Saturday , November 23 2024

देश

प्रचार अभियान के लिए आगरा पहुंचे CM योगी कहा-“मुजफ्फरनगर के दंगे से सपा की टोपी रंगी हैं”

भाजपा ने आगरा में पूरी ताकत झोंक दी है।  स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान आगरा में थे। वहीं आज सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रचार अभियान के लिए आगरा पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री किरावली में भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल के समर्थन में छोटी को जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। संवाद के लिए तीन सौ प्रभावी मतदाताओं को बुलाया गया है। लेकिन योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए काफी लोग पहुंचे।
 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा में आपराधिक छवि के प्रत्याशियों को टिकट देने की होड़ लगी है। मुजफ्फरनगर के दंगे से सपा की टोपी रंगी हुई है। निर्दोष नौजवानों के खून से सपा के हाथ रंगे हैं।

चौधरी बाबूलाल जब काम करेंगे तो पेयजल, बालिका शिक्षा की समस्या का समाधान होगा। कॉलेज पहले ही स्वीकृत हो चुका है। उन्होंने चौधरी उदयभान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों की सेवा की और प्रदेश सरकार में मंत्री बने। भारत माता की जय के साथ योगी आदित्यनाथ ने किरावली में अपना भाषण समाप्त किया।

अखिलेश यादव के विजय रथ पर सरदार पटेल की तस्वीर देख सबके उड़े होश, यूपी की सियासत में क्या आएगा कोई बड़ा मोड़

उत्तर प्रदेश की सियासत में एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार होने की बात करती है। वहीं सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार ने भी सभी के विकास के वादे किए हैं।

मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोंक रहे मुलायम सिंह यादव के सुपुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब विजय रथ पर सवार होकर निकले तो सभी हैरत में रह गए। इस बार उनके विजय रथ पर सरदार पटेल की तस्वीर थी।

लोहिया की समाजवाादी विचार धारा रखने वाली पार्टी के विजय रथ पर इस बार देश के महात्मन की तस्वीरें शामिल हैं। जिनमें बाबा साहेब आंबेडकर से लेकर सरदार पटेल भी शामिल हैं। सरदार पटेल की विचारधारा को वैसे तो भाजपा धार दे रही है।

पिछले विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। भारतीय जनता पार्टी को ब्रज की 67 सीटों में से 57 सीटें मिली थीं। समाजवादी पार्टी मैनपुरी में अपना गढ़ बचाने में सफल रही थी।

भाजपा सांसद रवि किशन की बढ़ी मुश्किलें, आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शुरू हुई कानूनी कार्रवाई

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता तथा भाजपा सांसद रवि किशन ने चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की है.  पुलिस ने चुनाव अधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है.

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता तथा भाजपा के सांसद रवि किशन  नोएडा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आए थे.

जिसमें नियमों का उल्लंघन होता नजर आ रहा है. मारन ने कहा कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर नोएडा विधान सभा के निर्वाचन अधिकारी को भेजा है. उनके आदेश के बाद इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

जन चौपाल कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी-“पांच साल पहले यूपी में बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी…”

विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘पांच साल पहले यूपी में बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी, व्यापारी लूटा जाता था, माफियाओं को सरकार का संरक्षण रहता था, पश्चिम यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं कि उनका शहर दंगे में जल रहा था और सरकार उत्सव मना रही थी .’

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘लूटपाट, हत्या, संपत्ति पर अवैध कब्जा ये समाजवाद की परिभाषा थी. पांच साल में सपा ने प्रदेश को तबाह कर के रख दिया था. लेकिन योगी जी ने इतने कठिन परिस्थितियों से प्रदेश को बाहर लाने, दंगा मुक्त कराने, बहनों को सुरक्षा देने, व्यापारियों को सुरक्षा देने का काम किया है..’

पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा. ‘यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी आस्था का सम्मान करें और ज्ञान, विज्ञान और आधुनिकता को बढ़ावा दे. जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है.’

बीजेपी नेता कपिल पाटिल का बड़ा बयान कहा-” 2024 तक पीओके भारत में शामिल हो जाए…”

पंचायती राज राज्य मंत्री और बीजेपी नेता कपिल पाटिल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आलू-प्याज की किमतें कम करने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बने हैं.

उन्होंने कहा कि 2024 तक हो सकता है कि देश में कुछ खास हो जाए. मंत्री कपिल पाटिल ठाणे के भिवंडी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.इस दौरान उन्होंने कहा, ”थोड़ा इंतजार करते हैं. क्या पता 2024 तक कुछ हो जाए.. और पीओके भारत में शामिल हो जाए. ऐसी उम्मीद करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. क्योंकि ये सब काम सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं. ”

उन्होंने आगे कहा, ”केवल पीएम मोदी और अमित शाह ही देश के लिए ये कर सकते हैं. पीएम मोदी को इस देश का नेतृत्व करना जारी रखना चाहिए, क्योंकि उन्होंने सीएए और धारा 370 और 35 ए आदि को निरस्त करने जैसे बोल्ड फैसले लिए हैं. मुझे लगता है, 2024 तक पीओके भारत में शामिल हो सकता हैं. फिलहाल इसका इंतजार करते हैं.”

