Saturday , November 23 2024

देश

संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा चीन में बनने का दावा करने वाले राहुल गाँधी को केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई कहा-“राहुल का बयान खोखला”

अब हैदराबाद के समता केंद्र में स्थापित संत रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा को लेकर विवाद पैदा हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि यह प्रतिमा चीन में बनी है।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि मूर्ति की स्थापना निजी पहल है। राहुल गांधी का बयान खोखला है।
प्रतिमा चीन में बनी होने को लेकर केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने स्पष्ट किया कि इसके निर्माण में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। इस प्रतिमा की स्थापना का विचार वर्षों पूर्व किया गया था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि यह प्रतिमा चीन में बनी है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के वादे पर सवाल खड़े किए थे। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने राहुल के बयान की निंदा की है।
स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी या ‘समता की प्रतिमा’ चीन के एरोसम कार्पोरेशन ने की है। खबरों में कहा गया है कि इसे ढाला चीन में गया है जबकि असेंबल भारत में किया गया है।टेंडर की दौड़ में एक भारतीय कंपनी भी थी

चीनी कंपनी टेंडर हासिल करने में सफल रही।इस प्रतिमा को असेंबल करने का काम भारत में हुआ और यह 15 माह चला।यह प्रतिमा हैदराबाद एयरपोर्ट के समीप शमशाबाद के एक मंदिर में बने समता केंद्र में यह प्रतिमा स्थापित की गई है।

देश के इन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक मामले आए सामने, मृतकों का आंकड़ा छू रहा आसमान

देश में कोरोना संकट के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या में तो कमी आ रही है लेकिन मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लगातार तीसरे दिन कोरोना ने 1000 से अधिक लोगों की जान ले ली है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं और 1241 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान एक लाख 67 हजार 882 (1,67,882) लोग स्वस्थ भी हुए।

जिन राज्यों में कोरोना सबसे अधिक मामले हैं उनमें केरल पहले स्थान पर है जहां कि 23,253 नए मामले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (7142) कर्नाटक(5339), तमिलनाडु (3971) और राजस्थान (3738) शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कुल 171 करोड़ 28 लाख 19 हजार 947 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुकी है। बीते दिन 46 लाख 44 हजार 382 टीके लगाए गए।त्रिपुरा सरकार ने राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 11 से 20 फरवरी तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया है।

नहीं थम रहा कर्नाटक का हिजाब विवाद, सरकार ने राहत देने से किया इंकार अब HC की बड़ी पीठ करेगी सुनवाई

कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर सरकार के ड्रेस कोड के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला नहीं आ सका। इस मामले पर लगातार दूसरे दिन सुनवाई हुई, जिसमें इसे बड़ी पीठ को भेजा गया।

जस्टिस कृष्ण एस दीक्षित ने कहा कि यह मामला पर्सनल लॉ के पहलुओं के मद्देनजर बुनियादी महत्व के कुछ सांविधानिक सवालों को उठाता है, इसलिए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ऋतुराज अवस्थी इस पर सुनवाई के लिए बड़ी पीठ का गठन कर सकते हैं।

जस्टिस दीक्षित ने कहा, ऐसे मुद्दे जिन पर बहस हुई और महत्वपूर्ण सवालों की व्यापकता को देखते हुए अदालत का विचार है कि मुख्य न्यायाधीश को यह तय करना चाहिए कि क्या इस विषय में एक बड़ी पीठ का गठन किया जा सकता है। ज

गौरतलब है कि राज्य के उडुपी जिले के सरकारी महाविद्यालयों में पढ़ने वाली कुछ मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब के साथ कक्षाओं में प्रवेश पर रोक के खिलाफ याचिका दायर की है। इस मुद्दे पर कर्नाटक के कई शिक्षण संस्थानों में हिजाब के विरोधी और समर्थक आमने-सामने आ गए हैं।

