Friday , October 18 2024

देश

Vijay Diwas के मौके पर झारखंड के पूर्व सीएम ने बहादुर सैनिकों के शौर्य को किया याद व दी बधाई

 साल 1971 में आज ही के दिन को ही भारत ने आधिकारिक तौर से पाकिस्तान  पर विजय की घोषणा की थी.हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस  मनाया जाता है. झारखंड  के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी  ने बहादुर सैनिकों के शौर्य को याद किया और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ’16 दिसंबर 1971 को ढाका में भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम व शौर्य के आगे पाकिस्तानी सेना ने घुटने टेक दिए थे. भारतीय सेना की यह शौर्य गाथा सदैव गौरवान्वित करती रहेगी. आप सभी को “विजय दिवस” की शुभकामनाएं.

उत्तर प्रदेश: 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में पीएम मोदी रखेंगे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे. एक्सप्रेसवे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि गंगा एक्सप्रेसवे अब तक का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा जो पश्चिमी यूपी के मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक पहुंचेगा. इस पर करीब 36 हजार 230 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है.

यह एक्सप्रेसवे यूपी के बारह जिलों मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदांयू , शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और रायबरेली से होकर गुजरेगा.  यूपीडा (यूपी एक्सप्रेस-वे औद्दोगिक विकास प्रधिकरण) ने पूरे प्रोजेक्ट को 12 पैकेज और 4 ग्रुप में बांटा है. वहीं, एक ग्रुप में तीन पैकेज को शामिल किया गया है

देहरादून: परेड मैदान में आज गरजे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, चुनाव में जीत के लिए बनाया ये प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब देहरादून के परेड मैदान में गरजने की बारी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की है। विधानसभा चुनाव से पहले राहुल की इस रैली पर कांग्रेस ही नहीं उसके सभी प्रतिद्वंद्वी दलों की भी निगाहें लगी हैं।

राहुल की इस रैली को प्रदेश कांग्रेस भव्य बनाने की तैयारी में है। पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और उनकी टीम ने अपने-अपने मोर्चों पर रैली में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए पिछले कुछ दिनों से खूब ताकत लगाई है। कांग्रेस के सूत्र बता रहे हैं कि पीएम मोदी की रैली में जुटी भीड़ को पार्टी ने लक्ष्य बनाया है।
 दावा किया जा रहा है कि रैली प्रदेशभर से 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। गुरुवार को परेड मैदान का माहौल बताएगा कि कांग्रेस की लाइन कितनी बड़ी और लंबी खिंची। सियासी जानकारों का मानना है कि कांग्रेस के सामने पीएम मोदी की रैली का टारगेट है। कांग्रेस इस टारगेट को अवसर में बदल सकती है।

यूपी चुनाव 2022: आज योगी सरकार ने पेश किया 8479 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, इन लोगों को मिलेगा इसका फायदा

यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले गुरुवार को 8 हजार 479 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया।

अनुपूरक बजट में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति के लिए पावर कॉरपोरेशन को 10 अरब रुपये, हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़ रुपये, खेल विभाग को 10 करोड़ रुपये, काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए 10 करोड़ रुपये, किसान और वृद्घावस्था पेंशन के लिए 670 करोड़ रुपये, सूचना विभाग के लिए 150 करोड़ रुपये और यूपी गौरव सम्मान के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट और वर्ष 2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया।  केंद्रीय करों से राज्यांश से 1,26,383.61 करोड़ रुपये, करेतर राजस्व से 23,406.48 करोड़ रुपये तथा केंद्रीय योजनाओं के लिए भारत सरकार से सहायता अनुदान के रूप में 94,652.47 करोड़ रुपये के अनुमान सम्मिलित हैं।

वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान ( संशोधन) अध्यादेश 2021 ( उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 9 सन 2021 को सदन के पटल पर रखा।), उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर ( संशोधन) अध्यादेश 2021 ( उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 8 सन 2021) अधिवक्ता कल्याण निधि ( संशोधन) अध्यादेश 2021 ( उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 10 सन 2021) को सदन के पटल पर रखा।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह 7 दिन बाद हारे जिंदगी की जंग, हेलिकॉप्टर हादसे में गंभीर रूप से हुए थे घायल

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी बुधवार को निधन हो गया। वह सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर में यात्रा कर रहे 14 लोगों के दल में शामिल थे और हादसे में एक मात्र जिंदा बचे सैन्य अधिकारी थे।

 भारतीय वायुसेना ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि ग्रुप कैप्टन का इलाज के दौरान आज निधन हो गया। वे आठ दिसंबर 2021 को हुए हादसे में अकेले जिंदा बचे थे।

उन्होंने लिखा है कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि। देश के लिए उनकी सेवा को सभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने पराक्रम, अत्यंत पेशेवराना अंदाज से देश की सेवा की। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

