Friday , October 18 2024

देश

उत्तराखंड चुनाव 2022: इस अभियान के तहत अनिल बलूनी के पैतृक गांव में 175 प्रतिशत बढ़ी मतदाताओं की संख्या

राज्य सभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के पैतृक गांव नकोट में मतदाताओं की संख्या में 175 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके पीछे बलूनी का अपना वोट अपने गांव अभियान का हाथ है।

जब बलूनी ने अपने गांव से अभियान की शुरुआत की थी, तब वहां सिर्फ 25 वोट थे। बलूनी की अपील पर गांव के 44 अन्य लोगों ने अपने वोट बनाए। इस सकारात्मक नतीजे से उत्साहित बलूनी विधानसभा चुनाव के बाद पूरे प्रदेश में इस अभियान को चलाने की सोच रहे हैं।

बलूनी का गांव पौड़ी जिले में हैं, जहां पलायन सबसे गंभीर समस्या है। ईगास पर्व और अपना वोट अपने गांव अभियान से बलूनी पलायन की समस्या का भी समाधान तलाश रहे हैं।

2001-2011 के मध्य राज्य में 19.7 फीसदी आबादी बढ़ी, लेकिन पौड़ी और अल्मोड़ा जनपद की दशकीय आबादी बढ़ने के बजाय घट गई। इसका असर राज्य की विधानसभा सीटों के परिसीमन पर दिखा। जनसंख्या कम होने की वजह से राज्य ग्रामीण व पर्वतीय क्षेत्रों की सीटें 40 से घटकर 34 रह गई और शहरी क्षेत्रों में 30 से बढ़कर 36 पहुंच गई।

पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्रों के राजनीतिक प्रतिनिधित्व कम होने से बचाने के लिए तीन साल पहले बलूनी ने अपना वोट अपने गांव अभियान की शुरुआत की।  प्रयास रंग लाते दिख रहे हैं और अब ईगास भी लोकोत्सव का रूप लेने लगा है। पन्ना प्रमुख बने और सोशल मीडिया व अपने संपर्कों से गांव के लोगों को अपना वोट बनाने के लिए प्रेरित किया।

मेघालय के राज्यपाल ने पीएम मोदी को बताया ‘घमंडी’ कहा-“मेरी पांच मिनट में उनसे लड़ाई हो गई”

मेघालय के राज्यपाल प्रोफेसर सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घमंडी बताया है। मलिक ने कहा कि मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिलने गया तो मेरी पांच मिनट में उनसे लड़ी हो गई।

वे बहुत घमंड में थे। जब मैंने उनसे कहा कि हमारे 500 लोग मर गए… तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए मरे हैं? मैंने उनसे कहा कि आपके लिए ही तो मरे थे, जो आप राजा बने हुए हो… मेरा झगड़ा हो गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब आप अमित शाह से मिल लो।
इसी दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि किसान आंदोलन में दर्ज मुकदमों को रद्द करने के साथ सरकार को एमएसपी को कानूनी अमलीजामा पहनाने का काम ईमानदारी से पूरा करना चाहिए।प्रो. मलिक ने कहा कि कृषि कानूनों की वापसी को लेकर प्रधानमंत्री ने जो कहा, उससे आगे कहने की कोई गुंजाइश नहीं है। अब किसानों को अपने पक्ष में फैसले करवाने चाहिए। इसके लिए फिर उन्हें चाहे कोई भी पद न छोड़ना पड़े।

सतपाल मलिक लंबे समय से किसान आंदोलन का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के पक्ष में थे। वे केंद्र सरकार से भी लगातार किसानों से बातचीत करने के लिए दबाव डाल रहे थे। उन्होंने इस मसले पर स्वयं भी किसान नेताओं से बातचीत की थी।

आईटी विभाग की टीम पम्पी जैन को लेकर पहुंची कानपुर, कन्नौज में अभी भी छापेमारी जारी

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के कन्नौज स्थित आवास पर पिछले चार दिनों से रेड जारी है।आईटी विभाग की टीम पम्पी को  कानपुर लेकर पहुंची।

