Friday , October 18 2024

देश

IT Raid: अखिलेश यादव के इस करीबी के घर पर आयकर विभाग की टीम ने की छापामारी, मिला ये…

आयकर विभाग की टीम ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में एक विशेष राजनीतिक दल के फाइनेंसर के आवासों पर छापामारी की है। जिसमें मैनपुरी के मनोज यादव लखनऊ में गजेंद्र सिंह समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों की छानबीन चल रही है।

लखनऊ में यह आयकर विभाग का छापा अंबेडकर पार्क के पास स्थित गजेंद्र सिंह के आवास पर पड़ा है। गजेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी रहे हैं।

मैनपुरी में आयकर विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह आरसीएल ग्रुप के मालिक एवं सपा नेता मनोज यादव घर पर छापा मारा है। शनिवार सुबह करीब आठ बजे करीब 12 गाड़ियों से आयकर अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स ने सपा नेता के घर को घेर लिया। अंदर आयकर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

इसके अलावा, आयकर विभाग की टीम मऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर पहुंची है। राजीव राय ने कहा कि आयकर विभाग के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

कोरोना के नए वेरिएंट का हॉटस्पॉट बना दिल्ली, इन 4 अस्पतालों को ओमिक्रोन डेडिकेटेड सेंटर में किया गया तब्दील

दिल्ली के अब इन चार बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वायरस  के नए वेरिएंट ओमिक्रोन  से संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. दिल्ली सरकार ने सर गंगा राम अस्पताल, मैक्स (साकेत), फोर्टिस (वसंत कुंज) और बत्रा हॉस्पिटल (तुगलकाबाद) को ओमिक्रोन डेडिकेटेड  केंद्रों में तब्दील कर दिया है. इस तरह एलएनजेपी अस्पताल  समेत अब दिल्ली के कुल पांच अस्पतालों में ओमिक्रोन  का इलाज होगा.

संक्रमण के खतरे की आशंका को देखते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में हाई टेक 500 बेड्स से लैस कोविड अस्पताल  बनाया गया है. कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए रामलीला मैदान को पूरी तरह से एक अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया है. यहां डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की एक खास टीम तैयार की गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ओमिक्रोन का संक्रमण 91 देशों में फैल चुका है, लेकिन जिस तरह से ये नया स्ट्रेन यूरोप में पैर पसार रहा है, उससे भारत की चिंताएं बढ़ रही हैं. देश में अब तक ओमिक्रोन के 113 मरीज मिल चुके हैं. शुक्रवार को 26 मामले सामने आए. इनमें से 12 दिल्ली, 08 महाराष्ट्र और तेलंगाना व केरल से दो-दो मामले सामने आए.

उत्तराखंड: 2.59 लाख छात्र-छात्राओं के लिए अभी-अभी आई बड़ी खबर, अब नहीं मिलेगा टैबलेट…

प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालयों और उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के दो लाख 59 हजार छात्र-छात्राओं को अब टैबलेट नहीं, बल्कि टैबलेट के पैसे दिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार संबंधित छात्र-छात्राओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से 12 हजार रुपये भेजे जाएंगे।

बताया जा रहा है कि टैबलेट खरीद की प्रक्रिया पर सवाल उठने के बाद सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है, जल्द ही इसका एलान हो सकता है।

कुछ फर्मों ने टेंडर भरा, लेकिन 300 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत से टैबलेट खरीद में शुरू से ही बड़े घपले की आशंका जताई जा रही थी। चुनावी वर्ष होने और मामले के हाल ही में विधानसभा में उठने के बाद सरकार अब छात्र-छात्राओं को टैबलेट खरीदकर देने के बजाए इसकी धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में जल्द मुख्यमंत्री इसका एलान कर सकते हैं।

टैबलेट खरीद के लिए जो समिति गठित की गई थी, उसमें सचिव माध्यमिक शिक्षा बीवीआरसी पुरुषोत्तम, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ.पीके पाठक आदि अधिकारियों को शामिल किया गया था।

विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के उप नेता करन माहरा ने टैबलेट खरीद में गोलमोल की आशंका जताई थी।

