Saturday , November 23 2024

देश

जम्मू-कश्मीर: तलाशी अभियान के तहत सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

शोपियां जिले के नौपोरा नदीगाम में आतंकियों की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। कई लोगों से पूछताछ की भी गई। इस बीच जब एक इलाके में सुरक्षाबल पहुंचे तो वहां मौजूद आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक एक आतंकी मारा गया है। दरअसल सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिल रही थी। संयुक्त अभियान चलाया गया।

कई घंटे तक चली फायरिंग में तीन जवान घायल हो गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी समेत दो आतंकी मौके से भाग निकले। आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके में अभियान चल रहा था। नौगाम इलाके में एक इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया।

पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर घर-घर तलाशी शुरू की। तलाशी शुरू होते ही आतंकियों ने एडवांस पार्टी के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए।

लखनऊ में टिकट दावेदारों के बीच देखने को मिल रही बेचैनी, BJP और SP इस वजह से नहीं घोषित कर रहे प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन खत्म होने में महज तीन दिन बचे हैं. बसपा और कांग्रेस ने इन सीटों के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन बीजेपी और सपा ने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं.

 एक दूसरे के उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए वेट-एंड-वाच के मूड में है और सूबे के दिग्गज नेताओं की लंबी कतार है. इसीलिए दोनों ही पार्टियां अभी तक कैंडिडेट का ऐलान नहीं कर सकी हैं?

लखनऊ की 9 सीटों में से बीजेपी ने 8 सीटों पर कब्जा है जबकि एक सीट पर सपा को जीत मिली थी. लखनऊ की मोहनलालगंज सीट छोड़कर सभी सीटें बीजेपी के पास है.   बसपा और कांग्रेस उम्मीदवार चुनावी प्रचार में जुटे हैं.

बीजेपी और सपा दोनों ही लखनऊ की विधानसभा सीटों के लिए टिकट नहीं घोषित कर रही है, जिसके चलते दोनों ही पार्टी के दावेदारों की उलझनें बढ़ गई है. लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज, बख्शी का तालाब, सेंट्रल लखनऊ, नार्थ लखनऊ, पश्चिमी लखनऊ, पूर्वी लखनऊ, मलिहाबाद और सरोजनीनगर सीट है.

यूपी चुनाव से पहले केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर तंज़ कहा-“मैनपुरी सपा का गढ़ नहीं, भाजपा का किला है”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है।

केशव ने ट्वीट कर कहा कि मैनपुरी सपा का गढ़ नहीं है, बल्कि भाजपा का किला है। केशव ने लिखा, ‘मैनपुरी सपा का गढ़ नहीं, भाजपा का किला है। यहां कमल खिलेगा साइकिल पंचर होगी।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की सुबह चार बजे ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए। चार बजकर दो मिनट पर उन्होंने आज का पहला ट्वीट किया। इसमें उन्होंने मौनी अमावस्या की बधाई दी।

सीएम योगी ने लिखा, ‘लोक आस्था के पावन पर्व मौनी अमावस्या की समस्त श्रद्धालुओं व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान सूर्य के आशीष से सभी के अंतस में तप, बल और ऊर्जा का संचार हो।’

46वें भारतीय तटरक्षक दिवस पर पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने तटरक्षकों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

आज के दिन यानी एक फरवरी को पूरा देश 46वां भारतीय तटरक्षक दिवस मना रहा है. देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा से लेकर समुद्र में राहत एवं बचाव कार्यों तक का जिम्मा देश के तटरक्षक ही संभालते हैं.

पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारतीय तटरक्षक परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमार देश में तटरक्षक बल पेशेवरों की एक उत्कृष्ट टीम है, जो हमारे तटों को दृढ़ता से सुरक्षित करते हैं और मानवीय प्रयासों में भी सबसे आगे हैं.

आज के इस खास मौके पर इंडियन कोस्ट गार्ड डे ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में बताने की कोशिश की गई है कि आकिर कोस्ट गार्ड क्या हैं और क्यों देश के लिए बहुत जरूरी हैं.

 इंडियन कोस्ट गार्ड का इसका ध्येय वाक्य ‘वयम् रक्षाम:’ जिसका मतलब है हम रक्षा करते हैं. इसके अलावा इंडियन कोस्ट गार्ड भारत की सबसे छोटी सशस्त्र सेना है.

यदि यूपी की सत्ता में बनी गठबंधन की सरकार तो जयंत चौधरी क्या संभालेंगे डिप्टी सीएम का पद ?

यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने सोमवार को मथुरा में चुनाव प्रचार किया, जिसके बाद वो मीडिया से भी रुबरू हुए.

बीजेपी इस समय पश्चिमी यूपी पर पूरा फोकस कर रही हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो अपनी कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोगों ने हमारी 5 साल की मेहनत देखी है. हम लोगों ने संघर्ष किया है, लाठियां खाई हैं, जनता के बीच गए हैं. बीजेपी के हमलों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो जितनी गाली हमें देंगे हम उतने ही शक्तिशाली होंगे.

जयंत चौधरी से जब ये सवाल किया गया कि गठबंधन की सरकार बनी तो क्या आप डिप्टी सीएम बनेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कोई पेशकश नहीं है और न ही उन्होंने कोई डिमांड की है.

उत्तर प्रदेश का हर किसान और नौजवान डिप्टी सीएम नहीं सीएम होगा. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि 10 मार्च को सबकी गर्मी उतर जाएगी.

