Saturday , November 23 2024

देश

‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली कांग्रेस के राज में राजस्थान से आए साल 2021 में अत्याचार के कई केस

राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला अत्याचार पर वर्ष 2021 को मिली शिकायतों की एक सूची जारी की है. सूची में चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश सबसे पहले नंबर पर तो दिल्ली  दूसरे और राजस्थान छठे नंबर पर है.

यूपी में ही प्रियंका गांधी के नेतृत्व में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली कांग्रेस  पार्टी का राजस्थान  में हाल बुरा है. यहां महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार दोगुनी रफ्तार से बढ़े हैं.

राष्ट्रीय महिला आयोग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में 764 और 2020 में 907 मामले दर्ज हुए थे. ये 2021 खत्म होते-होते बढ़कर 1130 तक पहुंच गए. राजस्थान में पिछले साल 2021 में महिला अत्याचार की कुल 1130 शिकायतें मिली.

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को वर्षभर में मिलने वाली शिकायतों के आधार पर जारी इस रिपोर्ट में राज्यवार घरेलू हिंसा, गरिमा हनन समेत कई तरह के मामले शामिल हैं.

इसके बाद घरेलू हिंसा की कुल 217 शिकायतें हैं. इसके अलावा साइबर क्राइम, यौन उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना समेत कई अन्य मामलों को लेकर भी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.

Uttarakhand Chunav 2022: सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस आखिर उत्तराखंड के लिए किसे बनाएगी सीएम ?

पंजाब में वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरा घोषित कर कांग्रेस ने उत्तराखंड में भी सुगबुगाहट बढ़ा दी है। इस मामले में खुलकर तो कोई कुछ नहीं कह रहा है, लेकिन अंदरखाने कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर चर्चा है कि जब पंजाब में सीएम का चेहरा घोषित किया जा सकता है तो फिर उत्तराखंड में क्यों नहीं?

कांग्रेस पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कई मौकों पर खुद को सीएम चेहरे के तौर पर पेश कर चुके हैं।  उनके एक ट्वीट के बाद उठे बवाल के बाद उन्होंने खुद स्पष्ट किया कि उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन वह सीएम फेस नहीं हैं।

इधर, धड़ों में बंटी पार्टी कार्यकर्ताओं की राय भी इस मुद्दे पर अलग-अलग है। एक धड़ा चाहता है कि चुनाव से पहले ही सीएम चेहरा घोषित कर दिया जाए, जबकि दूसरा धड़ा इसके बिल्कुल खिलाफ है।सामूहिक नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव कांग्रेस ऐसा कदम नहीं उठाना चाहती, जिससे पार्टी का कोई धड़ा असहज हो। वैसे इस दौड़ में हरीश-प्रीतम के अलावा भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी बताए जाते हैं। लेकिन यह तो चुनाव बाद ही तय हो पाएगा कि उस वक्त क्या समीकरण बैठते हैं।

उत्तराखंड दौरे के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी के वादों को CM केजरीवाल ने फिर दोहराया, कहा ये…

उत्तराखंड दौरे के तीसरे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर चुनावी बिगुल फूंका। उन्होंने आम आदमी पार्टी के वादों को फिर से दोहराया।

उन्होंने कहा कि हमारे पास उत्तराखंड का विकास करने का एजेंडा है। गौरतलब है कि केजरीवाल रविवार को हरिद्वार पहुंचे थे। मंगलवार को उनके हरिद्वार दौरे का तीसरा दिन है।

कहा कि अगर उत्तराखंड में आप की सरकार आई तो हम गांव-गांव स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूल और शिक्षा देंगे। हम बच्चों को रोजगार देंगे। बेरोजगार बच्चों को बेरोजगारी भत्ता देंगे। राज्य में 24 घंटे बिजली देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने अब तक भाजपा को 11-12 साल दिए, भाजपा ने आपके लिए कुछ किया? आपके परिवार, आपके बच्चों के लिए कुछ किया?

कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर उत्तराखंड पर 21 साल में 72 हजार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया है। इसकी जवाबदेही तो उनसे लेनी चाहिए। हमारा आपसे वादा है कि पांच साल में हम सभी पिछले कर्जे खत्म कर देंगे।

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 170 करोड़ के पार, 24 घंटों में संक्रमित मरीजों की संख्या में दिखी कमी

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी तो आई है लेकिन मृतकों की संख्या ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 67 हजार 597 मामले सामने आए हैं और 1188 लोगों की मौत हो गई।

इस दौरान 1 लाख, 80 हजार, 456 लोग स्वस्थ भी हो गए। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब सक्रिय मामले घटकर 10 लाख से नीचे (9,94,891) हो गए हैं। रोजाना संक्रमण दर घटकर 5.02 फीसदी पर आ गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 7 फरवरी 2022 तक देशभर में 170 करोड़ 21 लाख 72 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 55.78 लाख टीके लगाए गए।

13 साल बाद अहमदाबाद बम ब्लास्ट के 49 आरोपियों को अदालत ने दोषी ठहराया, 21 धमाकों से दहशत में आ गए थे लोग

गुजरात के अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में 13 साल बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। अदालत ने ब्लास्ट मामले में 49 आरोपियों को दोषी ठहराया है।

वहीं 28 लोगों को बरी कर दिया गया है। सिलसिलेवार हुए इन धमाकों में करीब 56 लोगों की मौत हो गई थी। करीब 70 मिनट के अंदर ही 21 बम धमाकों से पूरा देश हिल गया था।
एक वरिष्ठ लोक अभियोजक ने बताया कि लगभग 80 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाया गया था। 13 साल से अधिक पुराने इस मामले में अदालत ने पिछले साल सितंबर में मुकदमे की कार्यवाही पूरी कर ली थी। ट्रायल कोर्ट ने फैसले की तारीख एक फरवरी तय की थी, कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने की वजह से इसे आठ फरवरी कर दिया गया था।

26 जुलाई 2008 को 70 मिनट की अवधि में हुए 21 बम धमाकों ने अहमदाबाद को हिला कर रख दिया था। इन हमलों में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हुए थे।  मामले में बाद में चार और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उनका मुकदमा अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।

हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने असदुद्दीन ओवैसी की सलामती के लिए 101 बकरों की दी कुर्बानी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के बाद से हैदराबाद में उनकी सलामती की दुआ मांगी जा रही है। एक बिजनेसमैन ने उनकी लंबी उम्र व सुरक्षा के लिए अनोखी दुआ की।

उन्होंने 101 बकरों की कुर्बानी देकर ओवैसी की सलामती की दुआ मांगी। इस कार्यक्रम में मालाकपेट विधायक व पार्टी के नेता अहमद बलाला भी शामिल हुए।
असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर कुछ दिन पहले हमला कर दिया गया था। यह हमला उस समय पर हुआ जब वह मेरठ से दिल्ली की ओर से लौट रहे थे।  इस समय ओवैसी गाड़ी में ही मौजूद थे।  पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने आवैसी के नफरती बयानों से नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया था।
उन्होंने कहा था कि मुझे तुम्हारी गोलियों से डर नहीं लगता, मैं मरने से नहीं डरता हूं। मुझ पर हमला ही इसलिए किया गया, क्योंकि मैं आपके खिलाफ बोलता हूं। अगर एक ओवैसी मर भी जाता है तो मैं लाखों ओवैसी को जन्म देने के लिए कहता हूं।

त्रिपुरा से भाजपा विधायक सुदीप रॉय बर्मन व सहयोगी आशीष कुमार ने दिया इस्तीफ़ा, BJP को लगा बड़ा झटका

त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को त्रिपुरा से भाजपा विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने विधानसभा से इस्तीफा इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उनके करीबी सहयोगी आशीष कुमार साहा ने भी इस्तीफा दिया है।

सूत्रों की माने तो दोनों ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वह दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। सुदीप रॉय बर्मन पिछले कई दिनों से पार्टी व सरकार की आलोचना कर रहे थे।

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राज्य में लोकतंत्र का कोई ठिकाना नहीं है क्योंकि लोकतांत्रिक ऑक्सीजन खत्म हो गई है।

विधायक ने कहा कि उनके करीबी सहयोगी आशीष साहा और उनके कार्यकर्ता जिन्होंने माकपा को सत्ता से हटाने और भाजपा को सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाई थी, वे पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं।

उत्तराखंड में बनी सरकार तो ये 10 वादे पूरे करेंगे CM अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस और बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए 10 वादे किए हैं. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली में हमने इन कामों को करके दिखाया है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी अगर मौका मिला तो यहां भी ये सारे काम करके दिखाएंगे.  उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया है, वो काम केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है, देश की कोई और पार्टी नहीं.