टीम पम्पी को सोमवार सुबह उसके रानी घाट चौराहे पर रतन प्रेसिडेंसी स्थित आवास लेकर पहुंची है। टीम यहां पम्पी जैन से पूछताछ कर रही है। अभी आईटी टीम के दो अफसर फ्लैट से बाहर निकले हैं।   उनके भाई अतुल जैन से पूछताछ की जा रही है।
सपा के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के मुंबई स्थित आवास से आयकर विभाग ने शनिवार को दो करोड़ रुपये की नकदी मिली थी।
पम्पी की कंपनी में मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्वी) देशों से बड़े पैमाने पर पूंजी (कैपिटल) आती है। इसका उद्देश्य और स्रोत क्या है, इसकी जांच की जा रही है। इससे जांच का दायरा बढ़ गया है।
मलिक परफ्यूम के संचालक के कन्नौज स्थित आवास से 3.5 करोड़ रुपये की नकदी मिली है। इनके दिल्ली के घर से 10 करोड़ की नकदी के लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। कन्नौज और दिल्ली में मिले चार बैंक लॉकर सील कर दिए गए हैं।

चंडीगढ़ की जीत से उत्साह में आम आदमी पार्टी, क्या उत्तराखंड चुनाव में भी मिल पाएगी सत्ता की चाभी ?

उत्तराखंड  विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चंडीगढ़ निकाय चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से आम आदमी पार्टी उत्साहित है। आप नेताओं का दावा है कि इससे दून से लेकर गंगोत्री और हरिद्वार से लेकर हल्द्वानी तक पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करने के लिए आज उत्तराखंड पहुंच कर पांचवीं गारंटी का एलान कर सकते हैं।

उत्तराखंड की सियासत में पहली बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। केजरीवाल के दौरे के साथ हाल ही में चंडीगढ़ निकाय चुनाव में मिली जीत से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। आप को उम्मीद है कि चंडीगढ़ की तर्ज पर उत्तराखंड के चुनाव में भी वह नया इतिहास रचेगी।
पार्टी का दावा है कि केजरीवाल की चार गारंटी से पूरे प्रदेश में अब तक 27 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुुके हैं। आप का कहना है कि चंडीगढ़ के नतीजों के बाद अब जनता भी आप की बढ़ती लोकप्रियता समझ चुकी है कि कैसे पहली बार चंडीगढ़ के निकाय चुनावों में भाग लेकर आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। नवपरिवर्तन रैली से प्रदेश की राजनीति में नया अध्याय तय होगा।

15-18 साल के किशोरों के लिए शुरू हुई वैक्सीनेशन प्रक्रिया, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

केंद्र सरकार ने 15-18 साल के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है. रजिस्ट्रेशन विंडोज ओपेन हो चुके हैं. ऐसे में अगर आपको रजिस्ट्रेशन कराने या फिर स्लॉट्स बुकिंग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आज हम आपको इसके प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

 अगर किसी किशोर के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह 10वीं के आईडी कार्ड की मदद से भी वैक्सीनेशन लगवा सकता है.कोविन वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यूजर्स को cowin.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके लिए आप फोन में मौजूद किसी भी ब्राउजर का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए क्रोम ब्राउजर भी उपयोग कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद खाली स्लॉट नहीं मिल रहा है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे खाली स्लॉट खोज सकते हैं और उसे बुक कर सकते हैं.

  • कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद शेड्यूल पर .
  • इसके बाद स्क्रीन पर नीचे की ओर शेड्यूल नाउ पर .
  • इसके बाद पिन कोड या जिले नाम से करीबी वैक्सीन सेंटर्स खोज सकते हैं.
  • इस सूची में नजर आ रहे खाली स्लॉट पर .
  • इसके बाद आपका स्लॉट बुक हो जाएगा.

इसके अलावा वैक्सीनेशन कराने के बाद मोबाइल पर एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें वैक्सीनेशन की जानकारी और लिंक मिलेगा, उस पर के भी आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. वॉट्सऐप की मदद से भी यूजर्स अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

 

देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आया ओमिक्रॉन वेरिएंट का भयावह रूप, एक हफ्ते में 200 प्रतिशत बढ़े केस

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज देशभर से कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आए. एक्टिव मामलों की संख्या 1.22 लाख थी, वहीं आज यह आंकड़ा बढ़कर 1.45 लाख हो गया है.

कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट  की वजह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन तेजी से फैलने वाला एक वेरिएंट है, जिसे डेल्टा वेरिएंट  से भी ज्यादा खतरनाक बताया गया है.

अब देशभर में कोविड का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से कोविड मामले न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ते दिख रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) से आई लहर ने सभी कोविड लहरों (Covid Waves) को पीछे छोड़ दिया है.