कस्तूरबा नगर की गैंगरेप पीडिता की मदद के लिए आगे आए सीएम केजरीवाल, किया ये बड़ा एलान

दिल्ली के कस्तूरबा नगर में 20 साल की महिला के साथ गैंगरेप, मारपीट मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आज एक बड़ा एलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता के मदद का एलान करते हुए 10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कस्तूरबा नगर में घटी इस घटना की पीड़िता को न्याय दिलाने की भी बात कही है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार इस बेटी को न्याय दिलवाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. हम पीड़िता के लिए अच्छा वकील नियुकत कर रहे हैं.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना में पीड़िता की मदद का एलान आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडर से किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मैंने इस बेटी की मदद के लिए ₹10 लाख सहायता राशि ऑर्डर की है.इस मामले को फास्ट ट्रैक भी करेंगे ताकि जल्द से जल्द बेटी को न्याय मिल सके.

पंजाब-हरियाणा के किसानों ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी, एक बार फिर शुरू हो सकता है किसान आंदोलन

केंद्र सरकार और पंजाब-हरियाणा के किसानों के बीच एक बार फिर से तकरार उभर कर सामने आ गई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार को फिर से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि अगर सरकार पिछले साल दिसंबर में किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं करती है तो वह अपना आंदोलन फिर से शुरू करेगा.

एसकेएम ने आरोप लगाया कि सरकार ने एमएसपी पर एक समिति गठित करने और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामलों को वापस लेने सहित किसानों से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है.

केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हजारों किसानों ने एक साल से अधिक समय तक दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाला था. सरकार द्वारा किसानों की मांग को मानने और छह अन्य पर विचार के लिए सहमति जताने के बाद बाद विरोध प्रदर्शन को पिछले साल नौ दिसंबर को स्थगित करने का फैसला किया गया.

एसकेएम ने कहा, ”मोर्चा किसानों के धैर्य को चुनौती देने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाली सरकार को चेतावनी देता है और घोषणा करता है कि अगर वादे जल्द से जल्द पूरे नहीं किए गए तो किसानों के पास आंदोलन फिर से शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.”

 

 

मोदी सरकार का चारों धामों को सड़क और रेल से जोड़ने का वादा क्या हो पाएगा पूरा ? Budget 2022 से राज्य को उम्मीद

चुनावी साल में मोदी सरकार का बजट मंगलवार को पेश हो रहा हैं। केंद्रीय सहायता की मदद से अर्थव्यवस्था और विकास के लक्ष्यों को छूने का प्रयास कर रहे उत्तराखंड को बजट से काफी उम्मीदें हैं।

मोदी सरकार राज्य के चारों धामों को सड़क और रेल से जोड़ने का वादा कर चुकी है। ऐसे में अगर केंद्र पोषित योजनाओं का बजट बढ़ता है तो इससे उत्तराखंड को बड़ी राहत मिल सकेगी।

कोरोना महामारी की चुनौती के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार से जुड़ी योजनाएं और केंद्र पोषित योजनाओं में बजटीय प्रावधानों में संभावित बढ़ोतरी उत्तराखंड राज्य के लिए बड़ी राहत हो सकती है।
बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन चारधाम रेल कनेक्टिविटी के साथ ही बागेश्वर टनकपुर ब्रॉडगेज रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए भी मोदी सरकार से बजट की सौगात मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री इस परियोजना के बारे में एलान कर चुके हैं। रेल परियोजना के सर्वे के लिए बजट जारी हो चुका है।

उत्तराखंड राज्य के विकास में केंद्रीय सहायता की अहम भूमिका है। वित्त विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 2021-22 में केंद्रीय करों में राज्य सरकार को 7440 करोड़, केंद्रीय सहायता अनुदान मद में 20662 करोड़ और अन्य मदों में वित्तीय सहायता मिलती है। वित्तीय वर्ष के दौरान केंद्र से 28 हजार करोड़ रुपये की सहायता का अनुमान है।

रोड शो के दौरान सीएम धामी ने गिनवाए भाजपा के विकास कार्य व कहा-“जनता में भाजपा को लेकर…”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  विधानसभा सीट पौड़ी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर की जनता में भाजपा को लेकर जबरदस्त उत्साह है, जो भाजपा के लिए जीत का आधार बनेगा।

सीएम ने सोमवार को बुआखाल में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए एक जुटकर होकर काम करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कहा कि कोरोना काल में सरकार ने पूरी ताकत से काम किया और किसी को भी शिकायत का मौका नहीं मिला।
 सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने सभी विकास कार्य किए हैं। विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसके बाद सीएम ने कोटद्वार रोड स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से पैदल रोड शो के माध्यम से लोगों से पौड़ी विधान सभा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को द्वाराहाट में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। कहा कि पार्टी ने दोबारा सत्तासीन होने के लिए योजना बनाई है। इसी के तहत टिकट वितरित किए हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी 2022-23 का आम बजट, इनकम टैक्स छूट की सीमा क्या बढ़ेगी ?

देश एक बार फिर चुनावी रंग में रंगा हुआ है. यूपी, पंजाब और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. इस बीच आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  2022-23 का आम बजट पेश करेंगी.

आज सुबह 11 बजे लोक सभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री अपने दिन की शुरुआत सुबह 9 बजे से करेंगी. केंद्रीय मंत्री अपनी टीम के साथ सुबह 9 बजे वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने के बाद वित्तमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट को बजट के बारे में संक्षिप्त जानकारी देंगी और उसके बाद संसद के लिए रवाना होंगी.

स्थापित परंपराओं के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति को सबसे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा बजट प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाती है. यह हमेशा एक प्रथागत बैठक है, क्योंकि राष्ट्रपति केंद्रीय बजट में किसी भी बदलाव का सुझाव नहीं देते हैं.