Friday , October 18 2024

देश

Ayodhya Visit: अयोध्या के सरयू घाट पहुंचकर जेपी नड्डा ने की पूजा अर्चना कहा-“करोड़ों भारतीयों का सपना…”

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब से कुछ देर पहले अयोध्या पहुंच गए हैं. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राम मंदिर को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि, “दिल की तमन्ना थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने और आज मेरे साथ करोड़ों भारतवासियों का ये सपना पूरा हो रहा है.”

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, “हम काशी आए थे तो हमारा मन था कि हम राल लला के दर्शन कर के यी यहां से जाएंं.”  इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अयोध्या पहुंचकर कहा कि, “मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.”

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड में कांग्रेस, ‘आवाज पंजाब दी’ अभियान के जरिए लोगों से लेगी राय

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी एक्शन मोड में नज़र आ रही है. विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने लोगों की राय लेनी शुरू कर दी है.

पंजाब विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं. ‘आवाज पंजाब दी’ अभियान के तहत पार्टी आगामी चुनाव के घोषणापत्र के लिए राज्य के लोगों से सुझाव लेगी. बाजवा ने कहा कि कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला जैसे क्षेत्रों पर जोर देते हुए घोषणापत्र में केवल वही वादे किए जाएंगे, जो लागू होंगे.

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष रोहन गुप्ता ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी अन्य दलों की तरह राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दों का राजनीतिकरण करने के बजाय जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनने और उन्हें हल करने में विश्वास करती है.”

बाजवा ने चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्रशंसा की. बाजवा ने दावा किया कि चरणजीत चन्नी की सरकार ने कम समय में लोगों के हित से जुड़े फैसले लिए हैं.

दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह-” ये भविष्य की ओर…”

राजधानी देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय में बुधवार को द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस दौरान हंस फाउंडेशन की प्रणेता माता मंगला को डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की। महंत देवेंद्र दास को भी डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की गई। एसजीआरआर विवि के कुलपति डा. उदय सिंह रावत ने प्रतिनिधि के तौर पर उपाधि प्राप्त की।

समारोह में दून विश्विद्यालय के 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 बैच के छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। वहीं 2017, 2018, 2019, 2020 बैच के स्वर्ण पदक विजेताओं को डिग्री प्रदान की गई।

इस वर्ष का दीक्षांत समारोह सशक्त नारी, सशक्त राष्ट्र थीम पर चल रहा है। हंस फाउंडेशन की प्रणेता माता मंगला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारतीय देवियों की पूजा कर करती हैं।

सतपुली के अस्पताल में देश के अलग-अलग हिस्सों से सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर ला रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को बेहतर उपचार व सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।

यूपी चुनाव 2022: 19 दिसंबर से पूरे प्रदेश में जन विश्वास यात्रा निकालेगी भाजपा, 403 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी

विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा से पहले लोगों को भरोसा जीतने के लिए भाजपा पूरे प्रदेश में जन विश्वास यात्रा निकालेगी। इसके लिए पार्टी स्तर पर छह क्षेत्रों के लिए अलग-अलग यात्रा की टीम और रथ तैयार किया गया है।

काशी क्षेत्र की 20 को और बाकी क्षेत्रों की यात्रा का शुभारंभ 19 दिसंबर से होगी। इन सभी यात्राओं की शुरुआत पार्टी के किसी बड़े नेता के माध्यम से होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य बड़े नेताओं का नाम शामिल है।

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की यात्रा का समापन कानपुर में होगा। यात्रा के शुरुआत में और समापन में जनसभा भी होगी। पूरी यात्रा के दौरान विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक जातियों के बीच संपर्क और बैठकें की जाएंगी।

रथ (बस) भगवा रंग में होगा और पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। इस रथ के साथ 10 बड़ी कारों में यात्रा से जुड़े व्यवस्थापक भी चलेंगे। यात्रा जिस बड़े शहर में प्रवेश करेंगी, वहां पर पार्टी का कोई बड़ा नेता उसे आगे के लिए झंडी दिखाएगा। रथ में 30 लोग सवार हो सकेंगे।

12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन पर बोले राहुल गांधी-“जहां भी विपक्ष ने अपनी आवाज उठाई है वहां…”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज संसद परिसर में 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन के विरोध में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जहां भी विपक्ष ने अपनी आवाज उठाई है, वहां सांसदों को निलंबित कर दिया जाता है।

जिस मुद्दे पर हम बहस करना चाहते हैं उनकी अनुमति नहीं दी जाती। तीन-चार मुद्दे हैं, जिनके नाम तक नहीं लिए जाते। प्रधानमंत्री सदन में 13 दिनों से नहीं आए हैं। ये कोई तरीका नहीं है लोकतंत्र चलाने का।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पिछले सत्र में जो हुआ उसे इस सत्र में उठाया गया,जबकि इस सत्र में इसका कोई ताल्लुक नहीं है। सदन के अंदर हम पिकनिक करने नहीं आते हैं,सदन में हम आम लोगों का मुद्दा उठाने के लिए आते हैं। अरुण जेटली ने भी कहा था कि सदन को भंग करना भी लोकतंत्र का एक औजार है।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को अपने अंदर झांकना चाहिए, पता चलेगा कि उनके अंदर क्या-क्या कमियां हैं। आपको क्या करना चाहिए, क्या ट्यूशन लेना चाहिए।

वेलूर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ बूस्टर डोज के लिए क्लीनिकल ट्रायल लेकिन सामने आई ये मुसीबत

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पांव पसारने के बाद भारत में कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक लगवाने के मुद्दे पर चर्चा तेज है। इस बीच में देश में बूस्टर खुराक के लिए पहला क्लीनिकल अध्ययन वेलूर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में शुरू हो गया है।

इस शोध के लिए संस्था को ऐसे वालंटियर्स की जरूरत है, जिन्होंने तीन से छह माह पहले कोवाक्सिन की दोनों डोज ली हैं। लेकिन कोवाक्सिन लेने वाले लोगों के आसानी से नहीं मिलने के कारण संस्थान को इसके अध्ययन में देरी हो रही है।
 ऐसी स्थिति में क्लीनिकल अध्ययन के लिए लोग नहीं मिल पा रहे हैं। इसी को देखते हुए संस्थान ने सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया हैं।
संस्थान ने ऐसे 200 वालंटियर्स की भर्ती आसानी से कर ली, जिन्होंने कोविशील्ड की दोनों डोज ली हैं। लेकिन संस्थान के लिए ऐसे लोगों को खोजने में दिक्कतें हो रही है, जो कोवाक्सिन का टीका ले चुके हैं और तीसरी खुराक भी लेने के लिए तैयार हों।

सूत्र ने आगे बताया कि ये क्लीनिकल परीक्षण रैंडम होगा। इसमें प्रतिभागी बूस्टर खुराक के रूप में अलग से टीका ले सकते हैं। कोविशील्ड लेने वाले लोगों से जुड़े परीक्षण डाटा और कोवाक्सिन के परीक्षण डाटा एक साथ ही जारी किए जाएंगे। यह अध्ययन न केवल प्रतिभागियों में बूस्टर खुराक के बाद एंटीबॉडी के स्तर को मापेगा, बल्कि इस अध्ययन के एक सबसेट में टी-सेल प्रतिक्रिया होगी।

दो दिवसीय काशी दौरे पर पीएम मोदी ने की 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, लिया ये बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक आज(मंगलवार) पीएम स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे।वाराणसी आए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे। पीएम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करेंगे।

 ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क रहें बताया जा रहा है कि पीएम ने बैठक में मुख्यमंत्रियों से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है।

  • सबका साथ-सबका विकास के सपने को धरातल पर लाएं
  • संगठन में सभी के बीच संवाद जारी रहे
  • नीतियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कमी नहीं रहे
  • हर हाल में योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे

पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और किए गए कार्यों का संदेश जनता तक पहुंचाएं। लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ होती है। विकास युक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त नीति पर काम करें। योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पक्के मन से अगर कोई काम किया जाए तो उसे पूरा होने से कोई रोक नही सकता।

यूपी की सत्ता पर कब्जा करने के लिए पार्टियों को इन 86 आरक्षित सीटों पर बनानी होगी विजय

चुनावी समीकरणों का एक बेहद रोचक तथ्य है कि जिस भी दल ने आरक्षित सीटों में से साठ फीसदी से ज्यादा जीतीं, सत्ता उसी के हाथ रही। सभी दल इन सीटों की अहमियत समझते हैं।

 तो बसपा सुप्रीमो मायावती अनुसूचित जातियों के साथ ब्राह्मण, मुस्लिम और जाटों का गठजोड़ बनाने में जुटी हैं। मंशा साफ है कि इनमें से कोई एक भी पूरी तरह से साथ आ गया तो बात बन जाएगी।

प्रदेश में इस समय 86 आरक्षित सीटें हैं। इनमें 84 अनुसूचित जाति के लिए, तो दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए हैं। बहरहाल सियासी दलों की नजरें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 84 सीटों पर गड़ी हुई हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 21 आरक्षित सीटों के समीकरण साधने में राजनीतिक दल जुट गए है। ब्राह्मण-अनुसूचित जाति का समीकरण साधने के लिए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा सम्मेलन कर चुके हैं।

विजय रथ लेकर जौनपुर पहुंचे अखिलेश यादव, भाजपा पर किया वार कहा-‘लाल रंग के मायने नहीं…’

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ लेकर मंगलवार को जौनपुर पहुंचे। अखिलेश ने भाजपा और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा लाल रंग का मायने नहीं समझती।

यह रंग भावनाओं का होता है।सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि उनकी पार्टी जनता के साथ मिलकर भाजपा को प्रदेश और देश से हटा देगी। इसके साथ ही कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी 400 सीटें जीतेगी। अ

अखिलेश ने कहा कि अगर कमाई नहीं होगी तो बचत कैसे होगी। इस महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। भाजपा के सांसद और विधायक गांवों में नहीं घुस पा रहे अखिलेश यादव ने कहा कि आज भ्रष्टाचार और महंगाई बेलगाम है। हालात ऐसे है कि भाजपा के सांसद और विधायक गांवों में नहीं घुस पा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई है।

पंजाब: सीएम चन्नी के भाई की वजह से बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, बस्सी पठाना सीट से पेश की दावेदारी

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भाई डॉक्टर मनोहर सिंह की वजह से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. मनोहर सिंह ने पंजाब की बस्सी पठाना सीट से दावेदारी पेश की है.

मनोहर सिंह ने बस्सी पठाना में एक रैली में हिस्सा लिया और वहां से कांग्रेस के मौजूदा विधायक गुरप्रीत सिंह पर जमकर हमला बोला. मनोहर सिंह का आरोप है कि गुरप्रीत सिंह ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है.

मनोहर सिंह ने पुलिस अधिकारियों पर भी विधायक गुरप्रीत सिंह के साथ मिले होने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ”गुरप्रीत सिंह के कहने पर पुलिस अधिकारी मेरे समर्थकों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी की ओर से हालांकि अभी तक मनोहर सिंह की बस्सी पठाना से दावेदारी पेश करने पर कुछ नहीं कहा गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी जल्द ही इस मामले में कोई प्रतिक्रिया दे सकते हैं.