Friday , November 22 2024

देश

आम आदमी पार्टी के संयोजक व CM अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया ‘एक मौका केजरीवाल को’ चुनावी कैंपेन

आगामी राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के लोगों को संबोधित किया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 7 सालों में सरकार द्वारा किए गये कामों को चुनावी राज्यों में रह रहे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बताएं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यहां हुए कामों का वीडियो बनाकार सोशल मीडिया पर शेयर करें.

उन्होंने कहा कि आज मैं दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहता हूं, कि पिछले 7 सालों में आप सरकार सरकार ने बहुत काम किये हैं और इनकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है. दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने UN से लोग आये. स्कूलों को देखने अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी आयी. 24 धंटे फ़्री बिजली मिल रही है.

इस कैम्पेन में दिल्ली के लोग एक वीडियो बनाकर दूसरे राज्य को लोगों को बतायें कि दिल्ली में आपको कौन से काम पसंद आये हैं, आपको क्या फायदा मिल रहा है, दिल्ली सरकार ने कोई भी अच्छा काम किया है तो वीडियो जरूर बनायें और इसे सोशल मीडिया पर डालें.

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं को पीएम मोदी ने दिया डिजिटल सर्टिफिकेट व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बातचीत

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार  पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बातचीत में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने इस दौरान प्रेरक काम करने वाले इन बच्चों के साथ बातचीत की. बिहार के धीरज कुमार से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आपका नाम बड़ा धैर्य से भरा हुआ है.

पीएम मोदी ने एक राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता से बातचीत करते हुए कहा कि, आप व्याख्यान भी देते हैं, आपने बालमुखी रामायण भी लिखी है… इतना सारा काम आप कैसे कर लेते हैं? बचपन बचा है या फिर वो भी चला गया है?

राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान ये बाल पुरस्कार दिए जाते हैं. इसमें उन बच्चों को शामिल किया जाता है, जिन्होंने कोई बहादुरी का या फिर कुछ ऐसा काम किया हो जो समाज को प्रेरित करता हो.

 

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जारी की ये नई गाइडलाइंस, सिर्फ ये लोग ही ले सकेंगे हिस्सा

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई हैं. दिल्ली पुलिस के दिशा-निर्देशों के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड में वही लोग शामिल होंगे जो फुली वैक्सीनेटेड होंगे.

दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है जिसमें लिखा गया है कि, “एंटी-कोरोनावायरस वैक्सीन की दोनों खुराक लेना जरूरी है. आगंतुकों से अनुरोध है कि वे अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र भी साथ लाएं.” इसमें कहा गया है कि समारोह में 15 साल से कम उम्र के बच्चों को अनुमति नहीं है. चलिए जानते हैं दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए क्या गाइडलाइंस जारी की हैं.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में सिक्योरिटी ड्यूटी के लिए 27,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आतंकवाद विरोधी उपाय तेज कर दिए गए हैं.

उन्होंने ये भी कहा था कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के पुलिस कर्मियों, कमांडो, अधिकारियों और जवानों को भी तैनात किया गया है.

अपने हुनर के दम पर उत्तराखंड की बेटियों ने पूरे भारत का नाम किया रौशन, नेशनल गेम्स में छायी गोल्डन गर्ल अंकिता

बेटियों के हुनर को मौका मिला तो उम्मीदों ने उड़ान भरनी शुरू की। अभिनय, खेल सहित अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहीं इन बेटियों के हुनर को आज हर कोई सलाम कर रहा है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम ऐसी ही बेटियों से आपको रूबरू करा रहे हैं।

गोल्डन गर्ल के नाम से पहचान बना चुकी उत्तराखंड की एथलीट अंकिता ध्यानी ने राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक दिन में दो इवेंट में मेडल जीते हैं। खेल में करियर बनाने की चाह रखने वाली अंकिता पहाड़ी पगडंडियों पर दौड़कर अभ्यास किया करती थीं। पंद्रह सौ, तीन हजार और पांच हजार मीटर की दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर कई बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

उत्तराखंड की बेटी व बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत के अभिनय के तो सभी कायल हैं, लेकिन उनके विचारों से बड़े-बड़े अभिनेता प्रभावित हुए। केवल 10 साल की चाहत ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, विक्रांत मैसी, अभिनेत्री तापसी पन्नू, राधिका आप्टे जैसे कलाकारों के साथ फिल्में की हैं। चाहत कई धारावाहिक, वेब सीरीज और विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं।

