Saturday , November 23 2024

देश

UP Election 2022: वर्चुअल रैली के दौरान बोले पीएम मोदी-“मुझे खुशी है कि UP के लोगों ने ये मन बना लिया है…”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा में वर्चुअल रैली की. इस दौरान पीएम ने कहा कि मुझे याद है, इस साल की शुरुआत में, मेरा पहला दौरा मेरठ का ही हुआ था. उस दिन मौसम खराब था, इसलिए मुझे सड़क मार्ग से आना पड़ा था. लेकिन मेरठ एक्सप्रेसवे की वजह से मैं एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ पहुंच गया था.

उन्होंने कहा कि ये चुनाव सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है. और, ये चुनाव हिस्ट्री शीटर्स को बाहर रखने के लिए है, नई हिस्ट्री बनाने के लिए है. मुझे खुशी है कि UP के लोगों ने ये मन बना लिया है.

उन्होंने कहा कि इसी कोरोना काल मे अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप जी के नाम पर विश्वविद्यालय बनना शुरू हुआ. मेरठ में मेजर ध्यानचंद जी के नाम पर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी हो चुका है.

पीएम ने कहा कि एक्सप्रेस-वे हो, एयरपोर्ट हो, मेट्रो हो, ग्रामीण सड़के हो, गरीबों के लिए आवास हो, हर घर जल पहुंचाने का अभियान हो बीते सालों में हर काम में अभूतपूर्व तेजी आई है. 2017 से पहले जो सरकार थी.

DDMA की मीटिंग में नाइट कफ्यू के टाइम को लेकर हुआ बड़ा बदलाव व स्कूल-कॉलेज और जिम खोलने की मिली अनुमति

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है. बहरहाल स्थिति में सुधार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोविड-19 पाबंदियों में और ढील देकर लोगों को राहत दी है. आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद कई अहम फैसले लिए गए.

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई DDMA की मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान काफी चर्चा के बाद कई फैसले लिए गए. बता दें कि मीटिंग में नाइट कर्फ्यू को अभी बरकरार रखने का फैसला लिया गया है, पहले रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से 11 बजे था.

डीडीएम की मीटिंग में नाइट कफ्यू तो नहीं हटाया गया है लेकिन जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट फिर से खोले जाने पर सहमती बन गई है. दिल्ली में 7 फरवरी से 9वीं-12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे.

भारी बर्फ़बारी के बाद भी नहीं थमेगा Uttarakhand में मतदान का सिलसिला, एयर एंबुलेंस हुई तैयार

बर्फबारी के बीच भी प्रदेश में मतदान में कोई रुकावट नहीं आएगी।जिसमें एयर एंबुलेंस से लेकर जेसीबी तक का प्लान बनाया गया है। सर्दियों में पहाड़ के कई जिलों में फरवरी-मार्च में भी बर्फबारी होती है।

ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती मतदान कराने की है। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि बर्फबारी के बीच मतदान को समय से कराने के लिए विशेष योजना बनाई गई है।

वहां पोलिंग पार्टियों को जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस से भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक पोलिंग पार्टियां, मतदान से 24 घंटे पहले रवाना की जाती थीं, लेकिन उन्होंने चुनाव आयोग से 72 घंटे पहले उन्हें पोलिंग बूथों तक पहुंचाने की अनुमति ली है।
 वहां के लिए चुनाव आयोग ने धरातल पर भी मजबूत प्लान बनाया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को सुगमता से पहुंचाने के लिए जेसीबी, कटर, पीडब्ल्यूडी की टीम, एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी।

ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाले आरोपियों से पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे, सुनकर उड़े सबके होश

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के मामले में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि हमलावरों ने एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी पर हमले के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। दोनों हमलावर युवक पहले से तैयार खड़े थे।

औवेसी ने घटनास्थल से जाने के बाद एएसपी को फोन किया। उन्हें पूरा घटनाक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह पहले समझे की आस-पास कोई धमाका हुआ है। दूसरी गोली चलने पर अहसास हुआ कि फायरिंग हो रही है।