ममता बनर्जी को लगा पेगासस मामले में बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया ये नोटिस

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी को तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने शुक्रवार को ममता सरकार को नोटिस जारी करते हुए पेगासस मामले में की जा रही जांच पर रोक लगा दी है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व जज मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में एक जांच आयोग गठित किया था। इसे आयोग को पेगासस मामले की जांच करनी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर आयोग के काम को रोकने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने आयोग गठित करते हुए ममता बनर्जी सरकार से राज्य द्वारा गठित आयोग की जांच को रोकने को कहा था। इस पर ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि राज्य सरकार इस मामले में अपनी जांच को रोक देगा। कुछ दिनों बाद राज्य सरकार द्वारा गठित आयोग ने फिर से जांच शुरू कर दी।

यह सिर्फ भारत ही नहीं अमेरिका व अन्य बड़े देशों में भी होने का आरोप है। इसके बाद नवंबर में अमेरिका ने एनएसओ को ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। भारत में ऐसे करीब 300 मोबाइल नंबर सामने आए थे, जो पेगासस स्पाईवेयर की सूची में शामिल थे।

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कह दी ऐसी बात, ममता-केजरीवाल पर भी साधा निशाना

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह अब एक पार्ट टाइम पार्टी है जो धीरे-धीरे देश से गायब हो रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपने प्रयोग करने के लिए और विभाजन पैदा करने के लिए दिल्ली और पश्चिम बंगाल की पार्टियां कांग्रेस से पहले गोवा पहुंच गई हैं।

वह आम आदमी पार्टी (आप) और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने गोवा में आगामी चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग यहां प्रयोग के लिए आए हैं। वे गोवा में अपनी पार्टियों का प्रयोग करना चाहते हैं। लेकिन गोवा के लोग यह सब समझते हैं।

 उनके पास गोवा के विकास के लिए कोई योजना या कार्यक्रम नहीं है। फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस धीरे-धीरे देश से गायब हो रही है। कांग्रेस देश में पार्ट टाइम पार्टी रह गई है। कांग्रेस के नेता पार्ट टाइम हैं, वे पूर्णकालिक राजनीति में नहीं आते हैं और इसलिए उनकी पार्टी भी पार्ट टाइम पार्टी बन गई है।

अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा कहा-“हमारे देश में ज़्यादातर शहर…”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।

यूपी के सीएम योगी ने कहा कि पिछले सात वर्षों में काशी ने विकास के नए मापदंड स्थापित किए। 7 वर्ष पहले जो लोग काशी आए वो आज काशी को नहीं पहचानते क्योंकि 2014 के पहले काशी में बिना किसी प्लान के केवल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए जो विकास होते थे वो यहां के जनजीवन की व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर देते थे।

सम्मेलन में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा न्यू अर्बन इंडिया थीम का प्रस्तुतीकरण और लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि नगर विकास विभाग द्वारा नगरीय विकास पर लघु फि ल्म का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। इसके अलावा वाराणसी एवं स्मार्ट सिटी वाराणसी की ओर से तैयार की गई एक फिल्म भी दिखाई जाएगी।विधानसभा चुनाव 2022 के पहले रामनगरी अयोध्या आस्था के साथ राजनीति का भी प्रमुख केंद्र बन चुकी है। अब 18 दिसंबर को देश के करीब 100 महापौर भी अयोध्या आकर रामलला के प्रति अपनी आस्था अर्पित करेंगे।

पंजाब चुनाव 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह और पीएलसी के बीच तैयार हुआ गठबंधन का फार्मूला

पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के बीच होने वाले गठबंधन का फार्मूला लगभग तैयार हो गया है।किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पकड़ को देखते हुए कैप्टन को गांव और भाजपा को शहरी क्षेत्रों को देखना होगा।

सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच बैठकों का दौर जारी है। जल्द ही दोनों दलों की तरफ से शीट शेयरिंग का खुलासा किया जाएगा।
इसको लेकर उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन भी किया है।उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ गठबंधन न कर सीट शेयरिंग के फार्मूले पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसको लेकर कैप्टन लगातार भाजपा नेताओं के साथ बैठकें कर रणनीति बना रहे हैं।

