुके हैं।

आप मीडिया सह प्रभारी उमा सिसोदिया ने कहा कि आप के घोषणा पत्र का जनता बेसब्री से इंतजार कर रही थी। घोषणा पत्र में गारंटी के साथ ही उत्तराखंड के जल, जंगल समेत कई मुद्दों को लेकर आप अपना विजन जनता के सामने रखेगी।

उत्तराखंड: आज कोटद्वार में चुनाव प्रचार करेंगे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, कर सकते हैं कई बड़े वादे

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया शुक्रवार को कोटद्वार में रहेंगे। वह यहां पार्टी प्रत्याशी अरविंद वर्मा के समर्थन में प्रचार करेंगे।

आप प्रत्याशी अरविंद वर्मा ने बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री देर शाम को कोटद्वार पहुंचे। लालबत्ती चौराहा स्थित एक होटल में रात्रि विश्राम के बाद वह सिद्धबली के दर्शन करेंगे।
इसके बाद पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे।आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने कांग्रेस, भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने विकास के नाम पर छला है।
इधर, सितारगंज में अमरिया चौराहा से मुख्य चौराहा आदि क्षेत्रों में आप प्रत्याशी अजय जायसवाल के समर्थन में रोड शो किया। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने रोजगार छीना है। किसानों को पांच साल परेशान किया है। राज्य में स्कूल खंडहर हो गए हैं। उन्होंने राज्य से पलायन पर चिंता जताते हुए आप के विकास के मॉडल के लिए आप के पक्ष में मतदान की अपील की।

आज मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम मामले में जालंधर अदालत में पेश होंगे सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को पंजाब में अवैध खनन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम मामले में उनकी हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को जालंधर अदालत में पेश किया जाएगा।

ईडी ने हनी को 3 और 4 फरवरी की दरम्यानी रात को गिरफ्तार किया था। इन आठ दिनों की पूछताछ के दौरान ईडी ने विभिन्न दस्तावेजों के साथ उनके बयान दर्ज किए। सूत्र ने कहा कि हनी टाल-मटोल कर रहा था और जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहा था। हनी के वकील हरनीत सिंह ओबेरॉय को वैकल्पिक दिनों में उनसे मिलने की अनुमति दी गई।

लुधियाना में उनके आवासीय परिसर (4.09 करोड़ रुपये), संदीप कुमार के लुधियाना स्थित परिसर (1.99 करोड़ रुपये), मोहाली में उसके घर से 3.89 करोड़ रुपये बरामद किए गए, जो वास्तिवक रूप से उसके थे। उसने खनन से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से अपराध की ऐसी आय अर्जित करने की बात स्वीकार की, जिसमें खनन फाइलों की मंजूरी और अधिकारियों का स्थानांतरण शामिल है।

पूर्व रेसलर द ग्रेट खली ने आज से शुरू किया अपना राजनीतिक सफर, भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

पूर्व रेसलर द ग्रेट खली ने राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. वह गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी  में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले द ग्रेट खली ने बीजेपी का दामन थामन के बाद पीएम मोदी  की तारीफ की है.

द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा  है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से जुड़ने के बाद अच्छा लगा रहा है. पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता, लेकिन मैं भारत आया क्योंकि मुझे देश से प्यार है. मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है.

द ग्रेट खली के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ग्रेट खली को उनके इंस्टाग्राम के अनुसार बीजेपी में शामिल होते देखकर अच्छा लगा, उनके प्रशंसकों को लगता है कि वह असंभव काम कर सकते हैं. पीएम मोदी और उनके बीच काफी समानता है.

 

चुनाव प्रचार के दौरान दिखा MSME का दर्द, उद्यमों के मालिकों का दावा सिर्फ इस वजह से BJP को देंगे वोट

पश्चिमी यूपी में छोटे और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की पीड़ा की झलक चुनाव प्रचार में सामने दिखाई देने लगी है, उद्यमों के मालिकों का कहना है कि वर्तमान भाजपा सरकार के तहत उनका अनुभव मिश्रित रहा है।

अधिकांश व्यवसायियों ने कहा कि एमएसएमई के हितों की संतोषजनक ढंग से देखभाल नहीं की गई, फिर भी उन्होंने कहा कि वे मुख्य रूप से बेहतर कानून और व्यवस्था के कारण भाजपा को वोट देंगे, जिसने सुरक्षा की भावना सुनिश्चित करते हुए स्थानीय खतरों को कम किया है।

पश्चिमी यूपी राज्य के मध्य और पूर्वी हिस्सों की तुलना में अधिक औद्योगीकृत है। लगभग 90 लाख इकाइयों के साथ यूपी में देश में सबसे अधिक एमएसएमई हैं। इस क्षेत्र में आज गुरुवार 10 और 14 फरवरी को पहले दो चरणों में मतदान होना है।

भले ही उनके पास पैसा था और वे एक भव्य घर आदि बनाना चाहते थे, उन्होंने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्हें डर था कि असामाजिक तत्व उन्हें जबरन वसूली के माध्यम से परेशान करेंगे। पिछले पांच वर्षों में इस मोर्चे पर एक बड़ा बदलाव आया है।

गाजियाबाद में कागज बनाने वाली मशीनरी इकाई चलाने वाले राजीव गोयल ने कहा कि बहुत कुछ वादा किया गया था, लेकिन सीएम को इस बात की अच्छी समझ नहीं है कि व्यवसाय कैसे चलाया जाता है।