बदरीनाथ धाम के इस दिन खुलेंगे कपाट, गाडू घड़ा योग ध्यान मंदिर पांडुकेश्वर के लिए हुआ रवाना

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूजा-अर्चना के बाद जोशीमठ नृसिंह मंदिर से गाडू घड़ा को मंदिर समिति ने डिमरी पुजारियों को सौंपा, जिसके बाद गाडू घड़ा योग ध्यान मंदिर पांडुकेश्वर के लिए रवाना किया गया।

सोमवार को पूजा-अर्चना के बाद गाडू घड़ा को पुन: जोशीमठ नृसिंह मंदिर लाया जाएगा। चार फरवरी को तेल कलश जोशीमठ से ऋषिकेश पहुंचेगा और पांच फरवरी को श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा तेल कलश को नरेंद्रनगर राज दरबार के सुपुर्द करेंगे।
उत्तराखंड चारधाम/श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पांच फरवरी वसंत पंचमी के दिन नरेंद्रनगर राजदरबार में तय होगी।
 इसके पश्चात गाडू घड़ा तेल कलश के लिए राजमहल में तिलों के तेल को पिरोने की तिथि भी तय हो जाएगी। तिलों के तेल को डिमरी पंचायत द्वारा कपाट खुलने से पहले बदरीनाथ धाम में पहुंचाया जाएगा।

युवा मतदाताओं को साधने के लिए खेल के मैदान तक पहुंचे कांग्रेस और भाजपा नेता, देखें ये तस्वीरें

चुनाव में युवा मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस और भाजपा नेताओं को क्या-क्या नहीं करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखाता में कबड्डी खेली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून पहुंचते ही मैदान में फुटबॉल खेल रहे बच्चों के बीच जाने से खुद को नहीं रोक पाए। प्रदेश में 18 से 40 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 40 लाख से अधिक है।

युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ माह पहले एक मैत्रीपूर्ण मैच में बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन गेंद लगने से उनके हाथ में चोट आ गई थी। चोटिल होने के बाद भी शांत नहीं बैठे और लगातार कार्यक्रम में शामिल होते रहे।

चुनावी रण में व्यस्त कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखाता में खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेली। इससे उन्होंने यह संदेश दिया कि अभी बुजुर्ग नहीं हुए हैं, बल्कि राजनीति में युवाओं की तरह दमखम रखते हैं।

क्या आप जानते हैं देश के ब्लैक बजट के बारे में जिसे पेश करते समय वित्त मंत्री इंदिरा ने मांगी थी माफी

केंद्रीय वित्त मंत्री 1 फरवरी 2022 को देश का आम बजट पेश करेंगी। ये उनका पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के नाते चौथा बजट होगा। हम आपको लगातार बजट इतिहास से जुड़े रोचक पहलुओं से रूबरू करा रहे हैं।

इस कड़ी में आज हम आपको बता रहे हैं देश के ब्लैक बजट के बारे में। इसके साथ ही देश के इतिहास का एक बजट ऐसा भी रहा है जिसमें प्रधानमंत्री ने बजट भाषण के दौरान माफी भी मांगी। आइए जानते हैं भारतीय बजट इतिहास से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

28 फरवरी 1970 के दिन पूर्व प्रधानमंत्री ने पीएम पद के साथ वित्त मंत्री होने के नाते देश का आम बजट पेश किया था। इंदिरा गांधी के मिजाज, खासतौर पर उनके सख्त लहजे से सभी वाकिफ थे। जिससे पहले इंदिरा गांधी ने माफी देने की बात कह दी। लेकिन जब इंदिरा गांधी ने अगला वाक्य बोला तो सभी का शक दूर गया। उन्हें अपने सवाल का जवाब मिल गया।

इंदिरा को राजस्व बढ़ाना था, इसलिए उन्होंने अपने बजट में सिगरेट पर लगी ड्यूटी को 3 से बढ़ाकर 22 फीसदी कर दिया। ड्यूटी बढ़ाने से पहले उन्होंने कहा, मुझे माफ कीजिएगा, लेकिन इस बार मैं सिगरेट पीने वालों की जेब पर भार डालने वाली हूं। सिगरेट पर ड्यूटी बढ़ाने के बाद इंदिरा ने कहा था कि इससे सरकार के राजस्व में 13.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इजाफा हो जाएगा। इससे सिगरेट पीने वालों को जोरदार झटका लगा था।

यूपी चुनाव 2022: ओवैसी ने मुस्लिमों के टिकट काटने को लेकर समाजवादी पार्टी पर कसा तंज़ कहा ये…

उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले वार-पलटवार का दौर जारी है. AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिमों के टिकट काटने को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन पर जमकर हमला बोला और बीजेपी पर निशाना साधा.

ट्वीट में ओवैसी ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा, सपा ने मुसलमानों के 50% टिकट काट दिए. अखिलेश-राजभर को लगा मुसलमान उनका कैदी है, आंख बंद करके एक तरफा वोट देगा.

इससे पहले ओवैसी ने शनिवार को कहा था कि अखिलेश ने जिन्ना का नाम लेकर बीजेपी को बहुत बड़ा मुद्दा दे दिया. इस बात के यकीन कर लीजिए कि जिन्ना से भारत का कोई ताल्लुक नहीं है. जिन्ना पर बयान देना अखिलेश की सोच को दिखाता है.

अखिलेश और योगी में कॉम्पिटिशन चल रहा है कि मोदी से भी बड़े हिंदू हम बन जाएं. अब हम बीजेपी की बी टीम नहीं हैं. हमारी वजह से 2019 में बीजेपी जीत गई.ओवैसी ने कहा था, अखिलेश ने मुजफ्फरनगर में लोगों को बेघर किया था.

UP Election 2022: अखिलेश यादव ने BJP पर अपराधियों को टिकट देने का लगाया आरोप व कहा ये…

यूपी विधासभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का खेल जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिकट को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि बीजेपी के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी रह गई है.

बीजेपी के नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  पर अपराधियों, माफिया और गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाते रहे हैं. रविवार को अखिलेश यादव ने बीजेपी  पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ”बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) : बीजेपी के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी. अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को बीजेपी टिकट दे चुकी है”

बता दें कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की 403 सीटों में से अब तक 294 पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को डाला जाएगा.