Friday , October 18 2024

देश

गोवा मुक्ति दिवस 2021 पर आज स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी, ये हैं पूरा कार्यक्रम

गोवा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी गोवा पहुंच गए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

 पीएम मोदी ने सेल परेड और फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने मीरामार बीच पर गोवा लिबरेशन डे के अवसर पर आयोजित सेल परेड और फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया।

गोवा पहुंचे पीएम मोदी, स्वतंत्रता सेनानियों को करेंगे सम्मानित, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ गोवा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी गोवा की राजधानी पणजी पहुंच गए हैं। यहां वे स्वतंत्रता सेनानियों और ‘ऑपरेशन विजय’ के दिग्गजों को सम्मानित करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी पुनर्निर्मित फोर्ट अगुआड़ा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल, मोपा हवाई अड्डे पर विमानन कौशल विकास केंद्र और डाबोलिम-नावेलिम, मडगांव में गैस-इन्सुलेटेड सबस्टेशन सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

 

आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर मचा सियासी बवाल अखिलेश यादव बोले-“उधर उनका डर बढ़ेगा, इधर छापेमारी”

उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान लगातार तेज होता जा रहा है.यूपी में समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर सियासी बवाल होता दिख रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी को हार का डर सता रहा है. जैसे जैसे ये डर बढ़ेगा उत्तर प्रदेश में छापेमारी भी बढ़ती जाएगी. बीजेपी भी कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है. केंद्रीय जांच एजेंसियों के सहारे डराया जा रहा है.

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के दिए नारे ‘यूपी के लिए योगी उपयोगी हैं’ पर भी तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि ये अनुपयोगी है, इन्होंने यूपी को बर्बाद किया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अनुपयोगी सरकार से प्रदेश की जनता क्या उम्मीद कर सकती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर में किसानों को जीप से कुचला गया था. सरकार जानती है कि गृह राज्यमंत्री टेनी पर क्या आरोप हैं. लेकिन फिर भी गृह राज्यमंत्री को सरकार क्यों बचा रही है.

कांग्रेस नेताओं की पदयात्रा को लेकर बोली स्मृति ईरानी-“लखनऊ और छत्तीसगढ़ से लोगों को जुटाना…”

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस नेताओं – राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की पदयात्रा के लिए उनपर कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस नेताओं को लखनऊ और छत्तीसगढ़ से लोगों को जुटाना पड़ा, जो अमेठी से उनके संबंध के बारे में काफी कुछ बयां करता है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल और उनकी बहन प्रियंका ने अमेठी में जगदीशपुर से हरिमऊ गांव तक पैदल मार्च निकाला, जहां पहुंचकर राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया.

अमेठी नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ हुआ करता था. अमेठी की सांसद ईरानी से जब पदयात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आज भाई-बहन अमेठी में थे. उन्हें लखनऊ, संत कबीर नगर और छत्तीगढ़ से भीड़ लानी पड़ी…किसी को आज बहुत मेहनत करनी पड़ी है.’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ‘तथ्य यह है कि आप (नेहरू-गांधी परिवार) 50 वर्षों से एक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि थे, लेकिन अब हालत यह हो गई है कि आपको लखनऊ से 50 लोगों को अमेठी लाना पड़ा. यह मेरे निर्वाचन क्षेत्र से उनके संबंध के बारे में बहुत कुछ बताता है.’

UP Assembly Election: मुरादाबाद में कांग्रेस नेताओं का 53 विधानसभा सीटों के लिए किया गया स्क्रीनिंग टेस्ट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस नेताओं ने पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद और बरेली मण्डल की सभी विधान सभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर दावेदारों की स्क्रीनिंग की. इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों से फीडबैक भी लिया.

इस मीटिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम और प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी के साथ ही हरियाणा से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल थे.

वरिष्ट नेताओं ने मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल और रामपुर जनपदों के जिला अध्यक्षों की मौजूदगी में इन पांचो जनपदों की सभी सीटों के दावेदारों की एक एक कर स्क्रीनिंग की. हर प्रत्याशी से बात की इसके बाद हर सीट पर दो दो मज़बूत दावेदारों के नाम तय कर लिए गए.