 साल 2007 से 2009 तक उनकी गोरखपुर में पोस्टिंग रही। वह जगुआर फाइटर प्लेन उड़ाते थे। गोरखपुर से उनका हैदराबाद तबादला हुआ था। वर्तमान में तमिलनाडु के वेलिंगटन में तैनात थे। वेलिंगटन स्थित डिफेंस एकेडमी के कार्यक्रम में सीडीएस रावत को हिस्सा लेना था, कैप्टन उनके साथ जा रहे थे, लेकिन पहले ही हादसा हो गया।

स्वतंत्र देव सिंह ने बसपा के पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाह को ग्रहण कराई बीजेपी की सदस्यता

आगरा की खेरागढ़ विधानसभा सीट से दो बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से विधायक रहे भगवान सिंह कुशवाह अब भाजपाई हो गए हैं। लखनऊ में बुधवार को भगवान सिंह कुशवाह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने पूर्व विधायक भगवान सिंह को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाह को पार्टी से कुछ वर्ष पूर्व निष्कासित कर दिया था। राजबब्बर ने भगवान सिंह को कांग्रेस में शामिल कराया था। अब हाथ का साथ छोड़ कर कमल थाम लिया है।
 साल 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के भगवान सिंह कुशवाह चुनाव जीतकर विधायक बने थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह को चुनाव में मात दी थी। इस चुनाव में बसपा के भगवान सिंह को 69,533 वोट मिले थे, जबकि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह को 62,427 वोट मिले थे।

क्या बच्चों के लिए कोरोना का ‘ओमिक्रॉन’ वैरिएंट हैं बड़ा खतरा, बंगाल में 7 वर्षीय बच्चा हुआ संक्रमित

 भारत में ‘ओमिक्रॉन’ वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या 56 हो गई है। इनमें महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है जहां अब तक कुल 28 मामले मिल चुके हैं।
बंगाल में सात वर्षीय लड़के में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि पश्चिम बंगाल में सात वर्षीय लड़के में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में ओमिक्रॉन का पहला मामला आया है।
हैदराबाद में दो नए संक्रमितों की पुष्टि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दो नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
 ब्रिटेन से नोएडा लौटे पांच लोग कोरोना संक्रमित ब्रिटेन से हाल ही में गौतमबुद्ध नगर आने वाले पांच लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इसकी पुष्टि गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने की है।
सभी संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं, जिससे ओमिक्रॉन संक्रमण की जांच की जा सके। देशों में फैला ओमिक्रॉन: डब्ल्यूएचओ डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एदोनाम गेब्रेसस ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 77 देशों में ओमिक्रॉन की आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है।

पीयूष गोयल ने विपक्षी दलों पर लगाया बड़ा आरोप कहा-“विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है…”

संसद के दोनों सदनों में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है, जिस वजह से सदन कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है. केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने राज्यसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से नहीं चलने देने का आरोप विपक्षी दलों पर लगाया है.

विपक्ष को मुद्दाविहीन बताते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि आज लोकसभा में महंगाई और राज्यसभा में ओमिक्रोन के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा होनी थी लेकिन विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है.

उनके पास सरकार की आलोचना करने के लिए और जनता की समस्या उठाने के लिए कोई विषय ही नहीं है, कोई इच्छा नहीं है.लखीमपुर खीरी हिंसा पर एसआईटी रिपोर्ट के मामले में लोकसभा में नहीं बोलने देने के राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा कि लखीमपुर खीरी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रही है.

 

Ayodhya Visit: अयोध्या के सरयू घाट पहुंचकर जेपी नड्डा ने की पूजा अर्चना कहा-“करोड़ों भारतीयों का सपना…”

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब से कुछ देर पहले अयोध्या पहुंच गए हैं. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राम मंदिर को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि, “दिल की तमन्ना थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने और आज मेरे साथ करोड़ों भारतवासियों का ये सपना पूरा हो रहा है.”

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, “हम काशी आए थे तो हमारा मन था कि हम राल लला के दर्शन कर के यी यहां से जाएंं.”  इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अयोध्या पहुंचकर कहा कि, “मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.”

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड में कांग्रेस, ‘आवाज पंजाब दी’ अभियान के जरिए लोगों से लेगी राय

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी एक्शन मोड में नज़र आ रही है. विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने लोगों की राय लेनी शुरू कर दी है.

पंजाब विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं. ‘आवाज पंजाब दी’ अभियान के तहत पार्टी आगामी चुनाव के घोषणापत्र के लिए राज्य के लोगों से सुझाव लेगी. बाजवा ने कहा कि कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला जैसे क्षेत्रों पर जोर देते हुए घोषणापत्र में केवल वही वादे किए जाएंगे, जो लागू होंगे.

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष रोहन गुप्ता ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी अन्य दलों की तरह राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दों का राजनीतिकरण करने के बजाय जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनने और उन्हें हल करने में विश्वास करती है.”

बाजवा ने चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्रशंसा की. बाजवा ने दावा किया कि चरणजीत चन्नी की सरकार ने कम समय में लोगों के हित से जुड़े फैसले लिए हैं.