कई टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर पहली रैंक हासिल करने वाली अदिति ने अपने पिता को देखकर गोल्फ खेलना सीखा। पहली बार जब आरोही ने गोल्फ खेला तो किसी को ये अहसास नहीं था की आरोही सिर्फ देख-देखकर ही इतना खेल पाई। इसके बाद आरोही ने सही से अपनी ट्रेनिंग शुरू की।

122 साल बाद भारत में जनवरी में दिखा ऐसा मौसम, दिल्ली और यूपी समेत इन राज्यों में अभी जारी रहेगा सितम

दिल्ली में बारिश के बाद अब शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है, जिससे सर्दी और बढ़ गई है। पिछले दो दिनों की बारिश समेत जनवरी में रिकॉर्ड टूट गया है। 122 साल बाद जनवरी में इतनी ज्यादा बारिश हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अभी राहत नहीं मिलने वाली है। शनिवार और रविवार को बारिश के बाद सोमवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटी हुई है। यही नहीं आज भी पूरे दिन लोगों को सूर्य देवता के दर्शन होने मुश्किल हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। यही नहीं 26 और 27 जनवरी को शीतलहर तेज हो सकती है। इसके चलते पारा और लुढ़क सकता है। साफ है कि इस महीने सर्दी से निजात नहीं मिलने वाली है।

न्यूनतम तापमान सामान्य (नौ डिग्री) के करीब और अधिक रहा। वहीं, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि नौ से 19 जनवरी के बीच मुख्य रूप से बादल छाए रहने और बारिश के कारण अधिक समय तक धूप नहीं निकली।

जनवरी में छह बार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा गया, जबकि माह में तीन से चार बार प्रभाव सामान्य रहा। उत्तर भारत में आगे एक हफ्ते सर्दी का सितम रहेगा। पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में खूब बर्फबारी हो रही है।

पश्चिम बंगाल: नेताजी की 125वीं जयंती पर TMC और BJP समर्थकों के बीच जमकर हुई हाथापाई, ये हैं पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के भाटपारा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर एक कार्यक्रम के दौरान टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भी भांजीं।

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि कोलकाता के पास भाटपारा में रविवार को भाजपा और टीएमसी समर्थकों के बीच उस समय झड़प हो गई जब बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह पर कथित तौर पर पथराव किया गया।
पुलिस ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले में राजनीतिक अशांति के गढ़ में हुई झड़पों में एक पुलिस वाहन सहित दो कारों में तोड़फोड़ की गई। संयुक्त पुलिस आयुक्त ध्रुबा ज्योति डे ने कहा कि भाजपा सांसद को बचा लिया गया और उनके आवास पर सुरक्षित भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।

वहीं घटना के बाद भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि आज सुबह जब 10:30 बजे हमारे विधायक पवन सिंह नेताजी को श्रद्धांजलि देने गए थे उसी समय टीएमसी के गुंडों ने उन पर हमला किया, उन पर गोलियां चलाईं, ईंटें फेंकीं।

साल 2022 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए देश के इन दो राज्यों को किया गया चयनित

गुजरात आपदा प्रबंधन संस्थान (जीआईडीएम) और सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनोद शर्मा को आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए 2022 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए चुना गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि जहां जीआईडीएम को संस्थागत श्रेणी में चुना गया है, वहीं शर्मा को व्यक्तिगत श्रेणी में नामित किया गया है।  इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है।
इसमें 51 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और संस्था के मामले में एक प्रमाण पत्र और एक व्यक्ति के मामले में 5 लाख रुपये और एक प्रमाण पत्र दिया जाता है। इस वर्ष पुरस्कार के लिए 1 जुलाई, 2021 से नामांकन मांगा गया था और संस्थानों और व्यक्तियों से 243 वैध नामांकन प्राप्त हुए थे।

जीआईडीएम की स्थापना 2012 में हुई थी और तब से यह गुजरात की आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) क्षमता को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। रणनीतिक रूप से डिजाइन किए गए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के माध्यम से, जीआईडीएम ने 12,000 से अधिक पेशेवरों को बहु-जोखिम जोखिम प्रबंधन।

सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आज जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को नेताजी पुरस्कार 2022 से किया गया सम्मानित

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को नेताजी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को रविवार को नेताजी रिसर्च ब्यूरो द्वारा नेताजी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया।

कोलकाता में जापान के महावाणिज्य दूत नाकामुरा युताका ने अबे की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर एल्गिन रोड स्थित आवास पर एक समारोह में सम्मान प्राप्त किया।

भारत में जापानी राजदूत सतोशी सुजुकी ने वस्तुतः नई दिल्ली से कार्यक्रम को संबोधित किया।कोलकाता की एल्गिन रोड स्थित आवास पर हुए इस कार्यक्रम में जापान के काउंसल जनरल नाकामुरा युताका ने शिंजो आबे की जगह इस पुरस्कार को प्राप्त किया।

भारत में जापानी राजदूत सतोशी सुजुकी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे और नेताजी रिसर्च ब्यूरो के निदेशक सुगाता बोस ने शिंजो आबे को नेताजी का बहुत बड़ा प्रशंसक बताया।

मंहगाई-बेरोजगारी की मार झेल रहे आम आदमी को क्या Budget 2022 देगा कोई बड़ी राहत, देखिए यहाँ

कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न बेरोजगारी बढ़ती लागत कीमतों के कारण जोरदार मंहगाई का सामना कर रहे लोगों को एक फरवरी को संसद में पेश किए जाने वाले वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट में सरकार से राहत मिलने की उम्मीद है.

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार मानक कटौती की सीमा 50 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर सकती है.

सरकार रेलवे को नया रूप देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है माना जा रहा है कि अगले वित्त वर्ष में रेलवे के लिए बजट आवंटन में रिकार्ड बढ़ोत्तरी की जा सकती है. इसके अलावा पेट्रोलियम उत्पादों में भी कमी किए जाने की उम्मीद है. यह फ्लोटिंग आरईआईटी द्वारा अपने स्वामित्व वाले आवास वाणिज्यिक अचल संपत्ति का मौद्रिकरण भी कर सकता है.

बजट के साथ विनिवेश योजना के स्पष्ट होने की संभावना है. सरकार अपनी विनिवेश योजना के जरिए इस अंतर को कम करने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार अब तक पीएसयू में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 9,330 करोड़ रुपये जुटा पाई है.

उम्मीद है कि यह बजट रेंटल हाउसिंग मार्केट सस्ते आवासीय सेक्टर दोनों को प्रोत्साहन देगा. इस क्षेत्र को आगामी बजट से बड़ी उम्मीदें हैं जैसे इसे उद्योग का दर्जा दिए जाने की मांग वित्त की आसान उपलब्धता. सिंगल-विंडो क्लीयरेंस मैकेनिज्म की मांग कई सालों से बनी हुई है.

 

बीजेपी उम्मीदवार अदिति सिंह ने कसा प्रियंका गांधी के कैंपेन ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ पर तंज़ कहा-“यह एक राजनीतिक…”

रायबरेली सदर से बीजेपी की उम्मीदवार अदिति सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तीखा हमला किया है। उन्होंने जहां प्रियंका गांधी को अपने खिलाफ लड़ने की चुनौती दी है, वहीं कांग्रेस के लड़की हूं लड़ सकती हूं कैंपने को कोरा नारा बताया है।

अदिति सिंह ने कहा कि एक बार प्रियंका मेरे खिलाफ लड़ लेंगी तो बहुत कुछ साफ हो जाएगा और यह भी सबको पता चल जाएगा कि रायबरेली अब कांग्रेस का गढ़ नहीं है।

गौरतलब है कि रायबरेली से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सांसद हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यूपी में इसी एकमात्र सीट पर सफलता मिली थी। एक और गढ़ मानी जाने वाली अमेठी सीट से राहुल गांधी बीजेपी की स्मृति ईरानी से हार गए थे। 2019 में अखिलेश सिंह के देहांत के बाद अदिति इस बार बिना पिता के साए के अपनी नई पार्टी भाजपा से इस सीट से मैदान में हैं।

यूपी में महिलाओं को 40 प्रतिशत सीटें देने और कांग्रेस के कैंपेन लड़की हूं लड़ सकती हूं पर भी अदिति ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “यह एक राजनीतिक स्लोगन के अलावा कुछ नहीं है क्योंकि जमीन पर कांग्रेस के लिए कुछ भी नहीं है।

अगर कांग्रेस सच में इसको लेकर गंभीर है तो उन राज्यों में इसे क्यों लागू नहीं किया गया जहां पार्टी अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में हैं। अन्य राज्यों में तो महिलाओं को 20% टिकट भी नहीं दिए गए। गोवा में पार्टी ने 28 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें सिर्फ दो महिलाएं हैं।”