Friday , November 22 2024

देश

अखिलेश यादव ने प्रशासन पर वोट डलवाने में धांधली का लगाया आरोप कहा-“दिव्यांग साइकिल पर वोट डालना चाहता था, लेकिन…”

उत्तर प्रदेश के आगरा में वोटर की मर्जी के खिलाफ वोट डलवाने के आरोप हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रशासन पर वोट डलवाने में धांधली के आरोप लगाए हैं.

एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिव्यांग कह रहा है कि वह साइकिल पर वोट डालना चाहता था, लेकिन अधिकारियों ने फूल पर वोट दे दिया. यह घटना सामने आने के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है.

अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर मतदाता की इच्छा के विरुद्ध, खुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है. इस पर चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करे. सपा-गठबंधन के सभी समर्थक व कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें.

वहीं इस मामले पर आगरा के एसडीएम का कहना है कि यह सिर्फ एक ही आदमी का आरोप है. अखिलेश यादव के आरोपों पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि सपा सुप्रीमो ने जो आरोप लगाए हैं

 

खराब मौसम की वजह से रद्द हुआ पीएम मोदी का बिजनौर दौरा, वर्चुअल माध्यम से ही करेंगे प्रचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर दौरा रद्द हो गया है। खराब मौसम की वजह से उनके दौरे को रद्द कर दिया गया है। अब वह वर्चुअल माध्यम से ही प्रचार करेंगे। सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी को हेलिकॉप्टर से दिल्ली से उड़ान भरकर बिजनौर पहुंचना था.

यूपी विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की बिजनौर में पहली फिजिकल रैली ही थी। पीएम मोदी को बिजनौर से मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं को संबोधित करना था।

चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने और कोविड नियमों में ढील दिए जाने के बाद मोदी की प्रदेश में यह पहली फिजिकल जनसभा थी।

वर्चुअल माध्यम से जन चौपाल कर भाजपा के प्रचार अभियान में हिस्सा ले रहे थे। योगी ने सोमवार को सोमवार को बिजनौर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, रानीतिशास्त्र के मर्मज्ञ महात्मा विदुर की पुण्य धरा ‘बिजनौर’ की सुशक्षिति, अनुशासित और राष्ट्रवादी जनता के समक्ष आज डबल इंजन की भाजपा सरकार के लोककल्याणकारी प्रयासों का विवरण प्रस्तुत करने का सौभाग्य मिल रहा है। बिजनौर की जनता से संवाद को उत्सुक हूं।”

CM पुष्कर सिंह धामी ने अक्षय कुमार को बनाया उत्तराखंड का ब्राण्ड एंबेसडर व भेट की केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति

अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वो मसूरी में फिल्म के सेट से कई वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, जहां वो मसूरी के मौसम का आनंद उठाते दिख रहे हैं।

इस बीच उन्होंने सोमवार (7 फरवरी) सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून स्थित धामी स्थित आवास पर मुलाकात की।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से कुछ दिन पहले, राज्य सरकार ने अक्षय कुमार से एक प्रस्ताव लेकर संपर्क किया था, जिसे बाद में स्वीकार कर लिया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमने अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दिया था, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे।”

उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होगा। मुख्यमंत्री और अक्षय कुमार की इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां अक्षय फूल लेते और पारंपरिक टोपी पहने दिख रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने अक्षय कुमार को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी भेंट की है।  अक्षय कुमार शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड पहुंचे हैं। उन्होंने उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह बताया।

 

मतदान से पहले पीएम मोदी ने वर्चुअल जनचौपाल के माध्यम से मतदाताओं से किया संवाद व कही ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने आज वर्चुअल जनचौपाल के माध्म से मतदाताओं से संवाद किया. पीएम मोदी ने जनचौपाल के माध्यम से मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के मतदाताओं से संवाद किया.

पीएम ने कहा, “यूपी के लोगों ने दो टूक कह दिया है कि धन-दौलत, बाहुबल, जातिवाद, संप्रदायवाद के दम पर भले कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें लेकिन वो जनता का प्यार नहीं पा सकते.”

पीएम मोदी ने पूर्व की सपा सरकार पर कहा कि जो पहले सरकार में थे उन्हें ना तो आप लोगों की आस्था से मतलब रहा है और न आप लोगों की जरूरतों से. उनका सिर्फ एक ही एजेंडा रहा है- यूपी को लूटो. उन्हें यूपी के विकास से कोई वास्ता नहीं हैं उन्हें बस सरकार बनाने से मतलब रहा है. पीएम ने सपा सरकार ने दौरान अपराध को लेकर भी आलोचना की.

पीएम मोदी ने सपा सरकार ने दौरान पलायन को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि लोग अपना घर छोड़कर पलायन को मजबूर होते थे. आगरा के दंगों में आरोपियों के सिर पर किसका हाथ था, ये आप भलीभांति जानते हैं.

UP Election 2022: सहारनपुर दौरे जाएंगे असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM प्रत्याशियों को वोट करने की करेंगे अपील

असदुद्दीन ओवैसी आज सहारनपुर दौरे पर हैं.जहां वो सहारनपुर देहात और देवबंद दोनों विधानसभाओं में जनसभा कर लोगों से एआईएमआईएम के प्रत्याशियों को वोट करने की अपील कर पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि 2022 के चुनाव को लेकर ओवैसी लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जनसभा का अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इसी कोशिश के दौरान उनके ऊपर c4c टोल पर फायरिंग भी की गई.

आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. लेकिन उन पर हुए हमले को सियासी रंग देने की कोशिश की जा रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सहारनपुर की जनसभा में भी यह मुद्दा काफी तेजी से उछाला गया है.

सहारनपुर में आज असदुद्दीन ओवैसी की दो जनसभाएं हैं. पहली जनसभा सहारनपुर देहात में है उसके बाद दूसरी जनसभा देवबंद में दोनों जन सभाओं में असदुद्दीन ओवैसी अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग विपक्षियों पर जमकर हमला भी बोल रहे हैं.

देश में अब तक लगाई गईं टीकों की 169 करोड़ से अधिक खुराकें, पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के एक लाख सात हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 21 लाख 88 हजार 138 हो गई है।

वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 12 लाख 25 हजार 11 हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों में दी गई। देश में इस बीमारी के चलते जान गंवाने वालों की कुल संख्या अब पांच लाख एक हजार 979 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के कुल मामलों के मुकाबले सक्रिय मामले 2.90 फीसदी हैं। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर अब बेहतर होकर 95.91 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में एक लाख छह हजार 637 की कमी आई है।  मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर है।

इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 169 करोड़ 43 लाख 62 हजार 182 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 95 करोड़ छह लाख 91 हजार सात लोगों को टीके की पहली खुराक और 72 करोड़ 96 लाख 19 हजार 453 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

पिछले 24 घंटों में जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों में 444 मरीज केरल के और 68 मरीज महाराष्ट्र के थे। कोरोना के चलते होने वाली मौतों में 70 फीसदी मामले ऐसे थे जिनमें मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के साथ किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर बोले पीएम मोदी-“मेरे जैसे कई लोग गर्व से कहेंगे कि हमारा…”

प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर ने निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव आकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे जैसे कई लोग गर्व से कहेंगे कि हमारा लता दीदी से बहुत करीबी रिश्ता था।

आप जहां भी जाएंगे, आपको उनसे प्रेम करने वाले लोग मिल जाएंगे। उनही सम्मोहक आवाज हमेशा हमारे साथ रहेगी। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव पर बात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का दिल है। यूपी ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है। बृजभूमि का कण-कण श्रीकृष्ण और राधारानी मय है।

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों ने दो टूक कह दिया कि जनता का आशीर्वाद उसे ही मिलेगा जो सच्चे अर्थ में सेवा भावना से सेवक बनकर यूपी के लोगों की सेवा करेगा। यूपी के लोगों का विकास करेगा।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले पांच साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिखा दिया है कि अगर यूपी का विकास कोई कर सकता है तो वो भाजपा है, भाजपा के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार है।

दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे जेपी नड्डा ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को मंच से दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे के तहत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तरकाशी पहुंचे। रामलीला मैदान उत्तरकाशी पहुंचे जेपी नड्डा ने मंच से सबसे पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।

हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने की कुछ होते हैं। नड्डा ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं को मंदिर जाना सिखा दिया है।
उन्होंने कहा कि गंगोत्री यमुनोत्री का विकास भाजपा ही करेगी मैं आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं उत्तरकाशी की तीनों सीट पर प्रत्याशियों को आशीर्वाद दीजिए। अगला दशक उत्तराखंड का है उत्तराखंड का विकास होगा।

भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे के तहत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तरकाशी पहुंचे। रामलीला मैदान उत्तरकाशी पहुंचे जेपी नड्डा ने मंच से सबसे पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर ममता व मानवता की प्रतीक थीं।

इसके बाद नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड वीरभूमि रही है। महावीर चक्र परमवीर चक्र की श्रृंखला यहां के वीरों ने अर्जित की है। ऐसे वीरों को मैं नमन करता हूं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं।

आखिर क्यों अखिलेश यादव को बदलना पड़ा अमेठी की जगदीशपुर विधानसभा सीट का प्रत्याशी ?

समाजवादी पार्टी ने रविवार को अमेठी की जगदीशपुर विधानसभा सीट का प्रत्याशी बदल दिया है। सपा ने अब विमलेश सरोज को प्रत्याशी बनाया है। इसके पहले रचना कोरी यहां से उम्मीदवार थीं।

 मांट में अखिलेश ने कहा कि चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है। वादा किया कि गठबंधन की सरकार आते ही पूरे जिले का विकास कराया जाएगा। अलीगढ़ का ताला लगाकर यूपी से भाजपा को भगाया जाएगा और इस बार चुनाव एतिहासिक होगा।

गठबंधन प्रत्याशी संजय लाठर के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि गठबंधन की सरकार आते ही भाजपा की गर्मी निकाली जाएगी और मांट और मथुरा में राष्ट्रीय स्तर का ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे।

रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि सपा सरकार में जो सड़कें बनाई थीं, उनकी अभी तक भाजपा ने मरम्मत तक नहीं की है। किसानों के साथ भाजपा ने अन्याय किया है।  किसानों को सम्मान की बजाय किसानों को फसल को बर्बाद करने के लिए गोवंश की समस्या का कोई समाधान नहीं किया वहीं किसानों की फसलों का कोई उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।

हरीश रावत की तस्वीर से छेड़छाड़ के आरोप में चुनाव आयोग हुआ सख्त, BJP प्रदेश अध्यक्ष से 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तस्वीर से छेड़छाड़ के मामले पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। चुनाव आयोग ने  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को कड़ा नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

दरअसल, मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़ी वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया था। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक तस्वीर ट्वीट की थी।  हरीश रावत की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके तजिंदर पाल सिंह बग्गा और तीन फरवरी को रात 9:34 बजे भाजपा के ट्विटर हैंडलर बीजेपी4यूके से भी रीट्वीट किया गया।

आयोग ने इसे आचार संहिता के क्लॉज 1 व 2 के अलावा आरपी एक्ट 1951 की धारा 123(3ए) व आईपीसी की धारा 153(ए)(1)(ए) का भी उल्लंघन माना है आयोग ने चेतावनी भी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर जवाब न दिया गया तो ऐसी स्थिति में आयोग नियमानुसार कठोर कार्रवाई करेगा।

वैसे तो कांग्रेस ने बीजेपी के ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट बनाकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है लेकिन जब हमने ट्विटर पर बीजेपी4यूके की पड़ताल की तो अब उस पर वह मॉर्फ्ड तस्वीर नजर नहीं आ रही है।