दावेदारों के बात करने से पहले नेताओं ने जिले के संगठन की टीम को बुलाया. संगठन की टीम से फीड बैक लेने के बाद सभी विधानसभा सीटों के दावेदारों को बुलाकर उनके बारे में जानकारी ली. दावेदारों के बायोडाटा में लिखे गए दावों की हकीकत जानने की भी कोशिश हुई.

कोलकाता: नगर निगम चुनाव के दौरान हुआ बड़ा हादसा, बम धमाके में तीन मतदाता हुए घायल

कोलकाता के सियालदाह इलाके में रविवार को नगर निगम चुनाव के दौरान बम फेंके गए जिसमें तीन मतदाता घायल हो गए और उनमें से एक की हालत गंभीर है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक घायल व्यक्ति ने अपना पैर गंवा दिया है.

उन्होंने बताया कि यह घटना मतदान के दौरान वार्ड नंबर 36 में ताकी स्कूल के सामने पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई और तीनों घायल लोग संबंधित क्षेत्र के मतदाता हैं. अधिकारी ने कहा, ”दो बम फेंके गए और हम दोषियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.”

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

नगर निगम चुनाव में इस बार टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पक्ष मजबूत दिख रहा है. इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहराया है और TMC ने कोलकाता की सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की थी.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले गर्म हुई सियासत, प्रहलाद जोशी और नेट्टा डिसूजा आज शहर में

दिसंबर माह में शीतलहर और कोहरे के बीच तराई ठंड से ठिठुरने लगी है। वहीं विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां भी तेज होने लगी हैं। चुनाव प्रचार और कई वादों के बीच लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए राजनैतिक पार्टियों ने कमर कस ली है।

ऐसे में भाजपा व कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी गतिविधियां तेज कर दी हैं। स्थिति यह है कि रविवार को शहर में भाजपा, कांग्रेस व आप तीनों के बड़े नेता एक ही समय में मौजूद रहेंगे। ऐसे में तराई के चुनावी तापमान में बढ़ोतरी होना तय है।

भारतीय जनता पार्टी अपना प्रदर्शन दोहराने के लिए किसी भी स्तर से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को भाजपा उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी रविवार को शाम चार बजे तक जिले में रहेंगे।

आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शहर में रहेंगे। वह रुद्रा कांटीनेंटल होटल में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसी के साथ रुद्रपुर से संबंधित कई मुद्दों पर भी वह चर्चा करेंगे। तीनों संगठन नेताओं के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं।

स्वतंत्रता सेनानी संगोली रायन्ना की प्रतिमा तोड़ने के बाद कर्नाटक में लागू हुई धारा 144, जानिए पूरा मुद्दा

कर्नाटक के बेलागावी में स्वतंत्रता सेनानी संगोली रायन्ना की प्रतिमा को तोड़े जाने और सरकारी वाहनों पर पथराव की दो अप्रिय घटनाओं के बाद शनिवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक धारा 144 लागू लगा दी गई है।

 हुबली में पत्रकारों से बात करते हुए, सीएम बोम्मई ने कहा कि पत्थरबाजी, सार्वजनिक संपत्ति और सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने जैसी घटनाएं अवैध हैं, इसलिए पुलिस को दीर्घकालिक उपाय करने का निर्देश दिया गया है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर कथित रूप से स्याही की खबर आने के बाद महाराष्ट्र समर्थकों ने बीती रात बेलगावी के संभाजी सर्किल में विरोध प्रदर्शन किया और शिवाजी की प्रतिमा पर स्याही फेंकने वालों की गिरफ्तारी की मांग की। कार्रवाई में देरी के बाद तनाव बढ़ गया और बेलगावी के अंगोल में रखी गई सांगोली रायन्ना की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी गई।

 1956 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम द्वारा बेलगाम को भाषायी और प्रशासनिक कारणों से कन्नड़ बहुल कर्नाटक राज्य के अधीन कर दिया गया था जबकि बेलगाम में मराठी बोलने वालों की संख्या बहुत अधिक है।

बिना नाम लिए रक्षा मंत्री ने चीन-पकिस्तान को किया सचेत कहा-“रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा भारत”