उत्तर प्रदेश के संभल में एक चुनावी सभा के दौरान ओवैसी ने कहा, ‘मैं दुआ करता हूं कि कर्नाटक में हिजाब पहनने के अधिकार के लिए लड़ने वाली बहनें कामयाब हों। कर्नाटक में संविधान का मखौल उड़ाया जा रहा है। मैं भाजपा सरकार के इस फैसले की निंदा करता हूं।’

पहले चरण की वोटिंग के बीच सहारनपुर में बोले पीएम मोदी-“योगी की सरकार में कानून व्यवस्था ठीक हुई है”

सहारनपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में परिवारवाद चलता था लेकिन, भाजपा की सरकार में विकास के साथ-साथ परिवारवाद भी खत्म हुआ है।

पीएम मोदी ने सहारनपुर की जनता से पूछा कि आम आदमी को सुरक्षा मिलनी चाहिए की नहीं। पीएम मोदी ने जनता का उत्साह देखकर कहा कि मैं आपका प्यार ब्याज सहित लौटाऊंगा। उन्होंने कहा कि 2014 पहले जिले की कोई सूझबूझ लेने वाला नहीं था। लेकिन भाजपा की सरकान बनने पर यहां का विकास हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए घर बनाने की योजना चलाती है। उन्होंने कहा किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ परिवारवाद का भला चाहते है। प्रधानमंत्री ने कहा हमने किसानों के खाते में सीधे पैसे भेजे हैं।

बता दें कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बल, पीएसी जवान, पुलिस तैनात है। इसके साथ कई ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। खास बात यह है कि वाटरप्रूफ मंच तैयार करने के साथ बड़ी संख्या में कुर्सियां बिछाई गई हैं।

रायपुर क्षेत्र में हुए अग्निकांड में छह जिंदगियां बचाने वाले इन दो सिपाहियों को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक

उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाहियों को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक से नवाजा जाएगा। इन दोनों सिपाहियों ने रायपुर क्षेत्र में हुए अग्निकांड में छह जिंदगियां बचाई थीं। दोनों सिपाही उस वक्त चीता मोबाइल पर तैनात थे।

घटना पांच जुलाई 2019 की है। रात के समय रायपुर थाना क्षेत्र के दशमेश विहार कालोनी में विक्रांत के घर पर कार में आग लगने की सूचना मिली। आग लगने की सूचना पर चीता मोबाइल ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर तत्काल मौके पर पहुंचे।
घर पहुंचे तो पता चला कि अल्टो कार में भीषण आग लगी है और आग की लपटे इतनी तेज थी की घर के अंदर और बाहर धुएं के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा था।दम घुटने के कारण घबरा रहे छोटे बच्चों, महिला और अन्य व्यक्तियों को सीढ़ी लगाकर एक-एक करके छत से नीचे उतारना शुरू किया। इसी दौरान मौके पर पहुंची फायर पुलिस ने आग बुझाई।
दोनों कांस्टेबलों की सूझबूझ से छह लोगों की जिंदगी सकुशल बच गई। इस साहसिक कार्य के लिए कांस्टेबल फैजान अली और राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा की गई है।

देवभूमि में पिछले एक दशक में 19 लाख मतदाता बढ़े, एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उत्तराखंड में बीते एक दशक में 19 लाख मतदाता बढ़े हैं। मतदाताओं की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एसडीसी फाउंडेशन की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 वर्षों के दौरान राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

एसडीसी फाउंडेशन ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चौथी रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार राज्य में पिछले एक दशक 2012 से 2022 में मतदाताओं की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पहले 2002 से 2012 में राज्य में 20 प्रतिशत मतदाता बढ़े थे।

मैदानी क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन के साथ ही अन्य राज्यों के लोगों का भी उत्तराखंड में पलायन हुआ है।

क्योंकि राज्य के ज्यादातर शहर पहले से ही क्षमता से ज्यादा बोझ झेल रहे हैं। इससे नागरिक सुविधाओं की कमी लगातार बढ़ रही है। जिन सीटों पर मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है।