उन्हें खेती किसानी से हर चुनाव में अच्छा सपोर्ट मिलता रहा है। 2017 में भी शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा कैप्टन को गांवों से अच्छा सहयोग मिला था, जिसके दम पर उन्होंने पंजाब की सत्ता हासिल की। साथ ही पंजाब के सिखों पर कैप्टन की अच्छी पकड़ है।

कैप्टन की वजह से 1999 में कांग्रेस खुद को फिर से जिंदा कर सकी। वहीं भाजपा का पंजाब के शहरों में अच्छा जनाधार रहा है। साथ ही शिअद के साथ गठबंधन के दौरान भाजपा इसी फार्मूले पर चुनाव में शिरकत करती रही है।

यूपी चुनाव 2022: दो दिवसीय भ्रमण पर आज समाजवादी विजय रथ लेकर रायबरेली पहंचे अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा और इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा धर्म का चश्मा लगा लेती है।

अखिलेश ने योगी पर तंज कसते हुए कहा, बाबा को लैपटॉप चलाना नहीं आता, साढ़े चार साल में बिजली कारखाने का नाम नहीं रट पाए, 100 को 112 करके पुलिस का कबाड़ा कर दिया। अखिलेश शुक्रवार को अपने दो दिवसीय भ्रमण पर समाजवादी विजय रथ लेकर पहुंचे है।

पहले दिन बछरावां, हरचंदपुर, सरेनी में भ्रमण किया। रायबरेली टोल प्लाजा से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का चुनाव विजय रथ चलने के बाद चुरुआ पहुंचा।

यहां पर अखिलेश यादव ने हनुमान जी का दर्शन कर विजय का आशीर्वाद लिया। आज तीन विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। बाकी तीन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा अगले दिन करेंगे।

उत्तराखंड: भोजन माताओं का मानदेय दो हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रूपये हुआ

प्रदेश में भोजन माताओं का मानदेय दो हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रूपये कर दिया गया है। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

शिक्षा सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों (शासकीय एवं अशासकीय) ,मदरसे एवं विशेष शिक्षण केन्द्र आदि में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत कार्यरत भोजनमाताओं के मानदेय में वृद्धि की गई है।

आदेश मैं कहा गया है कि भोजन माताओं को वर्तमान में 900 रुपये केंद्रांश और 1100 रुपये राज्यांश के रूप में कुल दो हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है।केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने यह बात अलकनंदा घाट पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित आयुष संवाद कार्यक्रम में कही। केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के लिए आयुष क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की।

उन्होंने प्रदैश के लिए राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 10 बेड का आयुष हॉस्पिटल, राज्य के प्रत्येक जिले में एक-एक मोबाइल आयुष यूनिट (आयुष रथ) संचालित करने, राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत राज्य में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना, 50 बेड का आयुष और यूनानी हॉस्पिटल बनाने, 100 आयुष वेलनेस सेंटर स्थापित करने के लिए बजट जारी करने की घोषणा की।

Punjab: बची हुई मांगों के लिए 20 दिसंबर से रेल रोको अभियान की शुरुआत करेंगे किसान

दिल्ली से वापस लौटने के बाद किसान मजदूर संघर्ष समिति ने अपनी आगे की रणनीति से पर्दा हटा दिया है.किसान मजदूर संघर्ष समिति पूरे पंजाब में 20 दिसंबर से रेल रोको अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

केएमएसएस की ओर से बयान जारी कर रेल रोको अभियान की जानकारी दी गई है. श्रवण सिंह ने कहा, ”दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ हमें कामयाबी मिली है. लेकिन अभी हमारे बहुत सारे मुद्दों पर काम होना बाकी है.”

श्रवण सिंह ने आगे कहा, ”हम किसान और खेतों में काम करने वाले मजदूरों के लिए 100 फीसदी कर्ज माफी चाहते हैं. किसान आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने जान गंवाई है उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए.

रेल रोको अभियान में अभी सिर्फ किसान मजदूर संघर्ष समिति ही हिस्सा लेने जा रही है. केएमएसी का कहना है कि अभियान के बारे में जल्द ही ज्यादा जानकारी दी जाएगी.