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. भारत में इस वेरिएंट के कुल मामले अब 1,700 हो गए हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 510 हैं.

 

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, UP Election के लिए बेहद ख़ास होगा ये दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ के सरधना में खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रख दी है. इस खेल विश्वविद्यालय का नाम हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर रखा गया है. यह विश्वविद्यालय करीब 92 एकड़ जमीन पर 700 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा.

खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने से पहले प्रधानमंत्री ने प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री से मिलने वालों में ओलंपियन और पैरा ओलंपियन खिलाड़ी शामिल थे.

मेरठ में बनने वाला यह विश्वविद्यालय अपने आप में अनूठा होगा. इसमें 1080 खिलाड़ियों की पढ़ाई और प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी. इसमें पढ़ने वालों में 540 पुरुष और उतनी ही महिलाएं शामिल होंगी.  प्रधानमंत्री एक मशीन पर बैठकर उसपर एक्सरसाइज भी की.

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश का धुंआधार दौरा कर रहे है. अब तक वो प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर चुके हैं.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCB पर लगाया गंभीर आरोप कहा-“बैकडेट में पंच और पंचनामा…”

महाराष्ट्र के मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर एक नया और गंभीर आरोप लगाया है। मलिक ने कहा कि एनसीबी के अधिकारी बैकडेट में पंच और पंचनामा बदल देते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के कुछ नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र के भाजपा के कुछ बड़े नेता केंद्र में समीर वानखेड़े को एक्सटेंशन दिलाना चाहते हैं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए, मलिक ने दो ऑडियो क्लिप भी जारी किए – एक एनसीबी अधिकारी द्वारा कथित तौर पर एक मामले से संबंधित पुराने कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए एक पंच (गवाह) ‘मैडी’ को बुलाए जाने के बीच की बातचीत।

नवाब मलिक ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में लॉबिंग हो रही है। समीर वानखेड़े का एक्सटेंशन 31 दिसंबर को खत्म होने के बाद भी अभी तक छुट्टी क्यों नहीं मिली? महाराष्ट्र के बड़े नेता गृहमंत्रालय (MHA) में लॉबिंग कर रहे हैं और उन्हें एक्सटेंशन दिलाने की पूरी कोशिश हो रही है।

क्राइम: तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें अश्लील फोटो के सहारे ब्लैकमेल करता था इंजीनियर

द्वारका साउथ थाना पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट पर तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती कर उसका अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल करने वाले बर्खास्त इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में काम कर चुका है।

जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि गांव जमालपुर अलीगढ़ यूपी निवासी राजेश सिंह सुमन(33) के रूप में हुई है। इसके कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

शिकायत में बताया कि राजेश सिंह सुमन नाम के व्यक्ति ने उसकी मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती हुई। उसने खुद को मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में इंजीनियर होने की बात बताई और शादी करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान उनकी एक दो बार मुलाकात भी हुई।

बावजूद आरोपी ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर महिला का फोटो पोस्ट करने लगा। उसके बाद महिला ने थाने में इसकी शिकायत की। हवलदार प्रवीण और सिपाही सुरेंद्र ने मामले की जांच शुरू की।

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। लेकिन उसकी गलत हरकत की वजह से वर्ष 2018 में उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।

CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगो को किया आगाह, दिल्ली में 3 दिन में 3 गुना बढ़े केस

दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।सीएम केजरीवाल ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि अभी तक अस्पतालों में केवल 82 ऑक्सीजन बेड भरे हुए हैं। दिल्ली सरकार ने 37,000 बेड की तैयारी की है। मैं आपको सिर्फ यह बताना चाहता हूं कि सभी नए मामले हल्के लक्षणों वाले और बिना लक्षण वाले हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।

 इसके तहत ही नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई और डीटीसी-मेट्रो में 50 फीसदी क्षमता कर दी गई, लेकिन इसके बाद हर दिन संक्रमण दर तेज गति से आगे बढ़ती चली गई और शनिवार को यह 3.64 फीसदी तक पार गई।
जब 331 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद 28 दिसंबर को यह संक्रमण दर 0.89 फीसदी हुई, लेकिन अगले ही दिन यह 1.29 फीसदी तक पहुंच गई। 30 दिसंबर को 1.73 और 31 दिसंबर को यह 2.44 फीसदी रही, लेकिन एक जनवरी को यह दैनिक संक्रमण दर 3.64 फीसदी तक पहुंच गई है।