भारत दुनिया का एक ऐसा देश है जिसने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया और न ही किसी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा किया। हम चाहते तो 1971 के युद्ध में उनकी जमीन पर कब्जा कर सकते थे।

पाकिस्तान का नाम लिए बगैर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात कही। शनिवार को फिक्की वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं उस देश का नाम लिए बगैर कहना चाहता हूं कि भारत विश्व का इकलौता देश है जिसने कभी किसी पर अकारण हमला नहीं बोला है।
फिक्की की 94 वीं वार्षिक आम सभा की बैठक को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। हमारे पास आज युवा युवा प्रशिक्षित वैज्ञानिक, तकनीकी और प्रबंधकीय प्रतिभा है। दुनिया के सबसे शीर्ष संगठनों में भारतीय सीईओ बैठे हुए हैं।

फिक्की वार्षिक सम्मेलन में राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा- मेरे पास रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी है, इसलिए मैं अपनी बात मुख्यत: रक्षा, सुरक्षा और रक्षा उत्पादन के इर्द-गिर्द ही रखूंगा। आप लोग अच्छी तरह जानते है डिफेंस सेक्टर एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर अधिकांश प्रोजेक्टस की ‘टाइम लाइन’ महीनों में नहीं बरसों में होती थी।

राहुल गांधी की पद यात्रा पहुंची अपने चुनावी गढ़ कहा-“अमेठी मेरा घर है यहां से मुझे कोई नहीं निकाल सकता”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा हटाओ महंगाई भगाओ पद यात्रा में भाग लेने के लिए अमेठी पहुंच चुके हैं। उनके साथ कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी हैं।

राहुल के आगमन से कांग्रेस कार्यकर्ता भी उत्साहित नजर आए। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले प्रियंका मेरे पास आई और उसने मुझसे कहा कि लखनऊ चलो। मैंने उससे कहा कि लखनऊ जाने से पहले मैं अपने घर जाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि अमेठी मेरा घर है। मुझे यहां से कोई अलग नहीं कर सकता है।

राहुल गांधी ने कहा कि अभी आपने कुछ दिनों पहले देखा होगा कि प्रधानमंत्री गंगाजी में स्नान कर रहे थे। मगर प्रधानमंत्री देश को यह नहीं कह सकते कि देश में रोजगार क्यों नहीं पैदा हो रहे हैं? रोजगार खत्म क्यों हो गए हैं? हमारे देश के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल पा रहा है?

दूसरा सवाल है कि इतनी तेजी से महंगाई क्यों बढ़ती जा रही है? नरेंद्र मोदी इन सवालों का जवाब आपको नहीं देंगे इसलिए मैं आपको इसका जवाब दे रहा हूं। भाइयों और बहनों, इस देश को छोटे बिजनेस वाले मिडिल क्लास दुकानदार रोजगार देते हैं। उस पर नरेंद्र मोदी ने पहले आंख बंद कर नोटबंदी कर हमला कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कहा-“यूपी+योगी बहुत है उपयोगी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड में आज गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने यहां पहुंचे हैं।उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
सोतीगंज बाजार का भी किया जिक्र मेरठ में एक बाजार है सोतीगंज चोरी की गाड़ियों की कटाई यहां होती थी। इसको रोकने की किसी को हिम्मत नहीं थी लेकिन इसे रोकने का योगी जी ने किया है।

कुछ दल ऐसे हैं जिन्हें देश के विकास और विरासत दोनों से है तकलीफ- पीएम कुछ दल ऐसे हैं जिन्हें देश की विरासत और विकास दोनों से दिक्कत है। इन लोगों को बाबा विश्वनाथ का धाम बनने से, राम मंदिर से, गंगा जी की सफाई से दिक्कत है। यही लोग सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं, भारतीय वैज्ञानिकों की कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं।

योगी सरकार ने बीते साढ़े चार साल में स्थिति को बदलने के लिए बहुत परिश्रम किया है। आज जब माफिया पर बुलडोजर पर चलता है तो दर्द उसको पालने-पोसने वालों को होता है। तभी आज पूरे यूपी की जनता कह रही है यूपी+योगी बहुत है उपयोगी।