UP Election 2022: पहले चरण के लिए 58 सीटों पर आज से शुरू हुआ मतदान, 623 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोटिंग की जा रही है।कैराना,मेरठ, हापुड़ से आई तस्वीरों में मतदाता कोहरे के बीच मतदान के लिए कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। आज पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।

मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाता विभिन्न पार्टियों के 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा और मथुरा जिले में मतदान होने हैं।

इस चरण में प्रदेश सरकार के मंत्रियों श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण समेत कुल 623 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला होगा। इनमें 73 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

 

हिजाब विवाद पर बोले कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री-“कांग्रेस सत्ता में आई तो हिंदुओं को हिजाब पहनाने…”

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच राज्य के ऊर्जा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह हिंदुओं को हिजाब पहनाने का कानून लाएगी।

कर्नाटक के मंत्री ने कहा कि ‘अगर कांग्रेस को जनाधार मिलता है तो वो हिंदुओं को हिजाब पहनाने का कानून लाएगी। डीके शिवकुमार ने तिरंगा हटाने का झूठा आरोप लगाया था।

कांग्रेस नेता शिवकुमार ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में स्थिति कंट्रोल से बाहर चली गई है। यहां एक जगह तिरंगा हटाकर भगवा झंडा लगाया गया। शिवकुमार ने शिमोगा जिले के एक कॉलेज में भगवा झंडा लगाने को निंदनीय घटना बताया है। उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रीय झंडा देश का गर्व है।

जब एक शिक्षण संस्थान में 6 मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनकर क्लास करने से मना कर दिया गया। कॉलेज प्रबंधन ने हिजाब को कॉलेज के ड्रेस नियमों के खिलाफ बताया।

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का काला धंधा, पुलिस ने एक टीम गठित कर डाली रेड

हरियाणा के रेवाड़ी  जिले में धड़ल्ले से कई स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. वहीं पुलिस ने बीते दिन शहर के धारूहेड़ा चुंगी  स्थित दी रिलेक्स स्पा सेंटर में भी छापेमारी का जिस्मफरोशी के धंधे का भंड़ाफोड़ किया.

पुलिस ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि हिरासत में लिए गए लोगों में कितने स्पा सेंटर का स्टाफ है और कितनी लड़कियां देह का धंधा कर रही थीं और उनमें कितने कस्टमर शामिल हैं.

वहीं पुलिस ने बताया कि अनैतिक तस्करी अधिनियम  के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.  एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी कि कुछ महिलाएं वेश्यावृत्ति में शामिल हैं और सेक्स रैकेट संचालित करती हैं.

डीएसपी हंसराज ने बताया कि, ‘हमने अपने कॉन्स्टेबल को फर्जी ग्राहक के तौर पर स्पा सेंटर में भेजा था. वह एक महिला से मिला और अंदर जाने में कामयाब रहा वहां उसने कुछ जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया.

UP Election 2022: वाराणसी में चुनावी प्रचार के दौरान बोले ओपी राजभर-“गठबंधन की सरकार बनी तो…”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव  को लेकर तमाम पार्टियों के नेता जनता से लुभावने वादे कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिन वाराणसी में सुभासभा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर  ने बीजेपी  पर जमकर निशाना साधते हुए जनता से अजब-गजब वादा कर डाला.

ओपी राजभर ने कहा कि अगर यूपी में उनकी जीत होती है तो बाइक पर 3 सवारियो की इजाजत दे दी जाएगी.राजभर ने कहा कि, “एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाया जाता है और चालान नहीं होता है. अगर 3 लोग बाइक चलाते हैं तो चालान क्यों होता है? जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो 3 सवारियां फ्री में बाइक चला सकेंगे, नहीं तो जीपों/ट्रेनों का चालान कर देंगे.”

 ओपी राजभर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बीजेपी के साथ जैसा व्यवहार किया है वह उसका सूद ब्याज सहित वापस करने आ रही हैं. ममता बनर्जी ही नहीं देखते रहिये बहुत बड़े-बड़े नाम मैदान में आपको नजर आएंगे.

यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा.