Saturday , November 23 2024

देश

गोरखपुर में आखिरकार पुलिस ने सुलझा ही ली इस साइको किलर की मर्डर मिस्ट्री, ऐसे दिया था सनसनीखेज वारदात को अंजाम

गोरखपुर में पट्टीदारी में भाई लगने वाले दो हमउम्र किशोर के डबल मर्डर का पुलिस ने पांचवें दिन पर्दाफाश कर दिया. देवरिया के रहने वाले पास्‍को के आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर बेरहमी से दोनों किशोर की फावड़े से काटकर हत्‍या कर उन्‍हें गड्ढे में दफना दिया था.

गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने घटना का खुलासा किया. पुलिस लाइन्‍स सभागार में शनिवार को लाश मिलने के पांचवें दिन ही घटना से पर्दा उठा दिया.

उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के बनकटा गांव के रहने वाले मि‍थुन उर्फ शिवम ने अपने साथी देवरिया जिले के गौरीबाजार के हरमापुर गांव के रहने वाले सत्‍यम के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

एसपी नार्थ ने बताया कि मिथुन उर्फ शिवम झंगहा के नौवाबारी पलीपा गांव में रहता रहा है. वो एक रेप के मामले में पास्‍को की धारा में 8 माह जेल में रहकर जमानत पर बाहर आया है.

लवली से रिलेशनशिप के दौरान आरोपी मिथुन मृतक आकाश के यहां दूध लेने के लिए जाता रहा है. मिथुन के नहीं रहने पर लवली भी दूध लेने के लिए जाती रही है.

इसके बाद सत्‍यम ने गड्ढा खोदकर दोनों को दफना दिया. पुलिस को चकमा देने के लिए मिथुन ने आकाश और गणेश मोबाइल स्विच आफ करके उनके पास आने के लिए कहा था.

उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा को PM मोदी के बजट 2022 से हैं काफी उम्मीदें, ये हैं बड़ी वजह

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले एक फरवरी को पेश होने जा रहे मोदी सरकार के बजट पर उत्तराखंड के सियासी दलों की भी निगाह लगी है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को बजट से काफी उम्मीदें हैं।

 सरकार की निगाह नई विकास योजनाओं और चालू योजनाओं में वित्तीय प्रावधान बढ़ने पर होगी। पार्टी केंद्रीय बजट से राज्यों को कुछ ऐसा मिलने की उम्मीद कर रही है, जिसका लाभ उत्तराखंड के लोगों को भी होगा।

सियासी जानकार यह उम्मीद कर रहे हैं कि चुनाव से पहले पेश होने जा रहे केंद्रीय बजट में कुछ ऐसा जरूर होगा, जिसका कुछ न कुछ राजनीतिक लाभ सत्तारुढ़ दल लेने की अवश्य कोशिश करेगा।

कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल केंद्रीय बजट को लेकर चौकन्ने हैं। वह यह उम्मीद कर रहे हैं कि मोदी सरकार केंद्रीय बजट में कोई भी ऐसी घोषणा नहीं करेगी, जो पांच राज्यों के चुनाव को प्रभावित करने वाला हो।
सीमित संसाधनों वाले राज्य को केंद्रीय बजट से काफी उम्मीदें हैं। उत्तराखंड उन राज्यों में शुमार है जिन्हें जुलाई 2022 के बाद जीएसटी प्रतिपूर्ति खत्म होने से सालाना पांच हजार करोड़ रुपये की आर्थिक हानि होगी।

आखिर कौन हैं पद्मश्री से सम्मानित की जाने वाली उत्तराखंड की ‘बसंती देवी’, जिनका PM मोदी ने किया ‘मन की बात’ में जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की 85वीं कड़ी में रविवार को पद्मश्री से सम्मानित की जाने वाली उत्तराखंड की बसंती देवी का जिक्र किया। वह पिथौरागढ़ के बस्तड़ी की रहने वालीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पद्म पुरस्कार पाने वाले में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये हमारे देश के अनसंग हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं। जैसे कि उत्तराखंड की बसंती देवी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।

बसंती देवी 60 वर्षीय बसंती देवी उत्तराखंड की प्रसिद्ध समाज सेविका हैं। उन्होंने राज्य में महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण, पेड़ों व नदी को बचाने के लिए अपना योगदान दिया है।

12 साल की उम्र में ही बसंती देवी का विवाह हो गया था और दो साल बाद ही उनके पति का निधन हो गया। जिसके बाद बसंती देवी कौसानी स्थित लक्ष्मी आश्रम में रहने लगी। उन्होंने कोसी नदी का अस्तित्व बचाने के लिए महिला समूहों के माध्यम से जंगल को बचाने की मुहिम शुरू की।

Mahatma Gandhi की पुण्यतिथि पर Rahul Gandhi ने किया बापू को याद व कहा-“एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी”

महात्मा गांधीकी पुण्यतिथि पर पूरा देश आज उन्हें नमन कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने भी महात्मा गांधी को याद करते हुए एक पोस्ट लिखा और हिंदुत्व को लेकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं! #GandhiForever’

एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी।
जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!

राहुल गांधी गांधी के हत्यारे गोडसे को हिंदुत्ववादी बताते हैं और गोडसे जोड़ते हुए बीजेपी और आरएसएस के लोगों को भी हिंदुत्ववादी कहते हैं. राहुल का कहना है कि हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क है. वो खुद को हिंदू बताते हैं और बीजेपी से जुड़े लोगों को हिंदुत्ववादी.

2018 में अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे संघ का हाथ था. आरएसएस के एक स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंते ने अपने मुकदमे में दावा किया है कि इस बयान से आरएसएस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

‘हम करेंगे शहादत का सम्मान’: छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगा अमर जवान ज्योति का निर्माण, CM भूपेश ने की घोषणा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने शहीदों के सम्मान में प्रदेश की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का निर्माण कराने की घोषणा की है.

अमर जवान ज्योति का निर्माण रायपुर के चौथी वाहिनी सशस्त्र बल परिसर में किया जाएगा. 3 फरवरी को राहुल गांधी  भूमि पूजन करेंगे.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस बलिदानियों की पार्टी रही है.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सन 1972 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शहीदों के सम्मान में नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित की थी, जो 1972 से लगातार जलती आ रही थी, लेकिन केंद्र सरकार ने अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट से हटाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शिफ्ट कर दिया है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अब राजधानी रायपुर में शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित होगी. छत्तीसगढ़ के जिन सपूतों ने देश के लिए प्राण न्योछावर किए, हम उनकी शहादत का सम्मान छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति के माध्यम से करेंगे.

 

टीकाकरण अभियान के तहत देश में अबतक 75 फीसदी वयस्क आबादी का हुआ डबल वैक्सीन, पीएम मोदी ने दी बधाई

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान में देश ने एक नया कीर्तिमान दर्ज किया है। जनवरी, 2021 से शुरू हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक भारत ने अपनी 75 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

ये खुशखबरी रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर दी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांडविया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए देश को इस उपलब्धि की बधाई दी।

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत देश की 75 फीसदी वयस्क आबादी अब डबल वैक्सीनेटेड हो चुकी है।

गौरतलब है कि भारत समेत दुनिया के कई देश पिछले 2 वर्षों से कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप झेल रहे हैं।  देश में 16 जनवरी, 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था, फिलहाल देश में अब 165 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

साल 2022 के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने किया देश को संबोधित, जाट राजा महेंद्र प्रताप का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए आज देश को संबोधित किया। उनके संबोधन पर विधानसभा चुनाव का असर भी दिखा। इस दौरान उन्होंने जाट राजा महेंद्र प्रताप का जिक्र किया।

 बीएचयू का भी जिक्र करना नहीं भूले। पीएम मोदी ने उत्तराखंड और मणिपुर का भी जिक्र किया, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।मन की बात संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने एक टेक्निकल स्कूल की स्थापना के लिए अपना घर ही सौंप दिया था। उन्होंने अलीगढ़ और मथुरा में शिक्षा केंद्रों के निर्माण के लिए खूब आर्थिक मदद की।”

पीएम मोदी ने कहा कि भारत शिक्षा और ज्ञान की तपो-भूमि रहा है। हमने शिक्षा को किताबी ज्ञान तक तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे जीवन के एक समग्र अनुभव के तौर पर देखा है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में अभी पद्म सम्मान की भी घोषणा हुई है। पद्म पुरस्कार पाने वाले में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये हमारे देश के गुमनाम हीरो हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं।. पीएम मोदी ने कहा, “जैसे कि, उत्तराखंड की बसंती देवी जी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। बसंती देवी ने अपना पूरा जीवन संघर्षों के बीच जीया।”

 

गाजियाबाद में आरएलडी प्रमुख के साथ हुई प्रेस कांफ्रेंस में बोले अखिलेश यादव-“यूपी की जनता ने अपना फैसला…”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. यहां से कोई सरप्राइज नहीं आने वाला है.गांधी की हत्या करने वालों को सम्मान करने वालों को सबक सिखाने का काम जनता करेगी. अखिलेश यादव शनिवार को गाजियाबाद में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

सपा प्रमुख ने कहा कि कोरोना की वजह से हुए लाकडाउन की वजह से पूरे प्रदेश में 90 मजदूरों की मौत हुई थी. इन सभी मजदूरों को उनकी पार्टी ने 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक महिला महाराष्ट्र के नाशिक से पैदल अपने घर पहुंची.

किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था, लेकिन उनकी आय दो गुनी नहीं हुई. किसानों के मूल्य भुगतान का वादा किया गया था, लेकिन भुगतान नहीं हुआ.

बीजेपी को किसानों को यह समझाना चाहिए कि उसके तीन कृषि कानून किसानों के हक में कैसे थे और अगर उन कानूनों को वापस लिया तो वो किसानों के हक में क्यों नहीं थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों को अपमानित करने का काम किया.

सपा प्रमुख ने कहा कि आज सपा और रालोद के गठबंधन को जनता का समर्थन मिल रहा है. इससे घबराए हुए बीजेपी के नेता आज गली-गली घूम ररे हैं. अखिलेश ने कहा कि जयंत चौधरी के साथ वो नकारात्मक पालिटिक्स को खत्म करने की राजनीति कर रहे हैं.

भारतीय सेना के हाथ लगे तीन संदिग्धों के पास से बरामद हुई दो पिस्तौल व चीनी ग्रेनेड, लोगों में मची दहशत

भारतीय सेना ने गांदरबल जिले के हडूरा के शुहामा इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्तौल, तीन मैगजीन और दो चीनी ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। सेना ने बताया कि गांदरबल के शुहामा में ज्वाइंट मोबाइल वाहन चेक पोस्ट बनाया गया था।

यहां रुकने का इशारा करने पर तीन लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। इनके पास से चीनी ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद की गई।

बारामूला जिले में शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या करने की कोशिश की। अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने बटमालू इलाके में एसडी कॉलोनी में कांस्टेबल मुनीर मेराज के आवास के पास उन पर गोलियां चला दीं।

दूसरी तरफ, रजौरी जिले में शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुए विस्फोट में सेना के चार जवान घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि नौशेरा सीमा क्षेत्र में सैन्य अड्डे पर रेगुलर ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनावश विस्फोटक उपकरण में ब्लास्ट हो गया, जिससे चार सैनिक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों ने बताया कि उनमें से दो को उधमपुर में कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं।

एक फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा पेश होगा साल 2022 का बजट, इनकम टैक्स का दायरा बढ़ाने पर कर रहे विचार

इस साल बजट में सरकार आम और खास को बड़ी राहत दे सकती है।इसमें कोरोना संकट में बीमा के महत्व को देखते हुए इसपर छूट बढ़ाने पर भी विचार हो सकता है।

आयकर के दायरे को बढ़ाने और कर स्लैब में परिवर्तन की मांग के अलावा कानूनी विवाद कम करने और नई फर्मों को कर के दायरे में लाने पर भी विचार हो रहा है।

सूत्रों का कहना है कि कारोबार सुगमता को बढ़ाने के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों को और स्पष्ट किए जाने की उम्मीद इस बजट में की जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2022 को बजट पेश करेंगी। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल में अर्थव्यवस्था पर काफी दबाव रहा है।

सरकार कर अनुपालन बोझ कम करके कारोबार सुगमता बढ़ाना चाहती है। इससे लंबी अवधि में टैक्स के रूप में ज्यादा राजस्व मिलने का राह बनेगी क्योंकि कारोबार सुगमता बढ़ने और कर अनुपालन कम होने से अधिक से अधिक लोग कारोबार में आएंगे।

पहला मकान खरीदने की स्थिति में सरकार 1.50 रुपये की अतिरिक्त टैक्स छूट अभी दे रही है।जानकारों का कहना है कि उपभोक्ता और उद्योग की चुनौतियों को देखते हुए सरकार 1.50 लाख रुपये की राहत को एक साल और बढ़ा सकती है।