पुलिस पूछताछ में सचिन और शुभम ने बताया कि वे किसी दल के कार्यकर्ता नहीं है। असदुद्दीन ओवैसी से ज्यादा नाराजगी उनके भाई अकबरुद्दीन से है। काफी दिन से हमला करने की सोच रहे थे।

जांच में पता चला है कि ओवैसी के बयानों से सचिन नाराज था। उसका देशभक्त सचिन हिंदू के नाम से फेसबुक प्रोफाइल है। सचिन अक्सर सांप्रदायिक बातें पोस्ट करता था।

गोरखपुर सीट से नामांकन करने से पहले बोले सीएम योगी-“भाजपा यूपी में प्रचंड बहुमत हासिल करेगी”

गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन करने से पहले महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मलित हुए।

इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते रहे।

सीएम योगी ने कहा कि हमने हर चुनौती से पांच साल के अंदर समाप्त कर दिया। क्योंकि यूपी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का मार्गदर्शन मिलता रहा। ऐसे में भाजपा उत्तर प्रदेश से प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया जाएगा।सीएम योगी ने कहा कि पांच साल पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं। व्यापारी अपने प्रतिष्ठान नहीं खोल पाते थे। लोगों का पलायन होता था।

गोरखपुर से ऐसे भारत माता की जय का जयकारा लगाया जाए कि सहारनपुर तक सुनाई दें। सीएम योगी ने पांच साल में वो कर दिखाया जो 25 सालों से नहीं हो पाया। योगी जी ने यहां कानून व्यवस्था को लागू कर दिया। पीएम मोदी भी यूपी से ही सांसद बनकर दिल्ली में बैठे हैं।

सागर धनकड़ हत्या कांड: उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, सुशील की याचिका पर माँगा जवाब

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते साल हुई जूनियर पहलवान सागर धनकड़ हत्या के मामले में आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की है।

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर सुशील की याचिका पर जवाब मांगा है।मालूम हो कि बीते महीने इस हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था।

पहलवान सुशील कुमार जब छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे तो कुछ कुत्ते भौंकने लगे। इसके बाद गुस्से में सुशील कुमार ने उन पर गोली चला दी, गोली कुत्ते को नहीं लगी। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद एथलीटों से स्टेडियम से चले जाने को कहा।

इसमें पहलवान सागर गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि कुछ घंटे बाद ही इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई। आरोपी राहुल उर्फ ढांडा ने अपने साथियों के साथ पीड़ित रविंद्र उर्फ भिंडा, विकास उर्फ डॉली को पीटा।

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने खट्टर सरकार को दिया झटका, 75% आरक्षण के नियम पर लगाईं रोक

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  सरकार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने  को खट्टर सरकार के निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण नियम पर रोक लगा दी.

पिछले महीने ही खट्टर सरकार ने हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों का रोजगार अधिनियम, 2020  को नोटिफाई किया था. इस कानून के तहत राज्य की नौकरियों में स्थानीय निवासियों के लिए 75% आरक्षण का प्रावधान है.

कानून की अधिसूचना जारी होने के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत सिंह चौटाला ने इसे राज्य के युवाओं के लिए एक ‘ऐतिहासिक दिन’ करार दिया था.उन्होंने कहा था कि सरकार ने पोर्टल भी बनाया है जहां कंपनियों को भर्तियों की जानकारी देनी होगी और सरकार निगरानी करेगी.

यह कानून 10 से ज्यादा कर्मिचारियों वाली फर्मों पर लागू होगा. इसके साथ ही निजी कंपनियों को तीन महीनों के अंदर सरकार के विशेष पोर्टल पर 50 हजार से कम वेतन वाले पदों की जानकारी देनी होगी.