  • 1- उत्तराखंड में सरकार बनने पर भ्रष्टाचार को खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने 7 साल में यह खत्म करके दिखाया है.
  • 2- आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तराखंड में 24 घंटे और बिजली मुफ्त देंगे.
  • 3- सरकार बनने पर उत्तराखंड के बच्चों को रोजगार देंगे. नौकरी में भ्रष्चाचतार खत्म करेंगे. रोजगार मिलने तक हर बेरोजगार को 5 हजार रुपये प्रतिमाह का बेरोजगारी भत्ता देंगे.
  • 4- 18 साल से अधिक आयु की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने 1000-1000 डाला जाएगा.
  • 5- उत्तराखंड के स्कूलों की हालत को बदल कर विश्वस्तरीय बनाएंगे.
  • 6- दिल्ली की तरह पूरे उत्तराखंड में मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे.
  • 7- उत्तराखंड की सड़कों की दशा सुधारेंगे.
  • 8- बुजुर्गों को अयोध्या के दर्शन करवाएंगे, अजमेर शरीफ ले जाएंगे और करतारपुर साहिब ले जाएंगे.
  • 9- उत्तराखंड को हिदुंओं की अंतरराष्ट्रीय अध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे.
  • 10-सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के रिटायर जवानों को सरकारी नौकरी देंगे. शहीद होने वाले उत्तराखंड के जवान के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे.

कोरोना केस में कमी के चलते अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगे प्राइवेट ऑफिस, हरियाणा सरकार ने किया एलान

 कोरोना वायरस के मामलों में आ रही गिरावट के बीच हरियाणा सरकार की ओर से अहम फैसला लिया गया है.हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से लगी पाबंदियों में और ज्यादा कटौती कर दी है.

हरियाणा सरकार ने कहा कि राज्य में कोविड-19 संबंधी कुछ पाबंदियों में और ढील दी जा रही है. बयान के मुताबिक, ”निजी समेत सभी कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ जबकि मनोरंजन पार्कों और बी2बी प्रदर्शनियों को 50 प्रतिशत लोगों की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है.”

हरियाणा सरकार ने इससे पहले 10 से 12वीं के स्कूल खोलने का फैसला किया था. इतना नहीं हरियाणा सरकार की ओर से सिनेमाहाल को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की छूट दी जा चुकी है. हरियाणा में अगले हफ्ते पाबंदियों में और ज्यादा छूट देखने को मिल सकती है.

 

UP Election 2022: जन चौपाल में SP पर गरजे पीएम मोदी कहा-“2017 से पहले यूपी में विकास की नदी…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिजनौर में आयोजित जन चौपाल को वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. पहले उन्हें बिजनौर में आयोजित जन चौपाल में शामिल होना था.

समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था. यह पानी नकली समाजवादियों के परिवार और उनके करीबियों के घरों में ठहरा हुआ था.

उन्होंने कहा कि नकली समाजवादियों को सामान्य लोगों की प्यास. गरीबों की प्यास से मतलब नहीं रहा. वो केवल अपनी प्यास बुझाते रहे. वो केवल अपनी और अपने करीबियों और उनकी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे.

उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने प्रोजेक्ट को लटकाकर कमाई की जाती थी. इससे लालफीताशाही और लेटलतीफा को ताकत मिलती ती. उन्होंने अब हर गरीब को घर मिलता है. घर देते समय किसी की जाति और पंथ नहीं पूछा जाता है.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 5 सालों में किसानों की बेहतरी के लिए कई काम किए हैं. उन्होंने अपने भाषण में गोरखपुर के खाद कारखाने और बिजनौर में बनने वाले महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज का जिक्र किया.