समाजवादी पार्टी के खिलाफ BSP प्रत्याशी साजिया हसन ने लगाया ये आरोप कहा-“हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि…”

बहुजन समाज पार्टी की फिरोजाबाद सदर सीट की प्रत्याशी साजिया हसन समाजवादी पार्टी के खिलाफ आरोप लगाते हुए फूट फूट कर रोई. उन्होंन कहा कि हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि समाजवादी पार्टी ने मेरे साथ और मेरे परिवार के साथ बहुत बुरा कर सकती है कृपया मुझे वोट दें अगर हम हार गए तो तो मेरे परिवार के साथ बहुत बुरा हो सकता है.

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी साजिया हसन ने बहुजन समाज पार्टी से फिरोजाबाद सदर सीट से नामांकन किया उनका नामांकन तो हो गया, लेकिन 1 फरवरी को रात 8:00 बजे के बाद उनका नामांकन चर्चा में आ गया जब कोई राहुल मिश्रा नाम का युवक भी बहुजन समाज पार्टी से पर्चा दाखिल किया है.

लेकिन साज़िया हसन का यह भी आरोप है कि यह एक षड्यंत्र के तहत समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता जो राष्ट्रीय नेता है उनके द्वारा कराया गया है, और उन्हें खतरा है क्योंकि समाजवादी पार्टी 2014 से उनके परिवार के पीछे पड़ी हुई है.

अगर वह चुनाव हारती हैं तो उनके परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है, प्रत्याशी साजिया हसन मीडिया के सामने हाथ जोड़कर फूट-फूट कर रोने लगी और कहा मुझे आवाम से बस यही कहना है.

बुलंदशहर में आज सियासी पारा रहेगा हाई, अमित शाह करेंगे प्रचार तो अखिलेश जंयत की जोड़ी भरेगी हुंकार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है. यही वजह है कि हर सियासी दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहा है. अमित शाह आज बुलंदशहर के अनूपशहर और डिबाई में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

अखिलेश और जयंत चौधरी आज बुलंदशहर पहुंचेंगे और 11.30 बजे दोनों मिलकर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद 12:00 बजे विजय रथ पर सवार होकर अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.

पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश और जयंत के बुलंदशहर आने से पार्टी के पक्ष में एक माहौल बनेगा. बुलंदशहर की सातों सीटों पर इस बार सपा और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी जीतने जा रहे हैं .

बुलंदशहर में 7 विधानसभा सीटे हैं और सभी पर इस समय भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. लेकिन इस बार रालोद और सपा गठबंधन से कार्यकर्ता काफी ज्यादा उत्साहित हैं और उनका कहना है इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में साइकिल उड़ेगी और हैंड पंप से पानी निकलेगा.

एक तरफ जहां अखिलेश-जयंत बुलंदशहर में होंगे तो वहीं दूसरी तरफ गृहमंत्री अमिम शाह भी यहां की अनूप शहर और डिबाई सीट पर हुंकार भरेंगे. पहले चरण को देखते हुए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंकी हुई है.

 

यूपी चुनाव के बीच आज राजनीति का ‘सुपर गुरुवार’, अमित शाह, मायावती और अखिलेश यादव दिखाएंगे दम

मौसम ने भले ही अचानक करवट लेकर ठंड बढ़ा दी हो लेकिन उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान आज हाई रहने वाला है.  गृह मंत्री अमित शाह 12 बजे बुलंदशहर जिले के डिबाई और सवा बजे जहांगीराबाद क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती आज गाजियाबाद में दोपहर डेढ़ बजे मेरठ मंडल की जनसभा को संबोधित करेंगी. इस जनसभा में 1000 बसपा कार्यकर्ताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. वहीं मेरठ मंडल की 28 विधानसभा सीटों से 35-35 लोगों को बुलाया गया है.

इसके अलावा आज 11.30 बजे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद चीफ जयंत चौधरी हेलिकॉप्टर से बुलंदशहर पहुंचेंगे. दोनों नेता साथ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा.  इसके बाद यह नोएडा जाएगा.

अखिलेश यादव आज 11 साल बाद नोएडा आ रहे हैं. अखिरी बार वह 2012 के विधानसभा चुनावों से पहले 2011 में नोएडा आए थे. इसके बाद 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी.